खेल से जीवन में अनुशासन की भावना प्रबल होती हैः श्री तोमर
29 वें इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में विधानसभा ने की शिरकत
भोपाल, 2 फरवरी।
मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को 29 वें इंटरप्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होकर विजेता एवं उप विजेता टीमों एवं टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रदेश के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्री विश्वास सारंग, राज्य स्वास्थ्य मंत्री श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, भाेपाल खेल पत्रकार संघ के संरक्षक श्री मृगेंद्र सिंह, कई वरिष्ठ पत्रकार, मीडियाकर्मी, संस्था के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट के लगातार 29 वर्षों से आयोजन पर भोपाल खेल पत्रकार संघ की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। श्री तोमर ने कहा कि कोई संस्था यदि 29 वर्षों तक लगातार कोई आयोजन करे तो निश्चित ताैर पर वह संस्था और वह आयोजन दोनों युवा हो जाते हैं।
श्री तोमर ने कहा कि खेल का हम सभी के जीवन में बड़ा महत्व है। हम सभी अपने काम में व्यस्त रहते हैं, एसे में उसके जीवन को गतिमान करने के लिए कोई कला या खेल की विधा का होना जरूरी है। चूंकि इस टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। यह क्षेत्र काफी दुर्गम और व्यस्तता से भरा होता है। एसे में खेल से पत्रकारों में निश्चित तौर नई उर्जा का संचार हो सकता है। श्री तोमर ने कहा कि खेल हमी सभी काे अनुशासन सिखाता है, और हर क्षेत्र में काम करने वाले स्पोर्ट्स स्परिट व अनुशासन का लाभ अपने क्षेत्र में उठा सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि भोपाल खेल पत्रकार संघ के तत्वावधान में 29वा इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 चैंपियन ग्राउंड पर 9 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित किया गया था। इसमें भोपाल समेत प्रदेश भर की प्रदेश भर की 42 टीमों के 400 से ज्यादा मीडिया के खिलाड़ियों ने भागीदारी की।