विधान सभा सचिवालय
मध्यप्रदेश
समाचार
आजादी के आंदोलन का मंत्र बना था “वंदे मातरम्” - विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर
ग्वालियर जिले में भी समारोहपूर्वक मनी राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वी वर्षगांठ
विधान सभा अध्यक्ष एवं ऊर्जा मंत्री के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिला स्तरीय समारोह का आयोजन
ग्वालियर 07नवम्बर 2025
राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150वीं वर्षगांठ 7 नवम्बर को ग्वालियर जिले में भी देश भर के साथ उत्साह व उमंग के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई। देशभक्ति से ओतप्रोत “वंदे मातरम्” का जिले का मुख्य स्मरोत्सव बाल भवन में विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर एवं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ ।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा राष्ट्रीगीत “वंदे मातरम्” आजादी के आंदोलन में हमारे पूर्वजों के लिए सिद्ध मंत्र बना था। परतंत्रता की बेड़ियां काटने के लिए हमारे वीर सपूतों ने इस मंत्र का गायन करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा जिस तरह हम सबको ईश्वर की वंदना एवं पूजा अर्चना से ऊर्जा मिलती है और संकल्प मज़बूत होता है, उसी तरह आजादी के आंदोलन में “वंदे मातरम्” के गायन के माध्यम से राष्ट्र आराधन करते हुए पूर्वजों ने हमें स्वतंत्रता दिलाई।
विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर ने कहा यदि हमें आज़ादी के संघर्ष और कुर्बानियां याद नहीं होंगी तो हम आज़ादी का महत्व भी नहीं समझ पाएंगे। प्रसन्नता की बात है प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की पीढ़ी को “वंदे मातरम्” के महत्व से अवगत कराने के लिए “वंदे मातरम्” की 150 वी वर्षगांठ को देश भर में समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को “वंदे मातरम्” की 150 वी वर्षगांठ की सभी को बधाई एवं शुबकामनाएं दीं। साथ ही “वंदे मातरम्” के रचियता स्व बंकिम चंद चटर्जी एवं राष्ट्रीगीत का हिंदी में अनुवाद करने वाले महिर्षि अरविन्द घोष का सम्मान पूर्वक स्मरण किया।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” की 150 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हो रहे आयोजनों से
देशभर में राष्ट्रभक्ति की भावना को नई ऊर्जा मिलेगी। साथ ही आज़ादी आंदोलन में बलिदान देने वाले वीर सपूतों की वीरगाथा से युवापीढ़ी परिचित होगी।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, श्री राजेन्द्र बघेल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जिला प्रशासन के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।
विधान सभा में संपन्न हुआ वंदे मातरम का सामूहिक गायन एवं दिल्ली में प्रधानमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण, Live अवलोकन किया
भोपाल दिनांक 7 नवंबर 2025
भारत सरकार द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम् की 150 वीं वर्षगांठ को देश भर में 7 नवबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक समारोह पूर्वक आयोजित किए जाने के लिए गए निर्णय के परिप्रेक्ष्य में आज विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अरविंद शर्मा ने वंदे मातरम् गीत की वर्षगांठ पर स्वतंत्रता से जुड़े पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन हुआ। इस अवसर पर मानसरोवर सभागार में लगाई गई बड़ी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मुख्य अतिथ्य में देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित हुए भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण का बड़ी संख्या में उपस्थित विधान सभा के अधिकारियों /कर्मचारियों ने अवलोकन एवं संस्मरण किया।
विस/जसं/25
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव


