Top of Form

मध्यप्रदेश विधान सभा


प्रश्नोत्तर-सूची
जुलाई, 2019 सत्र


मंगलवार, दिनांक 09 जुलाई, 2019


भाग-1
तारांकित प्रश्नोत्तर



बहोरीबंद तहसील में व्‍यवहार न्‍यायालय की स्‍थापना

[विधि और विधायी कार्य]

1. ( *क्र. 303 ) श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय : क्या विधि और विधायी कार्य मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या तीन वर्ष पूर्व माननीय उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर द्वारा कटनी जिले की बहोरीबंद तहसील में व्‍यवहार न्‍यायालय प्रारंभ करने की अनुमति प्रदान की गयी थी तथा कलेक्‍टर कटनी द्वारा आई.टी.आई. भवन के पास भूमि आरक्षित की गई एवं व्‍यवहार न्‍यायालय को अस्‍थाई तौर पर रिक्‍त बी.आर.सी. भवन में खोलने के आदेश हुये थे? (ख) यदि हाँ, तो तत्संबंध में हुये पत्राचार एवं आदेश की छायाप्रति देवें एवं बहोरीबंद में रिक्‍त बी.आर.सी. भवन को न्‍यायालय स्‍वरूप में परिवर्तन करने हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार पाँच लाख के प्राक्‍कलन की प्रगति से अवगत करावें। (ग) प्रश्नांश (क) एवं (ख) के संदर्भ में व्‍यवहार न्‍यायालय बहोरीबंद अस्‍थाई कार्यालय बी.आर.सी. भवन बहोरीबंद में कब से प्रारंभ होगा एवं व्‍यवहार न्‍यायालय हेतु आरक्षित भूमि पर नये भवन का निर्माण किस प्रकार से कब तक होगा?

विधि और विधायी कार्य मंत्री ( श्री पी.सी. शर्मा ) : (क) जी हाँ। जी हाँ (ख) संबंधित पत्राचार एवं आदेश की प्रतियां पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '', '', '', '', '' अनुसार है। बी.आर.सी. भवन के अनुरक्षण हेतु रूपये 20 लाख के प्राक्‍कलन दिनांक 23.02.2019 को विभाग में प्राप्‍त हुए हैं, जिस पर प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी किये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। (ग) बहोरीबंद में बी.आर.सी. भवन के अनुरक्षण का कार्य प्रशासकीय स्‍वीकृति‍ के अभाव में प्रारंभ न होने के कारण उक्‍त भवन में न्‍यायालय प्रारंभ किये जाने की निश्चित समया‍वधि बताई जाना संभव नहीं है। माननीय उच्‍च न्‍यायालय से नवीन भवन निर्माण संबंधी प्राक्‍कलन प्राप्‍त नहीं हुए हैं। अत: नवीन भवन निर्माण संबंधी निश्चित समयावधि बताई जाना संभव नहीं है।

बाहरी उम्‍मीदवारों को नौकरियों में आयु सीमा की छूट

[सामान्य प्रशासन]

2. ( *क्र. 242 ) श्री यशपाल सिंह सिसौदिया : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या एम.पी.पी.एस.सी. सहित विभिन्‍न परीक्षाओं में विभिन्‍न राज्‍यों की तरह बाहरी उम्‍मीदवारों को भी प्रदेश की परीक्षाओं में भाग लेने पर कोई पाबंदी नहीं हैं? क्‍या माननीय न्‍यायालय ने बाहरी उम्‍मीदवारों के लिये उम्र बंधन समाप्‍त करने के लिये सरकार को निर्देशित किया है? यदि हाँ, तो माननीय न्‍यायालय के आदेश की प्रतिलिपि‍ उपलब्‍ध करावें (ख) प्रश्नांश (क) के संदर्भ में क्‍या प्रदेश सरकार स्‍थानीय उम्‍मीदवारों को लाभ पहुँचाने की दृष्टिगत नियमों में कोई परिवर्तन कर रही है? यदि नहीं, तो क्‍यों? क्‍या प्रदेश के समीपस्‍थ राज्‍य महाराष्‍ट्र, गुजरात एवं राजस्‍थान में स्‍थानीय उम्‍मीदवारों को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाती है, जिससे मध्‍यप्रदेश के शिक्षित युवा दोहरी मार झेल रहे हैं? क्‍या इस संबंध में सरकार ने कोई कमेटी बनाने का निर्णय लिया है? यदि हाँ, तो कब तक इस कमेटी की बैठक आयोजित की जायेगी? (ग) प्रदेश में एम.पी.पी.एस.सी. परीक्षा की महिला आरक्षण की नियमावली देवें। क्‍या प्रदेश में महिला को एम.पी.पी.एस.सी. में आरक्षण नियमावली की त्रुटि‍ के कारण आरक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे महिलाओं से कम अंक के बावजूद पुरूष परीक्षा में चयनित हो रहे हैं? यदि हाँ, तो              1 जनवरी, 2009 के पश्‍चात म.प्र. लोकसेवा आयोग को इस संबंध में कितनी शिकायतें प्राप्‍त हुईं?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। न्‍यायालयीन आदेश दिनांक 7.3.2018 पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' पर है। (ख) जी हाँ। कोई समिति गठित नहीं की गई। शेषांश का प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। (ग) नियमावली पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' पर है। अंतिम चयन सूची तैयार करते समय महिलाओं को आरक्षण का लाभ देकर चयन किया गया। ऐसी कोई भी महिला अभ्‍यर्थी नहीं है जिनके पुरूषों से अधिक अंक होने पर चयन नहीं किया गया हो। 17 शिकायतें प्राप्‍त हुईं थीं।

खण्‍डवा नगरीय क्षेत्र में संचालित नर्सिंग होम

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

3. ( *क्र. 578 ) श्री देवेन्द्र वर्मा : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या खण्डवा नगरीय क्षेत्र में अधिकांश नर्सिंग होम शहर की घनी आबादी के बीच स्थित हैं जिससे आस-पास के रहवासियों का स्वच्छ वातावरण का मौलिक अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है? (ख) इन नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग के नियमों के तहत किस अधिकारी द्वारा कब-कब निरीक्षण किया गया और निरीक्षण में पाई गई कमियों के कारण उन पर क्या कार्यवाही की गई?  (ग) क्या खण्डवा नगर के नर्सिंग होम में 10वीं, 12वीं पास ग्रामीण बच्चे स्टेथोस्कोप गले में डालकर फर्जी डॉक्टर के रुप में कार्य कर रहे हैं जो नर्सिंग होम के नियमों का खुला उल्लंघन है? (घ) क्या खण्डवा के नर्सिंग होम संचालकों द्वारा वेस्ट मटेरियल को नियम विरूद्ध जमा किया जा रहा है, जिससे नागरिकों को बीमारी होने के खतरे बढ़ गये हैं? क्या ऐसे निजी हॉस्पिटलों के कारण नागरिकों को यातायात की परेशानी भी हो रही है? इस हेतु जिम्मेदार कौन है? (ड.) ऐसे नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग कोई मुहिम चलाकर उनकी मान्यता समाप्त करने एवं दोषी चिकित्सकों को दंडित करने की कार्यवाही करेगा?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। जी नहीं।                  (ख) जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। (ग) जी नहीं। (घ) जी नहीं। जी नहीं। जी नहीं। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ड.) प्रश्नांश (क) से (घ) के उत्तर के परिप्रेक्ष्य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

परिशिष्ट - ''एक''

सेवा सहकारी संस्‍थाओं द्वारा प्रदत्‍त ऋण

[सहकारिता]

4. ( *क्र. 202 ) श्री जसमंत जाटव : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) शिवपुरी जिले के करैरा विधान सभा क्षेत्र में सेवा सहकारी संस्‍थाओं द्वारा दिनांक            01-04-2014 से प्रश्‍न दिनांक तक प्रतिवर्ष कितना-कितना ऋण दिया गया है? समितिवार, शाखावार एवं वर्षवार जानकारी उपलब्‍ध करायें। (ख) प्रश्नांश (क) अनुसार दिनांक 31-03-2018 के बाद ऋण माफी की सूची में से कितने सदस्‍यों/व्‍यक्तियों द्वारा ऋण जमा किया गया है, जो लाभान्वित हुये हैं? उनकी समितिवार संख्‍या उपलब्‍ध करायें। (ग) क्‍या सेवा सहकारी संस्‍थाओं द्वारा मृतक सदस्‍यों के खातों में भी ऋण भुगतान किया गया है? ऐसे कितने सदस्‍य हैं? समितिवार एवं शाखावार जानकारी वर्ष 2014 से उपलब्‍ध कराई जावे। (घ) सेवा सहकारी संस्‍थाओं द्वारा अगर यह कृत्‍य किया गया है, तो दोषियों के विरूद्ध शासन द्वारा क्‍या कार्यवाही की गई है अथवा क्‍या कार्यवाह‍ी की जा रही है?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जानकारी संलग्न परिशिष्ट के प्रपत्र ''1'' अनुसार है। (ख) जानकारी संलग्न परिशिष्ट के प्रपत्र ''2'' अनुसार है। (ग) जानकारी निरंक है।  (घ) उत्तरांश (ग) के परिप्रेक्ष्य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

परिशिष्ट - ''दो''

आयुष्मान भारत/निरामयन योजनान्तर्गत मरीजों का उपचार

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

5. ( *क्र. 116 ) श्री कुँवरजी कोठार : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) आयुष्मान भारत म.प्र. निरामयन योजनान्तर्गत कितनी-कितनी राशि तक के किस-किस श्रेणी के हितग्राहियों को कितनी-कितनी राशि के ईलाज किन-किन चिकित्सालयों में किये जाने के प्रावधान हैं? (ख) प्रश्नांश (क) अनुसार उक्त योजनान्तर्गत राज्य शासन एवं भारत सरकार द्वारा कितनी-कितनी राशि प्रदाय किये जाने के नियम हैं? नियम की प्रति उपलब्ध करावें। (ग) क्या योजनान्तर्गत मरीजों के उपचार में जो पैकेज दिया जाता है उसमें जाँच की राशि सम्मिलित नहीं की गई है? मरीजों को कैंसर आदि बीमारी हेतु रेडियोथैरेपी/कीमोथैरेपी/ऑपरेशन हेतु पृथक-पृथक चिकित्सालयों में भेजा जाता है? (घ) क्या बीमारी का पैकेज कम होने के कारण योजनान्‍तर्गत उपचार करने में चिकित्सालयों द्वारा आना-कानी की जाती है एवं आयुष्मान योजना के कार्डधारी मरीजों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से भी उपचार हेतु राशि स्वीकृत कराई जाकर चिकित्सालयों द्वारा ली जाती है? यदि हाँ, तो इनके विरूद्ध क्या कार्यवाही की जावेगी? यदि नहीं, तो जिन चिकित्सालयों में चिन्हि‍त बीमारी का ईलाज नहीं करने के कारण मरीजों की मौत हो गई है उनके विरुद्ध क्या कार्यवाही की गयी?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) आयुष्मान भारत के हितग्राहियों को प्रतिवर्ष रूपये 5,00,000/- लाख प्रति परिवार दिये जाने का प्रावधान है। योजना अन्तर्गत पात्र हितग्राही एस.ई.सी.सी.- 2011 सर्वे में चिन्हित परिवार (डी-6 को छोड़कर), खाद्य सुरक्षा पर्ची धारक परिवार एवं असंगठित क्षेत्र के मजदूर (संबल योजना)। उपचार में होने वाली राशि की प्रतिपूर्ति आयुष्मान भारत योजना में इम्पेनल्ड चिकित्सालयों को दिए जाने का प्रावधान है। जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ख) योजना अन्तर्गत लाभार्थियों के उपचार हेतु राज्य शासन द्वारा 40 प्रतिशत एवं भारत सरकार द्वारा 60 प्रतिशत राशि व्यय भार वहन करने का प्रावधान है। नियम पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ग) जी नहीं, पैकेज में जाँच की राशि सम्मिलित की गई है। जी नहीं। (घ) जी नहीं। जी नहीं। नियमानुसार। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

बागरी जाति को अनु. जाति के प्रमाण-पत्रों का प्रदाय

[सामान्य प्रशासन]

6. ( *क्र. 105 ) श्री संजय सत्येन्द्र पाठक : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या प्रदेश के पन्‍ना एवं सतना जिले में बागरी समाज के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रमाण-पत्र बनाए जा रहे हैं? (ख) क्‍या प्रश्नांश (क) में उल्लिखित समाज के प्रमाण-पत्र कटनी जिले में वर्ष 2017 तक बनाए गए? (ग) क्‍या स्‍कूली छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति एवं बागरी परिवारों को अनाज भी अनुसूचित जाति एवं जनजाति कोटे के अनुसार सहकारी समितियों से प्रदाय किया जाता है, किन्‍तु प्रमाण-पत्र न बनने के कारण वह लाभ से वंचित हो रहे हैं? यदि हाँ, तो प्रमाण-पत्र न बनाने हेतु कौन-कौन अधिकारी/कर्मचारी दोषी हैं? क्‍या दोषी अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी? यदि नहीं, तो क्‍यों?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। (ख) कटनी जिले के अनुविभाग विजयराघगढ़ में वर्ष 2017 तक बागरी जाति के प्रमाण-पत्र बनाए गए हैं। (ग) बागरी अनुसूचित जाति के लोगों के जाति के प्रमाण-पत्र बनाए जा रहे हैं, इस जाति के व्‍यक्तियों को शासन की योजनाओं के तहत देय लाभ दिया जा रहा है। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

जनप्रतिनिधियों को लिपिकीय सुविधा का लाभ

[सामान्य प्रशासन]

7. ( *क्र. 397 ) श्री रामपाल सिंह : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) विधायकों को लिपिकीय सुविधा उपलब्‍ध करवाने के संबंध में शासन के क्‍या-क्‍या निर्देश हैं? उनकी प्रति दें। (ख) लिपिकीय सुविधा हेतु प्रश्‍नकर्ता विधायक के पत्र मान. मंत्री जी तथा कलेक्‍टर रायसेन को कब-कब प्राप्‍त हुए? उन पर क्‍या-क्‍या कार्यवाही की गई? (ग) क्‍या सांसद/विधायक को लिपिकीय सुविधा में शिक्षक/अध्‍यापक संवर्ग संलग्‍न नहीं किया जा सकता है? यदि हाँ, तो      किन-किन सांसद विधायकों के साथ शिक्षक अध्‍यापक संवर्ग संलग्‍न किये गये हैं? (घ) प्रश्‍नकर्ता विधायक को कब तक लिपिकीय सुविधा उपलब्‍ध करा दी जायेगी?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ग) जी हाँ। प्राप्‍त जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। इन‍ विधायकों को नियम शिथिल कर शिक्षक/अध्‍यापक संवर्ग के कर्मचारी उपलब्ध कराए गए हैं। (घ) माननीय विधायक के पत्र दिनांक 07.06.2019 द्वारा लिपिकीय सुविधा हेतु कम्‍प्‍यूटर का ज्ञान रखने वाले किसी भी लिपिक को संलग्‍न किया जाना प्रस्‍तावित किया गया है। अत: कलेक्‍टर रायसेन द्वारा जिले के सभी विभागों में कार्यरत लिपिकों से सहमति चाही गई है। सहमति प्राप्‍त होने पर लिपिकीय सुविधा उपलब्‍ध कराई जा सकती है।

नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों का संचालन

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

8. ( *क्र. 695 ) श्री दिव्‍यराज सिंह : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) विधान सभा क्षेत्र सिरमौर अंतर्गत सत्र 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 में कुल कितने नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये गए? क्या नवीन स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्रों में से अधिकांश का सुचारु संचालन नहीं हो रहा है? (ख) नवीन स्वीकृत उप स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल कितने केन्द्र संचालित हैं तथा कितने अभी तक संचालित नहीं हो सके हैं? इतना समय व्यतीत हो जाने के पश्चात भी अभी तक सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों का सुचारु संचालन न हो पाने का क्या कारण है? (ग) विषयांकित समस्त नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र कब तक सुचारु रुप से संचालित हो सकेंगे?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) विधान सभा क्षेत्र सिरमौर अंतर्गत केवल वर्ष 2016-17 में कुल 13 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं? जी नहीं। (ख) नवीन स्‍वीकृत केन्‍द्रों पर निकटतम स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की ए.एन.एम. द्वारा नियमित रूप से सेवायें प्रदान की जा रही हैं। (ग) ग्रामीण क्षेत्र में किराये का भवन उपलब्ध होने पर नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालित किये जावेंगे। निश्चित समयावधि बताना संभव नहीं।

स्वा. केन्द्र सुवासरा में पदस्‍थ चिकित्‍सक के विरूद्ध प्राप्‍त शिकायतें

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

9. ( *क्र. 449 ) श्री हरदीपसिंह डंग : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) स्वास्थ्य केन्द्र सुवासरा में डॉ. आर.एस. जोहरी कब से कार्यरत हैं? (ख) क्या डॉ. जोहरी द्वारा सुवासरा में स्वयं का निजी अस्पताल (क्‍लीनिक या नर्सिंग होम) खोला हुआ है? यदि हाँ, तो क्या उसका प्रभाव शासकीय अस्पताल पर पड़ रहा है? (ग) क्या विगत दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुवासरा के कर्मचारियों एवं अन्य चिकित्सकों द्वारा डॉ. जोहरी के विरुद्ध अनुविभागीय अधिकारी अर्पित वर्मा के समक्ष शिकायत दर्ज कराई गई थी या की गई थी? पंचनामें एवं शिकायत की प्रति उपलब्ध करावें। (घ) डॉ. जोहरी के विरूद्ध शिकायत पर शासन की ओर से की गई सम्पूर्ण कार्यवाही की जानकारी उपलब्ध करावें।

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) दिनांक 28.10.1998 से कार्यरत हैं। (ख) जी हाँ। डॉ. जोहरी द्वारा सुवासरा में स्‍वयं का निजी क्‍लीनिक है। जी नहीं।    (ग) जी हाँ। पंचनामा/शिकायत की प्रति संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। (घ) डॉ. जोहरी के विरूद्ध मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी, मंदसौर द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), उपखण्ड सीतामऊ के जाँच प्रतिवेदन के आधार पर प्रकरण में कलेक्‍टर मंदसौर के द्वारा कार्यवाही प्रचलन में है।

परिशिष्ट - ''तीन''

राजगढ़ जिला चिकित्‍सालय में रिक्‍त पदों की पूर्ति

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

10. ( *क्र. 635 ) श्री बापूसिंह तंवर : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या प्रश्‍न क्रमांक 97 दिनांक 20.02.2019 को शासन ने कंडिका (क) के उत्‍तर में स्‍वीकृत पदों की जानकारी उपलब्‍ध कराई व कंडिका (ग) में यह बताया कि चिकित्‍सकों के रिक्‍त पदों पर संविदा नियुक्ति की कार्यवाही जारी है तथा 1397 पदों का मांग पत्र लोक सेवा आयोग को प्रेषित किया गया है व पदपूर्ति निरन्‍तर प्रक्रिया में है? यदि हाँ, तो जानकारी देवें कि मूल प्रश्‍न के उत्‍तर दिनांक से प्रश्‍न दिनांक तक राजगढ़ विधान सभा क्षेत्र में स्‍वीकृत पद के विरूद्ध कितनी पदस्‍थापना कर दी गई? पद का नाम दर्शाते हुए जानकारी दें। (ख) प्रश्‍न की कंडिका (क) के उत्‍तर अनुसार यदि समस्‍त रिक्‍त पदों के विरूद्ध पदस्‍थापना नहीं हुई है, तो शासन समस्‍त रिक्‍त पदों पर पदस्‍थापना कब तक कर देगा?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मांग-पत्र अनुसार चयनित चिकित्सकों की चयन सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। राजगढ़ विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत फरवरी 2019 के उपरांत एक संविदा चिकित्सक डॉ. अंकुर सिंह बघेल की पदस्थापना प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र करनवास में की गई है एवं आरती मैहर, स्टॉफ नर्स की पदस्थापना जिला चिकित्सालय राजगढ़ में की गई है। हाल ही में स्नातक बंधपत्र चिकित्सकों की ऑफ लाईन काउंसलिंग दिनांक 20-22 जून 2019 तक आयोजित की गई थी जिसमें राजगढ़ जिले की 13 संस्थाओं में रिक्तता प्रदर्शित की गई थी, परंतु 01 चिकित्सक द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पढ़ाना का चयन किया गया एवं शेष पद रिक्त रहे। पद पूर्ति की कार्यवाही निरंतर जारी है। (ख) रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया निरंतर जारी है, निश्चित समयावधि बताई जाना संभव नहीं है।

नीलामी की प्‍याज का उठाव

[सहकारिता]

11. ( *क्र. 378 ) श्री हर्ष विजय गेहलोत : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) प्रश्‍नकर्ता के प्रश्‍न क्र. 545 दिनां‍क 20.02.2019 के खण्‍ड (क) के संदर्भ में क्‍या साक्षी ट्रेडर्स को दिनांक 25.07.2017 को नीलामी का सम्‍पूर्ण प्‍याज उठाने का प्रमाण-पत्र दिया गया था? यदि हाँ, तो फिर उसकी राशि क्‍यों रोकी गई? (ख) प्रश्‍नकर्ता के प्रश्‍न क्र. 545 दिनांक 20.02.2019 के खण्‍ड (ग) के संदर्भ में बतावें कि दिनांक 23.07.2017 को नीलामी के दौरान कौन-कौन अधिकारी उपस्थित थे तथा नीलामी में किस-किस व्‍यापारी ने भाग लिया? क्‍या 1500 टन प्‍याज वास्‍तव में नहीं था? (ग) प्रश्‍नांश (ख) के संदर्भ में बतावें कि नीलाम किया गया 1500 रू. अनुमानित प्‍याज वास्‍तव में कितना था? आर.एम. ट्रेडर्स को लिखी गयी तीनों पत्रों की प्रति देवें तथा बतावें कि उसे सूचित करने के बाद भी उससे भावांतर क्‍यों नहीं वसूल किया गया? (घ) प्रश्‍नकर्ता के प्रश्‍न क्र. 545 दि. 20.02.2019 के संदर्भ में किस-किस व्‍यक्ति द्वारा रतलाम तथा भोपाल में प्रेषित कितने पत्र प्राप्‍त हुए तथा उस पर क्‍या कार्यवाही की गई?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) एम.पी. स्‍टेट सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल से प्राप्‍त जानकारी अनुसार साक्षी ट्रेडर्स को जिला कार्यालय रतलाम से दिनांक 25.07.2017 से संपूर्ण प्‍याज उठाने का प्रमाण-पत्र नहीं दिया गया था। साक्षी ट्रेडर्स को दिनांक 24.07.2017 को सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन के पत्र क्र./प्‍याज उपार्जन/2017-18/414 रतलाम दिनांक 24.07.2017 दिया गया था, जिसमें उल्‍लेख किया गया था कि आपके द्वारा सैलाना मंडी में 8000 क्विंटल प्‍याज के सौदे किये गये जिसके विरूद्ध आज दिनांक तक 3307.20 क्विंटल का ही उठाव किया गया, शेष प्‍याज 4692.80 क्विंटल है। उक्‍त स्‍कंध दिनांक 25.07.2017 तक अनिवार्य रूप से उठावे अन्‍यथा जो भी प्‍याज खराब हुआ उसको तुलवाकर विनिष्‍टीकरण कर जो भी खर्चा आयेगा उसका मूल्‍य सहित आपकी जमा राशि से काटकर वसूला जावेगा, पत्र की प्रति पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र ''1'' अनुसार है। सैलाना मंडी में 485 मे. टन प्‍याज का विनिष्टीकरण साक्षी ट्रेडर्स के कारण करना पड़ा जिससे उनकी जमा राशि 13,38,349.00 वसूली का प्रस्‍ताव जिला स्‍तरीय समिति द्वारा किया गया। (ख) एम.पी. स्‍टेट सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल से प्राप्‍त जानकारी अनुसार दिनांक 23.07.2017 को नीलामी के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं व्‍यापारियों की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र ''2'' अनुसार है, 1500 मे. टन अनुमानित मात्रा के प्‍याज की उपलब्धि थी। (ग) एम.पी. स्‍टेट सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल से प्राप्‍त जानकारी अनुसार 1500 मे. टन प्‍याज के विरूद्ध 267.745 मे. टन प्‍याज व्‍यापारियों द्वारा उठाया गया एवं 1232.255 मे. टन प्‍याज का विनिष्टीकरण किया गया, इस प्रकार लगभग 1500 मे. टन प्‍याज था। आर.एम. ट्रेडर्स को लिखे गये तीनो पत्रों क्रमश: क्र./प्‍याज उपार्जन/2017-18/411 दिनांक 23.07.2017, क्र. 423 दिनांक 27.07.2017 एवं क्र. 430 दिनांक 29.07.2017 की प्रति पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र ''3'' अनुसार है। तत्‍समय जिला स्‍तरीय समिति द्वारा निर्णय लेकर प्‍याज की नीलामी अन्‍य व्‍यापारियों को की गई एवं आर.एम. ट्रेडर्स की संपूर्ण जमा राशि रू. 5,84,653 उक्‍त सौदे के विरूद्ध प्‍याज नहीं उठाने के कारण भावांतर के रूप में वसूलने की कार्यवाही समिति द्वारा प्रस्‍तावित की गई। (घ) एम.पी. स्‍टेट सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड, भोपाल से प्राप्‍त जानकारी अनुसार उक्‍त प्रश्‍न के परिप्रेक्ष्‍य में जिला कार्यालय रतलाम को कोई पत्र प्राप्‍त नहीं हुआ है, मुख्‍यालय भोपाल में 02 पार्टियों के पत्र प्राप्‍त हुये हैं जिन पर कार्यवाही प्रचलन में है, 1. मे. साक्षी ट्रेडर्स सैलाना 2. मे. बागवान ट्रेडिंग कंपनी रतलाम, उक्‍त पत्रों पर कार्यवाही के संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक उज्‍जैन से अभिमत चाहा गया है, अभिमत प्राप्‍त होते ही कार्यवाही की जावेगी।

भावांतर योजनांतर्गत प्‍याज की खरीदी

[सहकारिता]

12. ( *क्र. 468 ) श्री मनोज चावला : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) प्रश्‍नकर्ता के प्रश्‍न क्र. 548 दिनांक 20.02.2019 के प्रश्‍नांश (क) तथा (ख) के संदर्भ में बतावें कि वर्ष 2016 तथा 2017 में क्रमश: 28.7% तथा 72.5% प्‍याज ही बेचा गया शेष प्‍याज खराब होने पर किस-किस अधिकारी पर कार्यवाही की गई तथा 2016 तथा 2017 में क्रमश: रूपये 104.28 करोड़ तथा रूपये 647.55 करोड़ की हानि तथा राज्‍य धन की बर्बादी के लिये कौन-कौन अधिकारी जिम्‍मेदार हैं? उनके नाम बतावें तथा क्‍या कार्यवाही की गई? (ख) क्‍या वर्ष 2017 में रतलाम जिले में प्‍याज खरीदी में व्‍यापारियों की प्रतिभूति राशि की वापसी/वसूली हेतु रिपोर्ट दिनांक 1.10.18 को भेजी गई? यदि हाँ, तो उस पर की गई कार्यवाही से अवगत करावें तथा बतावें कि डेढ़ साल बाद रिपोर्ट क्‍यों बनी तथा 8 माह बाद भी उस पर अंतिम निर्णय क्‍यों नहीं लिया गया? (ग) रतलाम जिले में वर्ष 2016 तथा 2017 में खरीदे गये, कुल प्‍याज की मात्रा, लागतकुल खर्च, विक्रीत प्‍याज की मात्रा, प्राप्‍त राशि बतावें तथा बतावें कि दोनों वर्षों में मिलाकर कितनी हानि हुई तथा 2018 में कितनी मात्रा में प्‍याज भावांतर योजना में खरीदा गया तथा कितनी राशि का भुगतान किया गया? (घ) क्‍या वर्ष 2018 में प्याज खरीदी में भावांतर में अनियमितता की जाँच की गई? यदि हाँ, तो जाँच रिपोर्ट का विव‍रण देवें

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ, प्‍याज के बाजार भाव में निरंतर गिरावट होने, प्‍याज के भण्‍डारण हेतु वैज्ञानिक भण्डारण क्षमता के गोदाम उपलब्‍ध न होने से परम्‍परागत भण्‍डारण गोदामों में भण्‍डारण किया गया, प्‍याज की प्रकृति अत्‍यंत क्षरणशील होने के कारण भण्‍डारित प्‍याज खराब हुई, विपणन संघ की जानकारी अनुसार वर्ष 2016 में उपार्जित प्‍याज में हुई हानि के लिये अधिकारियों की लापरवाही परिलक्षित नहीं हुई। सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन से प्राप्‍त जानकारी अनुसार वर्ष 2017 में कार्पोरेशन के 44 जिला प्रबंधकों को नोटिस जारी किये गये थे उनमें से 26 अधिकारियों द्वारा दिये गये उत्‍तर उपरांत उनके प्रकरण का निराकरण हो चुका है, सभी को जारी नोटिस नस्‍तीबद्ध किये जा चुके हैं, शेष 18 अधिकारियों की कार्यवाही प्रचलन में है, वर्ष 2016 में प्‍याज उपार्जन में राशि रू. 104.28 करोड़ की हानि हुई है। वर्ष 2017 में अंकेक्षित जानकारी अनुसार राशि रू. 645.57 करोड़ की हानि हुई, विभाग द्वारा वर्ष 2016 एवं 2017 में प्‍याज खरीदी, विक्रय, परिवहन एवं भण्‍डारण में अनियमितता की जाँच हेतु आयुक्‍त सहकारिता एवं संचालक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग की दो सदस्‍यीय जाँच समिति गठित की गई है, जाँच की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। (ख) जी हाँ, सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन से प्राप्‍त जानकारी अनुसार वर्ष 2017 में रतलाम जिले में प्‍याज खरीदी में व्‍यापारियों की प्रतिभूति राशि की वापसी/वसूली हेतु रिपोर्ट दिनांक 01.10.2018 को भेजी गई, सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन के पत्र क्र./उपा./2018-19/246 दिनांक 21.05.2018 के बिन्‍दु क्र. 4 में उल्‍लेख है कि प्‍याज विक्रय/निस्‍तारण के दौरान व्‍यापारियों द्वारा जमा प्रतिभूति/रोकी गई राशि की वापसी/प्राकृतिक कमी से भिन्‍न कमी की वसूली दर/विनिष्‍टीकरण संबंधी व्‍यय आदि के प्रकरणों पर समिति द्वारा विचारोपरांत संस्‍था के व्‍यापारिक हितों को ध्‍यान में रखते हुए समुचित कार्यवाही करने हेतु प्रबंध संचालक को अधिकृत किया गया है। इसी पालन में जिला स्‍तरीय समिति द्वारा निर्णय कर प्रबंध संचालक को पत्र क्र./प्‍याज उपार्जन/2018-19/334 रतलाम दिनांक 1.10.2018 से जानकारी भेजी गई, डेढ़ साल बाद रिपोर्ट इसलिए बनी कि प्रदेश स्‍तर पर प्‍याज खरीदी एवं निस्‍तारण से संबंधित निर्देश सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन के पत्र क्र. उपार्जन/2018-19/246 भोपाल दिनांक 21.05.2018 से प्राप्‍त हुआ, सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन स्‍तर पर कार्यवाही/प्रक्रिया प्रचलन में है। (ग) रतलाम जिले में विपणन संघ द्वारा वर्ष 2016 में 13,640.20 क्विंटल प्‍याज की खरीदी की गई, कुल लागत व्‍यय राशि रू. 99,74,361.00 रही, उपार्जित मात्रा में से 9859.41 क्विंटल मात्रा का विक्रय किया गया, विक्रय मात्रा से प्राप्‍त राशि रू. 30,31,527.29 जिले की कुल लागत व्‍यय में से कम करने पर राशि             रू. 69,42,833.71 की हानि परिलक्षित हुई, वर्ष 2017 में विपणन संघ द्वारा 6,44,410.34 क्विंटल प्‍याज का उपार्जन किया गया था। उपार्जन पर कुल व्‍यय राशि रू. 54,29,66,735.28 किया गया, एम.पी. स्‍टेट सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन द्वारा विक्रित प्‍याज एवं दोनों वर्षों को मिलाकर हुई हानि संबंधी जानकारी संकलित की जा रही है। म.प्र. राज्‍य कृषि विपणन बोर्ड से प्राप्‍त जानकारी अनुसार वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री कृषक समृद्धि योजनान्‍तर्गत प्‍याज की शासकीय खरीदी नहीं की गई अपितु योजनान्‍तर्गत पंजीकृत किसानों को चयनित मण्‍डी प्रांगणों में अपनी उत्‍पादित प्‍याज को अनुज्ञप्तिधारी व्‍यापारियों को विक्रय करने की व्‍यवस्‍था थी, इसके तहत रतलाम जिले में पंजीकृत किसानों ने मण्‍डी प्रांगण में अनुज्ञप्तिधारी व्‍यापारियों को 7,74,413 क्विंटल प्‍याज का विक्रय किया। उक्‍त योजना उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग की थी, उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्‍करण विभाग से प्राप्‍त जानकारी अनुसार प्‍याज भावांतर भुगतान योजना में वर्ष 2018-19 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत कृषकों द्वारा जिलों की अधिसूचित मंडियों में 6,82,832.23 क्विंटल का संव्‍यवहार किया गया, जिसकी प्रोत्‍साहन राशि 26,06,75,063.00 रूपये का भुगतान कृषकों के बैंक खातों में आर.टी.जी.एस. के माध्‍यम से किया गया। (घ) म.प्र. राज्‍य कृषि विपणन बोर्ड से प्राप्‍त जानकारी अनुसार वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री कृषक समृद्धि योजनान्‍तर्गत कृषि उपज मण्‍डी समिति शिवपुरी में प्‍याज एवं लहसुन की अनियमितता की प्राप्‍त शिकायत की म.प्र. राज्‍य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा जाँच कराई गई, जाँच प्रतिवेदन का संक्षिप्त विवरण संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है।

परिशिष्ट - ''चार''

सामुदायिक स्‍वास्‍थ्य केन्‍द्र सेमरिया का उन्‍नयन

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

13. ( *क्र. 643 ) श्री के.पी. त्रिपाठी : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) विधान सभा के प्रश्‍न क्रमांक 214, दिनांक 20/2/19 के उत्‍तर में बताया गया है कि जिले से औच‍ित्‍यपूर्ण प्रस्‍ताव प्राप्‍त होने पर कार्यवाही की जावेगी, तो क्‍या इस संदर्भ में जिले से शासन को प्रस्‍ताव प्राप्‍त हो चुका है? (ख) यदि हाँ, तो रीवा जिले के नगर पंचायत सेमरिया अंतर्गत सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सेमरिया के 100 बिस्‍तरीय अस्‍पताल, डॉक्‍टर एवं अन्‍य स्‍टॉफ का विस्‍तारीकरण का प्रस्‍ताव शासन स्‍तर से कब तक स्‍वीकृत किया जावेगा? (ग) प्रश्नांश (क) एवं (ख) के प्रकाश में यदि हाँ, तो क्‍या पहाड़ी अंचल में करीब 40 पंचायतों के बीच में स्थित एक मात्र हॉस्पिटल को 100 बेड में उन्‍नयित कर पर्याप्‍त डॉक्‍टर (महिला डॉक्‍टर सहित) एवं अन्‍य स्‍टॉफ की पदस्‍थापना की जावेगी? यदि हाँ, तो कब तक एवं यदि नहीं, तो क्‍यों?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। (ख) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया के सिविल अस्पताल में उन्नयन की कार्यवाही परीक्षणाधीन है।                   (ग) उत्‍तरांश (ख) के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

 

औद्योगिक इकाईयों द्वारा स्‍थानीय लोगों को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाना

[औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन]

14. ( *क्र. 612 ) श्री राज्‍यवर्धन सिंह : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि               (क) राजगढ़ जिले के विधान सभा क्षेत्र नरसिंहगढ़ अंतर्गत प्रश्‍न दिनांक तक औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में कौन-कौन से उद्योग/फैक्ट्रियां संचालित हैं तथा इनमें किस-किस उत्‍पाद का निर्माण किया जाता है। (ख) प्रश्नांश (क) के परिप्रेक्ष्‍य में क्‍या शासन नियमानुसार जिस क्षेत्र/जिले में फैक्‍ट्री/उद्योग स्‍थापित हैं, उसमें रोजगार प्रदान करने हेतु क्षेत्र/जिले से लगभग 70 प्रतिशत बेरोजगार/श्रमिकों को प्राथमिकता दिये जाने के प्रावधान हैं? यदि हाँ, तो क्‍या उपरोक्‍त संचालित उद्योग/फैक्ट्रियों में शासन नियमों का स्‍पष्‍ट उल्‍लघंन किया जाकर स्‍थानीय बेरोजगार/श्रमिकों के बजाय बाहरी व्‍यक्तियों को रोजगार दिया गया है तथा वर्तमान में भी दिया जा रहा है? यदि हाँ, तो क्‍या शासन द्वारा इस संबंध में प्रश्‍न दिनांक तक कोई कार्यवाही की गई? यदि हाँ, तो क्‍या?                   (ग) उपरोक्‍तानुसार क्‍या शासन स्‍थानीय बेरोजगार/श्रमिकों को प्राथमिकता से रोजगार उपलब्‍ध कराये जाने हेतु उक्‍त उद्योग/फैक्‍ट्री संचालकों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करेगा? यदि हाँ, तो क्‍या और कब तक?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेड़ी में संचालित औद्योगिक इकाईयों एवं उनके द्वारा निर्मित किये जा रहे उत्‍पाद का विवरण पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' पर अवलोकनीय है। (ख) जी नहीं। शासन नियमों में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि जिस क्षेत्र/जिले में फैक्‍ट्री/उद्योग स्‍थापित है उसी क्षेत्र/जिले के 70 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने में प्राथमिकता दी जावे, अपितु मध्‍यप्रदेश शासन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहन विभाग, मंत्रालय, भोपाल के आदेश क्रमांक, एफ 16-18/2013/बी-ग्‍यारह, भोपाल दिनांक 19/12/2018 पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' में मध्‍यप्रदेश के स्‍थाई निवासियों को रोजगार देने के संबंध में निम्‍नानुसार प्रावधान किया गया है:- ''उद्योग संवर्धन नीति-2014 (यथा संशोधित 2018) अंतर्गत प्रावधानित वित्‍तीय तथा अन्‍य सुविधाओं का लाभ लेने वाली इकाईयों को उनके द्वारा उपलब्‍ध कराये गये कुल रोजगार का 70 प्रतिशत रोजगार मध्‍यप्रदेश के स्‍थाई निवासियों को दिया जाना अनिवार्य होगा। उक्‍त प्रावधान इस परिप्रेक्ष्‍य में आदेश जारी होने की दिनांक के बाद उत्‍पादन प्रारंभ करने वाली इकाईयों पर प्रभावी होगा।'' (ग) शासनादेश दिनांक 19/12/2018 के परिप्रेक्ष्‍य में यह सुनिश्चित किया जावेगा कि आदेश जारी होने के दिनांक (19.12.2018) के बाद उत्‍पादन में आई औद्योगिक इकाईयों को प्रचलित उद्योग नीति में प्रावधानित वित्‍तीय तथा अन्‍य सुविधाओं का लाभ उनके द्वारा उपलब्‍ध कराये गये कुल रोजगार का 70 प्रतिशत रोजगार मध्‍यप्रदेश के स्‍थाई निवासियों को देने पर ही प्रदाय किया जावे।

हल्‍वा/कोष्‍टा जाति को म.प्र. में अनु. जनजाति के प्रमाण-पत्र का प्रदाय

[सामान्य प्रशासन]

15. ( *क्र. 728 ) श्री प्रदीप पटेल : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या म.प्र. शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग द्वारा पृष्‍ठांकन क्रमांक एफ-7-21/2011/आ.प्र./ एक भोपाल दिनांक 7 मार्च, 2011 से आदेश जारी किया गया था? अगर हाँ, तो जारी आदेश की एक प्रति उपलब्‍ध करायें। (ख) प्रश्नांश (क) में उल्‍लेखित जारी आदेश के परिपालन में हल्‍वा/कोष्‍टा जाति को म.प्र. में अनुसू‍च‍ित जनजाति किस दिनांक/माह/वर्ष से नहीं माना जायेगा? (ग) म.प्र. राज्‍य में हल्‍वा/कोष्‍टा जाति के व्‍यक्ति को किस दिनांक से पदोन्‍नति में आरक्षण का लाभ प्राप्‍त नहीं होगा?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। प्रति संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है।            (ख) एवं (ग) जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

परिशिष्ट - ''पाँच''

अधिमान्‍यता प्राप्‍त पत्रकारों को सम्‍मान निधि का प्रदाय

[जनसंपर्क]

16. ( *क्र. 441 ) श्री जालम सिंह पटैल : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                     (क) क्‍या अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को 25 वर्ष की सेवा और 60 वर्ष आयु पूर्ण होने पर 10 हजार रूपया प्रतिमाह सम्मान निधि दिये जाने की योजना है? यदि हाँ, तो क्या उक्त योजना लागू कर दी गयी है? अगर नहीं की गयी है तो कब तक लागू कर दी जावेगी? प्रदेश में कितने पत्रकार इसकी पात्रता रखते हैं? (ख) क्‍या योजना में यह भी उल्लेख है कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर 15 लाख की अनुग्रह राशि बाबत् पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून लायेंगे, तो क्या कानून बना लिया गया है? यदि नहीं, तो कब तक बना लिया जावेगा?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी हाँ। योजना प्रस्‍तावित है। (ख) दुर्घटना में मृत्‍यु होने पर 15 लाख रूपये की अनुग्रह राशि देने का प्रस्‍ताव विचाराधीन है। पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने की प्रक्रिया प्रचलन में है।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍थाओं में अनियमितता

[सहकारिता]

17. ( *क्र. 183 ) श्री दिलीप सिंह गुर्जर : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या नागदा-खाचरौद-खिनौदा जिला सहकारी बैंक शाखा अंतर्गत प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍थाओं का प्रतिवर्ष ऑडिट कराया जाता है? यदि हाँ, तो 1 जनवरी, 2014 से 30 अप्रैल, 2019 तक की वर्षवार एवं कृषि साख सहकारी समितिवार ऑडिट कराये जाने की स्थिति बतायें। (ख) क्‍या ऑडिट रिपोर्ट में गबन तथा भ्रष्‍टाचार संबंधी कई गंभीर ऑडिट आपत्तियां होने पर दोषी लोगों पर कार्यवाही करने की अनुशंसा की गई थी? यदि हाँ, तो दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही क्‍यों नहीं की गई है? यदि की गई है तो किन-किन सहकारी संस्‍थाओं के किन-किन अधिकारियों के खिलाफ की गई है? नाम सहित सम्‍पूर्ण विवरण दें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। नागदा-खाचरौद-खिनौदा जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक शाखा अंतर्गत कार्यरत कुल 30 प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के             वर्ष 2013-14 से 2017-18 तक कराये गये अंकेक्षण की जानकारी संलग्न परिशिष्ट अनुसार है।     (ख) जी हाँ। प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्‍था मर्यादित, बेहलोला के वर्ष 2016-17 की ऑडिट रिपोर्ट में प्रबंधक श्री राजेन्‍द्र सिंह पंवार पिता सोहन सिंह एवं तत्‍कालीन अध्‍यक्ष श्री भारत सिंह पिता उमराव सिंह के विरूद्ध गंभीर अनियमितता पाई गयी थी। दोषी के विरूद्ध म.प्र. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 58 (बी) के अंतर्गत राशि वसूली हेतु न्‍यायालय उप पंजीयक सहकारी संस्‍थायें, जिला उज्‍जैन के समक्ष प्रकरण दर्ज किया गया है तथा पुलिस थाना खाचरौद में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु संस्‍था प्रशासक द्वारा आवेदन दिया गया है, प्रबंधक राजेन्‍द्र सिंह पिता सोहन सिंह पंवार को निलंबित कर दिया गया है।

परिशिष्ट - ''छ:''

अधिकारी/कर्मचारियों के स्‍थानांतरण

[सहकारिता]

18. ( *क्र. 504 ) डॉ. नरोत्तम मिश्र : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) सहकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में दिनांक 17 दिसम्‍बर, 2018 से प्रश्‍न दिनांक तक कुल कितने अधिकारी/कर्मचारियों का स्‍थानांतरण किया गया? पदवार स्‍पष्‍ट जानकारी दें। (ख) ऐसे कितने अधिकारी/कर्मचारी हैं जिनका स्‍थानांतरण उक्‍त अवधि में एक से अधिक बार किया गया? कारण बतावें। (ग) उपरोक्‍त अवधि में अधिकारी/कर्मचारियों के स्‍थानांतरण से स्‍थानांतरण अनुदान, परिवहन व्‍यय के रूप में शासन की कितनी राशि व्‍यय हुई? (घ) क्‍या अधिकारियों के थोक बंद स्‍थानांतरणों से विभागों व आमजन के कार्य प्रभावित हुए हैं? यदि हाँ, तो क्‍यों?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) कुल 98 स्‍थानांतरण। 1 अपर आयुक्‍त, 7 संयुक्‍त आयुक्‍त, 17 उप आयुक्‍त, 6 सहायक आयुक्‍त, 3 अंकेक्षण अधिकारी, 24 वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक, 23 सहकारी निरीक्षक, 10 उप अंकेक्षक, 7 लिपिकीय कर्मचारियों के स्‍थानांतरण किये गये हैं। (ख) 3 अधिकारी व 4 कर्मचारियों के स्‍थानांतरण आदेश निरस्‍त/संशोधन किये गये। जनप्रतिनिधियों से प्राप्त अनुशंसा, न्‍याया‍लयीन निर्णय तथा प्राप्त अभ्‍यावेदन के आधार पर।      (ग) अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा परिवहन राशि के देयक प्रस्‍तुत करने एवं उनके भुगतान उपरांत ही व्यय राशि की जानकारी दी जा सकती है। (घ) जी नहीं। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

परासिया में अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायालय को शीघ्र प्रारंभ किया जाना

[विधि और विधायी कार्य]

19. ( *क्र. 496 ) श्री सोहनलाल बाल्‍मीक : क्या विधि और विधायी कार्य मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या परासिया में अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायालय प्रारंभ किए जाने के संबंध में शासन द्वारा लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व स्‍वीकृति प्रदान किए जाने के बाद भी अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायालय अभी तक प्रारंभ नहीं किया गया है, जिसके कारण विभिन्‍न पक्षकारों एवं आमजनों को अत्‍यंत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है? (ख) परासिया में अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायालय को प्रारंभ किये जाने में विभाग द्वारा क्‍यों विलंब किया जा रहा है? (ग) अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायालय भवन निर्माण का कार्य कब तक प्रारंभ कर पूर्ण कराया जायेगा और न्‍यायालय को प्रारंभ करने से संबंधित समस्‍त औपचारिकताओं को कब तक पूर्ण करते हुए अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायालय को परासिया में प्रारंभ कर दिया जायेगा? (घ) अतिरिक्‍त सत्र न्‍यायालय को प्रारंभ करने में हो रहे विलंब को देखते हुये क्‍या आमजनों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए वैकल्पिक व्‍यवस्‍था कर लिंक कोर्ट प्रारंभ कर दिया जायेगा?

विधि और विधायी कार्य मंत्री ( श्री पी.सी. शर्मा ) : (क) मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय की न्‍यायालय स्‍थापना नीति 2014 के अनुसार निर्धारित मापदण्‍डों के अनुरूप आवश्‍यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध न होने के कारण अपर जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश का न्‍यायालय अभी प्रारंभ नहीं किया जा सका है। (ख) मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय की न्‍यायालय स्‍थापना नीति 2014 के अनुसार निर्धारित मापदण्‍डों के अनुरूप आवश्‍यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्‍ध न होने एवं जिला मुख्‍यालय से परासिया की दूरी 20 कि.मी. होने से माननीय उच्‍च न्‍यायालय की प्रशासनिक कमेटी (HJS) में पारित प्रस्‍ताव के अनुपालन में उक्‍त मांग माननीय उच्‍च न्‍यायालय द्वारा नस्‍तीबद्ध की गई है। (ग) नवीन न्‍यायालय भवन के निर्माण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। अत: निश्चित समयावधि बताई जाना संभव नहीं है। (घ) जी नहीं।

लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती पदों पर आरक्षण का निर्धारण

[सामान्य प्रशासन]

20. ( *क्र. 815 ) श्री कुणाल चौधरी : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) लोक सेवा आयोग द्वारा भर्ती हेतु विज्ञापित पदों में आरक्षण किस विभाग द्वारा तय किया जाता है? आरक्षण का वर्गानुसार निर्धारित प्रतिशत क्‍या है? क्‍या वर्ष 2013 से 2018 तक विज्ञापित पदों में आर‍क्षण निर्धारित प्रतिशत अनुसार दिया गया है या आरक्षण प्रतिशत में परिवर्तन किया गया है? (ख) वर्ष 2013 से 2018 तक भर्ती हेतु जारी सूचना/विज्ञापन की प्रति देवें। विज्ञापन में वर्ग अनुसार आरक्षण प्रतिशत क्‍या रखा गया था? यदि आर‍क्षण प्रतिशत शासन द्वारा निर्धारित प्रतिशत से कम या ज्‍यादा रखा गया है तो इसका कारण बतायें। (ग) लोक सेवा आयोग द्वारा 2013 से 2018 तक आयो‍जित राज्‍य सेवा आयोग की परीक्षा के प्रारंभिक तथा मुख्‍य परीक्षा के वर्गवार कट ऑफ मार्क्स बतावें तथा आरक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थी के सामान्‍य वर्ग के कट ऑफ मार्कस से ज्‍यादा आने पर उसको किस वर्ग की सूची में शामिल किया? (घ) क्‍या राज्‍य सेवा आयोग (पी.एस.सी.) परीक्षा 2013 से 2018 तक महिलाओं के सामान्‍य वर्ग के अनुसार अंक आने पर भी उन्‍हें आरक्षण की श्रेणी में शामिल किया गया था?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) आरक्षण का निर्धारण संबंधित विभागों द्वारा किया जाता है। मध्‍यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्‍य पिछड़े वर्गों के लिए) आरक्षण अधिनियम 1994 की धारा-4 (2) (एक) के अंतर्गत अनुसूचित जाति को 16 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति को 20 प्रतिशत एवं अन्‍य पिछड़े वर्गों के लिए 14 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था। राज्‍य शासन द्वारा दिनांक 08 मार्च, 2019 को ''मध्‍यप्रदेश लोक सेवा (अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्‍य पिछड़े वर्गों के लिए) संशोधन अध्‍यादेश, 2019'' जारी किया गया है, जिसमें अन्‍य पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।                   (ख) भर्ती हेतु जारी विज्ञापन/सूचना की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ग) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। आरक्षित वर्ग के उम्‍मीद्वारों को अनारक्षित पदों के विरूद्ध तभी समायोजित किया जायेगा जब वे हर प्रकार से सामान्‍य वर्ग के उम्‍मीदवार के समान ही बिना किसी रियायत के योग्‍यता प्राप्‍त करेंगे। आरक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थी के सामान्‍य वर्ग के कट ऑफ मार्क्‍स से ज्‍यादा अंक आने पर उसे सामान्‍य वर्ग की सूची में शामिल किया गया है। (घ) जी हाँ।

टीकमगढ़ जिले में शासकीय खरीदी केन्‍द्रों पर अनियमितताओं की जाँच

[सहकारिता]

21. ( *क्र. 650 ) श्री राकेश गिरि : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या टीकमगढ़ विधान सभा क्षेत्र में वर्ष 2018-19 एवं 2019-20 में उड़द एवं गेहूँ खरीदी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों/विपणन समितियों के माध्‍यम से की गई है? (ख) किन-किन समितियों में शासकीय खसरा नंबरों पर फर्जी तरीके से व्‍यक्तिगत-नामों से पंजीयन कराने एवं कम रकवा पर अधिक मात्रा में फसलों के विक्रय की शिकायत प्राप्‍त हुई है? उनकी नामवार/ग्रामवार/ मात्रावार एवं बैंक खाता क्रमांक सहित जानकारी देवें। (ग) प्रश्नांश (ख) अनुसार फर्जी व्‍यक्तियों के विरूद्ध शासकीय कोष से राशि हड़पने/धोखाधड़ी करने वालों पर कब तक और क्‍या कार्यवाही की जावेगी तथा इनसे वसूली की कार्यवाही कब तक की जावेगी? (घ) प्रश्नांश (क), (ख), (ग) के अनुसार आर्थिक अनियमितताओं में संलिप्‍त कर्मचारी/पटवारी/सत्‍यापनकर्ता/समिति प्रशासक/समिति प्रबंधक एवं फर्जी पंजीयन कराने वालों के विरूद्ध कब तक नियमानुसार आर्थिक अनियमि‍तता एवं धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जावेगी।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। (ख) शासकीय खसरा नम्‍बरों पर फर्जी तरीके से व्‍यक्तिगत नामों से पंजीयन एवं कम रकवा पर अधिक मात्रा में फसलों के विक्रय की कोई शिकायत नहीं प्राप्‍त हुई है, शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ग) एवं (घ) उत्‍तरांश (ख) के अनुक्रम में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

गोपनीय चरित्रावली लिखे जाने में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता

[सामान्य प्रशासन]

22. ( *क्र. 580 ) श्री महेश परमार : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जनप्रतिनिधियों को गोपनीय चरित्रावली स्‍वीकार करने का अधिकार दिए जाने के लिए विभाग द्वारा क्‍या प्रयास किये गए हैं? (ख) जनप्रतिनिधियों की सहभागिता के लिए शासकीय सेवकों की गोपनीय चरित्रावली लिखी जाने के संबंध में निर्देशक सिद्धांतों के निर्धारण में क्या भूमिका है? यदि नहीं, तो क्‍या प्रावधान जोड़ने के लिए दिशा-निर्देश बनाये जायेंगे।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) ऐसा कोई प्रस्‍ताव नहीं है। (ख) प्रश्‍नांश (क) के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

विज्ञापन दिये जाने के मापदण्‍ड

[जनसंपर्क]

23. ( *क्र. 751 ) श्री उमाकांत शर्मा : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि           (क) 17 दिसम्‍बर, 2018 से प्रश्‍न दिनांक तक जनसंपर्क विभाग म.प्र. शासन द्वारा प्रिंट मीडिया, इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया, वेबसाइटों का कितना-कितना विज्ञापन दिया गया? इलेक्‍ट्रॉनिक चैनल, समाचार पत्र-पत्रिकायें, वेबसाइट को पृथक-पृथक कितनी-कितनी राशि विज्ञापन मद से दी गई? माहवार सूची उपलब्‍ध करावें। (ख) क्‍या विभाग ने मा. मुख्‍यमंत्री, मा. जनसंपर्क मंत्री एवं कांग्रेस प्रवक्‍ता        सुश्री शोभा ओझा के निर्देश पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी समर्थित चेनलों, पत्र-पत्रिकाओं, वेबसाइटों या पत्रकारों की कोई सूची बनाई है? क्‍या ऐसा भी निर्णय हुआ है, कि कांग्रेस समर्थित चैनलों, पत्र-पत्रिकाओं को ही जनसंपर्क विभाग की सुविधायें अथवा विज्ञापन अथवा गाड़ी, होटल या आर्थिक माध्‍यता, अधिमान्‍यता या पत्रकार सम्‍मान निधि दी जायेगी, अन्‍य कोई को नहीं? क्‍या ऐसा सुश्री शोभा ओझा का पत्र और सूची जनसंपर्क विभाग को प्राप्‍त हुई है? यदि हाँ, तो उसकी छायाप्रति उपलब्‍ध करायें। यदि ऑफ रिकॉर्ड भी ऐसा निर्णय हुआ है तो क्‍या भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्‍तंभ के लिये इस प्रकार का भेदभाव पूर्ण निर्णय ठीक है? क्‍या मान. मुख्‍यमंत्री जी इस विषय में स्‍पष्‍ट दिशा-निर्देश देंगे?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। (ख) जी नहीं।

परिशिष्ट - ''सात''

कर्मचारियों की पदोन्‍नति

[सामान्य प्रशासन]

24. ( *क्र. 3 ) डॉ. सीतासरन शर्मा : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जनवरी 2016 से दिसम्‍बर 2018 तक भारतीय प्रशासनिक सेवा एव राज्‍य प्रशासनिक सेवा के कुल कितने कर्मचारियों को पदोन्‍नति प्रदान की गयी? श्रेणीवार संख्‍या बतावें। (ख) क्‍या सिर्फ भारतीय प्रशासनिक सेवा के कर्मचारियों को छोड़कर शेष कर्मचारियों को पदोन्‍नति नहीं दी जा रही है? यदि हाँ, तो क्‍यों एवं किसके आदेश से? आदेश की प्रति उपलब्‍ध करायें। (ग) सरकार कर्मचारियों को पदोन्‍नति में आरक्षण कब से देना प्रारंभ करेगी।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जानकारी निम्‍नानुसार है:-

.क्र.

सेवा का नाम

पदोन्‍नति वर्ष

पदोन्‍नति की संख्‍या

1

भारतीय प्रशासनिक सेवा

2016

163

2017

93

2018

64

2

राज्‍य प्रशासनिक सेवा

2016

69

2017

--

2018

02

(ख) मान. उच्‍च न्‍यायालय म.प्र. जबलपुर द्वारा दिनांक 30.04.2016 को पारित आदेश अनुसार म.प्र. लोक सेवा (पदोन्‍नति) नियम, 2002 के कतिपय प्रावधानों को अवैधानिक घोषित किए जाने के विरूद्ध राज्‍य शासन द्वारा मान. सर्वोच्‍च न्‍यायालय में एस.एल.पी. दायर किए जाने पर दिनांक 12.05.2016 द्वारा मान. सर्वोच्‍च न्‍यायालय से यथास्थिति के आदेश दिए जाने के कारण पदोन्‍नति की प्रक्रिया बाधित है। आदेश की प्रति संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार। (ग) मान. सर्वोच्‍च न्‍यायालय में विचाराधीन एस.एल.पी. के अंतिम आदेश होने पर निर्भर है। समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।

परिशिष्ट - ''आठ''

विधान सभा क्षेत्र पनागर में प्राथमिक/उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्रों की स्वीकृति

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

25. ( *क्र. 53 ) श्री सुशील कुमार तिवारी : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या राज्य शासन के मापदंडों के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत सामान्य क्षेत्र में 30000 की जनसंख्या पर प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र एवं 5000 की जनसंख्या पर उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्द्र संचालित हैं? (ख) यदि नहीं, तो क्या विधान सभा क्षेत्र पनागर के अंतर्गत कुशनेर, घाना एवं सालीवाड़ा में मापदंडों के अनुसार केन्द्र खोले जायेंगे? यदि हाँ, तो कब तक? नहीं तो क्यों?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। (ख) विधान सभा क्षेत्र पनागर अंतर्गत कुशनेर में पूर्व से उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत है। जी नहीं। ग्राम घाना एवं सालीवाड़ा में मापदंडों के अनुसार पात्रता नहीं आती है।

 

 







 


Top of Form

भाग-2

नियम 46 (2) के अंतर्गत अतारांकित प्रश्नोत्तर के रुप में परिवर्तित तारांकित प्रश्नोत्तर


शासकीय अधिकारियों द्वारा उद्घाटन/अनावरण/शिलान्यास करना

[सामान्य प्रशासन]

1. ( क्र. 33 ) श्रीमती नीना विक्रम वर्मा : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या शासकीय अधिकारियों द्वारा उद्घाटन/अनावरण/शिलान्यास करना तथा स्वयं का प्रचार प्रसार करवाने के संबंध में शासन द्वारा कोई नियम व मर्यादा निर्धारित की गई है? (ख) यदि हाँ, तो क्या इन दिशा निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जा रहा है तथा उल्लंघन होने की दशा में किस प्रकार की कार्रवाई किये जाने का प्रावधान है? (ग) क्या सोशल मीडिया भी उक्त नियम के क्षेत्राधिकार में आता है?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। (ख) जी हाँ। उल्‍लंघन होने की दशा में शासन द्वारा कडा रूख अपनाये जाने का प्रावधान है। (ग) जी हाँ।

डायलिसिस मशीन की सुविधा

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

2. ( क्र. 35 ) श्रीमती नीना विक्रम वर्मा : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या धार जिला मुख्यालय पर किडनी के रोगियों के ईलाज हेतु डायलिसिस मशीन की सुविधा जिला चिकित्सालय में उपलब्ध है? यदि हाँ, तो कितनी मशीनें वर्तमान में निर्बाद्ध रूप से सेवाएं दे रही हैं? (ख) जिला चिकित्सालय धार में उपलब्ध व कार्यरत डायलिसिस मशीनें प्रतिदिन कितने मरीजों की डायलिसिस कर सकती हैं? (ग) धार जिला मुख्यालय पर कितने निजी चिकित्सालयों व नर्सिंग होम्स में डायलिसिस मशीन उपलब्ध होकर वर्तमान में मरीजों के उपचार में उपयोग हो रही हैं? (घ) बढ़ती जनसंख्या व किडनी के रोगियों की बढ़ती संख्या को दृष्टिगत रखते हुए क्या शासन, धार जिला चिकित्सालय में गरीब जनता के ईलाज हेतु अतिरिक्त डायलिसिस मशीनों को प्रदान करने हेतु किसी योजना पर कार्य कर रहा हैं?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। जिला चिकित्सालय धार में दो मशीनें निर्बाद्ध रूप से सेवायें दे रही है। (ख) जिला चिकित्सालय धार में उपलब्ध दो मशीनों से प्रतिदिन 04 मरीजों की डायलिसिस की जा सकती है। (ग) धार जिला मुख्यालय पर एक एन.जी.ओ. प्रभादेवी चिकित्‍सा सेवा संस्‍थान के द्वारा बिना अनुमति के डायलिसिस की जा रही थी, उसे तीन सदस्‍यीय दल के द्वारा जांच कराया जाकर आगामी आदेश तक डॉक्‍टर्स एवं अन्‍य कर्मचारियों की कमी के कारण प्रतिबंधित करवा दिया गया है। जिला मुख्‍यालय पर किसी भी नर्सिंग होम्‍स में डायलिसिस मशीनें उपलब्‍ध नहीं है। (घ) जी नहीं। धार जिला अस्पताल में वर्तमान में उपलब्ध 02 डायलिसिस मशीनों की उपयोगिता अनुसार वर्तमान में धार जिला अस्पताल को अतिरिक्त मशीनों की आवश्यकता नहीं है।

नीति के विरूद्ध स्थानांतरण

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

3. ( क्र. 54 ) श्री सुशील कुमार तिवारी : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग की स्थानांतरण नीति के अनुसार प्रदेश के ए.एन.एम./एम.पी.डब्ल्‍यू. स्वीकृत नियमित पद पर ही पदस्थ हैं? (ख) यदि नहीं, तो विधानसभा क्षेत्र पनागर के अंतर्गत ऐसे कितने ए.एन.एम./एम.पी.डब्ल्‍यू. हैं जिन्हे स्वीकृत नियमित पदों से हटाकर अन्य स्‍थानों पर संलग्नीकरण किया गया है? (ग) क्या संलग्न कर्मचारियों को उनके मूल पद पर पदस्थ किया जावेगा? यदि हाँ, तो कब तक? नहीं तो क्यों?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। (ख) प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ग) प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

टेक्स्टाईल गारमेंट पार्क के संबंध में

[औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन]

4. ( क्र. 106 ) डॉ. राजेन्‍द्र पाण्‍डेय : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या शासन/मान. मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 19/12/2018 को जावरा शुगर मिल, परिसर में टेक्सटाईल गारमेंट पार्क की स्थापना करने की स्वीकृति प्रदान की गई है? (ख) यदि हाँ, तो क्या मेसर्स वेबकास लिमिटेड जबलपुर को डी.पी.आर. बनाए जाने हेतु नियुक्त किया गया था? (ग) यदि हाँ, तो क्या एजेंसी द्वारा ड्राफ्ट डी.पी.आर. तैयार की जा चुकी है? (घ) यदि हाँ, तो एजेंसी द्वारा ड्राफ्ट डी.पी.आर. इत्यादि प्रकार की तैयारियां पूर्ण होने के पश्चात शासन/विभाग द्वारा आगामी और किन-किन कार्यों हेतु क्या-क्‍या कार्यवाहियां की गई है? स्थल पर कार्य कब तक प्रारम्भ हो सकेगा?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी हाँ। (ख) जी हाँ। जावरा शुगर मिल परिसर की 36.00 हेक्‍टेयर भूमि के विकास हेतु विस्‍तृत परियोजना प्रतिवेदन के लिये निविदा दिनांक 30/03/2017 को आमंत्रित कर मेसर्स वापकोश लि. जबलपुर को दिनांक 25/10/2017 को नियुक्‍त किया जाकर कार्यादेश जारी किया जा चुका है। (ग) जी हाँ। (घ) परियोजना क्रियान्‍वयन के लिये प्रशासकीय एवं वित्‍तीय स्‍वीकृति की कार्यवाही प्रचलन में है। स्‍वीकृति पश्‍चात् निविदा आमंत्रण एवं अन्‍य औपचारिकताओं की पूर्ति के पश्‍चात् कार्य प्रारंभ हो सकेगा।

विभागीय निर्माण कार्य

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

5. ( क्र. 110 ) डॉ. राजेन्‍द्र पाण्‍डेय : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) वर्ष 2016-17 से वर्ष 2018-19 तक रतलाम जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन हेतु जिला मुख्यालय, तहसील मुख्यालय एवं ब्लॉक अंतर्गत किन-किन सुविधाओं हेतु किन-किन निर्माण कार्यों की शासन/विभाग द्वारा स्वीकृतियां दी गयी? (ख) उपरोक्त वर्षों में उपरोक्तानुसार कौन-कौन से कार्य, किस-किस दिनांक को स्वीकृत होकर उन स्वीकृत कार्यों में से कब-कब किस दिनांक को प्रारम्भ होकर पूर्ण हुए, अपूर्ण रहे, प्रगतिरत हैं अथवा निरस्त हुए?                     (ग) उपरोक्त वर्षों में शासन/विभाग द्वारा स्वीकृत किये गये कार्यों हेतु पृथकतः कार्यवार             कितना-कितना बजट (राशि) स्वीकृत किया गया? कार्यवार, स्थानवार बतायेंl (घ) क्‍या सिविल हॉस्पिटल परिसर जावरा में महिला चिकित्सालय भवन निर्माण की निविदा 21/01/2019 को पी.डब्ल्यू.डी. के पी.आई.यू. द्वारा आमंत्रित की गयी थी? यदि हाँ, तो प्रश्न दिनांक तक उसकी क्या स्थिति है?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) से (ग) जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। (घ) जी नहीं, सिविल अस्पताल परिसर जावरा में महिला चिकित्सालय भवन निर्माण कार्य की निविदा दिनांक 21.01.2019 को नहीं, अपितु दिनांक 17.01.2019 को पी.आई.यू. लोक निर्माण विभाग द्वारा आमंत्रित की गई थी। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा दिनांक 05.10.2018 को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन अंतर्गत जारी की गई स्‍वीकृति अनुसार निर्माण एजेन्‍सी पी.आई.यू. लोक निर्माण विभाग को सम्‍पूर्ण राशि रूपये 88688458/- दिनांक 30.01.2019 को प्रदाय की जा चुकी है। पी.आई.यू. द्वारा प्रथम निविदा निरस्‍त करने के कारण पुन: निविदा दिनांक 07.06.2019 को आमंत्रित की गई है, जिसकी निविदा पोर्टल क्रमांक 2019_PWDPIU-30060-01 है।

परिशिष्ट - ''नौ''

इंजीनियरिंग कॉलेज व आई.टी.आई. प्रारंभ किये जाना

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

6. ( क्र. 112 ) डॉ. राजेन्‍द्र पाण्‍डेय : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या प्रश्‍नकर्ता द्वारा विगत कई वर्षों से जावरा नगर स्थित पॉलिटेक्निक परिसर में इंजीनियरिंग कालेज एवं पिपलौदा नगर में आई.टी.आई. प्रारम्भ किये जाने हेतु शासन/विभाग का लगातार ध्यान आकृष्ट किया जा रहा है? (ख) प्रश्नांश (क) यदि हाँ, तो क्या शासन/विभाग द्वारा विगत वर्षों में इस हेतु दोनों स्थलों का परीक्षण कर कार्ययोजना भी बनाई है? (ग) प्रश्नांश (ख) यदि हाँ, तो क्‍या प्रदेश की दो बड़ी तहसीलों पिपलौदा व जावरा सहित आसपास के हजारों छात्र-छात्राओं के हित में शासन/विभाग इन्हें प्रारम्भ करने हेतु गंभीर है? (घ) प्रश्नांश (ग) यदि हाँ, तो प्रश्‍नकर्ता की मांग एवं क्षेत्र के हजारों छात्र-छात्राओं के उच्च व तकनीकी शिक्षण हेतु इन्हें कब तक स्वीकृति प्रदान की जायेगी?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी हाँ। (ख) जी हाँ। (ग) जावरा क्षेत्र के 100 कि.मी. की परिधि में वर्तमान में शासकीय/विश्‍वविद्यालय एवं निजी क्षेत्र के 11 इंजीनियरिंग महाविद्यालय संचालित है, जिसमें जावरा एवं पिपलौदा के विद्यार्थियों को तकनीकी पाठ्यक्रमों में अध्‍ययन के पर्याप्‍त अवसर उपलब्‍ध हैं। विभाग की नीति अनुसार प्रत्‍येक विकासखण्‍ड में एक आई.टी.आई. खोलने की है। जिला रतलाम में कुल 6 विकासखण्‍डों में से क्रमश: रतलाम, सैलाना, बाजना तथा आलोट में 5 शासकीय आई.टी.आई. संचालित है। विकासखण्‍ड जावरा एवं पिपलौदा में शासकीय आई.टी.आई. संचालित नहीं है वर्तमान में ऐसे 104 विकासखण्‍ड है, जिनमें कोई शासकीय आई.टी.आई. नहीं है। (घ) वर्तमान में विकासखण्‍ड पिपलौदा में नवीन शासकीय आई.टी.आई. एवं जावरा में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की योजना नहीं है।

जय किसान ऋण माफी योजना

[सहकारिता]

7. ( क्र. 119 ) श्री कुँवरजी कोठार : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या विधानसभा क्षेत्र सारंगपुर अंतर्गत जिला सहकारी बैक राजगढ़ के माध्यम से प्रा.कृषि साख सहकारी समि‍तियों द्वारा वर्ष 2017-18 में खाद बीज एवं नगद राशि हेतु किसानों को ऋण प्रदाय किया गया था? शाखावार समितिवार किसानों को कितनी-कितनी राशि प्रदान की गई थी?     (ख) प्रश्नांश (क) अनुसार जय किसान फसल ऋण माफी योजनांर्तगत किन-किन कृषकों को कितना-कितना ऋण माफ किया गया है? ऋणग्राहिता कृषकों का नाम, समितिवार ऋण राशि सहित जानकारी उपलब्ध करावें? (ग) प्रश्नांश (क) एवं (ख) अनुसार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की शाखा जो विधानसभा क्षेत्र सारंगपुर की समितियों के अर्न्‍तगत खाता धारक कृषकों के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर वास्तविक ऋण राशि से अधिक बताकर ऋण खातों में प्रदाय ऋण राशि से अधिक राशि दर्शायी जाकर अधिक राशि बैंक/समिति कर्मचारियों के द्वारा आहरित कर वित्तिय अनियमितता की गई है तथा कौन-कौन से कृषक हैं, जिन्होंने कम ऋण लिया एवं राशि अधिक दर्शायी एवं जिन्होंने ऋण नहीं लिया किन्तु उनका नाम ऋण माफी सूची में दर्ज है? नामवार, ग्रामवार, शाखावार जानकारी से अवगत करावें? (घ) उपरोक्तानुसार जय किसान फसल ऋण माफी योजना में हुये भ्रष्टाचार एवं वित्तीय अनियमितता की जाँच कराकर दोषियों के विरूद्ध क्या कार्यवाही कब तक की जावेगी?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-1 अनुसार है। (ख) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-2 अनुसार है।           (ग) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-3 अनुसार है। (घ) पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-3 अनुसार जांच कराई जाकर संस्था के दोषी सहायक प्रबंधकों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

सौर ऊर्जा सिस्‍टम की जाँच कराया जाना

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

8. ( क्र. 169 ) श्री पुरुषोत्तम लाल तंतुवाय : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) वर्ष 2013-14, 2014-15 में जिला दमोह की सिविल अस्‍पताल हटा में किस आदेश से 50.00 लाख रूपये की सौर ऊर्जा सिस्‍टम प्‍लेट सहित प्रदाय किया गया था? शासन के आदेश की छायाप्रति उपलब्‍ध करायें तथा म.प्र. में और किन-किन अस्‍पतालों में सौर ऊर्जा प्‍लेट सिस्‍टम हेतु राशियां दी गई थी। कार्य एजेन्‍सी एवं राशिवार जानकारी उपलब्‍ध करावें। (ख) क्‍या सिविल अस्‍पताल हटा में आज भी उक्‍त प्‍लेटें डली हुई हैं? क्‍या मरीजों को उक्‍त योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। यदि हाँ, तो कार्य एजेन्‍सी पर आज तक क्‍या कार्यवाही हुई या कब तक कार्यवाही की जावेगी?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) वर्ष 2013-14 में ऊर्जा विकास निगम द्वारा जिला दमोह के सिविल अस्पताल हटा में 15 के. वा. क्षमता के सौर फोटोवाल्टेइक पावर प्‍लांट की स्थापना के लिये द्वारा राशि रूपये 2700300/- का कार्यादेश दिया गया था। जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट अनुसार है। (ख) जी हाँ। जी हाँ। म. प्र. ऊर्जा विकास निगम द्वारा संयंत्र की स्थापना न किये जाने के कारण कार्य एजेन्सी को जारी किया गया कार्यादेश निरस्त किया गया व इस एजेन्सी को कोई भुगतान नहीं किया गया है।

दिल्‍ली-मुम्‍बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

[औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन]

9. ( क्र. 184 ) श्री दिलीप सिंह गुर्जर : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि              (क) प्रश्‍नकर्ता द्वारा माननीय मुख्‍यमंत्री से भारत सरकार के दिल्‍ली-मुम्‍बई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर प्रोजेक्‍ट के अंतर्गत इन्‍वेस्‍टमेंट रीजन के अर्ली बर्ड प्रोजेक्‍ट रतलाम - नागदा इकॉ‍नामिक कॉरिडोर की डी.पी.आर. की स्‍वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ करने की मांग पर मुख्‍यमंत्री कार्यालय के पत्र क्रमांक 269/सी.एम.एस./बी.सी.एस./2019, दिनांक 28/01/2019 के परिपालन में अपर मुख्‍य सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहन विभाग को क्या निर्देश प्रदान किए गए हैं? (ख) निर्देशों के परिपालन में विभाग द्वारा क्‍या कार्यवाही की गई है तथा उक्‍त योजना की स्‍वीकृति कब तक प्रदान कर दी जाएगी?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) प्रश्‍नांकित संदर्भ से निर्देश दिये गये थे कि उक्‍त पत्र पर नियमानुसार आवश्‍यक कार्यवाही कर माननीय विधायक एवं इस कार्यालय को अवगत कराने का कष्‍ट करें। तद्नुसार माननीय विधायक महोदय को वस्‍तुस्थिति से विभागीय पत्र क्रमांक 213/2019/ए-ग्‍यारह, दिनांक 15/03/2019 द्वारा अवगत कराया गया है। (ख) डी.एम.आई.सी. परियोजना के चरणबद्ध क्रियान्‍वयन के अंतर्गत प्रथम चरण में पीथमपुर-धार-महू इन्‍वेस्‍टमेंट नोड का विकास किया जा रहा है तथा रतलाम-नागदा इन्‍वेस्‍टमेंट नोड का विकास भारत सरकार के समन्‍वय से द्वितीय चरण में विचार किया जाना है।

ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

10. ( क्र. 230 ) श्री आलोक चतुर्वेदी : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या छतरपुर जिले में ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र संचालित था? यदि हाँ, तो कब से? (ख) प्रश्नांश (क) के अनुक्रम में क्या उपरोक्त ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र वर्तमान में संचालित हैं? (ग) प्रश्नांश (ख) यदि नहीं, है, तो उपरोक्त ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र को कब और क्यों बंद कर दिया गया है? (घ) प्रश्नांश (क) के अनुक्रम में क्‍या उपरोक्त ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र का स्वयं का भवन है? यदि हाँ, तो भवन में क्या-क्या है? (ड.) क्या सफलतापूर्वक संचालित उक्त ए.एन.एम. प्रशिक्षण केंद्र को पुनः प्रारम्भ किया जा सकता है? यदि हाँ, तो कब तक? यदि नहीं, तो क्यों?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ वर्ष 1979 से।            (ख) जी नहीं। (ग) फरवरी 2016 से प्रशिक्षणार्थियों की कम संख्या को देखते हुये बंद किया गया। (घ) जी हाँ। भवन में 02 क्लासरूम, 01 प्राचार्य कक्ष, 01 स्‍टॉफ रूम, 01 डायनिंग रूम, लायब्रेरी, किचिन, स्टोर रूम, छात्रावास, टायलेट, आंगन एवं 02 बोरबेल्स इत्यादि। (ड.) ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

थेलिसीमिया रोकथाम परियोजना में अनियमितता

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

11. ( क्र. 245 ) श्री यशपाल सिंह सिसौदिया : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या प्रदेश सरकार द्वारा 2012 में थेलिसीमिया रोकथाम परियोजना का गठन किया गया था, यदि हाँ, तो इसमें कौन-कौन सदस्‍य थे वर्तमान में इस परियोजना के कार्यों की स्थिति से अवगत कराये? (ख) इंदौर-उज्‍जैन संभाग में 1 जनवरी 2010 से प्रतिवर्ष कितने थेलिसीमिया पीड़ित बच्‍चों का रजिस्‍ट्रेशन विभाग द्वारा किया गया, क्‍या प्रदेश मे उक्‍त बीमारी हेतु प्रदान की जाने वाली दवाईयाँ निम्‍न स्‍तर की है जिससे अभिभावक उनका उपयोग बच्‍चों पर नहीं कर रहे है ऐसी कितनी शिकायतें इंदौर एवं उज्‍जैन संभाग से विभाग को प्राप्‍त हुई? (ग) क्या थेलिसीमिया रोकथाम परियोजना 2012 में कुल 3 करोड़ की राशि का बजट आवंटन किया गया था यदि हाँ, तो कब-कब उक्‍त बीमारी से लड़ने के लिये शासन ने बजट मे राशि का प्रावधान किया वर्षवार जानकारी देवें। (घ) 1 जनवरी 14 के पश्‍चात् शासन ने कितने निजी चिकित्‍सालयों को उक्‍त बीमारी हेतु कुल कितनी-कितनी राशि उपलब्‍ध करायीवर्षवार विवरण दें तथा प्रदेश मे उक्‍त बीमारी के उपचार हेतु कितनी संस्‍थायें रजिस्‍टर्ड होकर कार्य कर रही है?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ, थेलिसीमिया की रोकथाम हेतु परियोजना स्वीकृत की गई थी, इसमें कोई सदस्‍य नहीं था। इस परियोजना के तहत चिन्हित 5 जिलों-बड़वानी, मंडला, मंदसौर, रीवा एवं शहडोल जिलों में प्रयोगशालाओं का सुदृढ़ीकरण, चिकित्सकों एवं लैब टेक्नीशियन्स का प्रशिक्षण, औषधी का क्रय एवं प्रचार प्रसार गतिविधियां संपादित की गई थी। इस परियोजना के लिये वर्ष 2013-14 के पश्चात बजट प्रावधान उपलब्ध न होने से परियोजना बंद कर दी गई थी। (ख) जानकारी संलग्‍न परिशिष्ट अनुसार है। जी नहीं। जी नहीं, कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। (ग) जी नहीं वर्ष 2012-13 में रूपये दो करोड़ का प्रावधान किया गया था। बजट प्रावधान की वर्षवार जानकारी निम्नानुसार है :-

वर्ष 2012-13 - रू. 2.00 करोड़
वर्ष 2013-14 - रू. 1.00 करोड़

(घ) निजी चिकित्सालयों को कोई राशि उपलब्ध नहीं कराई गई है, शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। प्रदेश में उक्त बीमारी के उपचार हेतु कोई रजिस्टर्ड नहीं है।

परिशिष्ट - ''दस''

प्रदेश की वित्‍तीय स्थिति

[वित्त]

12. ( क्र. 269 ) श्री भूपेन्द्र सिंह : क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई किसान कर्जमाफी सहित अन्‍य योजनाओं के संचालन हेतु शासन के पास कितनी धन राशि उपलब्‍ध है? यदि हाँ तो कितनी, यदि नहीं, तो राशि की व्‍यवस्‍था कैसे की जावेगी? (ख) 20 दिसम्‍बर 2018 से प्रश्‍न दिनांक तक प्रदेश सरकार द्वारा कितना-कितना कर्ज         कहाँ-कहाँ से लिया गया बतायें?

वित्त मंत्री ( श्री तरूण भनोत ) : (क) राज्य शासन द्वारा जय किसान फसल ऋण माफी योजना तथा अन्य योजनाओं के संचालन हेतु आवश्यक धनराशि की व्यवस्था की गई है। योजनावार प्रावधान की जानकारी विधानसभा के समक्ष बजट प्रस्ताव में प्रस्तुत की जाएगी। (ख) राज्य शासन द्वारा आर.बी.आई. के माध्यम से बाजार ऋण के अतिरिक्त अन्य वित्तीय संस्थाओं जैसे नाबार्ड,           ए.डी.बी. आदि, इसके अतिरिक्त लोक लेखे से भी समय-समय पर नियमानुसार ऋण प्राप्त किया जाता है, जिसके अंतिम आंकड़े नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा प्रतिवर्ष जारी वित्त लेखे में उपलब्ध कराये जाते हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 के वित्त लेखे नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा वर्तमान में पूर्ण किये जाने शेष हैं। अतः जानकारी दी जाना संभव नहीं है।

परसवाड़ा विधानसभा में स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

13. ( क्र. 277 ) श्री रामकिशोर कावरे : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) अतारांकित प्रश्न क्रमांक 519, दिनांक 20-02-2019 के उत्‍तर (ख) में बताया गया था कि परसवाड़ा सामुदायिक स्‍वास्थ्‍य केन्‍द्र में डॉक्‍टर पदस्‍थ करेंगे, परंतु आज दिनांक तक स्‍थाई डॉक्‍टर पदस्‍थ नहीं किया गया है? कौन दोषी है? क्‍या डॉक्‍टर पदस्‍थ कर पायेंगे अथवा नहीं जानकारी देवें। (ख) संदर्भित प्रश्‍न के उत्‍तर (क) में लामता प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में उन्‍नयन परीक्षणाधीन बताया गया है। यदि हाँ, तो 8 वर्षों से परीक्षणाधीन रहने का क्‍या कारण है? (ग) परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र/सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र/उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का निरीक्षण कब-कब, किस-किस अधिकारी ने किया 2016 से अभी तक की जानकारी निरीक्षण पंजी सहित जानकारी छायाप्रति में देवें? (घ) यदि निरीक्षण समय-समय पर नहीं किया गया तो दोषी कौन-कौन है?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मांगपत्र अनुसार चयनित चिकित्सकों की चयन की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है, चयन सूची प्राप्त होने पर शीघ्र रिक्तता अनुसार पदपूर्ति की जावेगी। शीघ्र ही पी.जी. बंधपत्र चिकित्सकों की पदस्थापना की कार्यवाही की जा रही है, जिसमें विशेषज्ञ संवर्ग के पदों की रिक्तता प्रदर्शित करते हुए पदस्थापना के प्रयास किये जावेगें। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ख) जी हां वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लामटा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का प्रस्ताव विचाराधीन है। (ग) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार। (घ) उत्‍तरांश ‘‘‘‘ के परिप्रेक्ष्य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

विधायक/सांसदों के पत्रों का जवाब

[सामान्य प्रशासन]

14. ( क्र. 278 ) श्री रामकिशोर कावरे : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या विधायक/सांसदों के पत्रों का जवाब देने के लिए सामान्‍य प्रशासन विभाग से आदेश जारी हुआ यदि हाँ, तो आदेश की छायाप्रति प्रदाय करें? (ख) क्‍या यह सच है कि विधायक/सांसदों के पत्रों का जवाब 7 दिवस में देना आवश्‍यक है यदि हाँ, तो प्रश्‍नकर्ता द्वारा बालाघाट जिले में समस्‍त विभागों को जो पत्र लि‍खे गये हैं उसमें विभागों द्वारा समय-सीमा में जवाब नहीं देने पर क्‍या कार्यवाही की जायेगी? (ग) विधायक/सांसदों के प्रोटोकाल के संबंध में जारी आदेश की छायाप्रति प्रदाय करें। प्रशासन द्वारा विधायक को क्‍या-क्‍या अधिकार दिये गये है?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। निर्देश की प्रति पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट अनुसार है। (ख) जी नहीं। माननीय विधायक/सांसदों के पत्रों का उत्‍तर देने की अधिकतम अवधि एक माह की है। प्रश्‍नकर्ता द्वारा बालाघाट जिले में समस्‍त विभागों को जो पत्र लिखे गए हैं उसमें विभागों द्वारा समय-सीमा में जवाब नहीं देने पर नियमानुसार अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जावेगी। (ग) माननीय विधायक/सासदों के प्रोटोकाल के संबंध में जारी निर्देश की प्रति प्रश्नांश (क) में उल्‍लेखित परिशिष्‍ट में दी गई है। माननीय संसद सदस्‍यों को उनके निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण हेतु परिवहन विभाग द्वारा एक माह में अधिकतम 07 दिवस के लिये वाहन अधिग्रहित कर सुविधा उपलब्‍ध कराई जाती है।

बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत स्‍वास्‍थ्‍य सेवायें

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

15. ( क्र. 304 ) श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या ग्राम अमरगढ़, तहसील बहोरीबंद जिला कटनी में गले एवं लीवर कैंसर से अनेक लोगों की पूर्व में मृत्‍यु हो चुकी है तथा वर्तमान समय में गले एवं लीवर कैंसर के अनेक रोगी इस ग्राम में हैं? (ख) यदि हाँ, तो स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा इस संबंध में पूर्व में की गई जांचों एवं सर्वेक्षणों के क्‍या निष्‍कर्ष एवं परिणाम रहे? क्‍या ग्रामवासियों द्वारा इस्‍तेमाल किये जाने वाले पेयजल की भी पूर्व में जांच की गई थी एवं जांच रिपोर्ट क्‍या थी? (ग) क्‍या शासन अमरगढ़ ग्राम में बढ़ रहे कैंसर रोगियों की संख्‍या पर रोक लगाने एवं केंसर मरीजों की समुचित देखभाल हेतु कोई कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करेगा? यदि हाँ, तो किस प्रकार से एवं कब तक?                          (घ) बहोरीबंद विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत कहाँ-कहाँ पर कब से सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र तथा उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र संचालित हैं तथा इन संचालित केन्‍द्रों पर कौन-कौन से पद स्‍वीकृत हैं एवं इन स्‍वीकृत पदों पर कौन-कब से पदस्‍थ हैं? कौन-कौन से स्‍वीकृत पद कब से रिक्‍त हैं? (ड.) प्रश्नांश (घ) में उल्‍लेखित चिकित्‍सकों के एवं अन्‍य स्‍टॉफ के रिक्‍त पदों की किस प्रकार से कब तक पद पूर्ति कर दी जावेगी?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी नहीं। ग्राम अमरगढ़ तहसील बहोरीबंद जिला कटनी में गत वर्षों में गले के कैंसर से पीड़ि‍त कुल-7 एवं लीवर कैंसर से पीड़ि‍त कुल-2 मरीजों की मृत्यु हुई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 22.05.2018 एवं 14.03.2019 को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में ग्राम अमरगढ़ तहसील बहोरीबंद जिला कटनी में गले एवं लीवर के कैंसर से पीड़ि‍त कोई नये मरीज नहीं मिले हैं। (ख) स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस संबंध में 2011 में लोगों में जागरूकता एवं कैंसर के मरीजों को ढूढने हेतु दिनांक 22.05.2018 एवं 14.03.2019 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें गले एवं लीवर कैंसर से पीड़ि‍त कोई मरीज नहीं मिला। जी हाँ, ग्रामवासियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले पेयजल की जाँच पी.एच.ई. विभाग द्वारा की गयी थी। रिपोर्ट पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ग) जी हाँ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिवर्ष कैंसर के मरीजों को ढूढने हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है, जिला चिकित्सालय में कैंसर के मरीजों की समुचित देखभाल एवं उपचार हेतु जिला कैंसर केयर यूनिट की स्थापना जिला चिकित्सालय कटनी में की गयी है, जिसमें कैंसर से पीड़ि‍त मरीजों को कैंसर कीमोथैरेपी प्रोटोकॉल अनुसार दी जाती है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (घ) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद के अंतर्गत 01 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 04 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 36 उपस्वास्थ्य केन्द्र है। शेष भाग की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ड.) चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति की कार्यवाही एन.एच.एम. के माध्यम से प्रत्येक बुधवार वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से निरंतर जारी है। बंधपत्र के अनुक्रम में भी चिकित्सकों की पदस्थापना की कार्यवाही जारी है। द्वितीय श्रेणी चिकित्सकों के नियमित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु हाल ही में विभाग द्वारा 1397 पदों का मांगपत्र प्रेषित किया गया है जिसमें से बैकलॉग के 1065 पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया की जा रही है। स्‍टॉफ नर्स पदों की पूर्ति के लिये भर्ती नियम अनुसार प्रदेश में संचालित शासकीय जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों एवं बी.एस.सी. नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्रों से प्रशिक्षण पूर्ण होने पर संचालनालय स्तर से काउंसलिंग कर स्‍टाफॅ नर्स के पद पर नियुक्ति की जाती है। पेरामेडिकल स्‍टॉफ की नियुक्ति प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के माध्यम से कार्यवाही निरन्तर जारी है। पद पूर्ति की निश्चित समय सीमा बताना संभव नहीं है।

नवीन जिला निवाड़ी में विभागों के जिला कार्यालयों की स्‍थापना

[सामान्य प्रशासन]

16. ( क्र. 327 ) श्री अनिल जैन : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) नवगठित जिला निवाड़ी में किन-किन विभागों के जिला कार्यालयों की प्रशासनिक स्‍वी‍कृति प्रदान की जा चुकी है तथा शेष जिला कार्यालयों की प्रशासनिक स्‍वीकृति कब तक जारी की जायेगी? (ख) प्रश्नांश (क) में स्‍वीकृत जिला कार्यालयों में क्‍या पदों की स्‍वीकृति एवं पदस्‍थापना की जा चुकी है, यदि नहीं, तो कब तक की जावेगी? (ग) क्‍या कार्यालय कलेक्‍टर निवाड़ी एवं भू-अभिलेख शाखा निवाड़ी के लिए स्‍वीकृत पदों के विरूद्ध पदों की पूर्ति की जा चुकी है? यदि नहीं, तो क्‍यों? पद-पूर्ति कब तक की जावेगी। (घ) नवीन जिला निवाड़ी के किन-किन विभागों द्वारा जिला कार्यालयों के विभिन्‍न पदों की वित्‍तीय स्‍वीकृति हेतु प्रस्‍ताव वित्‍त विभाग को प्रश्‍न दिनांक तक नहीं भेजे गये हैं? नवीन जिला निवाड़ी में वित्‍त विभाग से जिन जिला कार्यालयों में पदों की स्‍वीकृति प्राप्‍त हो चुकी है उनके द्वारा जिला निवाड़ी में कब तक विभागीय कार्यालय प्रारंभ किये जावेगें?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) से (घ) जानकारी एकत्रित की जा रही है।

बीना रिफायनरी द्वारा कराये गये विकास कार्य

[औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन]

17. ( क्र. 363 ) श्री महेश राय : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) भारत ओमान रिफायनरी के द्वारा बीना विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य एवं सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता का प्रावधान है अथवा नहीं? यदि हाँ, तो कितने प्रतिशत। (ख) प्रश्नांश (क) अंतर्गत विगत तीन वर्षों में प्रश्‍न दिनांक तक कितनी राशि किस मद में एवं किसके माध्‍यम से व्‍यय की गयी है? सूची उपलब्‍ध करायी जावे। (ग) क्‍या विधानसभा क्षेत्र बीना के बाहर भी विकास कार्य कराने का प्रावधान है? (घ) यदि हाँ, तो विगत 5 वर्षों में कहाँ-कहाँ विकास कार्य कराये गये? सूची उपलब्‍ध करायी जावे।

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी हाँ। कंपनी अधिनियम 2013 में निहित प्रावधान अनुसार मेसर्स भारत ओमान रिफायनरी द्वारा विकास कार्य एवं सामाजिक कार्यक्रम में सहभागिता का प्रावधान है। कंपनी अधिनियम 2013 के प्रावधान अनुसार ''कार्पोरेट सोशल रेस्‍पोंसिबिलिटी'' के तहत कंपनी को विगत 03 साल के शुद्ध लाभ का कम से कम 2 प्रतिशत राशि व्‍यय करने का प्रावधान है। (ख) वांछित जानकारी का संधारण राज्‍य शासन द्वारा नहीं किया जाता है। कंपनी अधिनियम भारत शासन द्वारा प्रशासित है, तदापि कंपनी द्वारा उपलब्‍ध कराई गई जानकारी अनुसार प्रश्नांश (क) के अंतर्गत भारत ओमान रिफायनरी द्वारा बीना विधानसभा क्षेत्र में विगत 03 वर्षों में प्रश्‍न दिनांक तक रू. 3236.51 लाख की राशि कॉर्पोरेट सोशल रेस्‍पोंसिबिलिटी के तहत व्‍यय की गई। मदवार व्‍यय की गई जानकारी एवं संबंधित एजेंसी की जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र-अ पर है। (ग) जी हाँ। कार्पोरेट सामाजिक दायित्‍व के निर्वहन को व्‍यवस्थित करने के लिये भारत सरकार द्वारा कंपनी अधिनियम के अधीन ''कंपनी (कार्पोरेट सामाजिक दायित्‍व नीति) नियम 2014'' जारी किये गये है। इन नियमों के तहत प्रत्‍येक कंपनी को कार्पोरेट सामाजिक दायित्‍व की बाध्‍यता है तथा इस दायित्‍व का निर्वहन प्रत्‍येक कंपनी में गठित कार्पोरेट सामाजिक दायित्‍व समिति के माध्‍यम से होगा। (घ) वांछित जानकारी का संधारण राज्‍य शासन द्वारा नहीं किया जाता है। कंपनी अधिनियम भारत शासन द्वारा प्रशासित है, तदापि कंपनी द्वारा उपलब्‍ध कराई गई जानकारी अनुसार, भारत ओमान रिफायनरी द्वारा विगत 05 वर्षों में बीना विधानसभा क्षेत्र के बाहर सी.एस.आर. अंतर्गत कराये गये मुख्‍य कार्यों की जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र-ब पर है।

परिशिष्ट - ''ग्यारह''

ट्रस्‍टी मंदिरों की ऑडिट रिपोर्ट

[अध्यात्म]

18. ( क्र. 367 ) श्री महेश राय : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) विधान सभा क्षेत्र बीना के अंतर्गत कितने शासकीय ट्रस्‍टी मंदिर हैं और उनके पास कृषि की कितनी भूमि है? कृषि आय से ट्रस्‍ट द्वारा किस-किस मद में कितनी राशि व्‍यय की जाती है? (ख) क्‍या शासन द्वारा ट्रस्‍टों को राशि व्‍यय करने की सीमा निश्चित की गयी है? यदि हाँ, तो किस दर से किन-किन मदों में। (ग) शासन द्वारा क्‍या मंदिरों का ऑडिट कराया गया है? यदि हाँ, तो विगत 03 वर्षों की ऑडिट रिपोर्ट उपलब्‍ध करावे। (घ) क्‍या मंदिर ट्रस्‍टों की राशि जन मानस के कल्‍याण में व्‍यय की जा सकती है? यदि हाँ, तो आदेश की प्रति उपलब्‍ध करावे।

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) विधान सभा क्षेत्र बीना के अंतर्गत उपखण्‍ड बीना में शासन संधारित कुल 13 मंदिर है एवं उनके पास कृषि की 481.88 हे. भूमि है। कृषि आय को किस-किस मद में कितनी राशि व्‍यय की जानी है, ट्रस्‍ट की प्रबंधन समिति द्वारा निर्धारण किया जाता है। (ख) ट्रस्‍ट मंदिरों का प्रशासन म.प्र. लोक न्‍यास अधिनियम के अंतर्गत होता है। राज्‍य शासन ने ऐसी कोई दरें निर्धारित नहीं की है। (ग) ट्रस्‍ट का ऑडिट लोक न्‍यास अधिनियम के अंतर्गत निरूपित विधि से होता है, शासन द्वारा नहीं। (घ) यह न्‍यास डीड पर निर्भर है।

बकाया राशि की वसूली

[सहकारिता]

19. ( क्र. 398 ) श्री रामपाल सिंह : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जिला सहकारी केन्‍द्रीय बैंक रायसेन एवं उनकी शाखाओं द्वारा दिये गये ऋणों में से जून 19 की स्थिति में बकायादारों की सूची, ऋणी का नाम, पिता का नाम, पता तथा बकाया राशि की जानकारी उपलब्‍ध करावें? (ख) उक्‍त बकाया राशि वसूल करने हेतु क्‍या-क्‍या कार्यवाही/प्रयास किये गये? उक्‍त राशि कब तक वसूल की जायेगी? (ग) क्‍या प्रश्नांश (क) के बकायादारों तथा उनके परिजनों को बैंक द्वारा अन्‍य योजनाओं में ऋण दिया गया है यदि हाँ, तो किन-किन को ऋण दिया गया? (घ) प्रश्नांश (ग) के लिये कौन-कौन जवाबदार है उनके खिलाफ क्‍या-क्‍या कार्यवाही की गई?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ख) वसूली हेतु सक्षम न्यायालय में प्रकरण दायर किये गये, संबंधितों से नोटिस जारी कर व्यक्तिगत संपर्क से वसूली के प्रयास किये गये हैं। समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।            (ग) उत्तरांश के बकायादार डिफाल्टर सदस्यों को बैंक द्वारा अन्य योजना में ऋण नहीं दिया गया है, परन्तु उनके परिजनों को बैंक द्वारा अन्य योजनाओं में ऋण देते समय पहचान करने की कोई प्रक्रिया प्रचलन में नहीं है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (घ) उत्तरांश के परिप्रेक्ष्य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

भवन/पदों की पूर्ति

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

20. ( क्र. 426 ) इन्जी. प्रदीप लारिया : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि               (क) क्‍या शासकीय औद्योगिक संस्‍था (आई.टी.आई.कॉलेज) जरूवाखेड़ा वर्तमान में किराये के भवन में संचालित किया जा रहा है। (ख) क्‍या आई.टी.आई. कॉलेज हेतु नवीन भवन निर्माण की स्‍वीकृति हो गई है एवं शासकीय आई.टी.आई. भवन हेतु शासन से भूमि आरक्षित कर दी गई है? यदि हाँ, तो भवन का कार्य कब से प्रारंभ होगा? (ग) उक्‍त प्रशिक्षण संस्‍थान में शासन द्वारा कितने पदों की स्‍वीकृति प्राप्‍त है? स्‍वीकृति अनुसार कौन-कौन से पद भरे व कौन-कौन से पद रिक्‍त हैं? जानकारी पदवार, पृथक-पृथक उपलब्‍ध करावें। (घ) रिक्‍त पदों की पूर्ति कब तक की जावेगी?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी हाँ। (ख) जी नहीं। जी हाँ समयावधि बताना सम्‍भव नहीं है। (ग) जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार(घ) समय-सीमा बताया जाना सम्‍भव नहीं है।

परिशिष्ट - ''बारह''

 

प्रोत्साहन राशि एवं योजनाओं का लाभ

[विधि और विधायी कार्य]

21. ( क्र. 442 ) श्री जालम सिंह पटैल : क्या विधि और विधायी कार्य मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या विधि कार्य से जुड़े नये अधिवक्ताओं को 03 वर्ष तक प्रोत्साहन राशि 4 हजार रूपये दिये जाने अपनी लाइब्रेरी/ई-लाईब्रेरी प्रारंभ करने के लिए एक मुश्त 50 हजार रूपये अनुदान दिये जाने वकीलों के आवास हेतु सहकारी समितियों का गठन करने एवं दुर्घटना बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा कराने के लिए प्रीमियम की राशि का 25 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा दिये जाने की योजना है? यदि हाँ, तो क्या उक्त योजना का लाभ अधिवक्ताओं को प्रदान कर दिया गया हैं?             (ख) प्रश्नांश (क) में उल्लेखित योजनाओं का लाभ जिला नरसिंहपुर, सागर, दमोह, छतरपुर के कितने अधिवक्ताओं को मिला हैं? जिलेवार, नामवार सूची प्रदान करें?

विधि और विधायी कार्य मंत्री ( श्री पी.सी. शर्मा ) : (क) जी नहीं। अधिवक्ताओं को आवासीय सुविधा सहकारी समितियों के गठन एवं अधिवक्ताओं को दुर्घटना एवं स्‍वास्‍थ्‍य बीमा प्रदान किये जाने के संबंध में म.प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद्, उच्च न्यायालय, जबलपुर को पत्र लिखते हुए प्रस्ताव भेजने हेतु लिखा गया है। जी नहीं। (ख) प्रश्नांश (क) के उत्तर के आलोक में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

स्वास्थ्य केन्द्रों की जानकारी

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

22. ( क्र. 450 ) श्री हरदीपसिंह डंग : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) मंदसौर जिले में विधानसभा क्षेत्रवार कितनी श्रेणी के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र हैं? स्थान सहित जानकारी देवें। (ख) प्रश्नांश (क) उपरोक्त स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वीकृत पद एवं पदस्थ डॉक्टर, कर्मचारियों की जानकारी देवें। (ग) 1 जनवरी 2019 से प्रश्न दिनांक तक जिला चिकित्सालय से कितने मरीजों को उपचार हेतु रेफर (दूसरे अस्पताल भेजा गया) किया गया?               (घ) जिले के समस्त चिकित्सालयों में से किन-किन चिकित्‍सालयों पर वाहन सुविधा उपलब्ध है? शासकीय या प्राईवेट वाहन का नाम, मॉडल नंबर सहित जानकारी देवें।

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) मंदसौर जिले के विधानसभा क्षेत्रवार जिला चिकित्सालय सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ग) 01 जनवरी 2019 से प्रश्न दिनांक तक कुल 1434 मरीजों को उपचार हेतु रेफर किया गया। (घ) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है।

NRI कोटे से की गई भर्ती की जांच

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

23. ( क्र. 469 ) श्री मनोज चावला : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि               (क) व्‍यापम द्वारा जनवरी 2015 से मई 2019 तक कौन-कौन सी भर्ती एवं पात्रता परीक्षा एवं चयन परीक्षा आयोजित की गई? परीक्षा का शुल्‍क, शामिल विद्यार्थियों की संख्‍या, कुल फीस से प्राप्‍त राशि, छपाये गये प्रश्‍न पत्र की संख्‍या तथा कुल राशि, प्रत्‍येक परीक्षा के सभी मद मिलाकर कुल खर्च, परीक्षा अनुसार बचत/अधिक खर्च सहित सूची देवें। (ख) AFRC द्वारा निजी मेडिकल कालेज में 2017 में NRI कोटे में भर्ती के 107 अभ्‍यर्थी की जांच रिपोर्ट की प्रति देवें? उच्‍च न्‍यायालय द्वारा जांच हेतु आदेश कब दिया गया तथा जांच किस दिनांक को पूर्ण की गई? (ग) AFRC द्वारा निजी मेडिकल कॉलेजों की 2013 से 2019 तक की निर्धारित की गई फीस कालेज अनुसार बतावें। किस वर्ष में फीस में सर्वाधिक वृद्धि हुई? इस वर्ष की प्रतिशत वृद्धि बतावें तथा जिस दस्‍तावेज के आधार पर फीस वृद्धि स्‍वीकृत की गई उस दस्‍तावेज की प्रति उपलब्‍ध करावें?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-1 अनुसार है। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-2 एवं 3 अनुसार है। (ग) प्रवेश एवं शुल्‍क विनियामक समिति (AFRC) द्वारा संस्‍थाओं की फीस का निर्धारण संस्‍थाओं के आय-व्‍यय के आधार तथा अपीलीय प्रधाधिकारी (AFRC) एवं माननीय उच्‍च न्‍यायालय के फीस वृद्धि के संबंध में निर्णयों के अनुपालन में निजी चिकित्‍सा महाविद्यालय में पिछले वर्षों में फीस वृद्धि की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-4 अनुसार।

बदतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

24. ( क्र. 474 ) श्री अर्जुन सिंह : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) सिवनी जिले के जिला अस्‍पताल, सामुदायिक अस्‍पतालों व पी.एच.सी. में पदस्‍थ अमले की जानकारी देवें? विभाग की जिला स्‍थापना में कितने पद स्‍वीकृत हैं? उनके विरूद्ध कितने पद भरे हुए हैं? भरे पदों पर कौन-कौन अधिकारी कब से पदस्‍थ है स्‍थापनावार तिथिवार जानकारी देवें? (ख) प्रश्‍नांश '' के संबंध में बरघाट व कुरई विकासखण्‍ड जिला सिवनी में कितने प्राईमरी हेल्‍थ सेंटर स्‍वीकृत हैं तथा कितनों के स्‍वयं के भवन हैं? इन सेंटर्स में पदस्‍थ अमले की जानकारी देवें? (ग) प्रश्‍नांश '' के संबंध में क्‍या अधिकांश अमला दूसरे कस्‍बों से अप-डाउन करता है जिसमें परिणामस्‍वरूप आमजन को कठिनाई का सामना करना पड़ता हैं? बरघाट व कुरई विकासखण्‍ड के ऐसे कर्मचारियों के नाम पदनाम बतायें? (घ) सिवनी जिले में कितने आयुर्वेदिक अस्‍पताल हैं विकासखण्‍डवार जानकारी देवें? क्‍या आयुर्वेदिक प्रणाली से लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है, सामान्‍य जले कटे उपचार भी इन अस्‍पतालों में नहीं मिलता है? क्‍या आगामी समय में आयुर्वेदिक अस्‍पतालों में एलोपेथिक उपचार की आधारभूत व्‍यवस्‍था की जायेगी?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-अ अनुसार(ख) विकासखण्ड बरघाट के अंतर्गत 3 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरी, धापारा और बहरई एवं विकासखण्ड कुरई के अंतर्गत 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पपीरवानी, ग्वारी, खवासा एवं धोबीसर्रा स्वीकृत है। उक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अपने स्वयं के भवन में संचालित है। शेष भाग की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-अ अनुसार(ग) जी नहीं। सभी अधिकारी/कर्मचारी की पदस्थापना मुख्यालय पर है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।    (घ) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-ब अनुसार जिनमें आयुर्वेदिक पद्धति से उपचार लिया जा रहा है वर्तमान में कोई योजना नहीं है।

ई.ओ.डब्‍ल्‍यू. के संबंध में

[सामान्य प्रशासन]

25. ( क्र. 475 ) श्री अर्जुन सिंह : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या वर्ष 2017-18 में आदिवासियों को जैविक खेती एवं पोषण सुनिश्चित करने वाली विशेष योजना जो आदिवासी उपयोजना मद से 2016-17 में स्‍वीकृत हुई थी के संबंध में एक शिकायत मय सबूतों के शिकायतकर्ता पुनीत टण्‍डन द्वारा ई.ओ.डब्‍ल्‍यू. स्‍थापना को की गयी थी। क्‍या शिकायतकर्ता दिनांक 02.08.2018 को महानिदेशक ई.ओ.डब्‍ल्‍यू. से भेंट हेतु गये थे। (ख) क्‍या इस प्रकरण में ई.ओ.डब्‍ल्‍यू. जांच न कर दोषियों का भयादोहन कर रही है? (ग) यदि ई.ओ.डब्‍ल्‍यू. इस प्रकरण में दोषियों का भयादोहन नहीं कर रही है तो शिकायत पर ब्‍यूरो द्वारा अ‍ब तक की गयी कार्यवाही की पत्रावली और नोटशीट का विवरण देवें। (घ) इस प्रकरण में ब्‍यूरो कब तक अपने स्‍तर की कार्यवाही पूर्ण कर लेगा?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। शिकायतकर्ता द्वारा महानिदेशक, आर्थिक अपराध प्रकोष्‍ठ को दिनांक 03/08/2018 को शिकायत की गई थी। (ख) जी नहीं।               (ग) शिकायत को पंजीबद्ध की जाकर सत्‍यापन में लिया गया है। शिकायत की जांच जारी है।  (घ) समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।

100 बिस्‍तरों के अस्‍पताल को प्रारंभ किया जाना

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

26. ( क्र. 497 ) श्री सोहनलाल बाल्‍मीक : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या परासिया विधान सभा क्षेत्रान्‍तर्गत आमजनों एवं मरीजों को अच्‍छी सुविधा प्राप्‍त हो सके इसलिये सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र परासिया में 100 बिस्‍तरों के अस्‍पताल के उन्‍नयन की स्‍वीकृति शासन द्वारा लगभग दो वर्ष पूर्व खनिज प्रतिष्‍ठान मद से प्रदान की जा चुकी है, यदि हाँ, तो विभाग द्वारा अभी तक 100 बिस्‍तरों के अस्‍पताल को प्रारंभ क्‍यों नहीं किया गया है? (ख) परासिया में 100 बिस्‍तरों के अस्‍पताल भवन निर्माण हेतु क्‍या टेंडर जारी किये जा चुके हैं? यदि हाँ, तो 100 बिस्‍तरों के अस्‍पताल हेतु भवन निर्माण कार्य को कब से प्रारंभ कर, कब तक पूर्ण करा दिया जायेगाएवं अस्‍पताल से संबंधित अन्‍य सभी औपचारिकताओं को पूर्ण कर कब तक 100 बिस्‍तरों के अस्‍पताल को प्रारंभ कर दिया जायेगा?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। इसी परिप्रेक्ष्य में 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परासिया को 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन का प्रस्ताव विचाराधीन है। (ख) जी हाँ। खनिज प्रतिष्ठान निधि अंतर्गत भवन निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति निरस्त होने के कारण पी.आई.यू. लोक निर्माण विभाग द्वारा निविदा भी निरस्त कर दी गई है। प्रश्नांश (क) के उत्तर के परिप्रेक्ष्य में निश्चित समयावधि बताना संभव नहीं।

संविदा कर्मचारियों का समान पद कार्य एवं समान वेतन

[सामान्य प्रशासन]

27. ( क्र. 510 ) श्री शरदेन्दु तिवारी : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) प्रदेश के विभागों/मंडलों/योजनाओं में कार्यरत संविदा कर्मचारियों हेतु समान पद कार्य समान वेतन एवं स्‍थायीकरण किये जाने एवं वेतन वृद्धि के संबंध में वर्तमान में संविदा/नीति में क्‍या-क्‍या प्रावधान है? (ख) जिन विभागों में संविदा कर्मियों को शासन नीति अनुसार वेतन वृद्धि एवं सुविधायें नहीं दी गई है? उनको कब तक शासन के आदेश दिनांक से भुगतान किया जावेगा? (ग) संविदा कर्मचारी जो 15 वर्षों से अधिक सेवायें दे चुके हैं वो सेवा निवृत्ति आयु तक पहुंच रहे हैं उनके सबंध में शासन के क्‍या नियम है?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) संविदा कर्मचारियों को समान पद कार्य, समान वेतन एवं स्‍थायीकरण किए जाने के कोई निर्देश नहीं हैं। वेतनवृद्धि के संबंध में निम्‍नानुसार प्रावधान है:- ''वर्तमान में संविदा पर नियुक्‍त अधिकारियों/कर्मचारियों को इस नीति के अनुरूप विभागों द्वारा उन्‍हें नियमित नहीं कर दिया जाता तब तक प्रत्‍येक वर्ष की जनवरी में वार्षिक वेतनवृद्धि, आलोच्‍य अवधि में उपभोक्‍ता मूल्‍य सूचकांक में वृद्धि के आधार पर देय होगी तथा यह राशि निकटतम 100 रूपये के गुणांक तक पूर्णांकित की जाएगी। उपर्युक्‍त अनुसार वार्षिक वेतनवृद्धि देने के लिए यह आवश्‍यक होगा संबंधित संविदा सेवक ने कम से कम 06 माह की सेवा अवधि उस वेतन में पूर्ण कर ली हो।'' (ख) दिनांक 05 जून 2018 को जारी संविदा नीति अनुसार विहित शर्तों की पूर्ति होने पर विभागों द्वारा ही कार्यवाही किया जाना है। समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। (ग) संविदा नीति अनुसार प्रत्‍येक विभाग के भर्ती किए जाने वाले पदों में 20 प्रतिशत पद संविदा पर नियुक्‍त अधिकारियों/ कर्मचारियों के लिए आरक्षित रहेंगे। नियमित पदों की भर्ती के लिए अधिकतम आयु-सीमा 55 वर्ष से अधिक नहीं होगी तथा संविदा पर कार्यरत अधिकारी/कर्मचारियों को आयु-सीमा के आधार पर 62 वर्ष के पूर्व सेवा से नहीं हटाया जाएगा।

समितियों द्वारा स्‍वीकृत किए गए प्रकरण

[सहकारिता]

28. ( क्र. 519 ) श्री संजय उइके : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) बालाघाट जिले की बैहर तहसील के अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों/सहकारी सोसाईटियों द्वारा खाद्य/बीज/किसान क्रेडिट कार्ड में वित्‍तीय वर्ष 2013-14 से वित्‍तीय वर्ष 2018-19 तक कितने कृषकों/व्‍यापरियों को कितना ऋण किस-किस के लिए दिया गया है सोसाईटीवार जानकारी देवें ? (ख) सहकारी समितियों द्वारा वितरित ऋण के विरूद्ध कितने कृषकों द्वारा कितने ऋण की अदायगी की एवं कितने कृषकों द्वारा ऋण की अदायगी नहीं की गई?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के   प्रपत्र-1 अनुसार है(ख) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-2 अनुसार है।

विधायक एवं मंत्री स्‍वेच्‍छानुदान

[योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी]

29. ( क्र. 520 ) श्री संजय उइके : क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या बैहर विधान सभा क्षेत्रों की जनपद पंचायत को विधायक स्‍वेच्‍छानुदान की राशि जारी की गई थी? (ख) यदि हाँ, तो वित्‍तीय वर्ष 2014-15 से वित्‍तीय वर्ष 2019-20 तक जनपद पंचायतों को            किन-किन व्‍यक्तियों/समिति को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई, किन-किन जनपद पंचायतों ने किन-किन को कब-कब भुगतान किया और किन-किन को भुगतान नहीं किया गया? जनपद पंचायत के खाते से निर्गमित राशि की सूची उपलब्‍ध करावें?

वित्त मंत्री ( श्री तरूण भनोत ) :  (क) जी हाँ। (ख) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के  प्रपत्र-1 एवं 2 अनुसार है।

रोगी कल्‍याण समिति के दिशा निर्देश

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

30. ( क्र. 538 ) श्री गिर्राज डण्‍डौतिया : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) रोगी कल्‍याण समिति के दिशा-निर्देश 2018 के तहत व्‍यय हेतु किन-किन मदों/कार्यों में व्‍यय करने का प्रावधान है? मदवार बताया जावे? (ख) प्रश्‍नांश '' के प्रकाश में रोगी कल्‍याण समिति जिला चिकित्‍सालय मुरैना में वर्ष 2014 से 2019 तक व्‍यय विवरण मदवार, दिनांक, राशि, व्‍यय का प्रकार आदि सहित दी जावें। (ग) व्‍यय मद में कितना व्‍यय किस-किस मद पर एक बार में किया जावेगा व इस हेतु कौन-कौन अधिकृत है तथा अधिकृत व्‍यक्ति/संस्‍था आदि को कितने व्‍यय का अधिकार है? नाम, पदनाम आदि सहित जानकारी दी जावे।

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ख) रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय मुरैना में वर्ष 2014 से 2019 तक का मदवार व्यय विवरण पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ग) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है।

रोगी कल्‍याण समिति के आय-व्‍यय

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

31. ( क्र. 539 ) श्री गिर्राज डण्‍डौतिया : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) रोगी कल्‍याण समिति दिशा-निर्देश 2018 अंतर्गत समिति की आय से भवन/ दुकान आदि निर्माण व मरम्‍मत आदि का प्रावधान है? (ख) यदि हाँ, तो किन-किन निर्माण कार्यों व मरम्‍मतों में व्‍यय किया जा सकता है जिला चिकित्‍सालय मुरैना में कितने निर्माण कार्य वर्ष 2014 से 2019 तक कराये गये, की जानकारी कार्य नाम, राशि व्‍यय, क्रियान्‍वयन एजेंसी वर्ष दिनांक, विज्ञापन की प्रति, कार्य प्रारंभ व पूर्ण अवधि/कार्य की वर्तमान स्थिति आदि से अवगत करावे।

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। अस्पताल में भवन निर्माण, अस्पताल भवन का रख-रखाव व मरम्मत, लघु निर्माण कार्य/जीर्णोद्धार, अस्पताल भवन का रंगरोगन एवं नवीन भवन निर्माण/विस्तार का प्रावधान है। किंतु दुकान निर्माण का प्रावधान नहीं है। (ख) भवन निर्माण, अस्पताल भवन का रख-रखाव व मरम्मत, लघु निर्माण कार्य/जीर्णोद्धार, अस्पताल भवन का रंगरोगन एवं नवीन भवन निर्माण/विस्तार का प्रावधान है। जिला चिकित्सालय मुरैना में वर्ष 2014 से 2019 तक कराए गए निर्माण एवं मरम्मत कार्य की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है।

आदिवासी जिलों में स्वास्थ्य सेवायें

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

32. ( क्र. 576 ) डॉ. हिरालाल अलावा : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) मध्यप्रदेश के जिला धार में कुल कितने जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं अन्य शासकीय अस्पताल है? डॉक्टरों के स्वीकृत पदों की जानकारी एवं वर्तमान में पदस्थ डॉक्टरों के नाम, पदनाम की जानकारी तथा रिक्त पदों की जानकारी एवं अन्य कर्मचारियों के रिक्त पदों की जानकारी जिलेवार उपलब्ध करावें। (ख) क्या प्रश्नकर्ता विधायक द्वारा मनावर विधानसभा क्षेत्र में 100 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण कराने हेतु मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री जी को दिनांक 04 जून 2019 क्रमांक 163/ एमपी-एमएलए/2019 को पत्र लिखा गया था। यदि हाँ, तो क्‍या उक्त पत्र पर कार्यवाही करते हुए उक्त 100 बिस्तरीय अस्पताल उन्नयन हेतु आगामी बजट में शामिल कर लिया जाएगा? यदि हाँ, तो निश्चित अवधि बतावें। यदि नहीं, तो क्यों नहीं। (ग) प्रश्नांश (क) में उल्लेखित आदिवासी बाहुल्यता जिले में डॉक्टरों के स्वीकृत पद एवं अन्य पदों पर कब तक पदस्थापना कर दी जाएगी। यदि नहीं, तो क्यों नहीं। (घ) प्रश्नांश (क) में उल्लेखित जिले में संचालित निजी अस्पताल क्लीनिकों के नाम की जानकारी एवं इनके संचालकों की जानकारी तथा अस्पताल का पंजीयन क्रमांक तथा उक्त निजी अस्पतालों में उपलब्ध समस्त डॉक्टरों एवं विशेषज्ञों के नाम एवं पंजीयन नंबर की जानकारी उपलब्ध करावें।

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-अ अनुसार(ख) जी हां वर्तमान में 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनावर का सिविल अस्पताल में उन्नयन हेतु शासन में विचाराधीन है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ग) चिकित्सकों के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की कार्यवाही एन.एच.एम. के माध्यम से प्रत्येक बुधवार वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से एवं बंधपत्र के अनुक्रम में भी चिकित्सकों की पदस्थापना की कार्यवाही निरन्तर जारी है। द्वितीय श्रेणी चिकित्सकों के नियमित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा 1397 पदों का मांगपत्र लोक सेवा आयोग को प्रेषित किया गया है जिसमें से बैकलॉग के 1065 पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया की कार्यवाही की जा रही है। चयन सूची प्राप्त होने पर आवश्यकता अनुसार पदस्थापना की जावेगी। इसी प्रकार पैरामेडिकल स्टाफ के पदों की पूर्ति मध्यप्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड द्वारा चयनित उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त होने पर काउंसलिंग के माध्यम से किये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहती है। निश्चित समयावधि बताना संभव नहीं है। (घ) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-ब अनुसार।

युवा उद्यमियों के लिए कौशल विकास योजना का क्रियान्‍वयन

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

33. ( क्र. 581 ) श्री महेश परमार : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि               (क) मध्यप्रदेश राज्य में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के अंतर्गत कुल कितने कार्यक्रम संचालित हैं? संचालित कार्यक्रमों से कुल कितने प्रतिभागी लाभान्वित हुए हैं? जिलेवार जानकारी प्रस्तुत करें। (ख) मध्यप्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए क्या प्रयास किये जा रहे है? रोजगार उपलब्ध कराने के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति क्या है? (ग) युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कुल कितनी योजनायें संचालित हैं तथा संचालित योजनाओं के लिए कितना बजट प्रावधान है? इन योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति की स्थिति क्या है?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) विभाग के अन्‍तर्गत 06 कार्यक्रम संचालित है। क्रमश: आई.टी.आई. के एक एवं दो वर्षीय पाठ्यक्रम में 101282, मुख्‍यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्‍यमंत्री कौशल्‍या योजना में 25067, युवा स्‍वाभिमान योजना में किसी भी प्रशिक्षणार्थी का प्रशिक्षण पूर्ण नहीं, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (राज्‍य कॉम्‍पोनेंट) 17283, जॉब फेयर योजनान्‍तर्गत कुल 498 एवं करियर काउंसिलिंग के अन्‍तर्गत कुल 213 प्रतिभागी लाभान्वित हुए हैं। जिलेवार जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-1 अनुसार है। (ख) एवं (ग) जॉब फेयर एवं करियर काउंसिलिंग योजना के माध्‍यम से युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्‍ध कराये जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जॉब फेयर योजनान्‍तर्गत रोजगार मेला आयोजित किये जा रहे हैं। जॉब फेयर एवं करियर काउंसिलिंग के अन्‍तर्गत वित्‍तीय वर्ष 2019-20 में 111.81 लाख का बजट प्रावधान किया गया। अभी तक 10 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया इसमें 498 बेरोजगारों का निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु चयन किया गया। मुख्‍यमंत्री कौशल संवर्धन योजना, मुख्‍यमंत्री कौशल्‍या योजना, युवा स्‍वाभिमान योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (राज्‍य कॉम्‍पोनेंट) के संबंध में जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-2 अनुसार है।

विधायक के पत्रों पर कार्यवाही और आमंत्रण

[सामान्य प्रशासन]

34. ( क्र. 604 ) श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) मध्यप्रदेश-विधानसभा सदस्य द्वारा शासकीय सेवकों/कार्यालयों को लिखित पत्रों पर कार्यवाही के शासन/विभाग के क्या नवीनतम-निर्देश हैं और क्या कटनी जिले के शासकीय सेवको/कार्यालयों द्वारा इन मार्गदर्शी निर्देशों का पालन किया जाता हैं, (ख) प्रश्नांश के तहत प्रश्नकर्ता सदस्य द्वारा कार्यालय-कलेक्टर (जिला-योजना एवं सांख्यिकी) कटनी को दिनांक 01/02/2018 से दिनांक 28/02/2019 की अवधि मे लिखित 07 पत्रों की सम्‍बन्धित द्वारा नियत प्रारूप मे कब अभिस्वीकृति प्रदान की और पत्रों पर की गयी कार्यवाही से नियमानुसार कबकब अवगत कराया गया पत्रवार बताएं (ग) प्रश्नांश के तहत प्रश्नकर्ता सदस्य द्वारा कार्यालय-लोक निर्माण विभाग संभाग-कटनी को दिनांक 09/03/2019 एवं म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं. कटनी को दिनांक 28/02/2019 को लिखित पत्रों की सम्‍बन्धितों द्वारा नियत प्रारूप मे कब अभिस्वीकृति प्रदान की गयी और पत्रों पर की गयी कार्यवाही से नियमानुसार कबकब अवगत कराया गया? पत्रवार बताएं। (घ) विगत एक वर्ष में कटनी-मुड़वारा-विधानसभा क्षेत्र में और कटनी-जिले में जिला- स्तरीय              क्या-क्या शासकीय/सार्वजनिक, समारोह/कार्यक्रम कहाँ-कहाँ, किस-किस विभाग/कार्यालय द्वारा            कब-कब आयोजित किए गये और प्रश्नकर्ता सदस्य को किस प्रकार और किसके द्वारा आमंत्रित किया गया आयोजित समारोह/कार्यक्रमवार एवं विभाग/कार्यालयवार बताएं? (ङ) प्रश्नांश से के तहत शासनादेशों के उल्लंघन पर क्या कोई कार्यवाही की जाएंगी? यदि हाँ, तो किस प्रकार एवं कब तक यदि नहीं, तो क्यों?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ, जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-अ अनुसार है। संबंधितों द्वारा इन निर्देशों का पालन किया जाता है। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-ब  अनुसार है। (ग) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-स अनुसार है। (घ) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-द अनुसार है।                   (ड.) शासनादेशों का उल्‍लंघन नहीं किया गया है। शेषांश का प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

सहकारी समितियों व बैंकों के विरूद्ध प्राप्‍त शिकायतों पर कार्यवाही

[सहकारिता]

35. ( क्र. 613 ) श्री राज्‍यवर्धन सिंह : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) राजगढ़ जिले की विधानसभा क्षेत्र नरसिंहगढ़ के अंतर्गत वर्ष 2015-16 से प्रश्‍न दिनांक तक किस-किस प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति/सहकारी बैंकों के विरूद्ध क्‍या-क्‍या शिकायतें,             कब-कब, किस-किस स्‍तर पर प्राप्‍त हुई? प्रश्‍न दिनांक तक प्राप्‍त शिकायतों पर कब-कब, क्‍या-क्‍या कार्यवाही किन-किन के द्वारा की गई? (ख) प्रश्नांश (क) के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्‍न दिनांक तक               कौन-कौन सी शिकायतें सत्‍य पाये जाने पर किन-किन समिति/शाखा प्रबंधकों के विरूद्ध क्‍या कार्यवाही की गई। (ग) उपरोक्‍तानुसार क्‍या प्रश्‍नकर्ता द्वारा अपने पत्र क्रमांक 07 फरवरी 2019 से समर्थन मूल्‍य पर गेहूं खरीदी घोटाले की जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु कलेक्‍टर जिला राजगढ़ को लेख किया गया था? यदि हाँ, तो उक्‍त संबंध में प्रश्‍न दिनांक तक क्‍या कोई कार्यवाही की गई है, यदि हाँ, तो क्‍या, यदि नहीं, तो क्‍यों तथा कब तक जाँच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) एवं (ख) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ग) जी हाँ। पत्र पर कार्यवाही हेतु जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, राजगढ़ को भेजा गया। बैंक से प्राप्त जानकारी अनुसार समर्थन मूल्य खरीदी 2012 में अनियमितता के दोषी समिति प्रबंधक श्री रामबाबू सिसोदिया को निलंबित किया गया तथा समिति कर्मचारी श्री देवेन्द्र नागर की सेवाएं समाप्त की जा चुकी हैं। मंडी सचिव सारंगपुर द्वारा दोषियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. की कार्यवाही की गई, प्रकरण माननीय न्यायालय सारंगपुर में विचाराधीन है।

 

ऋण माफी योजना में 25%50% राशि का भुगतान

[सहकारिता]

36. ( क्र. 616 ) श्री इन्‍दर सिंह परमार : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या सहकारिता आयुक्त के पत्र क्रमांक/सात/एपी/2019/573 दिनांक 20.02.2019 द्वारा प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं से कालातीत खातों 1 से 2 वर्ष के ऋण पर 75% तथा दो वर्ष से अधिक कालातित खातों के ऋण पर 50% राशि संस्थाओं को उपलब्ध करने के प्रस्ताव प्रशासक से मंगवाये गये थे, यदि हाँ, तो क्यों? (ख) प्रश्नांश (क) अंतर्गत ऋण माफी योजना में, 25%50% राशि का भुगतान कहाँ से होगा, क्या यह राशि पैक्‍स संस्‍थाओं को वहन करनी पड़ेगी? क्या संस्‍थाओं को घाटा नहीं होगा? घाटे का जवाबदार कौन होगा?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हां, जय किसान फसल ऋण माफी योजनान्तर्गत बिन्दु क्रमांक 4.12 में कालातीत ऋण पर राज्य शासन द्वारा बैंकों से परामर्श कर One Time Settlement किये जाने का प्रावधान होने से, संदर्भित पत्र के माध्यम से प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों से संचालक मण्डल/प्रशासक की बैठक में अनुमोदन की अपेक्षा की गई थी। (ख) संस्थाओं द्वारा दिए गए प्रस्ताव के अनुसार योजना अंतर्गत शेष राशि संस्थाऐं स्वयं वहन करेंगी। एन.पी.ए. ऋण के अंतर्गत राशियों की वसूली हो जाने से संस्थाओं में तरलता बढ़ेगी। शासन द्वारा संस्थाओं में तरलता बढ़ाने के लिए 25 प्रतिशत की सीमा तक अंशपूंजी उपलब्ध कराई गई है। अतः शेष का प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

जय किसान ऋण माफी योजना

[सहकारिता]

37. ( क्र. 617 ) श्री इन्‍दर सिंह परमार : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) शाजापुर जिले में जय किसान ऋण माफी योजना के तहत प्रश्न दिनांक तक            किन-किन प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं द्वारा किस-किस किसान के खातों में 2 लाख रूपये का समायोजन किया गया है? प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थावार सूची देवें। (ख) प्रश्नांश (क) में उल्लेखित किसानों को क्या नया ऋण व खाद-बीज प्रदाय किया गया है? यदि हाँ, तो शाजापुर जिले में प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थावार कितने किसानों को पुन: ऋण व खाद-बीज प्रदाय किया गया है? सूची देवें। (ग) प्रश्‍नांश (क) अंतर्गत क्‍या किसानों की बकाया ऋण राशि एवं जय किसान योजना में माफ की गई ऋण राशि में अंतर हैं? यदि हाँ, तो क्‍यों? क्‍या सरकार द्वारा वचन पत्र के अनुरूप 2 लाख तक का ऋण माफ नहीं किया हैं? शाजापुर जिले में ऐसे किन-किन किसानों के बकाया ऋण एवं जय किसान ऋण माफी योजना में समायोजित की गई राशि में अंतर हैं सहकारी संस्‍थावार सूची देवें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के   प्रपत्र-1 अनुसार है। (ख) जी हाँ। जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-2 अनुसार है।  (ग) जी नहीं। जी नहीं। शाजापुर जिले में उत्तरांश में उल्लेखित किसानों की बकाया ऋण राशि एवं जय किसान फसल ऋण माफी योजना में माफ की गई राशि में अंतर नहीं है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

शासकीय उचित मूल्‍य की दुकान के सबंध में

[सहकारिता]

38. ( क्र. 620 ) श्री नागेन्द्र सिंह (गुढ) : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या वर्ष 2018-2019 में सहकारिता विभाग द्वारा शासकीय उचित मूल्‍य के दुकानों के संचालन हेतु रिक्‍त सेल्‍समैन के पदों पर भर्ती हेतु प्रदेश के समस्‍त जिलों के बेरोजगार युवकों से ऑनलाइन आवेदन बुलाये गये थे? यदि हाँ, तो वर्तमान में आज तक कितने सेल्‍समैन पदों की नियुक्ति की गई, जिलेवार बतावें यदि नहीं, तो क्‍या सेल्‍समैन के रिक्‍त पदों पर भर्ती की जायेगी? यदि हाँ, तो कब तक? (ख) क्‍या रीवा जिले के शासकीय उचित मूल्‍य की दुकानों के संचालन का प्रभार एक सेल्‍समैन के पास एक से अधिक दुकाने हैं? यदि हाँ, तो कहाँ-कहाँ? (ग) क्‍या शासकीय उचित मूल्‍य की दुकानों में सेल्‍समैन के अतिरिक्‍त तुलावटी (खाद्यान तौल करने वाला) की अलग से व्‍यवस्‍था है यदि हाँ, तो तुलावटी रखने हेतु शासन के दिशा निर्देशों की प्रति उपब्‍लध करावे। रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान व रीवा जनपद पंचायत में एक से अधिक कितने सेल्‍समैनों को दुकान अवांटित की गई है उन उचित मूल्‍य दुकानों के खाद्य आवांटन की सूची माह मई जून 2019 की उपभोक्‍ताओं की आवंटन सूची उपब्‍लध करावें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। नियुक्ति की कार्यवाही नहीं हुई है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। विभिन्न दायर याचिकाओं में माननीय उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन नियुक्ति रहने के पारित आदेश के अंतर्गत कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। तीन माह की समयावधि में नियुक्ति किये जाने का प्रयास किया जावेगा। (ख) जी हाँ। जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-1 अनुसार है। (ग) जी नहीं। रायपुर कर्चुलियान एवं रीवा जनपद पंचायत में एक से अधिक सेल्समैन वाली दुकानों की जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-2 अनुसार है। माह मई, 2019 एवं जून, 2019 में खाद्यान्न आवंटन की जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र- 3 एवं 4 अनुसार है।

लोक सेवा केन्‍द्रों का संचालन

[लोक सेवा प्रबन्धन]

39. ( क्र. 622 ) श्री नागेन्द्र सिंह (गुढ) : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि           (क) म.प्र. में कितने लोक सेवा केन्‍द्र संचालित हैं उन केन्‍द्रों में वर्ष 2014 से आज दिनांक 2019 तक कितने डिजिटल जाति प्रमाण पत्र शासन विशेष अभियान चलाकर बनाये गये इस हेतु शासन द्वारा प्रति जाति प्रमाण लेमिनेशन सहित कुल कितने रूपये स्‍वीकृत किये गये थे। रीवा जिले में कुल कितने लोक सेवा केन्‍द्र संचालित है तथा किस केन्‍द्र में कितने डिजिटल जाति प्रमाण पत्र बनाये गये है तथा केन्‍द्रवार उनका कितना भुगतान किया गया है और कितनी राशि अभी शेष है उक्‍त राशि का भुगतान कब तक किया जायेगा? यदि नहीं, तो क्‍यों? (ख) प्रदेश के अन्‍य जिलों में भुगतान किस दर से किया गया है एवं रीवा जिले में इसका भुगतान किस दर से किया गया? क्‍या जो आदेश शासन से दिये गये थे उससे कम रेट पर भुगतान किया गया है? यदि हाँ, तो इसके लिये दोषी कौन है एवं उनके खिलाफ क्‍या कार्यवाही की जायेगी एवं भुगतान कब तक किया जायेगा(ग) क्‍या प्रदेश में नये टेन्‍डर बुलाये गये हैं यदि हाँ, तो पुराने बकाया भुगतान के बिना क्‍या पुराने केन्‍द्रों को हटा दिया जायेगा? क्‍या रीवा जिले के लोक सेवा केन्‍द्रों के व्‍ही-जी-एफ राशि शेष है तो उसका भुगतान कब तक किया जावेगा नहीं तो क्‍यों?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) मध्यप्रदेश में कुल 412 लोक सेवा केन्द्र संचालित हैं वर्ष 2014 से प्रश्न दिनांक तक कुल 2,48,52,557 जाति प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। शासन द्वारा प्रति जाति प्रमाण पत्र प्रोसेस शुल्क 30 रूपये एवं प्रिंट और लेमिनेशन शुल्क 5 रूपये कुल 35 रूपये स्वीकृत हैं। रीवा जिले में कुल 11 लोक सेवा केन्द्र संचालित हैं केन्द्रवार बनाए गए जाति प्रमाण पत्र एवं राशि की जानकारी संलग्‍न परिशिष्ट अनुसार है। (ख) प्रदेश के सभी जिलों में भुगतान प्रश्नांश () में दर्शाई दर अनुसार किया जा रहा है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ग) जी हाँ। म.प्र. राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा जून, 2018 तक का व्ही.जी.एफ. राशि का भुगतान कर दिया गया है। माह फरवरी, 2019 तक का व्ही.जी.एफ. राशि का भुगतान प्रक्रियाधीन है।

परिशिष्ट - ''तेरह''

Top of Form

कर्मचारियों की नियुक्ति की जानकारी

[सहकारिता]

40. ( क्र. 646 ) श्री राजेश कुमार प्रजापति : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जिला छतरपुर के विकासखण्‍ड लवकुशनगर एवं बड़ामलहरा की सेवा सहकारी समिति मर्यादित कटहरा एवं बंघा में कौन-कौन, कब-कब से किस पद पर पदस्‍थ हैं? उल्‍लेखित करें।            (ख) प्रश्‍नांश (ख) के अनुसार क्‍या उक्‍त व्‍यक्तियों को शासन के नियम एवं निर्देशों के अनुसार नियुक्त किया गया था? (ग) यदि हाँ, तो शासन के नियम और निर्देशों की प्रति उपलब्‍ध करायें। उक्‍त समिति द्वारा नियुक्ति संबंधी कर्मचारियों की संपूर्ण विवरण उपलब्‍ध करायें। (घ) प्रश्‍नांश (ख) के अनुसार यदि नहीं, तो क्‍यों? (ड.) क्‍या शासन विधिसम्‍मत एवं समय-सीमा पर कार्यवाही न करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश जारी करेगा? यदि हाँ, तो कब तक? यदि नहीं, तो क्‍यों?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) एवं (ख) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-1 अनुसार है। (ग) पंजीयक सहकारी संस्थाएं के निर्देश दिनांक 13.08.2002 की प्रति पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-2 अनुसार है। नियुक्ति संबंधी जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-1 अनुसार है। (घ) संबंधित संस्था के संचालक मंडल द्वारा नियुक्ति दी गई। (ड.) उप आयुक्त सहकारिता, जिला छतरपुर द्वारा नियम विरूद्ध नियुक्त कर्मचारियों की सेवायें समाप्त करने एवं नियुक्तिकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित समिति के प्रशासक को दिए गए हैं। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

जनप्रतिनिधि के पत्रों पर कार्यवाही

[सामान्य प्रशासन]

41. ( क्र. 647 ) श्री राजेश कुमार प्रजापति : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या जिला छतरपुर के विधान सभा क्षेत्र चन्‍दला के विधायक द्वारा क्रमांक /154/ छत/19 दिनांक 07.06.2019 को कलेक्‍टर छतरपुर को पत्र लिखा गया था? यदि हाँ, तो क्‍या उक्‍त पत्र पर कलेक्‍टर छतरपुर द्वारा कार्यवाही की गई थी? यदि हाँ, तो की गई कार्यवाही का संपूर्ण विवरण उपलब्‍ध कराएं। (ख) क्‍या शासन विधि सम्‍मत कार्यवाही न करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश जारी करेगा? यदि हाँ, तो कब तक? नहीं तो कारण स्‍पष्‍ट करें

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। पत्र पर की गई कार्यवाही का विवरण संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। (ख) पत्र में उल्‍लेखित विषयों के संबंध में जांच कर कार्यवाही की जा चुकी है। शेषांश का प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

परिशिष्ट - ''चौदह''

विशेषज्ञ चिकित्‍सकों के रिक्‍त पदों की पूर्ति

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

42. ( क्र. 651 ) श्री राकेश गिरि : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद जिला चिकित्‍सालय एवं ट्रॉमा सेंटर टीकमगढ़ में विशेषज्ञ चिकित्‍सकों के कितने पद स्‍वीकृत है एवं वर्तमान में कितने पद रिक्‍त हैं एवं किन-किन चिकित्‍सा सुविधाओं का अभाव है? (ख) क्‍या जिला चिकित्‍सालय एवं ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन लगभग 1000 रोगी उपचार हेतु आते हैं? यदि हाँ, तो उन्‍हें विषेशज्ञ चिकित्‍सकों के बिना एवं चिकित्‍सा सुविधाओं के अभाव में उचित एवं आवश्‍यक उपचार उपलब्‍ध हो पाता है? अगर नहीं, तो इसके लिये कौन जिम्‍मेदार है? (ग) रोगियों की संख्‍या एवं जनहित को दृष्टिगत रखते हुए विशेषज्ञ चिकित्‍सकों के रिक्‍त पदों पर चिकित्‍सकों की कब तक पदस्‍थापना कर दी जावेगी एवं आवश्‍यक चिकित्‍सा सुविधाओं व उपकरणों की पूर्ति कब तक पूरी कर दी जावेगी?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जिला चिकित्सालय टीकमगढ़ में-22 एवं ट्रॉमा सेन्टर टीकमगढ़ में-07 विशेषज्ञ चिकित्सक के कुल 29 पद स्वीकृत हैं। स्वीकृत पदों के विरूद्ध 03 पद विशेषज्ञ चिकित्सक भरे हैं। वर्तमान में 26 पद विशेषज्ञ चिकित्सक के रिक्त हैं। आवश्यकता पड़ने पर सहायक शल्य चिकित्सकों से कार्य लिया जाता है। (ख) जी हाँ। ट्रॉमा सेंटर में उपलब्ध संसाधनों से मरीजों को आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है। वर्ष 2018-19 में कुल 1470 रोड़ एक्सीडेंट कैसेस के मरीजों को उपचारित किया गया, 06 मेजर आपरेशन तथा 781 माईनर आपरेशन किया गया है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।           (ग) प्रदेश में विशेषज्ञों के स्वीकृत 3556 पदों के विरूद्ध मात्र 1029 विशेषज्ञ उपलब्ध हैं। प्रथम श्रेणी विशेषज्ञों के समस्त पद पदोन्नति से भरे जाने का प्रावधान है। पदोन्नति उपरांत पदस्थापना संबंधी कार्यवाही की जावेगी। प्रश्नांश (ख) के उत्तर के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

बेरोजगारी भत्‍ता

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

43. ( क्र. 677 ) डॉ. नरोत्तम मिश्र : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (‍क) दिनांक 17 दिसम्‍बर 2018 से प्रश्‍न दिनांक तक प्रदेश के कुल कितने शिक्षित बेरोजगार युवाओं को शासन द्वारा बेरोजगारी भत्‍ता दिया गया? (ख) प्रदेश में कुल कितने शिक्षित बेरोजगार हैं जिनको बेरोजगारी भत्‍ता प्रदाय किया जाना शेष है? जिलेवार संख्‍या बतावें। (ग) शिक्षित बेरोजगारों के बेरोजगारी भत्‍ते/रोजगार हेतु शासन स्‍तर पर क्‍या कोई मापदण्‍ड बनाया गया है? यदि हाँ, तो किस प्रकार का? यदि नहीं, तो क्‍यों? (घ) क्‍या प्रदेश के शिक्षित बेरोजगारों के कौशल विकास/प्रशिक्षण हेतु शासन की कार्ययोजना है? यदि हाँ, तो किस प्रकार की? नाम सहित जानकारी दें।

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) एवं (ख) निरंक। (ग) एवं (घ) जी हाँ। मध्‍यप्रदेश राज्‍य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा मध्‍यप्रदेश के युवाओं के कौशल विकास हेतु एन.एस.क्‍यू.एफ. पाठ्यक्रम आधारित लघु अवधि योजनाएं यथा मुख्‍यमंत्री कौशल संवर्धन योजना, मुख्‍यमंत्री कौशल्‍या योजना संचालित है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वाभिमान योजना संचालित की जा रही है, जिसमें नगरीय क्षेत्र के युवाओं को 90 दिन प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा तथा नगरीय निकायों में एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिया जावेगा। इसके लिए बेरोजगारों को अधिकतम 4000 हजार रूपये प्रतिमाह के मान से स्‍टाइपेंड दिए जाने के प्रावधान हैं। योजनान्‍तर्गत प्रशिक्षित युवाओं के 70 प्रतिशत (रोजगार/स्‍वरोजगार) नियोजन का प्रावधान है। योजनान्‍तर्गत कौशल प्रशिक्षण का कार्य बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।

महिला सहकारी बैंक

[सहकारिता]

44. ( क्र. 685 ) श्री लक्ष्‍मण सिंह : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) सहकारिता के क्षेत्र में महिलाओं को बढ़ावा देने हेतु कौन सी योजनाएं है एवं भविष्‍य की क्‍या कार्य योजना है? (ख) प्रदेश में कितने महिला सहकारी बैंक पंजीकृत हैं तथा वर्तमान में कितने महिला सहकारी बैंक सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) सहकारी अधिनियम की धारा-6 के तृतीय परन्‍तुक में संस्‍थाओं के पंजीयन हेतु 33 प्रतिशत महिला सदस्‍यों का प्रावधान है तथा केवल महिला सदस्‍यों की सहकारी समिति का गठन भी किया जा सकता है। अधिनियम की धारा 48 (3) (ब) के द्वारा, जिन संस्‍थाओं में महिला वैयक्तिक सदस्‍य है, के संचालक मण्‍डल में दो स्‍थान महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधान है। वर्तमान में अन्‍य कोई योजना नहीं है। (ख) प्रदेश में कुल 12 महिला नागरिक सहकारी बैंक पंजीकृत हैं। वर्तमान में 08 महिला नागरिक बैंक कार्यशील है।

औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र विभिन्न संकायों का संचालन

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

45. ( क्र. 696 ) श्री दिव्‍यराज सिंह : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या विधानसभा क्षेत्र सिरमौर अंतर्गत सत्र 2017 में माननीय मुख्यमंत्री महोदय की घोषणा के अनुपालन में नवीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विकासखण्ड सिरमौर में सत्र 2018-19 से प्रारंभ की गयी है? यदि हाँ, तो क्या कारण है कि कम्प्यूटर संकाय के अतिरिक्त अन्य संकायों जैसे विद्युत, फिटर, ड्राफ्टमैन आदि आवश्यक संकायों का संचालन दूसरे सत्र में भी प्रारंभ नहीं किया जा सका है?           (ख) प्रश्‍नांश (क) में उल्लेखित अन्य संकायों का संचालन क्या प्रारंभिक सत्र 2019-20 से प्रारंभ किया जा सकेगा? यदि नहीं, तो उक्त संकायों का संचालन कब तक प्रारंभ किया जावेगा?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी हाँ। संस्‍था नगर परिषद् सिरमौर के भवन में संचालित है। जिसमें एक ट्रेड कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर एण्‍ड प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट ही संचालित करना संभव है। (ख) जी नहीं। समयावधि बताना संभव नहीं है।

डॉक्‍टरों एवं कर्मचारियों की पूर्ति

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

46. ( क्र. 735 ) श्री कमल पटेल : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) हरदा जिले में शासकीय जिला हॉस्पिटल एवं अन्‍य सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों हेतु कौन-कौन से पद, किस-किस विभाग, किस स्‍तर के, कुल कितने पद स्‍वीकृत हैं? (ख) हरदा जिले में उपरोक्‍त स्‍वीकृत पदों में कितने पद पर डॉक्‍टर एवं कर्मचारी पदस्‍थ हैं तथा कितने पद आज दिनांक तक रिक्‍त हैं? (ग) क्‍या हरदा जिले की अस्‍पतालों में डॉक्‍टरों एवं कर्मचारियों की बहुत कमी है? (घ) हरदा जिले में विभाग द्वारा डॉक्‍टरों एवं अन्‍य कर्मचारियों की पूर्ति कब तक की जाएगी?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ख) जानकारी उत्‍तरांश (क) अनुसार है। (ग) जी हाँ। (घ) चिकित्सकों के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की कार्यवाही एन.एच.एम. के माध्यम से प्रत्येक बुधवार वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से एवं बंध-पत्र के अनुक्रम में भी चिकित्सकों की पदस्थापना की कार्यवाही निरन्तर जारी है। द्वितीय श्रेणी चिकित्सकों के नियमित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा 1397 पदों का मांग-पत्र लोक सेवा आयोग को प्रेषित किया गया है जिसमें से बैकलॉग के 1065 पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया की कार्यवाही की जा रही है। चयन सूची प्राप्त होने पर आवश्यकता अनुसार पदस्थापना की जावेगी। इसी प्रकार पैरामेडिकल स्टाफ के पदों की पूर्ति मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड द्वारा चयनित उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त होने पर काउंसलिंग के माध्यम से किये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहती है। निश्चित समयावधि बताना संभव नहीं है।

स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की स्‍वीकृति

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

47. ( क्र. 736 ) श्री कमल पटेल : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) हरदा जिले में शासकीय जिला चिकित्‍सालय सहित कुल कितने चिकित्‍सालय, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र कहाँ-कहाँ कब से संचालित हैं? (ख) हरदा जिले में कितने सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र नवीन स्‍वीकृत हुए लेकिन निर्माण नहीं हुआ? निर्माण नहीं होने के क्‍या कारण हैं? (ग) हरदा जिले में कितने स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र बनकर तैयार हैं जिनका अभी तक शुभारंभ नहीं हुआ? (घ) क्‍या हरदा जिले में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र, प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र एवं उपस्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की और आवश्‍यकता है? यदि हाँ, तो कहाँ-कहाँ आवश्‍यकता हैं एवं कब तक ये स्‍वीकृत हो जाएंगे?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) हरदा जिले में संचालित शासकीय जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों की स्थानवार जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र अनुसार है। (ख) हरदा जिले में केवल 23 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये गये हैं। भवन निर्माण संबंधी जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र अनुसार है। (ग) ऐसा कोई स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है जिसका शुभारंभ लंबित है। (घ) सतत् प्रक्रिया है। पात्रता व बजट की उपलब्‍धता के अनुसार स्‍वीकृति की कार्यवाही की जावेगी।

सहायक प्रबंधक पद पर नियुक्ति

[सहकारिता]

48. ( क्र. 748 ) श्री बहादुर सिंह चौहान : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या कृषक सेवा सहकारी संस्‍था मर्या. बैजनाथ तहसील महिदपुर जिला उज्‍जैन के जांच प्रकरण में सहायक निरीक्षक सी.एस. आसोड़िया ने अनियमिततापूर्वक बनेसिंह सोलंकी को सहायक प्रबंधक पद पर पुन: नियुक्ति दी गई जबकि ये भ्रष्‍टाचार के आरोप में जमानत पर हैं? ऐसा क्‍यों? नियम की छायाप्रति देवें। (ख) इस घोर अनि‍यमितता के लिये इन पर कब तक कार्यवाही की जायेगी? (ग) नियम विरूद्ध इस नियुक्ति को कब तक निरस्‍त कर दिया जाएगा?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी नहीं, श्री सी.एस. आसोड़िया सहकारी निरीक्षक द्वारा पुनः नियुक्ति नहीं दी गई। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ख) उत्तरांश (क) अनुसार प्रश्न उपस्थित नहीं होता है। (ग) उत्तरांश (क) अनुसार प्रश्न उपस्थित नहीं होता है।

चिकित्‍सालयों में स्‍वीकृत एवं रिक्‍त पद

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

49. ( क्र. 752 ) श्री उमाकांत शर्मा : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) भोपाल संभाग में कितने चिकित्‍सा महाविद्यालय, जिला अस्‍पताल, सिविल अस्‍पताल, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र एवं प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र हैं? चिकित्‍सकों के कितने-‍कितने पद स्‍वीकृत हैं एवं स्‍वीकृत के विरूद्ध कितने रिक्‍त पद हैं? (ख) प्रश्‍नांश (क) के संदर्भ में रिक्‍त पदों की पूर्ति हेतु शासन क्‍या कार्यवाही कर रहा है एवं रिक्‍त पदों की पूर्ति कब तक कर दी जावेगी? (ग) प्रश्‍नांश (क), (ख) के संदर्भ में सिरोंज-लटेरी विकासखण्‍डों के विभिन्‍न चिकित्‍सालयों में चिकित्‍सकों एवं पैरा-मेडिकल स्‍टाफ में कितने पद स्‍वीकृत हैं तथा स्‍वीकृत पद के विरूद्ध कितने रिक्‍त पद हैं? रिक्‍त पदों की पूर्ति कब तक की जावेगी? स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रवार जानकारी दें।

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र '''' अनुसार। (ख) चिकित्सकों के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की कार्यवाही एन.एच.एम.‌ के माध्यम से प्रत्येक बुधवार वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से एवं बंध-पत्र के अनुक्रम में भी चिकित्सकों की पदस्थापना की कार्यवाही निरन्तर जारी है। द्वितीय श्रेणी चिकित्सकों के नियमित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा 1397 पदों का मांग-पत्र लोक सेवा आयोग को प्रेषित किया गया है जिसमें से बैकलॉग के 1065 पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया की कार्यवाही की जा रही है। चयन सूची प्राप्त होने पर आवश्यकता अनुसार पदस्थापना की जावेगी। (ग) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र ‘‘‘‘ अनुसार।

लोकायुक्‍त एवं E.O.W. जांच पर कार्यवाही

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

50. ( क्र. 755 ) श्री सुनील सराफ : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) प्र.क्र.1695 दिनांक 21.07.2017 में दर्शाये लोकायुक्‍त व E.O.W. प्रकरणों की अद्यतन स्थिति देवें। दिनांक 22.02.2018 से 31.05.2019 तक इन प्रकरणों के संदर्भ में विभाग व लोकायुक्‍त E.O.W. के मध्‍य हुये समस्‍त पत्राचार की प्रमाणित प्रति देवें। (ख) दिनांक 01.07.2017 से 31.05.2019 तक विभाग के किन अधिकारियों-कर्मचारियों पर लोकायुक्‍त, E.O.W. प्रकरण दर्ज हुये उनकी जानकारी माहवार-वर्षवार देवें। (ग) जिन प्रकरणों में लोकायुक्‍त, E.O.W. ने जांच कर विभाग को भेज दिये हैं उन पर विभाग द्वारा कार्यवाही क्‍यों नहीं की जा रही है? (घ) उपरोक्‍तानुसार जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्यवाही न कर उन्‍हें संरक्षण देने वाले अधिकारियों के नाम, पदनाम सहित देकर बतावें कि शासन उन पर कब तक कार्यवाही करेगा?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) से (घ) जानकारी एकत्रित की जा रही है।

सी.एम. हेल्‍पलाईन कॉल सेंटर की जानकारी

[लोक सेवा प्रबन्धन]

51. ( क्र. 756 ) श्री सुनील सराफ : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                  (क) सी.एम. हेल्‍पलाईन कॉल सेंटर का कार्य किस कंपनी/फर्म के पास था? वर्ष 2014 से 31.12.2018 समयावधि के संदर्भ में बतावें। (ख) इसके लिये कंपनी/फर्म को कितना भुगतान    किन-किन कार्यों के लिये किया गया? जानकारी मदवार, कार्यवार सहित माहवार-वर्षवार देवें। कंपनी/फर्म द्वारा प्रस्‍तुत समस्‍त बिलों का विवरण माहवार-वर्षवार देवें। (ग) इनमें कार्यरत रहे लोगों की सूची नाम, P.F. नंबर, कर्मचारी अंशदान, नियोक्‍ता अंशदान की जानकारी सहित            माहवार-वर्षवार देवें। (घ) कंपनी/फर्म द्वारा देयता/उपयोगिता प्रमाण पत्र कब-कब जमा कराया गया? दिनांकवार, माहवार, वर्षवार प्रमाणित प्रति देवें।

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) वर्ष 2014 से 31.12.2018 समयावधि में सी.एम. हेल्‍पलाईन कॉल सेंटर का कार्य मेसर्स श्योरविन बी.पी.ओ. सर्विसेस लिमिटेड के पास था। (ख) इसके लिये संबंधित कंपनी मेसर्स श्योरविन बी.पी.ओ. सर्विसेस लिमिटेड भोपाल को कॉल सेंटर संचालन हेतु किये गये भुगतान का मदवार, कार्यवार, माहवार-वर्षवार विवरण पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '' अनुसार है। संबंधित फर्म को कॉल सेंटर के संचालन हेतु किये जा रहे व्‍ययों जैसे -बिजली, दूरभाष एवं ऑफिस किराया की प्रतिपूर्ति भी की गई, जिसकी जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '' अनुसार है। (ग) कार्यरत रहे लोगों की सूची नाम, P.F. नंबर, कर्मचारी अंशदान, नियोक्‍ता अंशदान की जानकारी सहित माहवार-वर्षवार जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '' अनुसार है। (घ) संबंधित कंपनी/फर्म को उनसे की जा रही सेवाओं के बदले उन्‍हें भुगतान किया जाता है। अत: कंपनी से देयता/उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्‍त करने का प्रावधान नहीं है।

सेवा सहकारी समिति में सम्मिलित ग्रामों का संलग्‍नीकरण

[सहकारिता]

52. ( क्र. 786 ) इन्जी. प्रदीप लारिया : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) सेवा सहकारी समितियों में संलग्‍न ग्रामों का संलग्‍नीकरण कार्य विभाग द्वारा कब किया गया था तथा इसमें कब-कब सुधार कार्य किया गया? (ख) सागर जिले में किन-किन सेवा सहकारी समितियों में सुधार कार्य किया गया है? (ग) किन-किन सेवा सहकारी समितियों में कौन-कौन से गाँव संलग्‍न हैं? नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सागर एवं राहतगढ़ वि.ख. की जानकारी देवें तथा सेवा सहकारी समिति में संलग्‍न ग्रामों का संलग्‍नीकरण कार्य का पुन: विचार कर क्‍या नवीन संलग्‍नीकरण कार्य प्रस्‍तावित/विचाराधीन हैं? (घ) सेवा सहकारी समिति मोकलपुर में यदि ग्राम पिपरिया रामवन जसराज, किशनपुरा ग्राम संलग्‍न हैं तथा इन ग्रामों के नजदीक/सुविधा की दृष्टि से क्‍या सेवा सहकारी समिति चितौरा में संलग्‍नीकरण किया जा सकता हैं? यदि हाँ, तो कब तक?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 एवं नियम 1962 में सेवा सहकारी समितियों में ग्रामों को संलग्नीकरण करने का कोई प्रावधान नहीं है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ख) से (घ) उत्तरांश (क) के परिप्रेक्ष्य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

चिकित्सकों के स्‍वीकृत पदों की पूर्ती

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

53. ( क्र. 797 ) श्री करण सिंह वर्मा : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) इछावर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र एवं सिविल अस्‍पताल में चिकित्‍सकों के कितने पद स्‍वीकृत हैं?. (ख) प्रश्‍नांकित केन्‍द्रों में कितने चिकित्‍सकों के पद भरे हुये है एवं कितने कहाँ-कहाँ रिक्‍त हैं? (ग) ग्राम भाऊखेड़ी में स्थित स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र का निर्माण कब किया गया है? स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में कितना चिकित्‍सक/स्‍टाफ है? नामवार सूची देवें। (घ) प्रश्‍नांकित चिकित्‍सकों/स्‍टाफ के रिक्‍त पदों की पूर्ति कब तक की जा सकेगी?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) इछावर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत सिविल अस्पताल स्वीकृत नहीं है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में स्वीकृत पदों की जानकारी संलग्‍न परिशिष्ट के प्रपत्र अनुसार है। (ख) जानकारी उत्‍तरांश (क) अनुसार है। (ग) ग्राम भाऊखेड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन निर्माण वर्ष 2014 एवं लोकार्पण सितम्बर 2016 में किया गया। जानकारी संलग्‍न परिशिष्ट के प्रपत्र अनुसार है।              (घ) चिकित्सकों के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की कार्यवाही एन.एच.एम.‌ के माध्यम से प्रत्येक बुधवार वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से एवं बंध-पत्र के अनुक्रम में भी चिकित्सकों की पदस्थापना की कार्यवाही निरन्तर जारी है। द्वितीय श्रेणी चिकित्सकों के नियमित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा 1397 पदों का मांग-पत्र लोक सेवा आयोग को प्रेषित किया गया है जिसमें से बैकलॉग के 1065 पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया की कार्यवाही की जा रही है। चयन सूची प्राप्त होने पर आवश्यकता अनुसार पदस्थापना की जावेगी। इसी प्रकार पैरामेडिकल स्टाफ के पदों की पूर्ति मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड द्वारा चयनित उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त होने पर काउंसलिंग के माध्यम से किये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहती है। निश्चित समयावधि बताना संभव नहीं है।

परिशिष्ट - ''पंद्रह''

महाविद्यालय का भवन निर्माण

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

54. ( क्र. 798 ) श्री हरिशंकर खटीक : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि            (क) टीकमगढ़ जिले में शासकीय पॉलीटेक्निक जतारा एवं छतरपुर जिले में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय नौगाँव कब खोला गया था? दोनों आदेशों की छायाप्रतियां प्रदाय कर बतायें कि दोनों कॉलेज में कितने-कितने छात्र-छात्राओं की संख्‍या सहित कहाँ-कहाँ, किस-किस को उधार के भवन लेकर, बच्‍चों को कब से प्रशिक्षण अध्‍ययन कराया जा रहा है? (ख) प्रश्‍नांश (क) के आधार पर बतायें कि दोनों के भवनों के निर्माण हेतु कितनी-कितनी राशि विभाग ने कब-कब स्‍वीकृत की थी? दोनों भवनों के अलग-अलग डिजाईन, ड्राईंग, प्‍लान, ऐलिवेशन क्‍या-क्‍या था? दोनों के भवनों के निर्माण हेतु कहाँ-कहाँ, किस-किस खसरा नम्‍बरों में कितनी-कितनी रकबा की कौन सी भूमि ट्रेस सहित                    कब-किसके द्वारा की गई थी? (ग) प्रश्‍नांश (क) एवं (ख) के आधार पर प्रश्‍न दिनांक तक स्‍वीकृत दोनों भवन की राशि में से कितनी-कितनी राशि व्‍यय कर कितना-कितना कार्य पूर्ण करा दिया गया है और कौन-कौन से ठेकेदारों को कब-कब, कितनी-कितनी राशि का किस दर पर कितना-कितना भुगतान किया जा चुका है और कितना-कितना प्रश्‍न दिनांक तक किया जाना शेष है? (घ) प्रश्‍नांश (क), (ख) एवं (ग) के आधार पर विभाग द्वारा स्‍वीकृत राशि भवनों के निर्माण हेतु नहीं भेजी जाने से कार्य प्रश्‍न दिनांक तक एक वर्ष से बंद है? अगर हाँ तो निश्चित समय-सीमा सहित बतायें कि कब तक स्‍वीकृत राशि विभाग भेजकर बंद कार्यों को पुन: चालू करायेगा? कब तक बच्‍चे नवीन कॉलेजों में पहुँचकर अध्‍ययन करने लगेंगे?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-1 अनुसार है। (ख) भवनों के निर्माण हेतु स्‍वीकृत राशि की जानकारी तथा डिजाईन ड्राईंग प्‍लान, ऐलिवेशन की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-2 एवं भूमि आवं‍टन संबंधी जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-3 अनुसार है। (ग) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-4 अनुसार है। (घ) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-5 अनुसार है।

अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण

[सामान्य प्रशासन]

55. ( क्र. 799 ) श्री हरिशंकर खटीक : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) प्रदेश के सभी विभागों में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने हेतु शासन ने प्रश्‍न दिनांक तक क्‍या-क्‍या नियम बनाये हैं? ऐसे नियमों-आदेशों की छायाप्रति प्रदाय करें। (ख) सागर संभाग में ऐसे कौन-कौन से अधिकारी एवं कर्मचारी थे जिनका सेवानिवृत्‍त के पूर्व प्रश्‍न दिनांक के पहले उनकी मृत्‍यु हो गई थी? उनके नाम, पिता/पति का नाम, जाति, पता, विभाग का नाम, पद, मृत्‍यु दिनांक, अनुकंपा नियुक्ति चाहने वाले का नाम, विभाग में प्राप्‍त आवेदन दिनांक सहित संपूर्ण जानकारी दें, जिनके आज भी अनुकंपा देने हेतु प्रकरण लंबित हैं? (ग) प्रश्‍नांश (क) एवं (ख) के आधार पर बतायें कि प्रश्‍न दिनांक तक पात्र होने के बावजूद अनुकंपा नियुक्ति चाहने वाले को किस-किस कारण से अनुकंपा नियुक्ति प्रदान नहीं की गई है? लंबित प्रकरण कब और कहाँ, किस कार्यालय में लंबित हैं? (घ) प्रश्‍नांश (क), (ख) एवं (ग) के आधार पर बतायें कि लंबित अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का निराकरण प्रश्‍न दिनांक तक का कर दिया जावेगा तो कब तक और नहीं तो क्‍यों?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) निर्देशों की प्रति पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार। (ख) से (घ) जानकारी एकत्रित की जा रही है।

ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट

[औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन]

56. ( क्र. 816 ) श्री कुणाल चौधरी : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) वर्ष 2009 से 2016 तक किस-किस दिनांक को किस शहर में ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट (जी.आई.एस.) का आयोजन किया गया? समिट की सभा कितनी राशि के निवेदन पर एम.ओ.एस. में से कितनी राशि का निवेश हो चुका है? (ख) प्रश्‍नांश (क) अनुसार समिट के प्रचार हेतु मुख्‍यमंत्री, महोदय अधिकारी एवं अन्‍य ने किस-किस देश की यात्रा किस दिनांक में की? समि‍ट का इवेंट मैनेजमेंट का कार्य किस फर्म को दिया गया तथा डेकोरेशन, भोजन आदि का कार्य किस-किस को दिया गया?    (ग) प्रश्‍नांश (क) अनुसार समि‍ट पर हुये खर्च की मदवार, कंसलटेंट, विज्ञापन, प्रचार-प्रसार हेतु देश विदेश यात्रा, डेकोरेशन, होटल, भोजन, सांस्‍कृतिक कार्यक्रम, इत्‍यादि जानकारी समिट अनुसार भुगतान किये गए फर्म/संस्‍थान/व्‍यक्ति के नाम सहित देवें तथा यह भी बताएं की भुगतान किस विभाग के किस लेखा मद से किया गया? (घ) क्‍या शासन 2009 से 2018 की समिट पर श्‍वेत-पत्र जारी करेगा?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) वर्ष 2009 से 2016 के मध्‍य आयोजित ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट के दिनांक एवं शहर निम्‍न है:- 1. ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट दिनांक 22-23 अक्‍टूबर              2010- खजुराहो 2. ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट दिनांक 28-30 अक्‍टूबर 2012- इंदौर 3.ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट दिनांक 08-10 अक्‍टूबर 2014- इंदौर 4. ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट दिनांक 22-23 अक्‍टूबर 2016-इंदौर शेष प्रश्‍नांश का आशय स्‍पष्‍ट न होने से उत्‍तर दिया जाना संभव नहीं है। (ख) प्रश्‍नांश (क) अनुसार वर्ष 2009 से 2016 के मध्‍य माननीय मुख्‍यमंत्री, अधिकारी एवं अन्‍य द्वारा की गई देशों की यात्रा एवं दिनांक की जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र-1 अनुसार है। ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट दिनांक 22-23 अक्‍टूबर 2010-खजुराहो का कार्य इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर एण्‍ड लॉजिस्टिक्‍स फेडरेशन ऑफ इण्डिया, नई दिल्‍ली को तथा वर्ष 2012, 2014 एवं 2016 में आयोजित ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट का कार्य कॉन्‍फेडरेशन ऑफ इण्डियन इण्‍डस्‍ट्रीज (सी.आई.आई.) को दिया गया था। (ग) प्रश्‍नांश (क) अनुसार समिट पर हुये खर्च की मदवार जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र-2 अनुसार है। प्रश्‍नांश (ख) के उत्‍तर में उल्‍लेखित संस्‍थाओं को संबंधित ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट के कार्यों के व्‍यय का भुगतान किया गया है। यह भुगतान औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्‍साहन विभाग के लेखा शीर्ष 5531 डेस्टिनेशन मध्‍यप्रदेश इन्‍वेस्‍टमेंट ड्राईव मद से किया गया है। (घ) जी नहीं।

परिशिष्ट - ''सोलह''


डॉक्‍टर्स एवं स्‍टाफ नर्सों की पदस्‍थापना

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

57. ( क्र. 818 ) श्री शरद जुगलाल कोल : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ब्‍यौहारी जिला शहडोल में डॉक्‍टर्स के कुल कितने पद स्‍वीकृत हैं तथा वर्तमान में कुल कितने डॉक्‍टर्स पदस्‍थ हैं एवं कार्यरत हैं? शेष स्‍वीकृत पदों को कब तक भरा जाएगा? (ख) उक्‍त सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र ब्‍यौहारी में स्‍टाफ नर्सों के कुल कितने पद स्‍वीकृत हैं एवं कार्यरत हैं तथा कितने पद खाली हैं और कब तक भरे जाएंगे? (ग) क्‍या ब्‍यौहारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 जिला शहडोल के अंतर्गत ग्रामीणों में उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भवनों का निर्माण कराया गया है? यदि हाँ, तो उनमें कितने डॉक्‍टर्स एवं स्‍टाफ नर्स कार्यरत हैं तथा खाली पदों की पूर्ति कब तक की जायेगी?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) दिनांक 15.12.2008 से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्यौहारी का 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्नयन हो गया है। सिविल अस्पताल ब्यौहारी में चिकित्‍सकों के कुल 21 पद स्वीकृत, 02 कार्यरत एवं 19 पद रिक्त हैं। चिकित्सकों की संविदा नियुक्ति की कार्यवाही एन.एच.एम. के माध्यम से प्रत्येक बुधवार वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से निरंतर जारी है। बंध-पत्र के अनुक्रम में भी चिकित्सकों की पदस्थापना की कार्यवाही जारी है। द्वितीय श्रेणी चिकित्सकों के नियमित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु हाल ही में विभाग द्वारा 1397 पदों का मांग-पत्र प्रेषित किया गया है जिसमें से बैकलॉग के 1065 पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया की जा रही है। उपरोक्तानुसार चिकित्सकों की उपलब्धता होने पर यथाशीघ्र पदों की पूर्ति की जावेगी। निश्चित समय-सीमा बताई जाना संभव नहीं। (ख) उत्‍तरांश (क) में अंकित सिविल अस्पताल ब्यौहारी में स्टॉफ नर्स के कुल 20 पद स्वीकृत हैं एवं 14 कार्यरत हैं तथा 06 पद रिक्त हैं। रिक्त पदों की पूर्ति के लिए भर्ती यथाशीघ्र की जावेगी। समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। (ग) जी हाँ। उप स्वास्थ्य केन्द्रों में डॉक्टर्स एवं स्टॉफ नर्स के पद स्वीकृत नहीं होते हैं। उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर रिक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रिक्त पदों की पूर्ति यथाशीघ्र की जावेगी। निश्चित            समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। ब्‍यौहारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83 के क्षेत्र के अन्‍तर्गत कुल उप केन्‍द्रों की संख्‍या-69 है, इन उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में 69 महिला स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता तथा 35 पुरूष स्‍वास्‍थ्‍य कार्यकर्ता पदस्‍थ हैं।

खाद गोदाम भवन निर्माण में अनियमितता

[सहकारिता]

58. ( क्र. 819 ) श्री शरद जुगलाल कोल : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जयसिंहनगर जनपद प्रांगण स्थित निर्मित खाद गोदाम के लिए कितनी राशि स्‍वीकृत की गई थी? (ख) उक्‍त स्‍वीकृत राशि किस स्‍थान पर खाद गोदाम के निर्माण हेतु स्‍वीकृत हुई है? क्‍या यह नवीन भवन हेतु स्‍वीकृत हुई थी? (ग) यदि हाँ, तो क्रमांक (क) में उल्लिखित स्‍थल पर पुराने भवन के मरम्‍मत में राशि क्‍यों व्‍यय की गई? (घ) उक्‍त प्रश्‍नांश के तहत राशि में अनियमितता होने की स्थिति में कौन दोषी है एवं उसके ऊपर क्‍या कार्यवाही की गई?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) खाद गोदाम मरम्मत एवं चौकीदार क्वार्टर मरम्मत हेतु प्राक्कलन अनुसार राशि रू. 5.92 लाख। (ख) उत्तरांश (क) अनुसार खाद गोदाम के निर्माण हेतु स्वीकृत नहीं है। जी नहीं। (ग) उत्तरांश (ख) अनुसार प्रश्न उपस्थित नहीं होता।            (घ) उत्तरांश (क) एवं () अनुसार प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

शिशुओं एवं महिलाओं की असमय मृत्‍यु

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

59. ( क्र. 1010 ) श्री कमल पटेल : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) हरदा जिला सहित म.प्र. के किस-किस जिले में 01 दिसम्‍बर 2018 से 14 जून 2019 तक कितने-कितने शिशुओं एवं महिलाओं की असमय मृत्‍यु हुई? जिलेवार जानकारी दें।            (ख) म.प्र. में शिशुओं एवं महिलाओं की असमय हुई मृत्‍यु के क्‍या-क्‍या कारण हैं? (ग) म.प्र. के विभिन्‍न जिलों में हुई शि‍शुओं एवं महिलाओं की असमय हुई मृत्‍यु के लिए कौन दोषी है? (घ) म.प्र. के विभिन्‍न जिले में हो रही शिशुओं एवं महिलाओं की असमय मृत्‍यु की रोकथाम हेतु शासन एवं विभाग द्वारा क्‍या कार्यवाही की जा रही है? जिलेवार जानकारी दें।

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) प्रश्‍नावधि में हरदा जिले में 144 शिशुओं एवं 342 महिलाओं की मृत्यु हुई है। शेष प्रश्‍न की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र ''एक'' अनुसार है। (ख) म.प्र. में शिशुओं एवं महिलाओं की असमय हुई मृत्यु के कारणों की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र ''दो'' अनुसार है। (ग) म.प्र. विभिन्न जिलों में हुई शिशुओं एवं महिलाओं की असमय मृत्यु के लिये प्रत्यक्ष रूप से किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। मृत्यु के चिकित्सीय कारणों के साथ-साथ सामाजिक, आर्थिक एवं भौगोलिक कारण भी होते हैं। (घ) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र ''तीन'' अनुसार है।

 

 



Top of Form

भाग-3

अतारांकित प्रश्नोत्तर


15
दिसम्‍बर 2018 से जून 2019 तक किये गये स्‍थानांतरण

[सामान्य प्रशासन]

1. ( क्र. 4 ) डॉ. सीतासरन शर्मा : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) 15 दिसम्‍बर 2018 से जून 2019 तक कुल कितने स्‍थानांतरण किये गये? इनमें कितने भारतीय प्रशासनिक सेवा, कितने राज्‍य प्रशासनिक सेवा के थे? इनमें से कितने स्‍थानांतरण तबादला बोर्ड की अनुशंसा पर किये गये? (ख) प्रश्नांश (क) में उल्‍लेखित स्‍थानांतरणों पर कुल कितने कर्मचारियों पर कितनी राशि शासन द्वारा दी गयी? (ग) प्रश्नांश (क) में उल्‍लेखित स्‍थानांतरण हेतु किन-किन विधायकों/सांसदों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसा की गयी? नाम सहित जानकारी दें।
सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) से (ग) जानकारी एकत्रित की जा रही है।

होशंगाबाद/भोपाल अंतर्गत पंजीकृत चिकित्‍सालय

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

2. ( क्र. 15 ) डॉ. सीतासरन शर्मा : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत होशंगाबाद एवं भोपाल जिले में कौन-कौन से चिकित्‍सालय किस-किस बीमारी के इलाज हेतु चिन्हित किये गये हैं? चिकित्‍सालयवार अधिकृत बीमारियों की भी जानकारी दें। (ख) आयुष्‍मान योजना के अंतर्गत होशंगाबाद जिले के कितने मरीजों द्वारा अभी तक अपना उपचार कराया गया? (ग) आयुष्‍मान योजना की पात्रता हेतु नागरिकों के लिए कौन से मापदण्‍ड निर्धारित किये गये हैं? (घ) क्‍या शासन की जानकारी में यह तथ्‍य है कि इलाज की दरें कम निर्धारित किये जाने से चिन्हित चिकित्‍सालयों द्वारा अन्‍यत्र रिफर किया जा रहा है? (ड.) क्‍या नये लोगों के आयुष्‍मान कार्ड बनाये जा सकते हैं?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) शासकीय/अशासकीय चिकित्सालयों की सेवा प्रदायगी की सूची पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट अनुसार है। (ख) 2894 मरीजों ने उपचार कराया है। (ग) एस.ई.सी.सी. सर्वे-वर्ष 2011 में (D-6 को छोड़कर), सम्बल योजना में शामिल परिवार एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा पर्ची धारक।             (घ) जी नहीं। (ड.) जी हाँ, पात्रतानुसार।

ई सिगरेट व फ्लेवर्ड हुक्‍का पर प्रतिबंध

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

3. ( क्र. 16 ) डॉ. सीतासरन शर्मा : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या भारत सरकार के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा विगत दो वर्ष में ''ई सिगरेट'' एवं ''फ्लेवर्ड हुक्‍का'' जैसे मादक पदा‍र्थों के संबंध में इलेक्‍ट्रॉनिक निकोटिन डिलीवरी सिस्‍टम के विनिर्माण बिक्री एवं आयात रोकने के लिये परामर्श जारी किया गया था? (ख) क्‍या सेन्‍ट्रल ड्रग्‍स स्‍टैंडर्ड कंट्रोल आर्गनाइजेशन द्वारा भी इलेक्‍ट्रॉनिक निकोटिन डिलीवरी सिस्‍टम के विनिर्माण, बिक्री, आयात एवं विज्ञापन की अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया गया था। प्रश्नांश (क) एवं (ख) में उल्‍लेखित निर्देशों के संबंध में क्‍या कार्यवाही की गयी? (ग) क्‍या साधारण सिगरेट की तुलना में ई सिगरेट एवं फ्लेवर्ड हुक्‍का मानवशरीर के लिये ज्‍यादा नुकसानदेह है? (घ) क्‍या प्रदेश में ऑनलाईन ई सिगरेट एवं फ्लेवर्ड हुक्‍का की बिक्री तेजी से बढ़ रही है? यदि हाँ, तो इसकी बिक्री पर रोकथाम हेतु शासन क्‍या करेगा?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ, परामर्श जारी किया गया है। (ख) जी हाँ। प्रदेश के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त औषधि निरीक्षकों एवं समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को कार्यवाही करने के सबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये है। (ग) भारत के विभिन्‍न राज्‍यों पर शोध कार्य चल रहे है वर्तमान में स्‍पष्‍ट तथ्‍य उपलब्‍ध नहीं है। (घ) इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है न ही इस तरह का डाटा इस कार्यालय में संधारित किया जाता है। प्रदेश के वरिष्ठ औषधि निरीक्षक वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी, समस्त औषधि निरीक्षकों एवं समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को कार्यवाही करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किये गये है।

जाति प्रमाण पत्र में 50 वर्ष का बंधन

[सामान्य प्रशासन]

4. ( क्र. 17 ) डॉ. सीतासरन शर्मा : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) विगत दो वर्ष में नर्मदापुरम संभाग की अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय इटारसी/होशंगाबाद द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण-पत्र के इच्‍छुक ऐसे नागरिकों के कितने आवेदन, आवेदनकर्ताओं का विगत 50 वर्ष का ब्‍यौरा न होने के कारण निरस्‍त किये गये? संख्‍या की जानकारी दें। (ख) क्‍या सामान्‍य प्रशासन विभाग के निर्देश दिनांक 11.07.2005 की कंडिका 6.6 में स्‍पष्‍ट निर्देश है कि - स्‍थाई जाति प्रमाण पत्र के लिए उतने ही दस्‍तावेज लिये जावे, जिनसे उनके दावे की पुष्टि हो सके। आवेदन में उल्‍लेखित सभी दस्‍तावेज आवश्‍यक नहीं है एवं वर्ष 1950 या उससे पूर्व से मध्‍यप्रदेश का निवासी होने संबंधी लिखित रिकार्ड प्रस्‍तुत करने हेतु विवश न किया जावे। (ग) यदि हाँ, तो इस संबंध में अनुसूचित जाति/जनजाति के नागरिक जाति प्रमाण-पत्र के लिए परेशान न हो, इस संबंध में क्‍या शासन परिपत्र पुन: जारी करेगा? (घ) प्रश्नांश (क) में जिन लोगों के आवेदन 50 वर्ष का ब्‍यौरा न होने के कारण निरस्‍त किये, क्‍या उन्‍हें प्रमाण-पत्र जारी किये जावेंगे?
सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) ऐसे किसी नागरिक का आवेदन निरस्‍त नहीं किया गया है। (ख) जी हाँ। (ग) इस संबंध में निर्देश दिनांक 13 जनवरी 2014, 11 अगस्‍त 2016, 4 सितम्‍बर 2018 एवं दिनांक 20 मई 2019 को निर्देश जारी किए गए है। (घ) प्रश्नांश (क) के प्रकाश में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता है।

 

प्रसूति सहायता

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

5. ( क्र. 55 ) श्री सुशील कुमार तिवारी : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या श्रमिक वर्ग की गर्भवती महिलाओं एवं उनके नवजात शिशुओं की देखभाल के लिये शासन द्वारा रू.16000 प्रसूति सहायता राशि दी जाती है? (ख) क्या इसके बावजूद प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर बढ़ती जा रही हैं? यदि हाँ, तो क्यों? (ग) विधानसभा क्षेत्र पनागर के अंतर्गत प्रसूति सहायता हेतु गत 2 वर्षों में कितने आवेदन प्राप्त हुये? कितने में राशि दी गई? कितने निरस्त हुये एवं कितने प्रकरण लंबित हैं? (घ) क्या आवंटन न होने के कारण प्रसूति सहायता की राशि का भुगतान नहीं किया गया है? यदि नहीं, तो लंबित प्रकरणों का भुगतान कब किया जावेगा एवं निरस्‍त प्रकरणों की कारण सहित जानकारी देवें।

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। (ख) जी नहीं। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। (ग) विधान सभा क्षेत्र पनागर के अन्तर्गत प्रसूति सहायता हेतु गत 2 वर्षों में 1485 आवेदन प्राप्त हुए। 1211 प्रकरणों में राशि प्रदान की गई। 100 प्रकरण निरस्त हुए। 174 प्रकरण लंबित है। (घ) जी नहीं। लंबित प्रकरणों का भुगतान सतत् किया जा रहा है। आवेदनकर्ता के श्रमिक के रूप में पंजीकृत न होने के कारण प्रकरण निरस्त किए गए।

विशेषज्ञ चिकित्‍सकों की कमी की पूर्ति

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

6. ( क्र. 56 ) श्री सुशील कुमार तिवारी : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या प्रदेश में विशेषज्ञ एवं पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सकों की कमी है? (ख) यदि हाँ, तो क्या स्‍वास्‍थ्‍य विभाग द्वारा संविदा के आधार पर सेवानिवृत्त चिकित्सकों से सेवायें देने हेतु सहमति ली गई है? (ग) यदि हाँ, तो अब तक कितने चिकित्सकों ने सहमति दी है? (घ) क्या वांछित संख्या में सहमति प्राप्त न होने पर अति‍‍थि/निजी चिकित्सकों की सेवायें लेने हेतु विचार किया जायेगा?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) एवं (ख) जी हाँ। (ग) अब तक कुल 106 सेवानिवृत्त चिकित्सकों की सहमति प्राप्त हुई है एवं निर्धारित प्रपत्र में 65 सेवानिवृत्त चिकित्सकों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं। (घ) जी नहीं।

विकास निधि के कार्य

[योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी]

7. ( क्र. 104 ) श्री संजय सत्येन्द्र पाठक : क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि               (क) विधान सभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ में जनपद के माध्‍यम से एवं प्रश्‍नकर्ता की विकास निधि के माध्‍यम से क्षेत्र में वर्ष 2016-17 से प्रश्‍न दिनांक तक कितनी-कितनी राशि के कार्य जिला स्‍तर से ग्राम पंचायतवार स्‍वीकृत किये गये? स्‍वीकृत कार्यों की जानकारी वर्षवार देवें। (ख) प्रश्नांश (क) के संदर्भ में वर्षवार कितने निर्माण कार्य पूर्ण हुये एवं कितने कार्य निर्माणाधीन हैं वर्षवार एवं ग्राम पंचायतवार जानकारी देवें तथा शेष कार्य कब तक पूर्ण कर लिए जायेंगे? (ग) प्रश्नांश (क), (ख) के परिप्रेक्ष्‍य में समय अवधि में कार्य पूर्ण न होने के लिए कौन दोषी है? दोषी व्‍यक्तियों से क्‍या शासन के नियमानुसार दण्‍ड राशि वसूली की जायेगी? यदि हाँ, तो कब तक?

वित्त मंत्री ( श्री तरूण भनोत ) : (क) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है।          (ख) प्रश्नांश (क) में उल्लेखित परिशिष्ट के कॉलम 5 अनुसार है। अपूर्ण कार्यों को पूर्ण कराने की समयावधि बताया जाना संभव नहीं है। (ग) समय-सीमा में कार्य पूर्ण न कराये जाने की जिम्मेदारी संबंधित निर्माण एजेन्सी की होती है। निर्माण एजेन्सियों को कार्य शीघ्र पूर्ण कराने हेतु नोटिस जारी किये गये है।

पोलीटेक्निक कॉलेज जावरा अंतर्गत किए गए कार्य

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

8. ( क्र. 113 ) डॉ. राजेन्‍द्र पाण्‍डेय : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या जावरा नगर स्थित पोलीटेक्निक कॉलेज विभाग द्वारा विगत कई वर्षों से संचालित किया जा रहा है? (ख) यदि हाँ, तो केंद्र/राज्य प्रवर्तित किन-किन योजनाओं एवं किन-किन कार्यों हेतु वर्ष 2013-14 से लेकर प्रश्न दिनांक तक क्या-क्‍या कार्य किये गये? (ग) उपरोक्त वर्षों में केंद्र/राज्य प्रवर्तित योजनाओं तथा विभाग अंतर्गत उपरोक्त वर्षों में किये गये कार्यों हेतु कितना-कितना बजट स्वीकृत किया गया वर्षवार, कार्यवार जानकारी दें? (घ) उपरोक्त वर्षों में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त बजट किन-किन कार्यों पर कितना स्वीकृत हुआ? स्वीकृत कार्यों हेतु बजट उन्हीं कार्यों पर कितना-कितना व्यय हुआ? समस्त कार्य क्या-क्‍या किये गये वर्षवार, कार्यवार भौतिक सत्यापन सहित वस्तुस्थिति से अवगत करायें।

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी हाँ, पोलीटेक्निक महाविद्यालय जावरा, जिला रतलाम वर्ष 1956 से स्‍थापित है, लगभग 63 वर्षों से संचालित है। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-1 अनुसार(ग) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-2 अनुसार(घ) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-1 अनुसार

मंदिर निर्माण कार्यों को पूर्ण कराया जाना

[अध्यात्म]

9. ( क्र. 123 ) श्री कुँवरजी कोठार : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि               (क) विधानसभा क्षेत्र सारंगपुर अंतर्गत अध्यात्म विभाग अंतर्गत वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में कौन-कौन से मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु कितनी-कितनी राशि स्वीकृत की जाकर किन-किन ठेकेदारों/ एजेन्सी से मंदिर जीर्णोद्धार का कार्य करवाया जा रहा है? मंदिरवार, स्वीकृत राशिवार ठेकेदार/ एजेन्सी की जानकारी देवें? उक्त स्वीकृत कार्य की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति से अवगत करावें?                (ख) प्रश्नांश (क) अनुसार किन-किन ठेकेदार/एजेन्सी द्वारा मंदिरों के निर्माण कार्य अपूर्ण अवस्था में छोड़ दिये गये है? कारण स्पष्ट करते हुये अपूर्ण मंदिरों के कार्य को कब तक पूर्ण कराया जावेगा? (ग) क्या निर्माण कार्य अपूर्ण छोड़ने वाले ठेकेदार/एजेन्सी पर शासन द्वारा कार्यवाही की जावेगी?
मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) विधानसभा क्षेत्र सारंगपुर अंतर्गत अध्‍यात्‍म विभाग अंतर्गत वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में मंदिरों के जीर्णोद्धार के संबंध में जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। (ख) किसी भी ठेकेदार द्वारा कोई भी निर्माण कार्य अपूर्ण नहीं छोड़ा गया है।             (ग) प्रश्‍न ही उपस्थित नहीं होता है।

परिशिष्ट - ''सत्रह''

लोकायुक्‍त द्वारा दर्ज प्रकरण

[सामान्य प्रशासन]

10. ( क्र. 126 ) श्री यशपाल सिंह सिसौदिया : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) दिनांक १ जनवरी २०१७ से प्रश्‍न दिनांक तक प्रदेश में लोकायुक्‍त द्वारा भ्रष्‍टाचार एवं अनियमितता के कितने प्रकरण दर्ज किये गये? (ख) उक्‍त प्रकरणों में उक्‍त अ‍वधि में कितने व्‍यक्तियों को सजा हुई, कितनों के खिलाफ माननीय न्‍यायालय में चालान दर्ज किये गये तथा कितनों के खिलाफ कार्यवाही करना शेष है? (ग) प्रदेश में प्रश्‍न दिनांक तक लोकायुक्‍त में कुल कितने अधिकारी कर्मचारी कार्यरत हैं तथा कितने पद रिक्‍त हैं? क्‍या अधिकारी/कर्मचारियों की कमी के चलते प्रकरणों के निराकरण में देरी हो रही है?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) 676 अपराधिक प्रकरण। (ख) 10 प्रकरणों में 10 व्‍यक्तियों को सजा हुई। 114 प्रकरणों में माननीय न्‍यायालय में चालान प्रस्‍तुत किए गए तथा शेष 552 प्रकरण विवेचनाधीन हैं। (ग) 481 अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यरत हैं एवं 143 अधिकारी एवं कर्मचारी के पद रिक्‍त हैं। जी नहीं। उपलब्‍ध अमले से प्रकरणों का तीव्र गति से निराकरण किया जा रहा है।

सहायक ग्रेड 03 के रिक्त पदों की जानकारी

[सामान्य प्रशासन]

11. ( क्र. 129 ) श्री बीरेन्‍द्र रघुवंशी : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) शिवपुरी जिले के किन-किन विभागों में सहायक ग्रेड 03 के कितने-कितने पद प्रश्न दिनांक तक रिक्त हैं? उक्त रिक्त पद किस वर्ग के हैं? जानकारी संख्यावार, श्रेणीवार, विभागवार तथा विकासखण्डवार पृथक-पृथक उपलब्ध करावें? (ख) प्रश्नांश (क) अनुसार शिवपुरी जिले में वर्ष 2021 के अंत में सेवानिवृत्ति के फलस्वरूप किन-किन विभागों में सहायक वर्ग 03 के कितने-कितने पद किस-किस वर्ग के रिक्त होंगे? जानकारी विभागवार, विकासखण्डवार पृथक-पृथक उपलब्ध करावें?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जानकारी संलग्‍न परिशिष्ट के प्रपत्र-एक अनुसार। (ख) जानकारी संलग्‍न परिशिष्ट के प्रपत्र-दो अनुसार।

परिशिष्ट - ''अठारह''

घोषणाओं की प्रतिपूर्ति

[सामान्य प्रशासन]

12. ( क्र. 132 ) श्री बीरेन्‍द्र रघुवंशी : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) कोलारस विधानसभा क्षेत्रांतर्गत विधानसभा उपनिर्वाचन 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्रीजी द्वारा कौन-कौन सी घोषणाऐं कब-कब की गईं? (ख) तत्कालीन मुख्यमंत्रीजी द्वारा उल्लेखित अवधि में की गई सभी घोषणाओं की पूर्ति के लिए संबंधित विभाग द्वारा प्रश्‍न दिनांक तक क्या कार्यवाही की गयी? उक्त सभी घोषणाओं की पूर्ति कब तक कर दी जावेगी?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) एवं (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट अनुसार है।

औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र खोलना

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

13. ( क्र. 150 ) श्री कुँवरजी कोठार : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या माह फरवरी मार्च 2018 के प्रश्न क्र. 329 दिनांक 14.03.2018 के उत्तर में आश्वस्त किया था कि जिन विकासखण्‍डों में कौशल उन्नयन प्रशिक्षण केन्द्र बन्द हो गये है वहाँ पर औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र (आई.टी.आई.) खोले जावेंगे? यदि हाँ तो कब तक अवगत करावें (ख) क्या विकासखण्‍ड मुख्यालय पर शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र नहीं होने के कारण कक्षा 12 के पश्‍चात् छात्र/ छात्राओं को तकनीकी प्रशिक्षण से वंचित होना पड़ता है, जिस कारण शिक्षित बेरोजगार छात्र/छात्राओं की संख्या बढ़ रही है? जिस हेतु शासन स्तर से तकनीकी प्रशिक्षण देने हेतु क्या कार्यवाही प्रचलित है? (ग) क्या प्रायवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं द्वारा शुल्क अधिक होने के कारण निर्धन छात्र/ छात्राऐं तकनीकी प्रशिक्षण से वंचित रह जाते है? इस हेतु शासन द्वारा क्या प्रयास किये जा रहे हैं?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी नहीं। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। (ख) विभाग की नीति प्रत्‍येक विकासखण्‍ड में एक आई.टी.आई. खोलने की है? वर्तमान में 104 विकासखण्‍ड ऐसे हैं, जिनमें शासकीय आई.टी.आई. नहीं है। इतनी अधिक संख्‍या में शासकीय आई.टी.आई. एक साथ खोला जाना संभव नहीं है। (ग) जी नहीं। प्रदेश में कुल 243 शासकीय आई.टी.आई. संचालित हैं। जिनमें सभी वर्ग के छात्र/छात्राओं हेतु कुल सीटिंग केपासिटी 43532 है। जिनमें छात्र/छात्राऐं प्रशिक्षण प्राप्‍त कर सकते हैं।

एरियर्स की राशि का भुगतान

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

14. ( क्र. 161 ) श्री विश्वास सारंग : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                                (क) कौशल विकास संचालनालय म.प्र. के पत्र क्रमांक कौविसं/स्‍थाप/2017/477/जबलपुर दिनांक 24.01.2017 के परिपालन में संयुक्‍त संचालनालय जबलपुर संभाग द्वारा प्राचार्यों को पत्र क्रमांक सं.संचा/क्षेकाज/स्‍थाप/2017/588/जबलपुर दिनांक 12.06.2017 प्रेषित कर कर्मचारियों का वेतन नियमन किये जाने के पश्‍चात एरियर्स सहित राशि का भुगतान करने हेतु आदेशित किया गया था, किंतु प्रश्‍न दिनांक तक एरियर्स का भुगतान क्‍यों नहीं किया गया है? कर्मचारियों को कितने दिवस में एरियर्स का भुगतान किया जा सकेगा? (ख) क्‍या विभाग द्वारा संयुक्‍त संचालक के पत्र के पालन में हुये विलम्‍ब के उत्‍तरदायित्‍व का निर्धारण कर लापरवाही करने वाले प्राचार्यों/अ‍धीक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जावेगी?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी हाँ, पात्र समस्‍त 37 कर्मचारियों को एरियर्स का भुगतान हो चुका है। एरियर्स भुगतान से संबंधित कोई कार्यवाही शेष नहीं है। (ख) प्रश्नांश (क) के संदर्भ में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराया जाना

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

15. ( क्र. 164 ) श्री विश्वास सारंग : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) 01 जनवरी, 2019 से प्रश्‍न दिनांक तक प्रदेश में कितने युवाओं को रोजगार उपलब्‍ध कराया गया है? (ख) प्रश्नांश (क) के तहत पशु हांकने व बैंड बजाने के लिए कितने युवाओं को रोजगार दिया गया? (ग) क्‍या पशु हांकने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है? यदि हाँ, तो किस प्रकार का? क्‍या पशु हांकने लिए भी प्रशिक्षण की आवश्‍यकता होती है?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) 01 जनवरी से प्रश्‍न दिनांक तक विभाग द्वारा कुल- 15339 को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्‍ध कराया गया। (ख) जी नही। (ग) जी नहीं। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

आधार कार्ड केन्‍द्र

[लोक सेवा प्रबन्धन]

16. ( क्र. 194 ) श्री दिलीप सिंह गुर्जर : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                            (क) खाचरौद-नागदा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत किन-किन स्‍थानों पर आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन हेतु केन्‍द्र संचालित किए जा रहे हैं? संचालकों के नाम, पता सहित सम्‍पूर्ण जानकारी देंवें। (ख) नवीन आधार कार्ड बनाने एवं संशोधन केन्‍द्र प्रारंभ करने के लिए शासन द्वारा क्‍या नियम/ निर्देश जारी किए गए हैं? क्‍या नागदा-खाचरौद विधान सभा क्षेत्र में वर्तमान में नवीन आधार कार्ड संचालन के आवेदन फार्म लम्बित है तथा उनको किस कारण लम्बित रखा गया है? (ग) क्‍या खाचरौद-नागदा विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत 2 तहसील आती हैं? इसमें मात्र 2 आधार कार्ड केन्‍द्र नागदा शहर में ही संचालित हो रहे हैं, जिससे लगभग 130 ग्राम पंचायतों एवं 2 बड़े शहरों के नागरिकों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है? शासन द्वारा नवीन आधार कार्ड केन्‍द्र बनाने हेतु क्‍या कार्यवाही की गई है तथा खाचरौद तहसील में कब तक आधार कार्ड बनाने हेतु केन्‍द्र की स्‍वीकृति प्रदान कर दी जाएगी?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) 1- समरथ सिंदल, ग्राम पंचायत भवन चापानेर, तहसील खाचरौद 8827594495, 2- राहुल पाटीदार लोक सेवा केन्द्र भवन, तहसील खाचरौद 8878801403, 3- अरविंद दवे, तहसील कार्यालय नागदा 9907648504, 4- अर्पिता शर्मा, तहसील कार्यालय नागदा 8959071824, 5- अर्जुन सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उन्हेल, नागदा 9826783222, 6- महेश खामोरिया शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विदयालय उन्हेल, नागदा 7828488866, 7- पोस्ट ऑफिस बिरला ग्राम नागदा (डाक विभाग द्वारा संचालित) , 8- पोस्ट ऑफिस खाचरौद (डाक विभाग द्वारा संचालित)। (ख) नवीन आधार बनाने एवं संशोधन केन्द्र प्रारंभ करने के लिए शासन के दिशा निर्देश-उप सचिव म.प्र. शासन विज्ञान एवं प्रौदयोगिकी विभाग का पत्र क्रमांक एफ 3-21/2017/41-2 दिनांक 12/07/2018 द्वारा जारी किये गये पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र अनुसार है। जिला स्तर से 6 आवेदन प्राप्त होकर एक आवेदन निरस्त कर 5 आवेदन UIDAI, RO Delhi को प्रेषित किए गये हैं। (ग) नागदा-खाचरौद विधान सभा अंतर्गत 2 तहसील आती हैं, जिसमें वर्तमान में कुल 8 आधार केन्द्र संचालित हैं एवं नवीन आधार केन्द्र प्रारंभ करने हेतु 5 नवीन आपरेटर्स के आवेदन UIDAI, RO Delhi को प्रेषित किए गये हैं। नवीन आवेदनों की सूची पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र अनुसार है।

वृद्ध महाकालेश्‍वर मंदिर का जीर्णोद्धार

[अध्यात्म]

17. ( क्र. 195 ) श्री दिलीप सिंह गुर्जर : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                              (क) क्‍या प्रश्‍नकर्ता द्वारा माननीय विभागीय मंत्री को नागदा-खाचरौद स्थित सम्राट विक्रमादित्‍य की जन्‍मस्‍थली भीकमपुर में पवित्र वृ‍द्ध महाकालेश्‍वर मंदिर जीर्णोद्धार व सम्राट विक्रमादित्‍य की जन्‍मस्‍थली को पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित करने के संबंध में प्रेषित पत्र के परिपालन में उप सचिव म.प्र. शासन अध्‍यात्‍म विभाग के पत्र क्रमांक 101/2019/68 दिनांक 05/02/2019 द्वारा कलेक्‍टर जिला उज्‍जैन को निर्देश प्रदान किए गए थे? निर्देश के परिपालन में कलेक्‍टर उज्‍जैन द्वारा क्‍या कार्यवाही की गई है? क्‍या कलेक्‍टर द्वारा शासन को प्रतिवेदन प्रस्‍तुत कर दिया है?                           (ख) यदि हाँ, तो प्रतिवेदन, पत्र की छायाप्रति सहित सम्‍पूर्ण जानकारी देवें।

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जिले में नागदा-खाचरौद स्थित सम्राट विक्रमादित्‍य की जन्‍मस्‍थली भीकमपुर में पवित्र वृद्ध महाकालेश्‍वर मंदिर जीर्णोद्धार व सम्राट विक्रमादित्‍य की जन्‍मस्‍थली को पर्यटन स्‍थल के रूप में विकसित करने के संबंध में तहसील कार्यालय खाचरौद द्वारा प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है। कार्यवाही प्रचलित है। (ख) उपरोक्‍त परिप्रेक्ष्‍य में जानकारी निरंक है।

स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की जानकारी

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

18. ( क्र. 217 ) श्री जसमंत जाटव : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) शिवपुरी जिले की करैरा विधान सभा क्षेत्रान्‍तर्गत कितने सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र एवं उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र नियमित रूप से संचालित हो रहे हैं? (ख) प्रश्नांश (क) अनुसार सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र एवं उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में कितने डॉक्‍टर एवं कर्मचारी नियुक्‍त किये गये हैं? उनके नामों सहित जानकारी उपलब्‍ध कराई जावे। (ग) क्‍या उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र सहरिया-दिनारा बिल्डिंग का कार्य कितने वर्ष पूर्व पूर्ण हो चुका है तथा जब से बना है आज दिनांक तक बंद ही पड़ा है? इस हेतु कौन जिम्‍मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी दोषी है? विभाग द्वारा दोषी के विरूद्ध क्‍या कार्यवाही की है? (घ) क्‍या दिनारा ग्राम पंचायत एक बड़ी पंचायत है जहां एक भी पुरूष और महिला डॉक्‍टर को पदस्‍थ नहीं किया गया है? यदि हाँ, तो स्‍पष्‍ट कारण सहित अवगत कराया जावे?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) शिवपुरी जिले की करैरा विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत 02 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 38 उप स्वास्थ्य केन्द्र नियमित रूप से संचालित है। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ग) उप स्वास्थ्य केन्द्र सहरिया-दिनारा के भवन का कार्य 20 वर्ष पूर्व पूर्ण हो चुका है। जी नहीं उक्त उप स्वास्थ्य केन्द्र से आम जनता को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। (घ) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा में 01 चिकित्सा अधिकारी पदस्थ है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिनारा में महिला चिकित्सक का पद स्वीकृत नहीं है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

गेहूं उपार्जन

[सहकारिता]

19. ( क्र. 224 ) श्री संजय सत्येन्द्र पाठक : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ में किन-किन उपार्जन केन्द्रों में कितने कृषकों का कितना-कितना गेहूं, दलहन, तिलहन का उपार्जन किया गया? कृषक संख्‍यावार उपार्जन केन्द्रवार जानकारी देवें। (ख) उपार्जित कृषकों की फसलों का कितना भुगतान किया गया एवं कितनों का कितना-कितना भुगतान किया जाना शेष है? कृषक संख्‍यावार अवगत करायें। (ग) पंजीयन उपरान्त कितने कृषकों द्वारा खाद्यान्न उपार्जन केन्द्रों में नहीं दिया गया? केन्द्रवार, कृषक संख्‍यावार जानकारी देवें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र 'एक' अनुसार है। (ख) जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र 'दो' अनुसार है। (ग) जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र 'तीन' अनुसार है।

परिशिष्ट - ''उन्नीस''

घोषित योजनाओं के तहत की गई कार्यवाही

[अध्यात्म]

20. ( क्र. 225 ) श्री संजय सत्येन्द्र पाठक : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या वर्तमान शासन द्वारा अध्यात्म योजना को बढ़ावा देने हेतु आयोग का गठन कर अध्यक्ष के पद को नामिनेटेड किया गया है? (ख) अध्यक्ष का नाम एवं किये गये आदेश एवं प्रस्ताव की प्रति उपलब्ध करायें। (ग) आयोग द्वारा मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा हेतु अभी तक उनके जीर्णोद्धार में क्या कार्यवाही की गई? प्रदेश के मंदिर मस्जिद एवं गुरूद्वारों की सूची उपलब्ध करायें।

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी नहीं। (ख) एवं (ग) प्रश्‍न ही उपस्थित नहीं होता।

आर्थिक अपराध अन्‍वेषण ब्‍यूरो में लंबित दर्ज प्रकरण

[सामान्य प्रशासन]

21. ( क्र. 232 ) श्री नागेन्द्र सिंह (गुढ) : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या आर्थिक अपराध अन्‍वेषण ब्‍यूरो में वर्षों से प्रकरण लंबित हैं? क्‍या लंबित प्रकरणों के निराकरण की कोई समय-सीमा है? यदि हाँ, तो उनका निराकरण कब तक किया जायेगा? (ख) क्‍या शिकायत क्रमांक आर-८४० दि-०८-०८-०५, आर-१०११ दि-०१-०५-०५, आर-३५७ दि-२६-०४-०६, आर-१०६७ दि-२०-११-०६,आर-६०३ दि-२१-०६-०४, आर-१०७६ दि-०७-१०-०४, आर-६८२ दि-०४-०६-०८, आर-१५१२ दि-३१-१०-०८, आर-१६२६ दि-२८-११-०८, आर-१७०७ दि-२४-१२-०८, आर-१०३३ दि-०१-०८-०८, आर-१२१० दि-१०-०९-०८, आर-१०४ दि-०१-१०-०४, आर-३१६ दि-०६-०४-०५, आर-६८५ दि-०५-०८-०६, आर-१०९ दि२४-१०-०५ आर-१२८१ दि-२२-०९-०८, आर-१४४० दि-०८-१०-०८, आर-१४१६ दि-२१-१०-०८, आर-१४९५ दि-२४-१०-०८, आर-१५०८ दि-३१-१०-०८, आर-१२७४ दि-२०-१२-०७, आर-१९९ दि-२८-०२-०८, आर-३८७ दि-१९-०३-०८, आर-६५९ दि-३०-०५-०८, आर-१२४४ दि-१२-१२-०७, आर-१०१४ दि-१०-१०-०७, आ-१११६ दि-२४-१२-०७, आर-१०९ दि-२४-१०-०५, आर-१२०७ २०१३ आर-११३२ दि-२२-११-०५, आर-६८५ -०५-०५-०६, आर-३१६ दि-०६-०४-०५, आर-११६ दि-०५-०२-०७, आर-१८ दि-२४-१०-०८। आदि प्रकरण लंबित है? (ग) क्‍या उक्‍त प्रकरण क्रमांकों का निराकरण किया गया है? उक्‍त प्रकरणों में कितने दोषी पाये गये तथा उनके खिलाफ क्‍या कार्यवाही की गई? जिन प्रकरणों का निराकरण कर दिया गया है उनका विवरण उपब्‍लध करावें। शेष प्रकरणों का निराकरण कब तक किया जायेगा?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) प्रकोष्‍ठ में अन्‍वेषण के दौरान प्राप्‍त साक्ष्‍य के आधार पर विधिसम्‍मत कार्यवाही की जाती है। समय-सीमा निर्धारित नहीं है। (ख) जी नहीं। लंबित प्रकरणों की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ग) जी नहीं। निराकृत प्रकरणों की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। परिशिष्‍ट '''' में उल्‍लेखित प्रकरण जांच उपरांत नस्‍तीबद्ध किये जाने से इन प्रकरणों में कोई दोषी नहीं पाया गया। समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है।

प्रदेश में घटती तकनीकी शिक्षा की सीटें

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

22. ( क्र. 243 ) श्री यशपाल सिंह सिसौदिया : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) प्रदेश के विभिन्‍न इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक एवं आई.टी.आई. कॉलेजों में कुल कितने पद स्‍वीकृत है। कितनों पर स्‍थायी कर्मचारी कार्यरत है एवं कितनों पर अस्‍थायी अतिथि विद्वान कार्यरत है? जानकारी दें। (ख) क्‍या स्‍थायी शिक्षकों के रिक्‍त पदों के कारण प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेजों से विद्यार्थियों का मोह भंग हो गया है। यदि नहीं, तो सन २०१८-१९ में प्रदेश के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय में कुल कितनी सीटे रजिस्‍टर्ड है और कितनों पर विद्यार्थी अध्‍ययनरत है? (ग) क्‍या प्रदेश सरकार निजी इं‍जीनियरिंग एवं अन्‍य महाविद्यालयों पर पूर्व में रहे परीक्षा, फीस जैसे महत्‍वपूर्ण बिंदुओं के निर्धारण से अपना अधिकार हटाकर निजी महाविद्यालयों को सम्‍पूर्ण अधिकार की छूट दे रही है। यदि हाँ, तो छूट के क्‍या कारण हैं? (घ) प्रदेश में नवीन निजी इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने को लेकर शासन द्वारा किस-किस तरह की मदद की जाती है। प्रदेश में निजी इं‍जीनियरिंग कॉलेज द्वारा सन २०१९-२० के लिये कितनी सीटों का सरेंडर किया है तथा प्रदेश में १ जनवरी २०१० के पश्‍चात् कितने निजी इंजीनियरिंग कॉलेज बंद हो गये तथा उक्‍त अवधि में प्रदेश सरकार ने कितने नवीन इंजीनियरिग कॉलेज कहाँ-कहाँ खोले जानकारी देवें?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। (ख) जी नहीं। शैक्षणिक सत्र 2018-19 में बी.ई. पाठ्यक्रम में शासकीय/अनुदान प्राप्‍त संस्‍थाओं में कुल 3710 सीटों के विरूद्ध 3660 सीटों पर प्रवेश दिये गये। निजी संस्‍थाओं में उपलब्‍ध 58105 सीटों के विरूद्ध 25481 अभ्‍यार्थियों को प्रवेश दिये गये। इस प्रकार कुल 61815 सीटों के विरूद्ध 29141 अभ्‍यार्थियों को प्रवेश दिया गया। (ग) जी नहीं। (घ) कोई प्रावधान नहीं। शैक्षणिक सत्र 2019-20 में 5741 सीटें सरेंडर की गई। सत्र 2010-11 के पश्‍चात् 110 इंजीनियरिंग कॉलेज बन्‍द हुये। उक्‍त अवधि में शासन द्वारा 01 इंजीनियरिंग महाविद्यालय, नौगांव में स्‍थापित किया गया।

परिशिष्ट - ''बीस''

निजी चिकित्‍सालयों में अनियमितता

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

23. ( क्र. 244 ) श्री यशपाल सिंह सिसौदिया : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) उज्‍जैन संभाग में कुल कितने निजी चिकित्‍सालय रजिस्‍टर्ड है? उनके खिलाफ 1 जनवरी 2015 के पश्‍चात् किस-किस व्‍यक्ति ने किस-किस तरह की कहाँ-कहाँ शिकायत दर्ज की। उस पर विभाग द्वारा क्‍या कार्यवाही की गई? शिकायतकर्ता के नाम सहित जानकारी देवें। (ख) उक्‍त संभाग के कितने शासकीय चिकित्‍सालयों में कुल कितने सर्जन के पद स्‍वीकृत है तथा कितने रिक्त है? (ग) क्‍या विभाग प्रदेश में भी मोहल्‍ला क्लिनिक खोलने पर विचार कर रहा है? यदि हाँ, तो कुल कितने मोहल्‍ला क्लिनिक प्रदेश में खोले जायेंगे? क्‍या मोहल्‍ला क्लिनिक की जानकारी हेतु प्रदेश के विभागीय अधिकारियों ने प्रदेश के बाहर अन्‍य प्रदेशों में भ्रमण कर व्‍यवस्‍थाओं की जानकारियां ली। यदि हाँ, तो कहाँ-कहाँ भ्रमण दल का मोहल्‍ला क्लिनिक को लेकर क्‍या अभिमत रहा, जानकारी देवें?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जानकारी संलग्‍न परिशिष्ट के प्रपत्र ’’’’ अनुसार है। (ख) जानकारी संलग्‍न परिशिष्ट के प्रपत्र ’’’’ अनुसार है। (ग) जी हाँ। 25 मोहल्ला क्लिनिक खोलने का प्रस्ताव है। जी हाँ। भ्रमण दल द्वारा दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक के मॉडल का अध्ययन किया है। भ्रमण दल के अभिमत में स्थानीय आवश्यकताओं एवं संशाधनों के अनुरूप आंशिक रूपान्तरण करते हुये मध्यप्रदेश में भी लागू किया जा सकता है।

परिशिष्ट - ''इक्कीस''

अधिकारियों का स्‍थानांतरण व वित्‍तीय भार

[सामान्य प्रशासन]

24. ( क्र. 268 ) श्री भूपेन्द्र सिंह : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) मध्‍यप्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा, राज्‍य प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और राज्‍य पुलिस सेवा के कुल कितने अधिकारी पदस्‍थ हैं? अलग-अलग संख्‍या बतावें? (ख) 20 दिसम्‍बर, 2018 से प्रश्‍न दिनांक तक उक्‍त पद श्रेणियों में कितने-कितने अधिकारियों का तबादला किया गया है? सरकार के ऊपर इन तबादलों से कितना वित्‍तीयभार आया? (ग) 20 दिसम्‍बर, 2018 से प्रश्‍न दिनांक तक कितने अधिकारियों का एक से अधिक बार तबादला किया है? अधिकारी का नाम, पदनाम स्‍थान एवं तबादला किए गए स्‍थान सहित जानकारी दें? (घ) वर्तमान में मध्‍यप्रदेश शासन की तबादला नीति क्‍या है?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) मध्‍यप्रदेश में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 367, राज्‍य प्रशासनिक सेवा के 572 अधिकारी पदस्‍थ हैं। भारतीय पुलिस सेवा एवं राज्‍य पुलिस सेवा के अधिकारियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है (ख) भारतीय प्रशासनिक सेवा के 301, राज्‍य प्रशासनिक सेवा के 202 अधिकारियों का स्‍थानांतरण किया गया है। भारतीय पुलिस सेवा एवं राज्‍य पुलिस सेवा के अधिकारियों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। वित्‍तीय भार की जानकारी एकत्रित की जा रही है। (ग) जानकारी एकत्रित की जा रही है (घ) भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के संबंध में जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है एवं राज्‍य प्रशासनिक सेवा तथा राज्‍य पुलिस सेवा के अधिकारियों के संबंध में स्‍थानांतरण नीति पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है।

शिक्षित बेरोजगारों की संख्‍या एवं भत्‍ता

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

25. ( क्र. 272 ) श्री भूपेन्द्र सिंह : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जनवरी 2019 की स्थिति में प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में कितने शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत थे? पंजीकृत बेरोजगारों की संख्‍या महिला एवं पुरूष अनुसार अलग-अलग बताये? (ख) जनवरी 2019 से प्रश्‍न दिनांक तक कितने महिला एवं पुरूष बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराया गया एवं वर्तमान में बेरोजगारों की संख्‍या क्‍या है? (ग) प्रदेश के बेरोजगारों को रोजगार भत्‍ता के रूप में कितनी राशि दी जाना है? रोजगार भत्‍ता दिये जाने के संबंध में अब तक क्‍या-क्‍या कार्यवाही की गयी है?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जनवरी 2019 की स्थिति में प्रदेश के रोजगार कार्यालयों में 26,61,907 शिक्षित बेरोजगार पंजीकृत है। पंजीकृत बेरोजगारों में महिला की संख्‍या 8,34,037 एवं पुरूष की संख्‍या 18,27,870 है। (ख) जनवरी 2019 से प्रश्‍न दिनांक 16.06.2019 तक 1779 महिला एवं 12268 पुरूषों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्‍ध कराया गया वर्तमान में रोजगार कार्यालय में 31,29,264 आवेदक पंजीकृत हैं। (ग) नगरीय क्षेत्र के युवाओं को 90 दिन का प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा। अत: नगरीय निकायों में एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिया जावेगा। उसके लिए बेरोजगारों को अधिकतम 4000 हजार रूपये प्रतिमाह के मान से स्‍टाइपेंड दिये जाने की योजना नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा स्‍वीकृत की गई है।

मालथौन में आई.टी.आई. की स्‍थापना

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

26. ( क्र. 297 ) श्री भूपेन्द्र सिंह : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) सागर जिले के मालथौन में आई.टी.आई. खोले जाने हेतु क्‍या आदेश प्रसारित कर दिये गये हैं? यदि हाँ, तो तत्‍संबंधी जानकारी क्‍या है? (ख) क्‍या जुलाई 2019 शैक्षणिक सत्र में मालथौन में आई.टी.आई. प्रारंभ की जा रही है? यदि नहीं, तो इसके क्‍या कारण हैं? (ग) क्‍या 20 फरवरी 2019 के प्रश्‍नकर्ता के अतारांकित प्रश्‍न क्रमांक 133 के उत्‍तर में सत्र 2018 से आई.टी.आई. प्रारंभ किया जाना बताया गया था?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी हाँ। आई.टी.आई. मालथौन सत्र अगस्‍त 2018 से बी.आर.सी. भवन में संचालित है। इस संस्‍था में एक ट्रेड कम्‍प्‍यूटर ऑपरेटर एण्‍ड प्रोग्रामिंग असिस्‍टेंट प्रारम्‍भ किया गया है। (ख) संस्‍था सत्र अगस्‍त 2018 से संचालित है। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। (ग) जी हाँ।

अनियमितताओं के संबंध में

[सहकारिता]

27. ( क्र. 307 ) श्री प्रणय प्रभात पाण्डेय, श्री राजेश कुमार प्रजापति : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या सहकारिता विभाग में विभागीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के कर्तव्‍य सूची में वरिष्‍ठ स‍हकारिता निरीक्षक के कर्तव्‍य में सहकारिता विस्‍तार अधि‍कारी का कार्य करना शामिल है? यदि नहीं, तो यह बतलावें की किस नियम के तहत जून 2019 में सतना में 14 सहकारिता निरीक्षक पदस्‍थ रहते हुये वरिष्‍ठ सहकारी निरीक्षक को सहकारिता विस्‍तार अधिकारी का कार्य करने हेतु आदेश जारी किया गया? (ख) प्रश्नांश (क) में उल्‍लेखित नियम विरूद्ध आदेश जारी करने वाले अधिकारी के विरूद्ध क्‍या शासन अनुशासनात्‍मक कार्यवाही कर दंडित करेंगे? यदि हाँ, तो किस प्रकार से कब तक यदि नहीं, तो क्‍यों नहीं? नियम की छायाप्रति देवें? (ग) लोक सभा निर्वाचन की आचार संहिता 10/03/2019 को लागू होने के पश्‍चात उपायुक्‍त सहकारिता सतना द्वारा सहकारिता विस्‍तार अधिकारी का स्‍थानान्‍तरण जिला बैंक मर्यादित सतना की वसूली अधिकारी जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण बैंक मर्यादित सतना के प्रभारी महाप्रबंधक एवं विभिन्‍न सेवा सहकारी समितियों के प्रशासक/अधिकृत अधिकारी का परिवर्तन कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की अनु‍मति बिना किया गया? (घ) क्‍या सेवा सहकारी समिति सज्‍जनपुर एवं सेवा मनकहरी समिति प्रबंधक के निलंबन की कार्यवाही उपायुक्‍त सहकारिता सतना के निर्देश पर की गई? (ड.) यदि प्रश्‍नांश (ग) एवं (घ) सही है, तो नियम विरूद्ध उपरोक्‍त आदेश करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कब तक क्‍या अनुशासनात्‍मक कार्यवाही की जावेगी?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक की कर्तव्य सूची में वे सभी कार्य करना शामिल है जो कार्यालय की प्रशासनिक व्यवस्था हेतु निर्दिष्ट किये जाये। कार्यालय आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थायें, म.प्र. के पत्र क्रमांक/समन्वय/2017/45, दिनांक 20.01.2017 में जारी निर्देशों की कंडिका 2 के आधार पर उपायुक्त सहकारिता सतना द्वारा वरिष्ठ सहकारी निरीक्षकों को सहकारिता विस्तार अधिकारी का कार्य अपने कार्य के अतिरिक्त संपादित करने हेतु आदेश जारी किया गया। (ख) जी नहीं। नियम विरूद्ध कार्य नहीं होने से शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्‍ट अनुसार है। (ग) जी हाँ, सहकारिता विस्तार अधिकारी का स्थानांतरण नहीं किया गया अपितु प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से अपने कार्य के अतिरिक्त उक्त कार्य सौपा गया। (घ) जी हाँ। (ड.) प्रशासनिक कार्य व्यवस्था हेतु उक्त आदेश किये जाने से शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

 

 

उद्योगों को भूमि आवंटन

[औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन]

28. ( क्र. 339 ) श्री अनिल जैन : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                                    (क) विधानसभा क्षेत्र निवाड़ी अंतर्गत कितने औद्योगिक क्षेत्र हैं तथा किन-किन औद्योगिक क्षेत्र में कितनी-कितनी भूमि किस उद्योग के लिये आवंटित की गई है एवं कितनी भूमि शेष है?                                                             (ख) औद्योगिक क्षेत्र जो प्रश्नांश (क) में उल्‍लेखित है, उनमें भूमि आवंटित किये जाने के क्‍या नियम व प्रक्रिया है वर्तमान में उक्‍त औद्योगिक क्षेत्रों में कौन-कौन से उद्योग स्‍थापित करने के लिये जमीन आवंटित की गई है वर्षवार बतायें। कितने उद्योग स्‍थापित हो गए हैं? उद्योगवार, भूमि मालिक का नामवार व औद्योगिक क्षेत्रवार जानकारी देवें?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) विधानसभा क्षेत्र निवाडी अंतर्गत विभाग के प्रशासकीय नियंत्रण में तहसील आरेछा में दो औद्योगिक क्षेत्र 1. औद्योगिक क्षेत्र प्रतापपुरा, 2. औद्योगिक क्षेत्र आई.आई.डी. प्रतापपुरा एवं एम.एस.एम.ई. विभाग के प्रशासकीय नियंत्रण में एक औद्योगिक क्षेत्र निवाडी-भाटा स्‍थापित है, जिनमें इकाईयों को आवंटित भूमि की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र ’ ‘एवं पर है। वर्तमान में उक्‍त औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटन योग्‍य भूमि शेष नहीं है। (ख) औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आवंटित किये जाने हेतु म.प्र. राज्‍य औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम 2015 प्रचलन में है। वर्तमान में उक्‍त औद्योगिक क्षेत्रों में स्‍थापित उद्योग, उन्‍हें आवंटित भूमि की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र ’ ‘एवं पर है।

हवाई पट्टी की स्‍वीकृति

[विमानन]

29. ( क्र. 343 ) श्री अनिल जैन : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) प्रदेश में दिनांक 01.04.2019 की स्थिति में कितने स्‍थानों पर लोक निर्माण विभाग अं‍तर्गत हवाई पट्टी निर्मित एवं संचालित है? स्‍थानों के नाम व निर्माण वर्ष सहित बताया जावे। प्रदेश में किन-किन स्‍थानों पर दिनांक 01.04.2018 के पश्‍चात हवाई पट्टी बनाये जाने हेतु शासन द्वारा प्रस्‍ताव तैयार किये गये तथा इनमें से किन-किन परियोजना की तकनीकी स्‍वीकृति जारी हो गयी है? (ख) क्‍या निवाड़ी जिले में स्थित पर्यटक स्‍थल ओरछा में एक हवाई पट्टी बनाये जाने की मांग लंबे समय से की जा रही है? यदि हाँ, तो क्‍या शासन ओरछा के लिये भी एक हवाई पट्टी स्‍वीकृत करने पर विचार कर रहा है? यदि हाँ, तो ओरछा में हवाई पट्टी निर्माण की स्‍वीकृति के लिये विमानन विभाग को प्रस्‍ताव कब तक भेजा जायेगा?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) 18 स्‍थानों पर। जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। कोई नही। शेषांश का प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। (ख) जी हाँ। ओरछा के समीप झांसी में विमानतल होने से डी.जी.सी.ए. के मानदण्‍डों के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

परिशिष्ट - ''बाईस''

 

शासकीय चिकित्‍सालय बीना का उन्‍नयन

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

30. ( क्र. 364 ) श्री महेश राय : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या शासन के पास शासकीय चिकित्‍सालय बीना के उन्‍नयन करने का प्रस्‍ताव है? यदि हाँ, तो कितने पलंग का? (ख) क्‍या शासकीय चिकित्‍सालय बीना को 100 पलंग के रूप में उन्‍नयन करने हेतु अनुशंसा की गयी थी? (ग) यदि हाँ, तो उन्‍नयन की कार्यवाही कब पूर्ण हो जायेगी? (घ) क्‍या प्रा‍थमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भानगढ़ में करोड़ों की लागत से चिकित्‍सालय का भवन बन गया है लेकिन चिकित्‍सक न होने के कारण बंद रहता है, यदि हाँ, तो कब तक चिकित्‍सकों की पूर्ति कर दी जावेगी?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) शासकीय चिकित्‍सालय बीना का 100 बिस्तरीय सिविल अस्पताल में उन्‍नयन का प्रस्‍ताव है। (ख) बीना को 100 पलंग के रूप में उन्‍नयन करने की अनुशंसा की गयी थी। (ग) वर्तमान में 50 बिस्तरीय सिविल अस्पताल बीना बेड आक्‍यूपेन्‍सी 65 प्रतिशत है। बेड आक्यूपेन्सी 80 प्रतिशत से अधिक होने पर बिस्‍तर संख्‍या बढ़ाये जाने का प्रावधान है। अत: सिविल अस्‍पताल बीना का 100 बिस्‍तरीय सिविल अस्‍पताल में उन्‍नयन किया जाना संभव नहीं। (घ) जी हाँ। प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भानगढ़ में चिकित्सा अधिकारी पदस्थ है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

निजी चिकित्‍सा महाविद्यालय की फीस में वृद्धि

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

31. ( क्र. 382 ) श्री हर्ष विजय गेहलोत : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                        (क) क्‍या वर्ष 2017 में निजी चिकित्‍सा महाविद्यालय में NRI कोटे में 114 में से 107 के प्रवेश में अनियमितता की जांच हेतु मा. उच्‍च न्‍यायालय ने प्रवेश एवं शुल्‍क विनियामक समिति को निर्देश दिया गया है, यदि हाँ, तो जांच रिपोर्ट की प्रति सम्‍पूर्ण दस्‍तावेज स‍हित उपलब्‍ध करावें। (ख) AFRC को निजी चिकित्‍सा महाविद्यालय में प्रवेश तथा फीस के मामले में कितनी शिकायतें पिछले पाँच वर्षों में प्राप्‍त हुई, शिकायत का प्रकार कालेज का नाम, शिकायत की दिनांक सहित की गई कार्यवाही से अवगत करावें। (ग) निजी चिकित्‍सा महाविद्यालय की पिछले 6 वर्षों की फीस वर्षवार बतावें तथा बतावें कि किस वर्ष में कितनी-कितनी वृद्धि किस कारण की गई, इस संदर्भ में समस्‍त दस्‍तावेज पत्राचार, वृद्धि की अनुशंसा की रिपोर्ट उपलब्‍ध करावें।

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-1 एवं 2 अनुसार है। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-4 अनुसार है। (ग) निजी चिकित्‍सा महाविद्यालय में पिछले 6 वर्षों में फीस वृद्धि की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-3 अनुसार है। प्रवेश एवं शुल्‍क विनियामक समिति (AFRC) द्वारा संस्‍थाओं की फीस का निर्धारण संस्‍थाओं के आय-व्‍यय के आधार तथा अपीलीय प्राधिकारी (AFRC) एवं माननीय उच्‍च न्‍यायालय के फीस वृद्धि के संबंध में निर्णयों की प्रतियों की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-5 अनुसार है।

जनसंपर्क निधि से स्‍वीकृत राशि

[सामान्य प्रशासन]

32. ( क्र. 408 ) श्री रामपाल सिंह : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जनसंपर्क निधि से राशि स्‍वीकृत करने, भुगतान के संबंध में शासन के क्‍या-क्‍या निर्देश है? उनकी प्रति दें। (ख) रायसेन जिले में वर्ष 2014-15 से जून, 2019 तक की अवधि में जनसंपर्क निधि से किन-किन व्‍यक्ति/संस्‍थाओं को कितनी राशि कब-कब स्‍वीकृत की गई? (ग) उक्‍त राशि का भुगतान संबंधितों को कब-कब किस-किस माध्‍यम से किया गया? (घ) जून, 2019 की स्थिति में उक्‍त राशि का भुगतान किन-किन को अभी तक नहीं किया गया तथा क्‍यों? कब तक राशि का भुगतान होगा?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ग) उत्‍तरांश '''' अनुसार। बैंक के माध्‍यम से। (घ) उक्‍त स्‍वीकृत राशि का भुगतान हो चुका है।

सांसद विधायक निधि से स्‍वीकृत कार्य

[योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी]

33. ( क्र. 409 ) श्री रामपाल सिंह : क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जून, 2019 की स्थिति में रायसेन जिले में विधायक निधि से स्‍वीकृत कौन-कौन से कार्य अपूर्ण तथा अप्रारंभ है एवं क्‍यों? कार्यवार कारण बतावें। उक्‍त कार्य कब तक पूर्ण होंगे? (ख) क्‍या निर्माण एजेन्‍सी की उदासीनता के कारण उक्‍त कार्य अपूर्ण तथा अप्रारंभ हैं? यदि हाँ, तो जवाबदार अधिकारियों ने क्‍या-क्‍या कार्यवाही की? (ग) प्रश्नांश (ख) के कार्यों का स्‍वीकृत वर्ष, एजेन्‍सी को राशि कब दी, राशि कब-कब, कितनी आहरित की? व्‍यय राशि, मूल्‍यांकन राशि का किस-किसने कब-कब निरीक्षण किया? बोर्ड कब लगाया, सहित पूर्ण विवरण दें। (घ) 01 जनवरी, 2017 से जनू, 2019 तक की अव‍धि में विधायक निधि से पूर्ण कार्यों का किस-किसने कब-कब अंतिम मूल्‍यांकन किया? क्‍या उक्‍त कार्यों में कार्य स्‍थल पर बोर्ड लगे हैं? यदि नहीं, तो कब तक लगवायेंगे?

वित्त मंत्री ( श्री तरूण भनोत ) : (क) से (घ) जानकारी संकलित की जा रही है।

ढाना हवाई पट्टी में घरेलू विमान सेवा

[विमानन]

34. ( क्र. 429 ) इन्जी. प्रदीप लारिया : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                       (क) सागर जिले स्थित ढाना हवाई पट्टी का उन्‍नयन कार्य कब, कितनी राशि से किया गया था? (ख) क्‍या ढाना हवाई पट्टी घरेलू विमान सेवा हेतु नियमानुसार मानक मापदंडों को पूर्ण करती हैं? (ग) यदि हाँ, तो ढाना हवाई पट्टी पर घरेलू विमान सेवा चालू करने हेतु शासन स्‍तर से क्‍या कार्यवाही की गई है अथवा प्रस्‍तावित है? (घ) ढाना हवाई पट्टी पर घरेलू विमान सेवा कब तक प्रारंभ की जावेगी?



मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) उन्‍नयन नहीं, अपितु डामरीकृत सतह का नवीनीकरण वर्ष 2013-2014 में राशि रू.122.95 लाख से पूर्ण कराया गया है। (ख) जी नहीं। (ग) एवं (घ) प्रश्नांश (ख) के उत्‍तर के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

रोजगार मेले का आयोजन

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

35. ( क्र. 430 ) इन्जी. प्रदीप लारिया : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                              (क) क्‍या सरकार गठन से लेकर प्रश्‍न दिनांक तक किन-किन जिलों में रोजगार मेला आयोजित किये गये? यदि नहीं, आयोजित किये गये हैं तो क्‍यों? (ख) मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा बेरोजगारों को रोजगार उपलब्‍ध कराने हेतु शासन स्‍तर से रोजगार मेला/अन्‍य कोई योजना कब चालू की जायेगी? (ग) क्‍या सागर जिले में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा पंजीकृत बेरोजगारों / बेराजगारों के लिये रोजगार हेतु रोजगार मेला/अन्‍य योजना हेतु कोई योजना प्रस्‍तावित है?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) सरकार के गठन से प्रश्‍न दिनांक तक 99 रोजगार मेले आयोजित किये गये। (ख) निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्‍ध कराने हेतु रोजगार मेला योजना संचालित है। (ग) जी हाँ। मध्‍यप्रदेश राज्‍य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा सागर जिले के युवाओं के कौशल विकास हेतु एन.एस.क्‍यू.एफ. पाठ्यक्रम आधारित लघु अवधि योजनाऐं यथा मुख्‍यमंत्री कौशल संवर्धन योजना, मुख्‍यमंत्री कौशल्‍या योजना संचालित है। नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा मुख्‍यमंत्री युवा स्‍वाभिमान योजना संचालित की जा रही है, जिसमें नगरीय क्षेत्र के युवाओं को 90 दिन प्रशिक्षण प्रदान किया जावेगा तथा नगरीय निकायों में एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार दिया जावेगा। इसके लिए बेरोजगारों को अधिकतम 4000 हजार रूपये प्रतिमाह के मान से स्‍टाइपेंड दिए जाने के प्रावधान हैं। योजनान्‍तर्गत प्रशिक्षित युवाओं के 70 प्रतिशत (रोजगार/स्‍वरोजगार) नियोजन का प्रावधान है। योजनान्‍तर्गत कौशल प्रशिक्षण का कार्य बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।

प्रदेश में विधान परिषद् का गठन

[संसदीय कार्य]

36. ( क्र. 443 ) श्री जालम सिंह पटैल : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या प्रशासनिक संसदीय कार्य विभाग में उल्लेख हैं कि प्रदेश में विधान परिषद् का गठन किया जावेगा? अगर हाँ तो कब तक किया जावेगा? (ख) विधान परिषद् के गठन में क्या-क्या नियम प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ेगा? उसकी भी विस्तृत जानकारी प्रदान करें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ, वचनपत्र में उल्‍लेख है। समय-सीमा बताना संभव नहीं है। (ख) प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विधान परिषद् के लिए की जाने वाली कार्रवाइयां हैं - (1) विधान परिषद् के गठन की तिथि निर्धारित कर भारत सरकार से राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 की धारा 33 (1) के अधीन विधान परिषद् की स्‍थापना के लिए तारीख नियत करने संबंधी आदेश और संविधान (सातवां संशोधन) अधिनियम, 1956 की धारा 8 (2) के अधीन उस तारीख को नियत करने संबंधी अधिसूचना, जिसको कि संविधान का अनुच्‍छेद 168 संशोधित समझा जायेगा, जारी करने हेतु अनुरोध करना। (2) परिषद् की सदस्‍य संख्‍या नियत करने के लिए राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 तथा लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1950 में यथोचित संशोधन कराना। (3) परिषद् क्षेत्र परिसीमन (मध्‍यप्रदेश) आदेश, 1957 को संशोधित अथवा निरस्‍त कर नवीन आदेश जारी कराना। (4) लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1950 की धारा 13ख एवं 13ग के अधीन जारी अधिसूचना को संशोधित अथवा निरस्‍त कर नवीन अधिसूचना जारी कराना। (5) लोक प्रतिनिधित्‍व अधिनियम, 1950 की धारा 27 (3) के अधीन जारी अधिसूचना दिनांक 27.12.66 को संशोधित अथवा निरस्‍त कर नवीन अधिसूचना जारी कराना। (6) विधान परिषद् के सचिवालय की व्‍यवस्‍था, सदस्‍यों की आवास व्‍यवस्‍था तथा नवीन पदों के सृजन के संबंध में कार्रवाई करना।

सहकारी समितियों के चुनाव

[सहकारिता]

37. ( क्र. 444 ) श्री जालम सिंह पटैल : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या राज्‍य शासन के पास सहकारी समितियों के चुनाव स्थानीय निर्वाचन आयोग से कराये जाने वाली योजना है? अगर हाँ तो स्थानीय निर्वाचन आयोग से चुनाव कब तक करायेंगे? (ख) क्या सहकारी कर्मियों के लिये पेंशन नियामक आयोग का गठन करेंगे? यदि हाँ, तो कब तक?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। समय-सीमा बताना संभव नहीं है।                                  (ख) सहकारी संस्‍थाओं के कर्मियों के लिए पेंशन नियामक आयोग गठित करने पर विचार करने हेतु अध्‍ययन दल का गठन किया गया है। प्रतिवेदन प्राप्‍त होने पर परीक्षणोपरांत कार्यवाही की जा सकेगी।

सहकारी संस्थाओ की जानकारी

[सहकारिता]

38. ( क्र. 451 ) श्री हरदीपसिंह डंग : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) सुवासरा विधानसभा क्षेत्र में कितनी सहकारी संस्थाएं हैं? (ख) सुवासरा विधानसभा क्षेत्र की समस्त सहकारी संस्थाओं में कौन-कौन से पदाधिकारी, कर्मचारी, दैनिक वेतन भोगी, स्थाईकर्मी पदस्थ हैं उनके नाम सहित जानकारी उपलब्ध करावें। (ग) प्रश्नांश (ख) संस्थाओं में कर्मचारी कब से कार्यरत हैं? संस्थावार, नाम, पद सहित जानकारी देवें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) 255 (ख) एवं (ग) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट अनुसार है।

शासकीय अधिवक्ताओं की जानकारी

[विधि और विधायी कार्य]

39. ( क्र. 452 ) श्री हरदीपसिंह डंग : क्या विधि और विधायी कार्य मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या शासन द्वारा शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किये जाते हैं? (ख) मंदसौर जिले में वर्तमान सरकार द्वारा कितने शासकीय अधिवक्ताओं को नियुक्त किया गया है? न्यायालय के नाम सहित जानकारी देवें। (ग) प्रश्नांश (ख) यदि नियुक्ति नहीं कि गई है तो कब तक नियुक्ति की जावेगी? (घ) क्‍या शासन द्वारा नियुक्त अधिवक्ताओं को शासन की ओर से वेतन दिया जाता है? श्रेणीवार जानकारी देवें।

विधि और विधायी कार्य मंत्री ( श्री पी.सी. शर्मा ) : (क) जी हाँ (ख) एक शासकीय अधिवक्‍ता नियुक्‍त किये गए है। जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र '' अनुसार है। (ग) प्रश्‍नांश '' के उत्‍तर के आलोक में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। (घ) शासकीय अभिभाषक/अतिरिक्‍त शासकीय अभिभाषकों को प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र '' अनुसार है।

परिशिष्ट - ''तेईस''

औद्योगिक समिट पर व्‍यय राशि

[औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन]

40. ( क्र. 470 ) श्री मनोज चावला : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) वर्ष 2014 से 2018 तक कितनी औद्योगिक समिट का आयोजन किस-किस नाम से, किस-किस दिनांक को किस-किस शहर में किया गया? समिट के आयोजन, विज्ञापन, समिट के प्रचार हेतु इस अवधि में  विदेश यात्रा आदि मिलाकर कुल कितना खर्च हुआ? (ख) प्रश्नांश (क) में उल्‍लेखित समिट में                          किस-किस समिट में कितने लाख रूपये के निवेश के हस्‍ताक्षर होने की घोषणा हुई तथा उसमें से कितना निवेश वास्‍तव में हुआ तथा कितनों को रोजगार मिला? (ग) प्रश्‍नगत समिट के आयोजन में मद अनुसार खर्च की जानकारी समिट अनुसार देवें। क्‍या बतायी गयी राशि प्रश्नांश (क) में उल्‍लेखित राशि से रिकन्‍शाइल होना चाहिये? (घ) पिछले वर्षों में समिट के आयोजन की लगातार असफलता के बाद 18-20 अक्‍टूबर में समिट का इंदौर में आयोजन क्‍यों किया जा रहा है? यह आयोजन पूर्व समिट से कैसे भिन्‍न होगा तथा इस पर अनुमानित खर्च सारे मद मिलाकर कितना होगा?
मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) वर्ष 2014 से 2018 के मध्‍य आयोजित औद्योगिक समिट ''ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट'' के नाम से निम्‍न दिनांक एवं शहर में आयोजित हुई है:- 1. ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट दिनांक 08-10 अक्‍टूबर 2014-इंदौर 2. ग्‍लोबल इन्‍वेस्‍टर्स समिट दिनांक 22-23 अक्‍टूबर 2016- इंदौर समिट के आयोजन में कुल राशि रू. 3113.76 लाख तथा इस अवधि में विदेश यात्राओं में कुल राशि रू. 1320.10 लाख इस प्रकार कुल मिलाकर राशि रू. 4433.86 लाख का व्‍यय हुआ है। विस्‍तृत जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट में दी गई है। (ख) प्रश्नांश (क) में उल्‍लेखित समिट्स में निवेश के हस्‍ताक्षर नहीं हुये वरन् ऑनलाईन इन्‍टेंशन टू इन्‍वेस्‍ट (निवेश आशय प्रस्‍ताव ) दर्ज हुये है वर्ष 2014 से राशि रू. 4.33 लाख करोड़ के 3175 निवेश आशय प्रस्‍ताव तथा वर्ष 2016 में राशि रू. 5.62 लाख करोड़ के 2172 निवेश आशय प्रस्‍ताव ऑनलाईन दर्ज हुये है। अद्यतन कुल 3754 प्रस्‍ताव क्रियाशील है। इनमें से वर्ष 2014 तथा 2016 के प्रस्‍तावों में क्रमश: राशि रू. 1784 करोड़ तथा राशि रू. 10954 करोड़ के निवेश की कुल 230 परियोजनाएं स्‍‍थापित हुई है, जिनमें कुल 54928 रोजगार दर्ज है एवं 180 निवेश प्रस्‍ताव राशि रू. 41397 करोड़ की परियोजनाएं निर्माणाधीन है। (ग) प्रश्‍नगत समिट के आयोजन में मद अनुसार व्‍यय की राशि की जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट में दी गई है। जी हाँ। (घ) दिनांक 18-20 अक्‍टूबर 2019 को इंदौर में प्रस्‍तावित कार्यक्रम का नाम ''मेग्‍नीफिसेंट मध्‍यप्रदेश'' है। कार्यक्रम में लगभग 500 वास्‍तविक निवेश करने वाली कंपनियों को ही आमंत्रित किया जा रहा है। इन आमंत्रितों के साथ माननीय मुख्‍यमंत्रीजी की राउण्‍ड टेबल कॉन्‍फ्रेंस भी आयोजित हो रही है। इस कार्यक्रम पर अनुमानित खर्च लगभग रू. 16.37 करोड़ प्राकलित किया गया है।

परिशिष्ट - ''चौबीस''

विज्ञापन मद में भुगतान की राशि

[जनसंपर्क]

41. ( क्र. 472 ) श्री मनोज चावला : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                            (क) पिछले पाँच वर्षों 2014 से 2018 तक में विज्ञापन के सभी प्रकार के मद में कितनी राशि कुल मिलाकर खर्च की गई। पाँच वर्षों में कुल मिलाकर 50 लाख से ज्‍यादा किस-किस को विज्ञापन मद में भुगतान किया गया? सूची देवें। (ख) पिछले पाँच वर्षों 2014 से 2018 में किस-किस e-news portal को कितनी-कितनी राशि का भुगतान किया गया? नाम, मालिक का नाम, पता सहित सूची देवें।  (ग) पिछले पाँच वर्षों 2014 से 2018 में किस पत्रकार को विदेश यात्रा पर मुख्‍यमंत्री या अन्‍य प्रतिनिधि मण्‍डल के साथ भेजा गया, पत्रकारों को कितनी सहायता नगद वस्‍तु के रूप में, किराये की माफी में या अन्‍य प्रकार में कुल मिलाकर दी गई? (घ) क्‍या विज्ञापन मद में कई प्रकार की अनियमितता हुई है? एक ही संस्‍थान को ज्‍यादा विज्ञापन, फर्जी संस्‍थान को विज्ञापन दिये जाने संबंधी आदि अनियमि‍तताओं की जांच की जायेगी या नहीं?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-एक अनुसार है। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-दो अनुसार है। (ग) जानकारी निरंक है। (घ) जी नहीं। शेषांश का प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

इंजीनियरिंग कॉलेज प्रारंभ किया जाना

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

42. ( क्र. 501 ) श्री सोहनलाल बाल्‍मीक : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                  (क) क्‍या परासिया विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत शास. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परासिया (खिरसाडोह) में संचालित है, जहां अध्‍ययनरत विद्यार्थीगण को डिप्‍लोमा प्राप्‍त करने के बाद इंजीनियरिंग विषयों में डिग्री प्राप्‍त करने हेतु बाहर के शहरों व नगरों में जाना पड़ता है, जिसके कारण विद्यार्थीगणों को अनेक असुविधाओं का सामना एवं उनके परिवार को बहुत अधिक अ‍ार्थिक बोझ वहन करना पड़ता है? यदि हाँ, तो क्‍या विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए परासिया में इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जायेगा? (ख) क्‍या प्रश्‍नकर्ता द्वारा विद्यार्थियों को सुविधाओं को देखते हुए शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय परासिया (खिरसाडोह) में इंजीनियरिंग कॉलेज प्रारंभ कराये जाने हेतु माननीय मुख्‍यमंत्री जी को पत्र प्रेषित किया गया था, यदि हाँ, तो विभाग द्वारा अभी तक क्‍या-क्‍या कार्यवाही की गई है?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी हाँ। जी हाँ। जी नहीं। परासिया के समीप छिंदवाड़ा से लगभग 28 किलोमीटर दूर एक निजी महाविद्यालय, बैतूल से लगभ 126 किलोमीटर दूर एक निजी महाविद्यालय, जबलपुर से लगभग 244 किलोमीटर दूर एक शासकीय तथा 16 नि‍जी महाविद्यालय एवं भोपाल से लगभग 256 किलोमीटर दूर दो स्‍ववित्‍तीय तथा 51 निजी क्षेत्र के महाविद्यालय स्थित हैं वर्तमान में इंजीनियरिंग महाविद्यालय खोले जाने की शासन की कोई योजना विचाराधीन नहीं है। (ख) जी हाँ, वर्तमान में शासन स्‍तर पर कोई कार्यवाही विचाराधीन नहीं है।

जानकारी उपलब्‍ध कराना

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

43. ( क्र. 522 ) श्री संजय उइके : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या प्रश्‍नकर्ता द्वारा विभाग के प्रमुख सचिव से आदिवासी उपयोजना की विशेष केन्‍द्रीय सहायता एवं अनुच्‍छेद 275 (1) की राशि की जानकारी उपलब्‍ध कराने पत्र क्रमांक 1062 दिनांक 5/06/2019 को लिखा गया है? (ख) यदि हाँ, तो जानकारी कब तक उपलब्‍ध कराई जावेगी बतावें?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र एवं अनुसार है।

विभाग द्वारा जारी राशि

[वित्त]

44. ( क्र. 523 ) श्री संजय उइके : क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या राज्‍य सरकार के बजट में आदिवासी उपयोजना क्षेत्रों के विकास कार्यों हेतु अलग मांग संख्‍या के प्रावधान को समाप्‍त कर वर्तमान में बजट में खण्‍ड 9 में आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति योजनाओं (सब-स्‍कीम) के प्रावधान अंतर्गत राशि जारी की जाती है? (ख) यदि हाँ, तो वित्‍तीय वर्ष 2017-18 से प्रश्‍न दिनांक तक किस-किस विभाग को कितनी-कितनी राशि जारी की गई?

वित्त मंत्री ( श्री तरूण भनोत ) : (क) जी हाँ। (ख) वित्‍तीय वर्ष 2017-18 की जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र "एक" पर एवं वित्‍तीय वर्ष 2018-19 की जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट के प्रपत्र "दो" पर संलग्‍न है। वित्‍तीय वर्ष 2019-20 का मुख्‍य बजट माह जुलाई, 2019 में विधानसभा में प्रस्‍तुत किया जाना है।

परिशिष्ट - ''पच्‍चीस''

नसबंदी ऑपरेशन

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

45. ( क्र. 547 ) श्री गिर्राज डण्‍डौतिया : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) नसबंदी ऑपरेशन (पुरूष+महिला) असफल उपरांत पुन: गर्भधारण होने पर संबंधित को क्‍या कोई क्षतिपूर्ति हेतु आर्थिक आदि सहयोग देयक हेतु नियम / प्रक्रिया है? यदि हाँ, तो प्रति उपलब्‍ध करावें। (ख) क्‍या श्रीमती गिरिजा पत्‍नी राजू कुशवाह निवासी छिछावली तह. जनपद पंचायत व जिला मुरैना का नसबंदी ऑपरेशन असफल उपरांत गर्भधारण होकर दिनांक 07.11.2016 को बच्‍ची का जन्‍म होने पर प्रश्‍नकर्ता (विधायक) द्वारा पत्र क्र.262/वि.दि./19 दिनांक 05.03.2019 को मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी मुरैना को सहायता हेतु पत्र दिया था व मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा पत्र क्र.ज.प्र./प.क./2019 / 6978 के माध्‍यम से प्रश्‍नकर्ता को नियमों का हवाला देते हुए क्षतिपूर्ति दिया जाना संभव नहीं बताया था? (ग) क्‍या प्रश्नांश (ख) में उल्‍लेखित महिला को ऑपरेशन के समय नियमों की जानकारी से अवगत कराया गया था अथवा नही? यदि हाँ, तो प्रमाण सहित जानकारी दें। यदि नहीं, तो क्‍या क्षतिपूर्ति दिलाई जावेगी।
लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ख) जी हाँ। (ग) जी हाँ। जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

रोगी कल्‍याण समिति जिला चिकित्‍सालय मुरैना को प्राप्‍त आय

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

46. ( क्र. 548 ) श्री गिर्राज डण्‍डौतिया : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) रोगी कल्‍याण समिति के दिशा-निर्देश 2018 के तहत आय के क्‍या-क्‍या स्‍त्रोत है? (ख) प्रश्नांश (क) के प्रकाश में जिला रोगी कल्‍याण समिति मुरैना को वर्ष 2014 से 2019 तक किन-किन स्‍त्रोतों से आय हुई? स्‍त्रोतों का विवरण दिनांक, राशि, प्राप्‍त राशि, बैंक खाते में जमा दिनांक, राशि (कैश / चैक), केशबुक आदि सहित वर्ष वार दी जावे।

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-एक अनुसार है। (ख) जिला रोगी कल्याण समिति मुरैना को वर्ष 2014 से 2019 तक हुई आय के स्त्रोतों की वर्षवार जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-दो अनुसार है।

कार्यप्रणाली की जानकारी

[लोक सेवा प्रबन्धन]

47. ( क्र. 575 ) डॉ. हिरालाल अलावा : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                     (क) मध्यप्रदेश के जनशिकायत निवारण विभाग/लोक सेवा प्रबंधन विभाग में विभिन्न व्यक्तियों एवं आम आदमियों की समस्याओं के निराकरण हेतु क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है? इस हेतु बनाये गये समस्त नियम, आदेशों की छाया प्रतियां उपलब्ध करावेंवर्तमान में लोक सेवा प्रबंधन विभाग एवं जनशिकायत निवारण विभाग में कितनी शिकायतें लंबित है, पृथक-पृथक विभागवार बतावें?                              (ख) क्या म.प्र. के मुख्य सचिव एवं मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा कोई भी शिकायती आवेदन को सीधे बिना कोई कार्यवाही के जनशिकायत निवारण विभाग/लोक सेवा प्रबंधन विभाग को कार्यवाही हेतु भेज दिया जाता है? यदि हाँ, तो उक्त शिकायतों का निराकरण कितने समयावधि में सुनिश्चित किये जाने का प्रावधान है? इस संबंध में जारी आदेशों की जानकारी देवें। (ग) क्या प्रश्नकर्ता विधायक, जन समस्या समाधान समिति द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव कार्यालय में दिनांक 01.01.2019 से प्रश्न दिनांक तक ई-मेल के माध्यम से एवं वल्लभ भवन स्थित मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव कार्यालय में की गई प्रत्येक शिकायतों पर कार्यवाही हेतु आदेशित करेंगे यदि हाँ, तो कब तक?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) समस्‍त नियम आदेशों की प्रतियां पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। विभागवार लंबित शिकायतों की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ख) मुख्‍यमंत्री कार्यालय एवं मुख्‍य सचिव कार्यालय में प्राप्‍त शिकायती आवेदन नियमानुसार कार्यवाही के लिए जन शिकायत निवारण विभाग/लोक सेवा प्रबंधन विभाग को भेजा जाता है। विभाग में प्राप्‍त शिकायतों को कम्‍प्‍यूटर में दर्ज किया जाकर ऑनलाईन पोर्टल के माध्‍यम से संबंधित विभागों/कलेक्‍टरों को आवश्‍यक कार्यवाही हेतु भेजने की कार्यवाही की जाती है तथा आवेदक को भी सूचित किया जाता है। उक्‍त शिकायतों में कार्यवाही की समय-सीमा का कोई प्रावधान नहीं है। (ग) जी हाँ। संबंधित विभागों को भेजा गया है।

विधायक निधि व्यय करने की जानकारी

[योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी]

48. ( क्र. 577 ) डॉ. हिरालाल अलावा : क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                   (क) जिला धार अंतर्गत दिनांक 1 जनवरी, 2015-16 से विधानसभा क्षेत्र मनावर में विधायक-निधि से प्रश्न-दिनांक तक कराए गए संपूर्ण निर्माण एवं विकास कार्यों की जानकारी वर्षवार उपलब्ध कराएं। कितने निर्माण कार्य अपूर्ण हैं एवं कितने निर्माण कार्य पूर्ण हो गये हैं? (ख) प्रश्नांश (क) में उल्लेखित अवधि में उक्त विधानसभा मनावर क्षेत्र में जो कार्य विधायक-निधि से कराए गए इस हेतु जिस कंपनी-फर्म को ठेका दिया गया, उसका नाम एवं उसे भुगतान की राशि की जानकारी उपलब्ध कराएं। (ग) प्रश्नांश (क) में उल्लेखित अवधि में विधायक-निधि से कराए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच एवं कराए गए भौतिक सत्यापन एवं स्थल-निरीक्षण रिपोर्ट का विवरण उपलब्ध कराएं। (घ) क्या मनावर विधानसभा क्षेत्र में विधायक-निधि से गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्यों की उच्चस्तरीय जांच कराएंगे, यदि हाँ, तो कब तक? यदि नहीं, तो क्यों नहीं?

वित्त मंत्री ( श्री तरूण भनोत ) : (क) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-‘‘ अनुसार है। कुल 227 स्वीकृत निर्माण कार्यों में से 184 कार्य पूर्ण हो गये है। 43 निर्माण कार्य अपूर्ण है। (ख) प्रश्नांश ‘‘‘‘ में उल्लेखित पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट के कॉलम 09 एवं 11 अनुसार है।                                          (ग) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-‘‘‘‘ अनुसार है। (घ) प्रश्न दिनांक तक कोई शिकायत प्राप्त न होने से शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता है।

जनभागीदारी मद से स्वीकृत कार्य

[योजना,आर्थिक एवं सांख्यिकी]

49. ( क्र. 583 ) श्री आलोक चतुर्वेदी : क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                                     (क) जनभागीदारी मद से कार्य करवाने एवं राशि प्रदाय किए जाने के सम्बन्ध में शासन के क्या दिशा निर्देश हैं? (ख) अप्रैल 2013 से प्रश्न दिनांक तक छतरपुर जिले में जनभागीदारी मद से                               कौन-कौन से कार्य कितनी राशि से कहाँ-कहाँ किस विकासखण्ड में स्वीकृत किये गए वर्षवार जानकारी प्रदाय करे? (ग) अप्रैल 2013 से प्रश्न दिनांक तक छतरपुर जिले में जनभागीदारी मद से कार्य स्वीकृत कराने हेतु कितने आवेदन प्राप्त हुए? कितने स्वीकृत हुए? कितने निरस्त हुए? कार्य स्वीकृत एवं निरस्त किस आधार पर किए गए? कारण सहित सभी आवेदनों की विस्तृत जानकारी प्रदाय करे?

वित्त मंत्री ( श्री तरूण भनोत ) : (क) निर्देश की प्रति पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-‘‘‘‘ अनुसार है। (ख) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-‘‘‘‘ अनुसार है। (ग) अप्रैल 2013 से प्रश्न दिनांक तक छतरपुर जिले में जनभागीदारी मद से स्वीकृति हेतु कुल 413 निर्माण कार्य के प्रकरण कार्यालय को प्राप्त हुये जिसमें से 273 कार्य स्वीकृत किये जा चुके हैं। स्थानीय निकाय से प्राप्त प्रस्ताव कार्य की प्रकृति/प्राथमिकता के आधार स्वीकृत किये गये हैं। जन भागीदारी योजना के अन्तर्गत आवंटन उपलब्ध न होने के कारण 140 निर्माण कार्य जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-‘‘‘‘ अनुसार स्वीकृत नहीं किये जा सके।

विभागीय सेवायें और आवेदनों का निराकरण

[लोक सेवा प्रबन्धन]

50. ( क्र. 606 ) श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) कटनी जिले में विगत दो वर्षों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत किए गए कितने और कौन-कौन से आवेदनों की सेवायें नियत समय-सीमा के कितने दिवस पश्चात प्रदान की गयी और आवेदनों के समय-बाह्य होने पर पदभिहित अधिकारियों पर क्या कार्यवाही की गयी? आवेदन/ प्रकरणवार बतायें। (ख) क्या कटनी जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम के आवेदनों/अपीलों की प्रथम/द्वितीय अपीलीय अधिकारियों द्वारा स्वप्रेरणा से समीक्षा की जाती हैं? यदि हाँ, तो किन-किन समय-बाह्य आवेदनों/अपीलों की किस-किस प्रथम/द्वितीय अपीलीय अधिकारी द्वारा कब-कब समीक्षा और क्या कार्यवाही की गयी? आवेदन/प्रकरणवार बतायें। (ग) प्रश्नांश (क) से (ख)                                                               समय-सीमा में सेवा प्रदान ना करने और समय-बाह्य आवेदनों/अपीलों की स्वप्रेरणा से समीक्षा ना करने की कार्यशैली की क्या जांच-कार्यवाही की जायेगी?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) कटनी जिले में लोक सेवा गारंटी अधिनियम अन्‍तर्गत दिनांक 01 जुलाई 2017 से दिनांक 20 जून 2019 तक 02 वर्षों में एम.पी. ई-डिस्ट्रिक्‍ट पोर्टल में आवेदनों की सेवा नियत समय-सीमा के पश्‍चात प्रदान की गई है। जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र–'' अनुसार। समय बाहृय आवेदनों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 6 का संशोधन 1 और 2 में स्‍वप्रेरणा से अपील का प्रावधान और आवेदक को स्‍वयं अपील करने का प्रावधान भी अधिनियम में है। समय बाहृय आवेदनों तथा अपीलीय आवेदनों पर की गई कार्यवाही की सूची पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र– '' अनुसार है। (ख) जी हाँ। प्रथम एवं द्वितीय अपीलीय अधिकारी द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र– '' अनुसार है। (ग) प्रश्नांश (क) और (ख) के परिप्रेक्ष्‍य में समय बाहृय आवेदनों पर स्‍वप्रेरणा अपील तथा आवेदक के अपीलीय आवेदनों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम अंतर्गत नियमानुसार कार्यवाही की गई है। लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 में अपील निर्णय हेतु अधिनियम में प्रथम अपीलीय अधिकारी, द्वितीय अपीलीय अधिकारी एवं पुनरीक्षण अधिकारी प्रावधानित है। अधिनियम में अपील का प्रावधान होने से शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

अनियमितताओं की शासन स्तर से जांच

[सहकारिता]

51. ( क्र. 607 ) श्री संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) प्रश्नकर्ता के विधानसभा प्रश्न क्रमांक – 357, दिनांक – 20/02/2019 के उत्तरांश अनुसार सहायक आयुक्त सहकारिता कटनी द्वारा राशि की वसूली और कार्यवाही हेतु क्या कार्यवाही कब-कब की गयी? प्रश्न दिनांक तक कितनी राशि वसूली गयी और क्या कार्यवाही किन कारणों से शेष हैं? (ख) कटनी जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों का संचालन करने वाली  कौन-कौन सी समितियों के प्रबन्धकों एवं विक्रेताओं पर राशन सामग्री के अपयोजन की                        कितनीकितनी राशि की वसूली वर्तमान में कब से लंबित हैं और इसे कब तक वसूल लिया जाएगा? (ग) कटनी जिले में वर्ष 2017-18 से वर्ष 2019-20 अवधि में खाद्यान्न का उपार्जन करने वाली समितियों के खरीदी प्रभारी एवं केंद्र प्रभारी कौन-कौन व्यक्ति रहे और इनमें से किस-किस को किन अनियमितताओं का दोषी पाया गया था और क्या दोषी पाये गए कर्मचारियों को वर्तमान वर्ष में भी प्रभारी नियुक्त किया गया था, यदि हाँ, तो इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं, क्या कार्यवाही की जाएगी? (घ) प्रश्नांश (क) से (ग) के संदर्भ में क्‍या कटनी जिले में व्याप्त अनियमितताओं की शासन स्तर से नियत अवधि में जांच करवाकर कार्यवाही की जाएगी? यदि हाँ, तो कब और किस प्रकार यदि नहीं, तो क्यों? कारण बताएं।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-1 अनुसार है, कुल राशि रू. 30,33,566.00 वसूली हुई है। समिति बिलहरी के 111.88 क्विंटल अमानक धान की सफाई कर नागरिक आपूर्ति निगम कटनी में जमा कराया है, जिसकी राशि रू. 1,73,414.00 निगम से प्राप्त होना शेष है। (ख) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-2 अनुसार है। वसूली की कार्यवाही हेतु कलेक्टर खाद्य, कटनी को आयुक्त सहकारिता के पत्र क्रं./उप /2/वि.स./2019/195 दिनांक 28.06.2019 द्वारा निर्देश दिये गये है। समय-सीमा बताना संभव नहीं है। (ग) जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट के प्रपत्र-3 अनुसार है। जी हाँ, अनियमितता हेतु दोषी पाये गये समिति बड़वारा, धरवारा, बरही, चाँदनखेड़ा, बिलहरी एवं बड़गॉव के कर्मचारियों को वर्तमान वर्ष में भी खरीदी प्रभारी बनाया गया है। दोषी कर्मचारियों को प्रभारी नियुक्त करने के उत्तरदायित्व का निर्धारण कर उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त सहकारिता, कटनी को आयुक्त सहकारिता के पत्र क्रं./उप/2/वि.स./2019/194 दिनांक 28.06.2019 एवं क्र. 196 दिनांक 29.06.2019 के द्वारा निर्देश दिये गये है। (घ) उत्तरांश "क", "ख" एवं "ग" में जांचोपरान्त ही कार्यवाही की जा रही है। अतः पुनः जांच कराया जाना आवश्यक नहीं हैं।

सिवनी नगर में चिकित्‍सालय की पूर्ति

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

52. ( क्र. 610 ) श्री दिनेश राय मुनमुन : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) आबादी और क्षेत्रफल के अनुसार चिकित्‍सा सेवा उपलब्‍ध कराने हेतु नियमानुसार कितनी दूरी या आबादी पर चिकित्‍सालय होना आवश्‍यक हैं? इस संबंध में विभाग के क्‍या नियम हैं? नियमों की प्रति उपलब्‍ध करावे? (ख) प्रश्नांश (क) जानकारी के अनुसार क्‍या सिवनी नगर में नियमानुसार चिकित्‍सालय नहीं हैं? यदि हाँ, तो चिकित्‍सालयों की कमी को कब तक पूर्ण कर दिया जावेगा?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ख) सिवनी नगर में नियमानुसार चिकित्सालय स्वीकृत है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

चिकित्‍सालयों में आक्‍सीजन गैस सिलेण्‍डर की जाँच

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

53. ( क्र. 611 ) श्री दिनेश राय मुनमुन : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) सिवनी जिले में संचालित शासकीय चिकित्‍सालयों में किस-किस कम्‍पनी की ऑक्‍सीजन गैस किस-किस दर पर प्रदाय की जाती है? (ख) प्रश्नांश (क) अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली ऑक्सीजन की शुद्धता की जाँच कौन करता है? क्‍या कम्‍पनी से प्राप्‍त ऑक्सीजन सिलेण्‍डर को सीधे ही मरीज को उपचार हेतु चढा दी जाती है? यदि नहीं,, तो उक्‍त जिले में 1 जनवरी 2015 के पश्‍चात किस-किस अधिकारी ने कहाँ-कहाँ ऑक्सीजन की जाँच की? इसमें                 क्‍या-क्‍या कमियाँ पाई गई? जानकारी दें। (ग) प्रदेश के निजी चिकित्‍सालयों में ऑक्सीजन लगाई जाने के लिये प्रति घंटेवार विभाग द्वारा कोई दर निर्धारित की गई है? यदि हाँ, तो सूची देवें?                                    (घ) क्‍या उक्‍त जिले में ऑक्सीजन के नाम पर निजी चिकित्‍सालयों में अत्‍याधिक राशि वसूली की जा रही है? क्‍या उक्‍त जिले में ऑक्सीजन सिलेण्‍डर की जाँच नहीं होने के कारण ज्‍यादातर मरीजों को चिकित्‍सालयों में अशुद्ध ऑक्सीजन का मिश्रण चढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए विभाग के पास कोई मापदण्‍ड ही नहीं है?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) सिवनी जिले के शासकीय चिकित्सालयों में ऑक्सीजन भारतीय मेडिकेयर सर्विसेस, नागपुर द्वारा प्रति जम्बो सिलेण्डर रू.182/- प्रति बेड साईड सिलेण्डर रू.46/- तथा प्रति बॉयल्स सिलेण्डर रू.40/- की दर से प्रदाय किया जा रहा है। (ख) कम्पनी से प्राप्त होने वाली ऑक्सीजन की शुद्धता की जांच स्‍वयं कम्पनी के द्वारा कराई जाती है। टेस्ट किये हुये ऑक्सीजन सिलेण्डर मरीजों को लगाये जाते है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ग) निजी चिकित्सालयों में ऑक्सीजन की दरें उनके द्वारा स्‍वयं निर्धारित की जाती है। जी नहीं। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (घ) प्रश्न भाग (ग) के उत्तर के परिप्रेक्ष्य में यह बताना संभव नहीं है। प्रश्न भाग (ख) के उत्तर के परिप्रेक्ष्य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

आवश्‍यक संसाधनों की पूर्ति

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

54. ( क्र. 614 ) श्री राज्‍यवर्धन सिंह : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                  (क) राजगढ़ जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान नरसिंहगढ़ में कौन-कौन ट्रेड (व्‍यवसाय) कब से संचालित है तथा वर्तमान में ट्रेडवार छात्र-छात्राओं की संख्‍या क्‍या हैं? (ख) प्रश्नांश (क) के परिप्रेक्ष्‍य में शासन नियमानुसार किस-किस ट्रेड हेतु संस्‍था में कौन-कौन से आवश्‍यक संसाधन, उपकरण, आदि अन्‍य सुविधाएं होना आवश्‍यक हैं? क्‍या शासन द्वारा निर्धारित मापदण्‍ड अनुसार संस्‍थान के पास आवश्‍यक संसाधन व उपकरणों का अभाव हैं? यदि हाँ, तो उक्‍त आवश्‍यक सुविधाओं की पूर्ति हेतु प्रश्‍न दिनांक तक विभाग द्वारा क्‍या कार्यवाही की गई, बतावें? (ग) क्‍या औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान नरसिंहगढ़ में महज पाँच-छ: ट्रेडों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें भी आवश्‍यक संसाधनों व उपकरणों का अभाव है? यदि हाँ, तो क्‍या शासन सभी आवश्‍यक ट्रेडों को प्रारंभ कर आवश्‍यक संसाधन व उपकरण तथा संस्‍थान में रिक्‍त प्रशिक्षकों के पदों की पूर्ति करेगा? यदि हाँ, तो कब तक?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) राजगढ़ जिले के आद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान नरसिंहगढ़ में संचालित ट्रेड (व्‍यवसाय) तथा वर्तमान में प्रशिक्षणरत ट्रेडवार छात्र-छात्राओं का विवरण निम्‍नानुसार है:-

क्र

व्‍यवसाय का नाम

व्‍यवसाय प्रारम्‍भ

होने का वर्ष

वर्तमान में ट्रेडवार छात्र-छात्राओं की संख्‍या

छात्र की संख्‍या

छात्राओं की संख्‍या

कुल योग

1

विद्युतकार

2010

33

14

47

2

फिटर

2010

21

08

29

3

वेल्‍डर

2010

05

-

05

4

कोपा

2012

29

10

39

5

डीज़ल मैके. इंजन

2015

30

02

32

6

ड्राफटमेन मैके.

2016

03

-

03

 (ख) प्रश्नांश (क) के परिप्रेक्ष्‍य में शासन के मापदण्‍डानुसार संस्‍था में निम्‍नानुसार संसाधनों का होना आवश्‍यक है- 1. भवन- औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍था नरसिंहगढ़ में 06 व्‍यवसायों के लिए शासकीय भवन निर्मित है जिसमें संस्‍था संचालित है। 2. अमला- ट्रेडवार स्‍वीकृत एवं कार्यरत अमले का विवरण निम्‍नानुसार है:-

क्र

व्‍यवसाय का नाम

संचालित यूनिट

स्‍वीकृत प्रशि अधि के पदों की संख्‍या

कार्यरत पदों की संख्‍या

रिक्‍त पदों की संख्‍या

रिक्‍त पदों के विरूद्ध रखे गये मेहमान प्रवक्‍ताओं की संख्‍या

1

विद्युतकार

03

03

03

-

 

2

फिटर

02

02

02

-

 

3

वेल्‍डर

01

01

01

-

 

4

कोपा

02

02

01

01

01

5

डीज़ल मैके. इंजन

02

02

01

01

01

6

ड्राफटमेन मैके.

01

01

-

01

01

 

 

 

गणित/ड्राईंग- 02

-

02

02

 

 

 

रिसोर्स पर्सन- 01 संविदा

-

01

01 संविदा

 

कुल योग

 

14

8

6

6

3. औजार एवं उपकरण- संस्‍था में कुल 6 व्‍यवसाय संचालित हैं डीजीटी टूल्‍स लिस्‍ट अनुसार समस्‍त ट्रेडों में 90 प्रतिशत औजार एवं उपकरणों की उपलब्‍धता है, शेष औजार एवं उपकरणों की पूर्ति आगामी सत्र के पूर्व पूर्ण कर ली जायेगी। (ग) जी हाँ, आई.टी.आई. नरसिंहगढ़ 06 ट्रेड के लिये ही स्‍वीकृत है एवं 06 ट्रेड का भवन निर्मित है, जिसमें 06 ट्रेड संचालित हैं। जी नहीं, आई.टी.आई. नरसिंहगढ़ में 06 ट्रेड के लिये आवश्‍यक संसाधन, भवन अमला एवं औजार उपकरण की पर्याप्‍त उपलब्‍धता है। 6 ट्रेडों के लिये 90 प्रतिशत औजार एवं उपकरण उपलब्‍ध हैं। शेष औजार एवं उपकरणों की पूर्ति, आगामी सत्र के पहले पूर्ण कर ली जायेगी। इसी प्रकार स्‍थायी अमले के रिक्‍त पदों की पूर्ति हेतु प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड के माध्‍यम से विज्ञापन जारी किये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

शासन संधारित मंदिरों का जीर्णोद्धार

[अध्यात्म]

55. ( क्र. 615 ) श्री राज्‍यवर्धन सिंह : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                                 (क) राजगढ़ जिले की विधानसभा क्षेत्र नरसिंहगढ़ के अंतर्गत कौन-कौन से मंदिर शासन द्वारा संधारित है तथा वर्तमान में उक्‍त मंदिरों की स्थिति क्‍या है? सूची उपलब्‍ध करावें (ख) प्रश्नांश (क) के परिप्रेक्ष्‍य में क्‍या विधानसभा क्षेत्र नरसिंहगढ़ अंतर्गत शासन संधारित कई रियासत कालीन एवं अतिप्राचीन मंदिर स्‍थापित हैं, जिनकी समय पर देख-रेख व मरम्‍मत आदि न कराये जाने से वर्तमान में जीर्णशीर्ण अवस्‍था में है, यदि हाँ, तो क्‍या शासन ऐसे सभी जीर्णशीर्ण मंदिरों के जीर्णोद्धार हेतु कोई कार्यवाही करेगा, यदि हाँ, तो क्‍या एवं कब तक? (ग) उपरोक्‍तानुसार क्‍या उप सचिव म.प्र. शासन धार्मिक न्‍यास एवं धर्मस्‍व विभाग भोपाल द्वारा पत्र क्रमांक 2483/2287/ 2017/6 भोपाल दिनांक 07.10.2017 से नरसिंहगढ़ रियासत कालीन करनीमाता मंदिर एवं बड़ली माता मंदिर ग्राम बडौदिया जागीर के जीर्णोद्धार हेतु कलेक्‍टर जिला राजगढ़ से प्रतिवेदन चाहा गया था, यदि हाँ, तो उक्‍त संबंध में प्रश्‍न दिनांक तक क्‍या कार्यवाही की गई? कब तक उक्‍त मंदिरों के जीर्णोद्धार की कार्यवाही की जावेगी?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) राजगढ़ जिले की विधानसभा क्षेत्र नरसिंहगढ़ के अंतर्गत कार्यालयीन रिकार्ड अनुसार 34 मंदिर है, उक्‍त मंदिरों की स.क्र.1 लगायत 33 तक सामान्‍य एवं स.क्र.34 क्षतिग्रस्‍त की स्थिति में है, जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। (ख) आयुक्‍त/ कलेक्‍टर के माध्‍यम से शासन संधारित मंदिर के प्रस्‍ताव प्राप्‍त होने पर प्रशासकीय अनुमोदन उपरांत जीर्णोद्धार हेतु राशि स्‍वीकृत की जाती है। (ग) जी हाँ, अध्‍यात्‍म विभाग के पत्र क्रमांक 483/2287/2017/6 भोपाल दिनांक 07/10/2017 द्वारा कलेक्‍टर जिला राजगढ़ से करनीमाता मंदिर एवं बड़ली माता मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु प्रतिवेदन चाहा गया है। जो आज दिनांक तक अप्राप्‍त है।

परिशिष्ट - ''छब्बीस''

Top of Form

31 मार्च 2018 के बाद का ब्याज वहन

[सहकारिता]

56. ( क्र. 618 ) श्री इन्‍दर सिंह परमार : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) पैक्स संस्थाओं में कालातीत खातों पर 31 मार्च 2018 के बाद का ब्याज कौन वहन करेगा? ब्याज का भार भी क्या पैक्स संस्थाओं पर थोपा जा रहा है? (ख) क्‍या सरकार कर्ज माफी योजना के बहाने पैक्‍स संस्‍थाओं को खत्‍म करना चाहती हैं?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अनुसार कालातीत खातों पर संस्थाओं की सहमति के अनुसार शासन द्वारा ऋण माफी की गई है। योजना अनुसार अंतर की राशि का भार संस्थाओं को वहन करना है। (ख) जी नहीं, सरकार द्वारा कर्ज माफी योजना के साथ-साथ प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं को 25 प्रतिशत के मान से अंशपूंजी उपलब्ध कराई गई है तथा कालातीत खातों में वसूली होने से संस्थाओं में वित्तीय तरलता बढ़ेगी, जिससे उनके व्यवसाय में भी वृद्धि होगी।

स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की व्‍यवस्‍था

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

57. ( क्र. 619 ) श्री इन्‍दर सिंह परमार : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या शाजापुर जिले के सभी सिविल अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्‍य केन्‍द्रों, प्राथमिक स्वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में मरीजों के लिए पीने का शुद्ध पानी, कूलर, पंखे की व्यवस्‍था है? यदि हाँ, तो संस्थावार कूलरों की संख्या बतायें उसमें से चालू कूलर कितने हैं? (ख) प्रश्‍नांश (क) में उल्लेखित व्यवस्थाओं का कभी C.M.H.O. ने निरीक्षण किया है? यदि हाँ, तो 31 अप्रैल 2018 से प्रश्‍न दिनांक तक किस-किस दिनांक को किस-किस संस्‍था का निरीक्षण किया गया? टूर प्रोग्राम का विवरण देवें।

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। शेष प्रश्नांश की जानकारी संलग्‍न परिशिष्ट के प्रपत्र ’’’’ अनुसार है। (ख) जी हाँ। जानकारी संलग्‍न परिशिष्ट के प्रपत्र ’’’’ अनुसार है।

परिशिष्ट - ''सत्ताईस''

लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वेतन विसंगति

[सामान्य प्रशासन]

58. ( क्र. 624 ) श्री बीरेन्‍द्र रघुवंशी : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या प्रदेश सरकार के विभागों में कार्यरत लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की वेतन विसंगति पर विचार हेतु रमेशचन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में गठित समिति ने अपने प्रतिवेदन दिनांक 14.7.2017 के पृष्ठ क्रमांक 16 पर ड्राफ्ट अनुशंसा के बिन्दु 0102 में क्रमशः सहायक ग्रेड 03 संवर्ग की ग्रेड-पे रू. 2400 करने तथा प्रथम समयमान ग्रेड-पे रू. 2800, द्वितीय समयमान ग्रेड-पे रू. 3200 एवं तृतीय समयमान की ग्रेड-पे रू. 3600 दिए जाने की अनुशंसा की है? (ख) प्रश्‍नांश (क) अनुसार क्या समिति द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के पृष्ठ क्रमांक 24 में विभागीय अभिमत प्राप्त करने के उपरांत पृष्ठ 24 पर बने कॉलम के बिन्दु क्रमांक 01 में समिति ने अपने विचारण में विभागीय अभिमतों में ली गई आपत्तियों के जबाब देते हुए अंत में सहायक ग्रेड 03 का ग्रेड-पे 1900 से स्थान पर 2400 किए जाने हेतु राजस्थान सरकार के वित्त विभाग का आदेश क्रमांक प.14 (88) वित्त (नियम) /2008 जयपुर, दिनांक 05 जुलाई 2013 संलग्न किया है? यदि हाँ, तो कब तक सहायक ग्रेड 03 को ग्रेड-पे रू. 1900 के स्थान पर रू. 2400 दिए जाने के आदेश जारी कर दिए जाएंगे? शासन द्वारा समिति से प्रतिवेदन प्राप्त होने के दिनांक से प्रश्‍न दिनांक तक उक्त प्रकरण में क्या-क्या कार्यवाही की गई है? समस्त अभिलेखों की स्वच्छ प्रति उपलब्ध करावें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। (ख) म.प्र. लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की मांगों एवं वेतन विसं‍गतियों के संबंध में विचार करने हेतु सा.प्र.वि. द्वारा दिनांक 08/09/2017 को प्रमुख सचिव वित्‍त की अध्‍यक्षता में द्विसदस्‍यीय समिति का गठन किया गया था। उक्‍त समिति ने अपना प्रतिवेदन दिनांक 07/05/2018 को प्रस्‍तुत किया गया है। जिसमें सहायक ग्रेड 03 का ग्रेड-पे 1900 के स्‍थान पर 2400 करने के प्रस्‍ताव को अमान्‍य किया जाकर सहायक ग्रेड 03 के ग्रेड वेतन को यथावत रखने की अनुशंसा की गई है। आदेश जारी करने का प्रश्‍न ही उपस्थित नहीं होता है।

खुली भूमि को योजना मुक्त किया जाना

[अध्यात्म]

59. ( क्र. 625 ) श्री महेश परमार : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) उज्‍जैन महाकाल विस्तारीकरण योजना में कुल कितनी खुली भूमि को योजना मुक्त किया गया है? यदि भूमि मुक्त की गयी है, तो उक्त भूमि पर किन भू-स्वामियों का आधिपत्य एवं स्वामित्व था?    (ख) उक्त योजना में मंदिर की चारों दिशाओं में क्या केवल पूर्वी भाग पर ही योजना को केंद्रित किया गया है? यदि हाँ, तो कारण बतायें। यदि नहीं, तो अन्य दिशाओं में योजनाओं को केंद्रित किए जाने की जानकारी उपलब्ध करावें। (ग) उक्त योजना में कुल कितने लोग प्रभावित हुए हैं और इस योजना से सर्वाधिक लाभ किसे प्राप्त होगा। (घ) उक्त योजना के अंतर्गत क्षेत्रीय रहवासियों एवं आजीविका चलाने वालों के विरूद्ध क्या पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की गयी है? यदि नहीं, तो इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करावें और यदि पक्षपात पूर्ण कार्यवाही हुई है, तो दोषियों पर क्या कार्यवाही हुई? विस्तृत जानकारी देवें।

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी नहीं। शेषांश का प्रश्‍न ही उपस्थित नहीं होता। (ख) उक्‍त योजना में पूर्वी भाग पर योजना को केन्द्रित नहीं किया गया। श्री महाकालेश्‍वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा 0.175 हेक्‍टेयर तथा 4.452 हेक्टेयर कुल भूमि 4.627 हेक्टेयर भूमि का भू-अर्जन किये जाने के संबंध में कार्यवाही प्रचलित है तथा उत्‍तर दिशा में स्थित शिक्षा विभाग की भूमि 2.2360 हेक्‍टे. को राजस्‍व विभाग के आदेश क्रमांक एफ 6-51/2014/सात/नजूल भोपाल दिनांक 12.7.2018 एवं प्र.क्र. 74/आ-3/17-18 आदेश दिनांक 18.7.2018 से धर्मस्‍व विभाग को हस्‍तांतरण की गयी है।
(ग) उक्‍त योजना में कुल 17 खातेदार प्रभावित होंगे जिसका सर्वाधिक लाभ श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में पधारने वाले आगन्‍तुक श्रद्धालुओं को होगा। (घ) उक्‍त योजना अन्‍तर्गत क्षेत्रीय रहवासियों एवं आजीविका चलाने वालों के विरूद्ध पक्षपातपूर्ण कार्यवाही नहीं की गई। भू-अर्जन की कार्यवाही  भू-अर्जन अधिनियम 2013 के अनुसार प्रचलित है।

 

 

एकीकृत सहकारी विकास परियोजनाओं का संचालन

[सहकारिता]

60. ( क्र. 626 ) श्री महेश परमार : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) तराना विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2015 से प्रश्‍न दिनांक तक प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं की मद से कितने बैंक काउंटर, गोदाम मरम्मत, नवीन गोदाम निर्माण हेतु मार्जिन मनी सहायता उपलब्ध करायी गयी और यदि नहीं, तो कारण बतावें। (ख) तराना विधानसभा क्षेत्र में विपणन समिति मद से मार्केट यार्ड, ट्रक, टेंकर आदि हेतु सहायता उपलब्ध कराई गयी हो तो विवरण प्रस्तुत करें। यदि नहीं, तो कारण बताएं। (ग) तराना विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2015 से प्रश्‍न दिनांक तक डेयरी मद से मिल्क कैन, दुग्‍ध संग्रह केंद्र, पशु आहार चलित मिल्क बूथ, मिनी टेंकर आदि उपलब्ध कराई गयी सहायता का विवरण प्रदान करें यदि नहीं, तो कारण बतायें। (घ) तराना विधानसभा क्षेत्र में हथकरघा (बुनकर) मद से लूम्स एवं एसेसिरीज शोरूम आदि सहायता उपलब्ध कराई गयी हो तो विवरण प्रस्तुत करें। यदि नहीं, तो कारण बताएं। (ड.) तराना विधानसभा क्षेत्र में वनोपज सिंचाई परियोजना, महिला सोसायटी मद से अंशपूंजी एवं अन्य वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गयी, हो तो उसका विवरण प्रस्तुत करें। यदि नहीं, तो कारण स्पष्ट करें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी नहीं, एकीकृत सहकारी विकास परियोजना उज्‍जैन का कार्यकाल 31.03.2013 को समाप्त होने से। (ख) परियोजना अवधि में नवीन गोदाम निर्माण हेतु राशि रू 10.00 लाख एवं अंशपूंजी मद में राशि रू. 10.00 लाख की सहायता विपणन सहकारी संस्‍था तराना को उपलब्‍ध करायी गयी है। (ग) जी नहीं। एकीकृत सहकारी विकास परियोजना उज्‍जैन का कार्यकाल 31.03.2013 को समाप्‍त होने से। (घ) जी नहीं। सहकारी संस्‍थाओं से परियोजना अवधि में प्रस्‍ताव प्राप्‍त न होने से। (ड) जी नहीं। सहकारी संस्‍थाओं से परियोजना अवधि में प्रस्‍ताव प्राप्‍त नहीं होने से।

उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में डॉक्‍टरों की स्‍थापना

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

61. ( क्र. 644 ) श्री के.पी. त्रिपाठी : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या रीवा जिले के विधान सभा क्षेत्र से‍मरिया अंतर्गत समस्‍त उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र जहां शासकीय भवन तैयार है, जिनकी मरम्‍मत एवं रख-रखाव विभाग के द्वारा किया जाता है? यदि हाँ, तो क्‍या आमजन मानस को चिकित्‍सा सुविधा उपलब्‍ध कराने हेतु डॉक्‍टर एवं अन्‍य स्‍टाफ की पदस्‍थापना अविलम्‍ब करायी जायेगी? (ख) यदि हाँ, तो कब तक? यदि नहीं, तो क्‍यों?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी हाँ। उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सक का पद स्वीकृत नहीं होने से डॉक्टरों की पदस्थापना की जाना संभव नहीं है। उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर ए.एन.एम./एम.पी.डल्यू का पद स्वीकृत रहता है, उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर रिक्त पदों की पूर्ती यथाशीघ्र की जावेगी, निश्चित समयावधि बताना संभव नहीं है। (ख) उत्‍तरांश (ख) के परिप्रेक्ष्‍य में शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

 

स्‍थानांतरण की जानकारी

[सामान्य प्रशासन]

62. ( क्र. 645 ) श्री के.पी. त्रिपाठी : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कार्यरत आई.ए.एस. अधिकारियों एवं अन्‍य सक्षम अधिकारियों का स्‍थानांतरण बड़े पैमाने पर किया गया है? (ख) यदि हाँ, तो इन स्‍थानांतरित किए गए अधिकारियों पर शासन को कुल कितना वित्‍तीय भार आयेगा?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी नहीं (ख) (क) के उत्‍तर के परिप्रेक्ष्य में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

अनुशासनात्‍मक कार्यवाही

[सहकारिता]

63. ( क्र. 648 ) श्री राजेश कुमार प्रजापति : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) विधान सभा प्रश्‍न क्रमांक 917 दिनांक 27.11.2017 को बताया गया था कि श्री अखिलेख निगम के विरूद्ध अनुशासनात्‍मक कार्यवाही हेतु म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 14 (4) के तहत कारण बताओ सूचना पत्र दिनांक 18.08.2017 को जारी किया गया, कार्यवाही प्रचलित है, तो क्‍या उक्‍त अधिकारी पर कार्यवाही को पूर्ण कर ली गयी है? (ख) प्रश्‍नांश (क) के अनुसार यदि हाँ, तो कार्यवाही से संबंधित सम्‍पूर्ण विवरण उपलब्‍ध कराएं। यदि नहीं, तो कारण स्‍पष्‍ट करें। उक्‍त अधिकारी पर कार्यवाही क्‍यों नहीं की गई है? (ग) क्‍या शासन विधिसम्‍मत एवं समय-सीमा पर कार्यवाही न करने वाले अधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही करने के आदेश जारी करेगा? यदि हाँ, तो समय-सीमा बताएं। यदि नहीं, तो कारण स्‍पष्‍ट करें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी नहीं। (ख) उतरांश (क) के प्रकाश में प्रश्न उपस्थित नहीं होता। कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। (ग) उतरांश (क) एवं (ख) के प्रकाश में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

पत्रकारिता पंजीयन की योजना

[जनसंपर्क]

64. ( क्र. 649 ) श्री राजेश कुमार प्रजापति : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जिला छतरपुर में जनसम्‍पर्क विभाग द्वारा वर्ष 2015 से प्रश्‍न दिनांक तक किन-किन व्‍यक्तियों का पत्रकारिता का पंजीयन किया गया है? सूची उपलब्‍ध करायें। (ख) प्रश्‍नांश (क) के अनुसार उक्‍त व्‍यक्तियों का पत्रकारिता का पंजीयन कब-कब किन-किन के द्वारा किया गया है? सूची उपलब्‍ध करायें। (ग) पत्रकारिता का पंजीयन शासन एवं प्रशासन के किस नियम व निर्देशों के तहत जारी किया जाता है। उक्‍त पत्रकारिता का पंजीयन जारी करने के पूर्व उक्‍त व्‍यक्ति की क्‍या पात्रता होनी चाहिए? नियम एवं निर्देशों की प्रति उपलब्‍ध करायें।

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जिला जनसम्‍पर्क कार्यालय, छतरपुर द्वारा पत्रकारिता के पंजीयन का कार्य नहीं किया जाता है। (ख) प्रश्‍नांश (क) के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। (ग) प्रश्‍नांश (क) और (ख) के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्‍न उद्भूत नहीं होता।

प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में अनियमितताएं

[सहकारिता]

65. ( क्र. 652 ) श्री राकेश गिरि : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) टीकमगढ़ जिले में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में कार्यरत प्रबंधक/सहायक प्रबंधक एवं सेल्समैनों पर कितनी राशि किन-किन मदों में बकाया है? उन समितियों एवं कर्मचारियों के नाम की बकाया राशि सहित सूची उपलब्‍ध करावें। (ख) बकाया राशि अद्यतन जमा न करने वालों से वसूली कब तक कर ली जावेगी? अभी तक राशि जमा न करने वालों के खिलाफ क्‍या कार्यवाही की गई है? (ग) धोखाधड़ी एवं शासकीय राशि का गबन करने वाले दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध कब तक प्राथमिकी दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) टीकमगढ़ जिले की प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में कार्यरत प्रबंधक/सहायक प्रबंधक एवं सेल्समैन पर बकाया राशि के संबंध में जानकारी संलग्न परिशिष्ट अनुसार है। (ख) बकाया राशि जमा न करने वालों की वसूली हेतु बैंक के द्वारा नोटिस एवं समिति के प्रशासकों के द्वारा समितियों में प्रचलित सेवा नियमों के तहत कार्यवाही करते हुए कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये हैं। (ग) धोखाधड़ी एवं शासकीय राशि का गबन करने वाले दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। जाँच उपरांत दोषी पाये जाने पर उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जावेगी।

परिशिष्ट - ''अट्ठाईस''

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्थ्‍य अधिकारी द्वारा की गई अनियमितताएं

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

66. ( क्र. 653 ) श्री राकेश गिरि : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी टीकमगढ़ डॉ. वर्षा राय ने अपने पति के 10 बिस्‍तरीय अस्‍पताल को बिना उच्‍च अधिकारियों की स्‍वीकृति के लिये 100 बिस्‍तरीय अस्‍पताल खोलने की स्‍वीकृति दी है? (ख) क्‍या जिस भवन में अस्‍पताल संचालित है? वह भवन डॉ. वर्षा राय के नाम से है? क्‍या डॉ. वर्षा राय के पति डॉ. बी.के. राय के द्वारा राय नर्सिंग कॉलेज एवं मिथलेश नर्सिंग कॉलेज का संचालन एक ही भवन में नियम विरूद्ध तरीके से किया जा रहा है? अगर हाँ, तो ऐसे लोगों के विरूद्ध विभाग ने प्रश्‍न दिनांक तक क्‍या कार्यवाही की? (ग) प्रश्‍नकर्ता द्वारा पत्र क्रमांक/एम.एल.ए.टी.के.जी./104/2019 दिनांक 27.03.2019 के द्वारा बिन्‍दु क्रमांक 1 से 7 तक डॉ. वर्षा राय मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरूपयोग कर राय नर्सिंग होम, राय नर्सिंग कॉलेज संचालित करने के संबंध में प्रमुख सचिव, लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण विभाग को पत्र लिखा था, उस पर प्रश्‍न दिनांक तक क्‍या कार्यवाही की गई? यदि नहीं, की गई तो क्‍यों? ऐसे लोगों के विरूद्ध कब तक कार्यवाही की जायेगी?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जी नहीं, डॉ. वर्षा राय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी टीकमगढ़ द्वारा अपने पति के 10 बिस्तर से 100 बिस्तर में नहीं बल्कि 60 बिस्तर से 100 बिस्तर करने हेतु प्राप्‍त आवेदन पर मध्‍यप्रदेश उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्‍थापनायें (रजिस्‍ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 के अंतर्गत नोडल अधिकारी एवं गठित दल द्वारा संस्‍था का निरीक्षण कर, अधिनियम के मापदण्‍डानुसार संयुक्‍त संचालक की सहमति एवं गठित समिति की अनुशंसा के आधार पर नियमानुसार स्वीकृति दी थी। (ख) जी हाँ। जी नहीं। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। (ग) माननीय विधायक के संदर्भित पत्र के संदर्भ में संचालनालय के पत्र क्रमांक 1857 दिनांक 27/06/2019 द्वारा क्षेत्रीय संचालक, स्वास्थ्य सेवायें, सागर संभाग सागर की ओर शिकायत में वर्णित बिन्दुओं पर बिन्दुवार जाँच हेतु लिखा गया है। जाँच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर गुण-दोष के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की जानकारी

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

67. ( क्र. 683 ) श्री लक्ष्‍मण सिंह : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) प्रदेश में सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों की कुल संख्‍या एव उन केन्‍द्रों पर उपलब्‍ध डॉक्‍टरों की संख्‍या बतायें। (ख) कुल उपलब्‍ध डॉक्‍टरों में महिला चिकित्‍सकों का अनुपात या संख्‍या क्‍या हैं? नए सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खोले जाने की क्‍या कोई कार्य योजना प्रस्‍तावित है।   (ग) ग्रामीण इलाकों में बेहतर सुविधाएं उपलब्‍ध करवाने हेतु निजी क्षेत्र के बड़े अस्‍पतालों से अनुबंध की क्‍या कोई योजना है? यदि नहीं, तो क्‍या ऐसा किया जाना संभव या प्रस्‍तावित है? (घ) कैग रिपोर्ट के अनुसार पिछले पाँच सालों में 93.7 लाख गर्भवती महिलाओं का पंजीयन किया गया था किन्‍तु प्रसव केवल 69.8 लाख के हुए, ऐसे में 23 लाख गर्भवती महिलाओं का क्‍या हुआ? क्‍या यह प्रशासनिक लापरवाही है या किसी किस्‍म की अनियमितता?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) प्रदेश में कुल 329 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्‍वीकृत/संचालित है। इनमें कुल डॉक्टर के 1870 पद उपलब्ध है।    (ख) प्रदेश के सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में 135 पद महिला डॉक्टर के पदस्थ हैं। जी हाँ। (ग) जी हाँ। आयुष्‍मान निरामयम तथा राष्‍ट्रीय बाल स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के अन्‍तर्गत निजी क्षेत्र के बड़े अस्‍पतालों से उपचार हेतु अनुबंध किया गया है। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। (घ) जी हाँ, पिछले पाँच सालों में 93 लाख गर्भवती महिलाए पंजीकृत हुई हैं जिसमें 68 लाख प्रसव तथा 4 लाख महिलाओं का गर्भपात हुआ है। सी.आर.एस. 2015 के अनुसार 81.87 प्रतिशत बच्चों के जन्म का पंजीयन हुआ है। समस्त गर्भावस्था के पंजीकरण एवं परिणाम को सुदृढ़ करने हेतु शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में होने वाले गर्भावस्था के समस्त पंजीयन एवं प्रसव की जानकारी अनमोल तथा आर.सी.एच. पोर्टल के माध्यम से संग्रहित की जा रही है। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

 

विधायक स्वेच्छा निधि के लंबित प्रकरण

[वित्त]

68. ( क्र. 697 ) श्री दिव्‍यराज सिंह : क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                     (क) विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में सत्र 2017-18 एवं 2018-19 की विधायक निधि से कुल कितने स्वेच्छा अनुदान के प्रकरण जिला योजना एवं सांख्यिकीय कार्यालय के माध्यम से ट्रेजरी में भुगतान हेतु भेजे गए थे? कुल कितने प्रकरण भुगतान हेतु लंबित हैं? (ख) क्या कारण है कि विधायक निधि से स्वेच्छा अनुदान राशि स्वीकृत किये जाने एवं वित्तीय स्वीकृति करने के उपरांत भी अभी तक कुछ हितग्राहियों को उनके खाते में राशि नहीं पहुंच सकी ऐसे वंचित हितग्राहियों को लंबित स्वेच्छा निधि राशि का चेक अथवा डी.डी. कब तक प्राप्त हो सकेगा?

वित्त मंत्री ( श्री तरूण भनोत ) : (क) विधानसभा क्षेत्र सिरमौर में सत्र 2017-18 में 512 एवं  2018-19 में 504 हितग्राहियों के स्‍वेच्‍छानुदान प्रकरण जिला योजना एवं सांख्यिकीय कार्यालय के माध्‍यम से कोषालय में भुगतान हेतु प्रेषित किये गये थे। उक्‍त समस्‍त प्रकरणों का भुगतान जिला कोषालय द्वारा कर दिया गया है। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। (ख) हितग्राहियों के बैंक खाता संख्‍या की जानकारी त्रुटिपूर्ण होने के कारण 12 हितग्राहियों के ई-भुगतान असफल रहे। हितग्राहियों को बैंक खातों की सही जानकारी प्रस्‍तुत करने के लिये सूचित किया गया है।

शासकीय दुकानों में रिक्त (सेल्समैन) विक्रेताओं की नियुक्ति

[सहकारिता]

69. ( क्र. 698 ) श्री दिव्‍यराज सिंह : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्या वर्ष 2018-19 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत रीवा जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में सेल्समैन के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु डिग्रीधारी बेरोजगार युवकों से आवेदन मंगवाए गए थे? (ख) यदि हाँ, तो वर्तमान तक कितने सेल्समैन की नियुक्ति की गई? रीवा जिले की सूची उपलब्ध करावें। शेष रिक्त पदों पर कब तक नियुक्ति की जा सकेगी? (ग) क्या रीवा जिला अंतर्गत एक सेल्समैन के पास शासकीय उचित मूल्य की एक से अधिक दुकानों का प्रभार है? यदि हाँ, तो सूची उपलब्ध करायें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी हाँ। (ख) नियुक्ति की कार्यवाही नहीं हुई है। शेष प्रश्न उपस्थित नहीं होता। विभिन्न दायर याचिकाओं में माननीय उच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन नियुक्ति रहने के पारित आदेश के अंतर्गत कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। तीन माह की समयावधि में नियुक्ति किये जाने का प्रयास किया जावेगा। (ग) जी हाँ। जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है।

शासकीय वाहन के उपयोग के सबंध में

[सामान्य प्रशासन]

70. ( क्र. 722 ) श्री नागेन्द्र सिंह (गुढ) : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) रीवा जिले की गुढ़ तहसील अंतर्गत तत्‍कालीन अनुविभागीय अधिकारी के.के. पाण्‍डेय द्वारा एम‌.पी. १७ टी.ए. २२९० और एम. १७ टी.ए. ०९३२ दोनों वाहनों का उपयोग किया गया है? क्‍या उक्‍त एस.डी.एम. द्वारा दोनों वाहनों का उपयोग एक ही तारीख व ए‍क ही दिन व समय में किया है? इसकी शिकायत आयुक्‍त रीवा संभाग रीवा को की गई थी? क्‍या दिनांक २५-०६-२०१६ को अपने दर्शाये टूर प्रोग्राम में दोनों वाहनों का उपयोग करना दिखाया गया है? इसके अलावा भी दिनांक २७-०६-२०१६, २९-०६-२०१६, ३०-०६-२०१६, ०४-०७-२०१६ एवं ०६-०७-२०१६ को दोनों वाहनों का उपयोग तत्‍कालीन अनुविभागीय अधिकारी द्वारा किया गया है जो कि उनकी लाग बुक स्‍वयं के हस्‍ताक्षर से दर्ज है? (ख) उक्‍त के सबंध प्रश्‍नकर्ता द्वारा कार्यालीन पत्र क्रमांक -०९/रीवा दिनांक ०१-०१-२०१९ को आयुक्‍त रीवा संभाग रीवा से जानकारी चाही गई थी, उस पर क्‍या कार्यवाही की गई? क्‍या आयुक्‍त रीवा संभाग रीवा सामान्‍य प्रशासन विभाग के नियमों को तरजीह नहीं देते व शासकीय राशि के दुरूपयोग करने वाले अधिकारी का मनोबल बढ़ाया जा रहा है? (ग) क्‍या अनुविभागीय अधिकारी द्वारा शासकीय राशि का दुरूपयोग किया है? यदि हाँ, तो दोषी के खिलाफ क्‍या कार्यवाही की गई? नहीं तो क्‍यों? की जायेगी तो कब तक?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) से (ग) इस संबंध में शिकायत की जाँच कलेक्‍टर, रीवा द्वारा की जा रही है। जाँच प्रतिवेदन प्राप्‍त होने पर गुणदोष के आधार पर कार्यवाही की जावेगी।

भूमि खुर्द-बुर्द किए जाने की जाँच

[अध्यात्म]

71. ( क्र. 732 ) श्री प्रदीप पटेल : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या सतना जिले के तहसील रघुराजनगर के अंतर्गत पटवारी हल्‍का कृपालपुर में स्थित रामटेकरी मंदिर, पटवारी हल्‍का डिलौरा में डालीबाबा मंदिर तथा पटवारी हल्‍का बम्‍हनगवां में स्थित मंदिर मौजा सोहौला के अंतर्गत श्री सन्‍यासी बाबा धाम पचमठा है? उक्‍त मंदिरों की जमीन 1958-59 के रिकार्ड में कितनी है तथा वर्तमान में कितनी बची है? उक्‍त मंदिरों की पूर्व में कितनी आराजी थी और वर्तमान में कितनी बची है? किसके आदेश से निजी स्‍वामित्‍व में दर्ज हुई है? पूरा विवरण मंदिरवार दें। (ख) क्‍या सतना के तत्‍कालीन कलेक्‍टर प्रसन्‍न दास के द्वारा जगतदेव तालाब की मोड एवं उसकी भूमि पर हुये अतिक्रमणों को हटाये जाने हेतु नोटिस जारी किये थे? हाँ, तो उक्‍त अति‍क्रमण कब तक हटाये जायेंगे? (ग) क्‍या उक्‍त मंदिर एवं (ख) तालाब की आराजी की जाँच राज्‍य स्‍तरीय कमेटी बनाकर करायेंगे? नहीं तो क्‍यों? उक्‍त मंदिरों की जमीन जो खुर्द-बुर्द कर दी गयी है, उसे पुन: मंदिरों के खाते में कब जायेगी, जिसके संरक्षक जिला कलेक्‍टर स्‍वयं है? (घ) राजस्‍व, सिविल से फर्जी दस्‍तावेजों के आधार पर उक्‍त भूमि खुर्द-बुर्द किए जाने में शामि‍ल उत्‍तरदायी अधिकारियों एवं      भू-माफियाओं के विरूद्ध कब तक एफ.आई.आर. दर्ज करा दी जायेगी? नहीं तो क्‍यों?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) से (घ) जानकारी एकत्रित की जा रही है।

प्राप्‍त शिकायतों पर कार्यवाही

[लोक सेवा प्रबन्धन]

72. ( क्र. 738 ) श्री कमल पटेल : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) हरदा जिले में 1 दिसंबर 2018 से 13/06/2019 तक कुल कितनी शिकायतें किस-किस विभाग की      कब-कब प्राप्‍त हुई? (ख) प्राप्‍त शिकायतों में किस-किस विभाग की कितनी शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में किया गया तथा कितनी का शेष है? (ग) प्राप्‍त शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में नहीं होने के क्‍या कारण हैं? (घ) प्राप्‍त शिकायतों में जिनका निराकरण नहीं हुआ उसके लिए कौन दोषी हैं तथा दोषी के विरूद्ध क्‍या कार्यवाही की गई?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) हरदा जिले में 1 दिसंबर 2018 से 13/06/2019 तक कुल 17518 आवेदन प्राप्‍त हुए हैं। विभागवार एवं माहवार शेष जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र "अ" अनुसार है। (ख) प्राप्‍त शिकायतों में से 13946 का निराकरण समय-सीमा में किया जा चुका है। शेष जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र '''' अनुसार है। (ग) प्राप्‍त शिकायतों का निराकरण समय-सीमा में न होने के कारण पदाभिहित अधिकारियों से प्राप्‍त जानकारी से नेटवर्क उपलब्‍ध नहीं होना, पोर्टल पर तकनीकी समस्‍या होना, डिजिटल हस्‍ताक्षर संबंधी समस्‍या आदि है। (घ) प्राप्‍त शिकायतों का समय-सीमा के बाद लंबित 232 आवेदनों में आवेदकों को सेवाएं उपलब्‍ध करा दी गई है। शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

रिक्‍त पदों की जानकारी

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

73. ( क्र. 742 ) श्रीमती लीना संजय जैन : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जिला विदिशा के विकासखण्‍ड बासौदा एवं ग्‍यारसपुर में कितने उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र संचालित हैं? इन उप स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र में स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के कितने पद स्‍वीकृत हैं? कितने रिक्‍त हैं? महिला एवं पुरूष स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के अलग-अलग बतावें। (ख) क्‍या प्रश्‍नांश (क) में वर्णित स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को गृ‍ह भाड़ा भत्‍ता (एच.आर.ए.) दिये जाने का प्रावधान है? यदि हाँ, तो विदिशा जिले में यह भत्‍ता क्‍यों नहीं दिया जा रहा है? (ग) क्‍या विभाग द्वारा इन स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों को गृह भाड़ा भत्‍ता स्‍वीकृत कर पिछले बकाया भत्‍ते की राशि का एरियर भी दिया जावेगा? यदि हाँ, तो कब तक? यदि नहीं, तो क्‍यों?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) विदिशा जिले के विकास खण्ड बासौदा एवं ग्यारसपुर में 59 उप स्वास्थ्य केन्द्र संचालित हैं। इनमें स्वीकृत महिला एवं पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार। (ख) जी हाँ, वर्तमान में जिले में स्वीकृत अधिकांश उप स्वास्थ्य केन्द्र अपने शासकीय भवन में संचालित हैं। जिसमें आवास गृह भी निर्मित है। उन शासकीय आवास गृह में ए.एन.एम. के निवास करने के कारण नियमानुसार उनके वेतन से गृह भाड़ा का कटोत्रा किया जा रहा है एवं उन्हे गृह भाड़ा भत्ता का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसी प्रकार पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता जो कि शासकीय भवन में निवास नहीं कर रहे है उनको गृह भाड़ा भत्ता भुगतान किया जा रहा है। (ग) उत्‍तरांश (ख) के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

 

 

 

चिकित्‍सक एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के रिक्‍त पदों की जानकारी

[लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण]

74. ( क्र. 743 ) श्रीमती लीना संजय जैन : क्या लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) जिला विदिशा अंतर्गत विकासखण्‍ड बासौदा एवं ग्‍यारसपुर में     कहाँ-कहाँ पर प्राथमिक, सामुदायिक एवं सिविल अस्‍पताल संचालित है? (ख) प्रश्‍नांश (क) में वर्णित अस्‍पतालों में कितने-कितने पद चिकित्‍सकों एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के स्‍वीकृत हैं तथा इनमें से कितने पदों पर कर्मचारी पदस्‍थ हैं एवं कितने पद रिक्‍त हैं? (ग) उपरोक्‍त चिकित्‍सकों एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के रिक्‍त पदों की पूर्ति हेतु शासन द्वारा क्‍या कार्यवाही की जा रही है? (घ) क्‍या गंजबासौदा के शासकीय अस्‍पताल में सोनोग्राफी मशीन है? यदि हाँ, तो उसके संचालन के लिये ऑपरेटर की व्‍यवस्‍था क्‍यों नहीं की गई?

लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री ( श्री तुलसीराम सिलावट ) : (क) जिला विदिशा अंतर्गत विकासखण्ड बासौदा में सिविल अस्पताल गंजबासौदा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र त्योंदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गमाखर, कुल्हार एवं उदयपुर, विकासखण्ड ग्यारसपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ग्यारसपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुलाबगंज, हैदरगढ़ एवं मोहम्मदगढ़ संचालित है। (ख) जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ग) चिकित्सकों के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति की कार्यवाही एन.एच.एम. के माध्यम से प्रत्येक बुधवार वॉक इन इन्टरव्यू के माध्यम से एवं बंध-पत्र के अनुक्रम में भी चिकित्सकों की पदस्थापना की कार्यवाही निरन्तर जारी है। द्वितीय श्रेणी चिकित्सकों के नियमित रिक्त पदों की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा 1397 पदों का मांग-पत्र लोक सेवा आयोग को प्रेषित किया गया है जिसमें से बैकलॉग के 1065 पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा विज्ञापन जारी कर चयन प्रक्रिया की कार्यवाही की जा रही है। चयन सूची प्राप्त होने पर आवश्यकता अनुसार पदस्थापना की जावेगी। इसी प्रकार पैरामेडिकल स्टाफ के पदों की पूर्ति मध्य प्रदेश प्रोफेशनल बोर्ड द्वारा चयनित उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त होने पर काउंसलिंग के माध्यम से किये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहती है। (घ) जी हाँ। उत्‍तरांश (ग) के उत्तर के परिपेक्ष्य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

प्रदेश में स्‍थानांतरण संबंधी

[सामान्य प्रशासन]

75. ( क्र. 749 ) श्री बहादुर सिंह चौहान : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) दिनांक 18.12.2018 से 11.06.2019 तक प्रदेश में IAS, IPS, IFS एवं राज्‍य प्रशासनिक सेवा के जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले हुये, उनकी सूची नाम, पदनाम सहित माहवार देवें। (ख) यह भी बतावें कि इन पर शासन की कितनी राशि व्‍यय हुई? एक से अधिक बार तबादले होने वाली सूची भी संबंधित नाम, पदनाम, सहित पृथक से देवें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) एवं (ख) जानकारी एकत्रित की जा रही है।

 

लोक सेवा केन्‍द्रों के टेंडरों की जानकारी

[लोक सेवा प्रबन्धन]

76. ( क्र. 750 ) श्री बहादुर सिंह चौहान : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि            (क) मार्च 2019 में लोक सेवा केन्‍द्रों के लिए निकाले गए टेंडर की तिथि कितनी बार बढ़ाई गई? इसमें कब-कब और क्‍या-क्‍या संशोधन किन अधिकारियों ने जारी किए? तिथि बढ़ाने, संशोधन, नये बिन्‍दु जोड़ने एवं अन्‍य आदेशों की प्रमाणित प्रति देवें। (ख) क्‍या कारण है कि अंतिम दिनांक 4.06.19 के बाद भी नये आदेश निकाले जाते रहे? इन आदेशों को टेंडर फार्म में क्‍यों नहीं डाला गया? (ग) क्‍या दि. 07.06.2019 को कार्यपालक संचालक के पत्र क्रमांक 795/2019 को बिंदु 4 में UDIN नंबर मान्‍य किया है जबकि संचालक (प्रशासन) के पत्र क्र. 798 दि. 07.06.19 UDIN नंबर की अनिवार्यता हटा ली गई? यदि हाँ, तो क्‍यों? ऐसा क्‍यों? (घ) उच्‍च अधिकारी के आदेश को परिवर्तित करने के लिए किस प्रक्रिया का पालन किया गया? इसके समस्‍त पत्रों की प्रमाणित प्रति देवें। यदि प्रक्रिया का पालन किए बिना आदेश निकाला गया, तो इसके लिए संबंधित अधिकारी पर शासन क्‍या कार्यवाही कब तक करेगा?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) लोक सेवा केन्द्रों के लिए निकाले गये टेंडर की तिथि 03 बार क्रमश: 25 मई, 30 मई एवं 04 जून 2019 तक बढ़ाई गई। टेंडर में 02 बार संशोधन किये गये तथा 03 बार मार्गदर्शन राज्य लोक सेवा अभिकरण द्वारा जारी किये गये। तिथि बढाने, संशोधन, नये बिंदु जोड़ने एवं अन्य आदेशों की प्रतियां पुस्तकालय में रखे परिशिष्ट अनुसार है। (ख) टेंडर फार्म में दी किसी कंडिका में कोई संशोधन के आदेश दिनांक 04/06/2019 के बाद नहीं किए गये हैं। जिलों द्वारा चाहे गये मार्गदर्शन के अनुक्रम में दिनांक 07/06/2019 को निविदा के मूल्यांकन के संबंध में मार्गदर्शन पत्र जारी किया गया। (ग) दिनांक 07/06/2019 कार्यपालक संचालक के पत्र क्रमांक 795/2019 के बिंदु 4 में UDIN नंबर मान्य किया था न कि अनिवार्य किया गया था। उक्तानुक्रम में विभिन्न जिलों द्वारा पत्र क्रमांक 795/2019 के बिंदु क्रमांक 04 के आशय के संबंध में स्पष्टीकरण चाहा गया था। तदानुसार संचालक (प्रशासन) के पत्र क्रमांक 798 दिनांक 07/06/2019 के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रेषित कर अवगत कराया गया है कि UDIN नंबर की अनिवार्यता नहीं है। (घ) प्रश्नांश (ग) के परिप्रेक्ष्य में प्रश्न उपस्थित नहीं होता।

माननीय विधायकों को निज सहायक की सुविधा

[सामान्य प्रशासन]

77. ( क्र. 753 ) श्री उमाकांत शर्मा : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या मध्‍यप्रदेश के विधायकों को निज सहायक रखने की पात्रता है? यदि हाँ, तो मध्‍यप्रदेश के नव निर्वाचित माननीय विधायकों को क्‍या यह सुविधा उपलब्‍ध करा दी गई है? यदि नहीं, तो किन-किन कारणों से यह सुविधा उपलब्‍ध नहीं हो सकी एवं इसके लिए कौन उत्‍तरदायी है?     (ख) प्रश्‍नांश (क) के संदर्भ में प्रदेश में नियुक्‍त निज सहायकों को किस-किस विभाग से नियुक्‍त किया गया है? क्‍या लिपिकीय वर्ग से हटकर भी निज सहायक की प्रदेश में नियुक्तियां हुई हैं?           (ग) क्‍या मध्‍यप्रदेश में माननीय विधायकों के निज सहायक के रूप में अध्‍यापक, शिक्षक नियुक्‍त किये गये हैं? प्रश्‍नांश (क), (ख) के संदर्भ में प्रश्‍नकर्ता द्वारा कलेक्‍ट‍र विदिशा को निज सहायक की नियुक्ति हेतु पत्र क्रमांक 36, दिनांक 08-01-2019 लिखा गया था। साथ ही अनेक बार स्‍मरण-पत्र भेजकर भी आग्रह किया गया था, परन्‍तु अभी तक निज सहायक की नियुक्ति न करने के लिये कौन-कौन उत्‍तरदायी है? प्रश्‍नकर्ता सहित शेष विधायकों के निज सहायकों की नियुक्ति कब तक कर दी जावेगी?

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) माननीय विधायकों द्वारा चाहे जाने पर लिपिकीय सुविधा उपलब्‍ध कराई जाती है। (ख) माननीय विधायकों को लिपिकीय सुविधा उपलब्‍ध कराये जाने के निर्देश हैं। निर्देशों को शिथिल कर लिपिक से हटकर जिन्‍हें संलग्‍न किया गया है उनकी जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। (ग) माननीय विधायकों को लिपिकीय सुविधा उपलब्‍ध कराये जाने के निर्देश हैं। निर्देशों को शिथिल कर लिपिक से हटकर जिन्‍हें संलग्‍न किया गया है, उनकी जानकारी संलग्‍न परिशिष्‍ट अनुसार है। जी हाँ। सामान्‍य प्रशासन विभाग के परिपत्र दिनांक 19.05.1995 की कंडिका 2 के अनुसार केवल लिपिकीय श्रेणी कर्मचारियों की सेवाएं माननीय सांसद/विधायकों को उपलब्‍ध कराये जाने का प्रावधान होने से उक्‍त परिपत्र की कंडिका-16 के अनुसार कलेक्‍टर विदिशा के पत्र दिनांक 07.06.2019 द्वारा प्रकरण आयुक्‍त भोपाल संभाग भोपाल को प्रेषित किया गया है।

परिशिष्ट - ''उनतीस''

सिरोंज में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्‍वीकृति

[तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोज़गार]

78. ( क्र. 754 ) श्री उमाकांत शर्मा : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि              (क) मध्‍यप्रदेश में शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज कहाँ-कहाँ, कब-कब से संचालित हैं? सूची दें।            (ख) प्रश्‍नांश (क) के संदर्भ में क्‍या राजीव गांधी विश्‍वविद्यालय ने विदिशा जिले के सिरोंज में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का निर्णय किया था? इसके लिए राजस्‍व विभाग द्वारा क्‍या जमीन आवंटित कर दी गई थी एवं मध्‍यप्रदेश शासन के मंत्रिमंडल द्वारा विभाग को जमीन हस्‍तां‍तरित करने का निर्णय कर दिया गया था? यदि हाँ, तो इंजीनियरिंग कॉलेज सिरोंज में अभी तक स्‍थापित क्‍यों नहीं किया जा सका हैं? विश्‍वविद्यालय की कार्य परि‍षद् के निर्णय, राजस्‍व द्वारा जमीन आवंटन के पत्र एवं मंत्रिपरिषद् के विभाग को जमीन आवंटन करने के निर्णय का विवरण उपलब्‍ध कराया जावे। (ग) जब विश्‍वविद्यालय द्वारा शहडोल सहित प्रदेश के अन्‍य स्‍थानों पर इंजीनियरिंग कॉलेज स्‍थापित किये गये हैं, तो सिरोंज में इंजीनियरिंग कॉलेज प्रारंभ न करने के पीछे कौन-कौन दोषी है? क्‍या विश्‍वविद्यालय द्वारा पुनर्विचार किया जाकर आगामी शिक्षा सत्र में सिरोंज में इंजीनियरिंग महाविद्यालय प्रारंभ कर दिया जावेगा?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) मध्‍यप्रदेश में संचालित शासकीय स्‍वशासी इंजीनियरिंग महाविद्यालयों की जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-1 अनुसार है। (ख) जी हाँ। जी हाँ। विभागीय पत्र दिनांक 02.05.2015 पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-2 के अनुसार, केवल शहडोल एवं झाबुआ में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय की घटक संस्‍थायें खोले जाने का निर्णय लिया गया। जानकारी पुस्‍तकालय में रखे परिशिष्‍ट के प्रपत्र-3 अनुसार है। (ग) विभागीय पत्र दिनांक 02.05.2015 के परिप्रेक्ष्‍य में कोई दोषी नहीं है। आगामी सत्र में सिरोंज में इंजीनियरिंग महाविद्यालय प्रारम्‍भ करने की कोई योजना नहीं है।

विभागीय नियुक्तियों में आरक्षण रोस्‍टर का पालन

[लोक सेवा प्रबन्धन]

79. ( क्र. 757 ) श्री सुनील सराफ : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि                  (क) प्र.क्र. 1924 दिनांक 15.03.2018 के (क) क्‍या उत्‍तर में वर्णित नियुक्तियों में आरक्षण रोस्‍टर का पालन किया गया था? सभी नियुक्तियों की पूरी प्रक्रिया की प्रमाणित प्रतियां देवें। (ख) राज्‍य लोक सेवा अभिकरण म.प्र. में कब-कब नियुक्तियां की गई? संविदा अवधि बढ़ाई गई? सेवाएं समाप्‍त की गई? कितने त्‍याग-पत्र स्‍वीकृत किये गये, की जानकारी, नाम, पदनाम सहित वर्ष 2012 से 31.05.2019 के संदर्भ में देवें। इनमें आरक्षण रोस्‍टर का पालन किया गया या नहीं? प्रत्‍येक नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी देवें। (ग) आरक्षण रोस्‍टर का पालन किये बिना जो नियुक्ति की प्रक्रियाएं की गई उसके जिम्‍मेदार अधिकारियों के नाम, पदनाम, नियुक्तिवार बतावें। ऐसी नियुक्तियां कब तक निरस्‍त कर दी जावेगी एवं इन अधिकारियों पर शासन कब तक कार्यवाही करेगा?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जिला स्‍तर पर जिला प्रबंधक (लोक सेवा) एक पद तथा कार्यालय सहायक (लोक सेवा) एक पद सृजित है। उक्‍त एकल पदों पर संविदा आधार पर कलेक्‍टर द्वारा नियुक्ति की जाती है। एकल पदों पर आरक्षण रोस्‍टर लागू नहीं होता।
(
ख) जानकारी संलग्‍न परि‍शिष्‍ट अनुसार है। (ग) प्रश्‍नांश (क) के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता।

परिशिष्ट - ''तीस''

E.O.W. में फर्जी अनुज्ञा पत्र मामले की जाँच

[सामान्य प्रशासन]

80. ( क्र. 758 ) श्री सुनील सराफ : क्या सामान्य प्रशासन मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) फर्जी अनुज्ञा पत्र मामले (किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग) में E.O.W. में प्रकरण     क्र. 23/15 में जाँच पूरी हो गई है या नहीं? (ख) यदि हाँ, तो जाँच प्रतिवेदन की प्रमाणित प्रति देवें। यदि नहीं, तो जाँच कब तक पूरी होगी? (ग) इसी से संबंधित प्रकरण क्र. 24/15 की जाँच प्रतिवेदन की प्रमाणित प्रति देवें।

सामान्य प्रशासन मंत्री ( डॉ. गोविन्द सिंह ) : (क) जी नहीं। प्रारंभिक जाँच प्रक्रियाधीन है।           (ख) उत्‍तरांश (क) के परिप्रेक्ष्‍य में प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता। समय-सीमा बताया जाना संभव नहीं है। (ग) प्रारंभिक जाँच उपरांत अपराध क्रमांक 18/18 धारा 420, 467, 468, 471, 120 बी सहपठित 13 (1) डी 13 (2) भ्रष्‍टाचार निवारण अधिनियम 1988 दिनांक 10.08.2018 को पंजीबद्ध किया गया है। प्रकरण विवेचनाधीन है।

 

 

अर्जित अवकाश का नगद भुगतान

[वित्त]

81. ( क्र. 795 ) श्री आरिफ मसूद : क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या मध्यप्रदेश शासन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अवकाश नगदीकरण की सुविधा 240 दिन के स्‍थान पर 300 दिन की गई है। यदि हाँ, तो इसमें गणना छूट राशि भुगतान करने का क्‍या औचित्‍य है? (ख) क्‍या राज्‍य शासन भारत सरकार की भॉति अपने सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों को 300 दिन की समय-सीमा में अर्जित अवकाश, अर्द्धवेतन अवकाश, अन्‍य अवकाश का समायोजन कर 300 दिन का भुगतान करने पर विचार करेगा? यदि हाँ, तो कब तक? नहीं, तो क्‍यों नहीं? (ग) प्रश्‍नांश (ख) के संदर्भ में क्‍या शासन अपने आदेश क्रमांक एफ 6-1/2018/नियम/चार, दिनांक 08/03/2019 को संशोधित करते हुये केन्‍द्र के समान अवकाश नगदीकरण की सुविधा प्रदान करेगा?

वित्त मंत्री ( श्री तरूण भनोत ) : (क) जी हाँ। योजना प्रारंभ के दिनांक 8.1.91 से ही गणना का प्रावधान रहा हे। (ख) वर्तमान में इस प्रकार का प्रस्‍ताव विचाराधीन नहीं है। (ग) प्रश्‍नांश (ख) के उत्‍तर के प्रकाश में प्रश्‍न उपि‍स्थित नहीं होता।

प्रदेश में कर्ज की स्थिति

[वित्त]

82. ( क्र. 800 ) श्री हरिशंकर खटीक : क्या वित्त मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि (क) क्‍या प्रश्‍न दिनांक तक मध्‍यप्रदेश राज्‍य अत्‍यधिक कर्ज में है? प्रश्‍न दिनांक तक प्रदेश में किस-किस से, कितना कर्जा, किस ब्‍याज दर पर लिया है एवं किस-किस का प्रदेश शासन को कर्जा प्रश्‍न दिनांक तक का चुकाना है? (ख) प्रश्‍नांश (क) का उत्‍तर अगर हाँ है, तो 1 अप्रैल 2015 से प्रश्‍न दिनांक तक प्रदेश ने कब-कब, कितना-कितना कर्जा, किस प्रायोजनार्थ हेतु लिया था? (ग) प्रश्‍नांश (क), (ख) के आधार पर बतायें कि 11 दिसम्‍बर 2018 से 31 मार्च 2019 तक एवं 1 अप्रैल 2019 से प्रश्‍न दिनांक तक कितना-कितना कर्जा किस-किस से कब-कब, किस प्रायोजनार्थ हेतु लिया है? (घ) प्रश्‍नांश (क), (ख) एवं (ग) के आधार पर उपरोक्‍त यह कर्जा एवं ब्‍याज प्रदेश कब तक चुकायेगा और नहीं तो क्‍यों?

वित्त मंत्री ( श्री तरूण भनोत ) : (क) म.प्र. द्वारा म. प्र. राजकोषीय उत्तरदायित्व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम के प्रावधान अनुसार कर्ज लिया जाता है। राज्य शासन पर कर्जा व कर्ज पर दिये जाने वाले ब्याज की वर्षवार जानकारी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा संबंधित वर्ष के वित्त लेखे के परिशिष्ट पर निम्नानुसार दृष्टव्य हैं, जानकारी पुस्तकालय में रखे परिशिष्‍ट पर है।

वित्तीय वर्ष

वित्त लेखे में दृष्टव्य परिशिष्ट की संख्या

2015-16

खण्ड–I, विवरण संख्या-6, खण्ड-II, विवरण संख्या-17

2016-17

खण्ड–I, विवरण संख्या-6, खण्ड-II, विवरण संख्या-17

वित्तीय वर्ष 2017-18 वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 की अवधि के वित्त लेखे नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा वर्तमान में जारी नहीं किये गये हैं। अतः जानकारी दी जाना संभव नहीं है। (ख) एवं (ग) उत्‍तरांश (क) अनुसार। (घ) कर्ज लेना एवं ब्याज भुगतान एक सतत् प्रक्रिया है, शासन द्वारा समय-समय पर निर्धारित देय तिथियों पर कर्ज एवं ब्याज राशि का भुगतान नियमानुसार किया जा रहा है।

समान नाम से पंजीकृत संस्‍था का पंजीयन निरस्‍त किया जाना

[औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन]

83. ( क्र. 946 ) श्रीमती नंदनी मरावी : क्या मुख्यमंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि               (क) क्‍या मध्‍यप्रदेश सोसायटी रजिस्‍ट्रीकरण अधिनियम 1973 की धारा 5 में स्‍पष्‍ट उल्‍लेख है कि सोसायटी का नाम ऐसा नहीं होगा या मिला-जुला न हो जो राज्‍य में कहीं भी पंजीकृत हो जिसमें भ्रम होना संभाव्‍य हो? (ख) क्‍या जबलपुर संभाग अंतर्गत मध्‍यप्रदेश पंचायत समन्‍वय अधिकारी संघ पं.क्र. 10302/81 एवं पंचायत समन्‍वय अधिकारी संघ पंजीयन क्रमांक 11101/09 पंजीकृत होने के बाद भी सहायक पंजीयक भोपाल संभाग द्वारा पं.क्र. 34325/18 के अंतर्गत समान नाम की संस्‍था पंचायत समन्‍वय अधिकारी संघ पंजीकृत कर कंडिका (क) का उल्‍लंघन किया गया है? (ग) यदि हाँ, तो रजिस्‍ट्रीकरण अधिनियम एवं मध्‍यप्रदेश शासन वाणिज्‍य विभाग के पत्र दिनांक 17.10.1978 की भावनाओं के विरूद्ध सहायक पंजीयक भोपाल द्वारा किया गया पंजीयन क्रमांक 34325/18 का पंजीयन 9 माह बाद भी पंजीयक द्वारा निरस्‍त क्‍यों नहीं किया गया? निरस्‍त कब तक कर दिया जावेगा?

मुख्यमंत्री ( श्री कमल नाथ ) : (क) जी नहीं, मध्‍यप्रदेश सोसायटी रजिस्‍ट्रीकरण अधिनियम 1973 की धारा 5 में निम्‍नलिखित प्रावधान वार्णित है:- सोसायटियां प्रतिष्‍ठान-ज्ञापन तथा रजिस्‍ट्रीकरण द्वारा बनेंगी कोई भी सात या सात से अधिक व्‍यक्ति, जो किसी साहित्यिक, वैज्ञानिक, शैक्षणिक, धार्मिक या खैराती प्रयोजन के लिये या किसी भी ऐसे प्रयोजन के लिए जो कि धारा 2 में वर्णित है, सहयुक्‍त हुए हों, प्रतिष्‍ठान ज्ञापन में अपने हस्‍ताक्षर करके और उसे रजिस्‍ट्रार के पास फाईल करके इस अधिनियम के अधीन स्‍वयं की एक सोसायटी बना सकेंगे। (ख) उपरोक्‍तानुसार कंडिका (क) का उल्‍लंघन नहीं होने से शेष प्रश्‍न ही उपस्थित नहीं होता। (ग) उपरोक्‍तानुसार। प्रकरण मध्‍यप्रदेश सोसायटी रजिस्‍ट्रीकरण अधिनियम, 1973 की धारा 40 के अंतर्गत अपीलाधीन होने से शेष प्रश्‍न उपस्थित नहीं होता है।

 

 


Bottom of Form