$(function () { $("#includedContent").load("./frontpage.htm"); });
hdr
(भूतपूर्व नेताप्रतिपक्ष, मध्‍यप्रदेश विधान सभा)  
श्री विश्‍वनाथ यादवराव तामस्‍कर
प्रथम विधान सभा (1956-57)
     जन्‍मतिथि -- 30.7.1902
     वैवाहिक स्थिति -- विवाहित
     शैक्षणिक योग्‍यता -- बी.ए., एल.एल.बी. मारिस कॉलेज नागपुर और लॉ कालेज नागपुर में शिक्षा प्राप्‍त की.

     सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :
                    श्री तामस्‍कर प्रजा समाजवादी और कांग्रेस दल के सदस्‍य रहे. आप मध्‍यप्रदेश प्रजा समाजवादी दल के अध्‍यक्ष रहे. आप ग्राम पंचायत बेमेतरा जिला परिषद् दुर्ग के सदस्‍य तथा लोकल बोर्ड बेमेतरा जिला परिषद् दुर्ग के सदस्‍य तथा लोकल बोर्ड बेमेतरा के उपप्रधान रहे. सन् 1936 से 1939 तक मध्‍य प्रांत एवं बरार विधानसभा के सदस्‍य, सन् 1952 से 1956 तक पुरानी मध्‍यप्रदेश विधान सभा तथा 1956 से 1962 तक मध्‍यप्रदेश विधान सभा के सदस्‍य रहे. सन् 1967 के आम चुनाव में दुर्ग निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए और मृत्‍यु पर्यन्‍त उसके सदस्‍य रहे.
                    आपका दिनांक 07 सितम्‍बर, 1969 को देहावसान हो गया.