विधान सभा सचिवालय
मध्य प्रदेश
समाचार
विधानसभा में नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों की अगवानी हेतु स्वागत कक्ष आज ही प्रारंभ होगा -प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश विधानसभा
भोपाल, दिनांक 4 दिसंबर, 2023
सोलहवीं विधानसभा के गठन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, निर्वाचन परिणाम आ चुके हैं। विधानसभा के निर्वाचित माननीय सदस्यों की ससम्मान अगवानी के लिए विधानसभा सचिवालय पूर्ण रूप से उत्साह के साथ तैयार है। यह उद्गार श्री ए पी सिंह, प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश विधानसभा ने आज विधानसभा सभा में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक के उपरांत व्यक्त किए।
प्रमुख सचिव ने उल्लेख किया कि विधानसभा सचिवालय का एक विशिष्ट स्थान है जिसकी हम सभी को अपने कार्य व्यवहार से गरिमा बनाए रखनी है। साथ ही विधानसभा में आने वाले नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों के साथ सम्मान एवं शालीनता का व्यवहार करते हुए सहयोग प्रदान किया जाएगा ।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव ने अवगत कराया कि नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों के लिए विधानसभा भवन स्थित समिति कक्ष क्रमांक - 2 में स्वागत कक्ष 5 दिसंबर, 2023 से प्रारंभ किया जाएगा जिसमें नवनिर्वाचित माननीय सदस्यों के प्रमाण पत्रों की जांच करने के साथ ही उन्हें परिचय पत्र एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी, उन्हें विधानसभा का साहित्य एवं रेलवे कूपन इत्यादि प्रदान किए जाएंगे । इसी तरह नवीन माननीय विधायकों को विधायक विश्राम गृह में आवास की भी व्यवस्था रहेगी।आवास संबंधी जानकारी हेतु संपर्क सूत्र के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है वे मोबाइल पर पूरे समय उपलब्ध रहेंगे । इस कार्य हेतु प्रमुख सचिव ने संबंधित शाखाओं के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूर्ण तैयारी के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए जिससे कि माननीय सदस्यों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
विस/जसं/23
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव