राष्ट्र ध्वज हमारे नैतिक मूल्यों का प्रतीक,त्याग और सेवा से जीवन में संतोष आता है
-अवधेश प्रताप सिंह
समाज सेवी संगठन गुना सेंट्रल लायंस क्लब के वार्षिक संस्थापन व शपथ विधि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव म.प्र.विधान सभा ने कहा की त्याग और समाज सेवा से जीवन में संतोष आता है । श्री सिंह ने आज़ादी के अमृत महोत्सव व राष्ट्र ध्वज को हमारे मूल्यों का प्रतीक बताते हुए उल्लेख किया कि तिरंगे का पहला रंग शक्ति व साहस का प्रतीक है जिसका उपयोग सीमाओं की सुरक्षा तथा समाज कल्याण में होना चाहिए,सफ़ेद रंग शुचिता का द्योतक है जिसका आशय हम अपना कर्तव्य पालन निष्ठा से करें ऐसे ही हरा रंग विकास व आत्मनिर्भरता के लिए है।हमें इन मूल्यों को अक्षुण्य रखना है।
इस गरिमामय समारोह में क्लब अध्यक्ष लॉ.निधीश सोलंकी ,लॉ.डॉ.अभिलाष सिंह,सचिव, लायन लेडी विंग की अध्यक्ष शोभा वैश्य,सचिव नमिता अग्रवाल सहित बिभिन्न पदाधिकारियों द्वारा सेवा कार्यों हेतु पदभार ग्रहण किया गया।
गुना ज़िले के अपने अपने व्यवसाय में प्रतिष्ठित नागरिक ज़रूरतमंदो की सेवा से समाज को लौटाने के लिए ही लायंस क्लब से जुड़े हुए हैं तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, दिव्यांग, पर्यावरण, गौशाला आदि के लिए सेवा प्रकल्प संचालित कर रहे हैं जो सराहनीय हैं।
इस अवसर पर लॉ.सुनील गोयल निवर्तमान प्रांतपाल ,लॉ सुनील अरोड़ा सह-प्रांतपाल,डॉ.विष्णु गोयल,लॉ प्रमोद दुबे,लॉ हरि सिंह रघुवंशी आदि सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे ।