उत्तर प्रदेश के प्राचीन वैभव को पुनर्स्थापित करने का कार्य योगी आदित्यनाथ जी ने किया - तोमर

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक संस्था समारोह में सम्मिलित हुए

 

                                                                                                         भोपाल, 4 दिसम्बर 2024

मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को गोरखपुर, उत्तरप्रदेश में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् द्वारा आयोजित संस्थापक सप्ताह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् के संस्थापक सप्ताह समारोह के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ जी ने की।  

इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्राचीन वैभव को पुनर्स्थापित करने का कार्य योगी आदित्यनाथ जी ने किया है। एक कालखंड था जब उत्तर प्रदेश में कोई आना नहीं चाहता था, लेकिन आज यह प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है।

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद का शिक्षा के सर्वांगीण विकास में अद्वितीय योगदान है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय नाथ जी महाराज ने शिक्षा के विकास के लिए जो बीज रोपा था आज वह महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज के मार्गदर्शन में एक विशाल वृक्ष के रूप में फल फूल रहा है। श्री तोमर ने कहा कि महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज आध्यात्मिक मार्ग पर भी पथ प्रदर्शन करते हैं और कर्म योग की राह बताते हैं।

उल्लेखनीय है कि महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् का संचालन श्रीगोरक्षपीठ, गोरखनाथ मन्दिर, गोरखपुर (उ०प्र०) द्वारा किया जाता है। इस परिषद की स्थापना युगपुरुष ब्रह्मलीन महन्त दिग्विजयनाथ जी महाराज ने 1932 ई. में की थी। महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् द्वारा प्रतिवर्ष 4 से 10 दिसम्बर तक संस्थापक सप्ताह समारोह मनाया जाता है। इस समारोह के अन्तर्गत महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद् की समस्त संस्थाओं, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर, मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर सहित जनपद की लगभग 6 दर्जन शिक्षण संस्थाएं विविध आयोजन में हिस्सा लेती हैं। 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर समसामयिक राष्ट्रीय सामाजिक मुद्दों पर जनजागरण करती भव्य शोभा यात्रा में भी सम्मिलित हुए। इसके साथ ही एक आकर्षक परेड भी निकाली गई, जिसकी सलामी श्री तोमर ने ली।