मध्यप्रदेश विधान सभा
की
कार्यवाही
(अधिकृत विवरण)
__________________________________________________________
चतुर्दश विधान सभा षोडश सत्र
फरवरी-मार्च, 2018 सत्र
सोमवार, दिनांक 26 फरवरी, 2018
(7 फाल्गुन, शक संवत् 1939 )
[खण्ड- 16 ] [अंक- 1 ]
__________________________________________________________
मध्यप्रदेश विधान सभा
सोमवार, दिनांक 26 फरवरी, 2018
(7 फाल्गुन, शक संवत् 1939 )
विधान सभा पूर्वाह्न 11.01 बजे समवेत हुई.
{अध्यक्ष महोदय (डॉ.सीतासरन शर्मा) पीठासीन हुए.}
11.01 बजे राष्ट्रगीत
राष्ट्रगीत ''वन्दे मातरम्'' का समूहगान
अध्यक्ष महोदय - अब, राष्ट्रगीत ''वन्दे मातरम्'' होगा. सदस्यों से अनुरोध है कि वे कृपया अपने स्थान पर खड़े हो जाएं.
(सदन में माननीय सदस्यगण द्वारा खड़े होकर राष्ट्रगीत ''वन्दे मातरम्'' का
समूहगान किया गया.)
अध्यक्ष महोदय - अब, सदन माननीय राज्यपाल के आगमन की प्रतीक्षा करेगा.
(सदन द्वारा राज्यपाल महोदया के आगमन की प्रतीक्षा की गई.)
11.16 बजे
(माननीय राज्यपाल महोदया का चल समारोह के साथ में सदन में आगमन हुआ)
अध्यक्षीय व्यवस्था
माननीय राज्यपाल द्वारा अभिभाषण पढ़े जाने विषयक
अध्यक्ष महोदय -- माननीय सदस्यगण, माननीय राज्यपाल महोदया अभिभाषण के पैरा क्रमांक 1 से 8, 10 से 15, 17 से 72, 75 से 81, 86 से 90, 94,97, 101,105,108, 109, 118 से 121, 125, 127, 129, 131, 133, 135 एवं पैरा क्रमांक 139 सदन में पढ़ेंगी. शेष अभिभाषण पढ़ा हुआ माना जायेगा.
श्री मुकेश नायक - अच्छा हुआ जो असत्य का पुलिंदा था, वह महामहिम राज्यपाल महोदया ने पढ़ने से मना कर दिया, हमें इस बात की बहुत प्रसन्नता है. (विपक्ष द्वारा मेजों की थपथपाहट)
श्री बाबूलाल गौर- (श्री आरिफ अकील, सदस्य द्वारा बैठे-बैठे टिप्प्णी किये जाने पर) माननीय राज्यपाल महोदया के सामने इस प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं है.
11.17 बजे माननीय राज्यपाल का अभिभाषण
राज्यपाल महोदया ( श्रीमती आनंदीबेन पटेल) -
(इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्यगण द्वारा अभिभाषण समाप्त होने के पश्चात् अपने अपने आसन से प्रदेश में किसानों की ऋण माफी करने के संबंध में पोस्टर दिखाये एवं नारेबाजी की गई.)
राज्यपाल महोदया द्वारा अभिभाषण के पश्चात् पूर्वाह्न 11.37 बजे चल समारोह के साथ सभा भवन से प्रस्थान किया गया.
11.41 बजे राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव की प्रस्तुति
श्री रामेश्वर शर्मा(हुजूर) - अध्यक्ष महोदय, मैं, प्रस्ताव करता हूं कि :-
" राज्यपाल ने जो अभिभाषण दिया उसके लिए मध्यप्रदेश की विधान सभा के इस सत्र में समवेत सदस्यगण अत्यंत कृतज्ञ हैं. "
डॉ.कैलाश जाटव (गोटेगांव) - अध्यक्ष महोदय, मैं इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं.
अध्यक्ष महोदय - प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ कि -
" राज्यपाल ने जो अभिभाषण दिया उसके लिए मध्यप्रदेश की विधान सभा के इस सत्र में समवेत सदस्यगण अत्यंत कृतज्ञ हैं. "
राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए मैं दिनांक 07 एवं 08 मार्च,2018 नियत करता हूं.
जो माननीय सदस्य कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव में संशोधन देना चाहते हों, वे आज दिनांक 26 फरवरी,2018 को अपराह्न 4.00 बजे तक विधान सभा सचिवालय में दे सकते हैं.
अध्यक्ष महोदय - विधान सभा की कार्यवाही मंगलवार,दिनांक 27 फरवरी,2018 के प्रात: 11.00 बजे तक के लिए स्थगित.
पूर्वाह्न 11.43 बजे विधान सभा की कार्यवाही मंगलवार,दिनांक 27 फरवरी, 2018 (8 फाल्गुन,शक संवत् 1939) के पूर्वाह्न 11.00 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
|
|
ए.पी. सिंह |
भोपाल : |
|
प्रमुख सचिव, |
दिनांक : 26 फरवरी,2018 |
|
मध्यप्रदेश विधान सभा |