विधान सभा सचिवालय

मध्य प्रदेश

समाचार

आश्वासन समिति ने असम एवं मेघालय का अध्ययन दौरा कर वहां की प्रक्रिया को देखा

दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सौजन्य भेंट

मेघालय में इंदौर के दंपत्ति के साथ हुए हादसे पर भी मुख्यमंत्री से की चर्चा

भोपाल, 6 जून। मध्यप्रदेश विधानसभा की शासकीय आश्वासन संबंधी समिति ने असम एवं मेघालय राज्य का अध्ययन दौरा कर वहां की विधानसभाओं की संसदीय प्रक्रियाओं एवं आश्वासनों के निराकरण की प्रक्रिया का अध्ययन किया। अध्ययन दल का प्रतिनिधित्व शासकीय आश्वासन संबंधी समिति के सभापति श्री हरिशंकर खटीक ने किया। इस दल में सदस्यगण श्री रमेश प्रसाद खटीक विधायक, श्रीमती मनीषा सिंह विधायक, श्री गौरव पारधी विधायक एवं श्री अरविंद शर्मा सचिव, म.प्र. विधानसभा, श्री नरेंद्र मिश्रा अवर सचिव एवं अन्य अधिकारी−कर्मचारीगण शामिल थे। अध्ययन दल ने दोनों राज्यों के माननीय मुख्यमंत्रियों से सौजन्य भेंट भी की। उल्लेखनीय है कि यह अध्ययन दौरा माननीय विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर उत्तर−पूर्वी राज्यों की विधानसभा में शासकीय आश्वासनों की स्थिति एवं निराकरण की प्रक्रिया का अध्ययन करने एवं समिति द्वारा आश्वासनों की पूर्ति कैसे कम से कम समय की की जाए इस दिशा में अध्ययन करने के लिए आयोजित किया गया है।

2 जून 2025, सोमवार को अध्ययन दल ने असम राज्य का दौरा किया। इस अवसर पर दल ने सभापति श्री हरिशंकर खटीक के नेतृत्व में पहले असम के महामहिम राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसााद आचार्य एवं मुख्यमंत्री श्री हेमंत बिस्वा सरमा से सौजन्य भेंट की। चर्चा के दौरान श्री खटीक ने माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय राज्यपाल को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रभावी एवं कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास की जानकारी दी एवं असम सरकार के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही असम की शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति श्री सुशांत बोरगोहेन एवं अन्य सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक की। बैठक में असम में शासकीय आश्वासनों की प्रक्रिया एवं उनके निराकरण पर पूरी जानकारी प्राप्त की गई।

4 जून 2025, बुधवार को शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति एवं दल ने मेघालय राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री चन्द्रशेखर एच. विजयशंकर एवं उपाध्यक्ष , विधानसभा मेघालय श्री टिमोथी डी. शीरा से सौजन्य भेंट की । दल ने मेघालय के मुख्यमंत्री श्री कॉनराड संगमा से सौजन्य भेंट की। पूर्व मंत्री एवं शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति श्री हरिशंकर खटीक के प्रतिनिधित्व में माननीय विधायकगण श्री रमेश प्रसाद खटीक , श्रीमती मनीषा सिंह एवं श्री गौरव पारधी ने माननीय मुख्यमंत्री मेघालय के साथ भेंट के दौरान मेघालय में इंदौर के दंपत्ति राजा रघुवंशी की हत्या एवं उनकी पत्नी के लापता होने के विषय पर भी चर्चा की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में जांच में त्वरितता लाने के लिए आग्रह किया।

प्रतिनिधि मंडल ने मेघालय की शासकीय आश्वासनों संबंधी समिति के सभापति श्री रेनिकटन एल. टोंगखार एवं अन्य सदस्यों के साथ संयुक्त बैठक की एवं वहां आश्वासन समिति की प्राक्रिया एवं निराकरण पर जानकारी प्राप्त की।

अपने प्रवास के दौरान सभापति श्री हरिशंकर खटीक एवं समिति के अन्य सदस्यगणों ने असम एवं मेघालय के माननीय राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य जन को मध्यप्रदेश के प्रवास पर आने का आमंत्रण भी दिया।

विस/जसं/ 25

                                                                                                                      नरेंद्र मिश्रा

                                                                                                                      अवर सचिव