विधान सभा सचिवालय

मध्यप्रदेश

समाचार

 

 

प्रथम मुख्‍यमंत्री पं. रविशंकर शुक्‍ल की जयंती पर वि‍धान सभा में श्रद्धा सुमन अर्पण

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं वि‍धान सभा अध्‍यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया पं. शुक्‍ल का पुण्‍य स्‍मरण

वि‍धान सभा अध्‍यक्ष की पहल पर दि‍वंगत मुख्‍यमंत्रि‍यों विधानसभा अध्‍यक्षों की जयंती मनाने का सिलसिला शुरू

 

                                                                                                        भोपाल, 2 अगस्‍त 2025

माननीय विधानसभा अध्‍यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर की पहल पर विधानसभा के सेंट्रल हॉल में प्रदेश के दि‍वंगत मुख्‍यमंत्रि‍यों एवं विधानसभा अध्‍यक्षों की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करने की परंपरा की शुरूआत शनिवार को प्रदेश के प्रथम मुख्‍यमंत्री स्‍व. पं. रविशंकर शुक्‍ल की जयंती के साथ हुई। श्रद्धासुमन अर्पण र्कायक्रम में प्रदेश के मुख्‍यंमत्री डॉ. मोहन यादव, वि‍धान सभा अध्‍यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही मंत्रि‍गणविधानसभा सदस्‍यगण एवं विधानसभा सचिवालय के वरिष्‍ठ अधिकारी  उपस्‍थि‍त रहे।

उल्‍लेखनीय है कि‍ हाल ही में मानसून सत्र के दौरान हुई कार्यमंत्रणा समि‍ति में सर्व सम्‍म‍ति से यह नि‍र्णय लिया गया था कि प्रदेश के दिवंगत मुख्‍यमंत्रियों एवं विधानसभा अध्‍यक्षों की जन्‍म जयंती मध्‍यप्रदेश विधानसभा के सेंट्रल हॉल में पुष्‍पांजलि‍ सभा के साथ मनाई जाएगी।

शनिवार को पं. रविशंकर शुक्‍ल की जयंती पर आयोजित पुष्‍पांजलि सभा के लि‍ए सेंट्रल हॉल में पं. शुक्‍ल का भव्‍य चित्र रखा गया जिसे पुष्‍पों से सजाया गया। मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्‍यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पहले पं. शुक्‍ल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके साथ ही खेल एवं युवक कल्‍याण मंत्री श्री विश्‍वास सारंग, पिछड़ा वर्ग कल्‍याण मंत्री श्रीमती कृष्‍णा गौर, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्‍य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, विधायक श्री ओमप्रकाश धुर्वे, विधायक श्री राम निवास शाह, विधानसभा सचिवालय के प्रमुख सचिव श्री ए.पी. सिंह एवं अन्‍य गणमान्‍य जनो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्‍यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने तय किया है कि प्रदेश के दिवंगत मुख्‍यमंत्री एवं विधानसभा अध्‍यक्षों का पुण्‍य स्‍मरण उनकी जयंती पर होना चाहिए। इसी तारतम्‍य में आज स्‍व. पं. रविशंकर शुक्‍ल की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। श्री तोमर ने कहा कि आज का दिन पं. शुक्‍ल के जीवन एवं प्रदेश के विकास में दिए गए उनके कार्यों से प्रेरणा लेने का दिन है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पं. रविशंकर शुक्‍ल जी ने प्रदेश के गठन के साथ प्रथम मुख्‍यमंत्री के रूप में अपनी भूमिका को निभाते हुए विकास जो नींव रखी थी आज उसी पर प्रदेश की इमारत खड़ी हुई है। हम उनका पुण्‍य स्‍मरण करते हैं। मुख्‍यमंत्री ने इस अवसर पर वि‍धान सभा अध्‍यक्ष को यह परंपरा प्रारंभ  करने के लिए धन्‍यवाद भी ज्ञापित किया।

 

विस/ जसं/ 25

                                                                                                                      नरेंद्र मिश्रा

                                                                                                                     अवर सचिव