विधान सभा सचिवालय
मध्यप्रदेश
समाचार
पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्व. गुलशेर अहमद की जयंती पर विधान सभा में पुष्पांजलि सभा
भोपाल, 3 अगस्त 2025
मध्यप्रदेश पंचम विधान सभा के अध्यक्ष स्व. श्री गुलशेर अहमद जी की जयंती पर रविवार को विधान सभा के सेंट्रल हाल में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर माननीय विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, पारिवारिक सदस्य एवं पूर्व मंत्री श्री सईद अहमद, विधायक एवं पूर्व विधान सभा उपाध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, स्थानीय विधायक श्री भगवानदास सबनानी, करैरा विधायक श्री रमेश प्रसाद खटीक, सिंगरौली विधायक श्री रामनिवास शाह, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री ए पी सिंह एवं सचिव श्री अरविंद शर्मा के साथ बड़ी संख्या में विधान सभा के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि गुलशेर अहमद जी मध्यप्रदेश की पंचम विधान सभा के अध्यक्ष थे। वे शरीर से आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके व्यक्तित्च और कृतित्व से सदैव हमारे साथ हैं। उनकी जयंती पर हमें उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। गुलशेर अहमद जी विद्वान और जनता से जुड़े हुए नेता थे। श्री तोमर ने कहा कि दिवंगत मुख्यमंत्रियों एवं विधानसभा अध्यक्षों की जयंती पर विधान सभा में उनके पुण्य स्मरण की श्रृंखला प्रारंभ हुई है। सभी के सहयोग से हम अपने उद्देश्य में सफल होंगे।
विस/ जसं/25
नरेंद्र मिश्रा
अवर सचिव