विधान सभा सचिवालय
मध्यप्रदेश
समाचार
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. द्वारिका प्रसाद मिश्र की जयंती पर विधान सभा में पुष्पांजलि सभा
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने पुष्पांजलि कार्यक्रम की शुरूआत के लिए विधान सभा अध्यक्ष को बधाई दी
भोपाल, 5 अगस्त
माननीय विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. द्वारिका प्रसाद मिश्र की जयंती पर मंगलवार को विधान सभा के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उपस्थित संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, विधान सभा नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंगार, मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यगण, विधान सभा के सदस्य, विधान सभा के अधिकारी एवं स्व. द्वारिका प्रसाद मिश्र जी के पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्री तोमर ने की स्व. द्वारिका प्रसाद मिश्र का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि स्व. मिश्र दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। स्व. मिश्र वे जनकल्याण को समर्पित नेता तो थे ही वे कवि, लेखक एवं पत्रकार भी थे। उनके योगदान सदैव याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विकास में श्रद्धेय द्वारका प्रसाद मिश्र को राजनीति का पंडित कहा जाता था उन्होंने रकार की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के पूर्व विधान सभा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्रियों को पुष्पांजलि अर्पित करने की परंपरा शुरू करने के लिए विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर बधाई के पात्र हैं। इस परंपरा से प्रदेश की सेवा करने वाले तत्कालीन स्वनामधन्य महापुरुषों के कल्याणकारी कार्यों को नमन किया जाएगा।
विस/जसं/25
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव