मध्यप्रदेश विधान सभा
की
कार्यवाही
(अधिकृत विवरण)
__________________________________________________________
चतुर्दश विधान सभा दशम् सत्र
फरवरी-अप्रैल, 2016 सत्र
शुक्रवार, दिनांक 26 फरवरी, 2016
(7 फाल्गुन, शक संवत् 1937 )
[खण्ड- 10 ] [अंक- 4 ]
__________________________________________________________
मध्यप्रदेश विधान सभा
शुक्रवार, दिनांक 26 फरवरी, 2016
(7 फाल्गुन, शक संवत् 1937 )
विधान सभा पूर्वाह्न 10.33 बजे समवेत हुई.
{अध्यक्ष महोदय (डॉ.सीतासरन शर्मा) पीठासीन हुए.}
श्री के पी सिंह--आज अध्यक्ष महोदय नये परिवेश में हैं. (हंसी)
वर्ष 2016-2017 के आय-व्ययक का उपस्थापन
वित्त मंत्री (श्री जयंत मलैया)-- अध्यक्ष महोदय,.....
श्री रामनिवास रावत--अधयक्ष महोदय,एक मिनट हमारी बात सुन लें. वित्तमंत्रीजी...
अध्यक्ष महोदय-- इसके बाद सुन लेंगे. आप बैठ जायें.
श्री रामनिवास रावत-- इसके बाद सुनने का कोई मतलब नहीं रहेगा.
अध्यक्ष महोदय-- अब शुरु हो गया है. उसका उत्तर है मेरे पास.
श्री बाला बच्चन-- अध्यक्ष महोदय...
अध्यक्ष महोदय--अब उन्होंने शुरु कर दिया है. कृपया सहयोग करें मैं आपको नियम बता दूंगा.मैं आपको संतुष्ट कर दूंगा.
वित्त मंत्री (श्री जयंत मलैया)--
वर्ष 2016-2017 का आय-व्ययक click link
श्री आरिफ अकील(भोपाल-उत्तर)-- अध्यक्ष जी, वित्त मंत्री जी खेल विभाग पर अलग से भाषण देंगे? आपके भाषण में खेल का, खेल विभाग का कोई जिक्र नहीं है, इसके लिए क्या अलग से आप भाषण देंगे?
संसदीय कार्य मंत्री(डॉ. नरोत्तम मिश्र)-- ये बजट है, इसको समझना पड़ता है.
श्री आरिफ अकील-- सारी समझ तो तुम्हारे पास ही आ गई है. कम्बल ओढ़ के घी पीते जाओ. खुद देखो, खुद समझो. कोई देख ही नहीं रहा.
श्री रामनिवास रावत--- इसमें कई विभाग नहीं हैं.
श्री जितू पटवारी(राऊ)-- अध्यक्ष महोदय, विधायकों की स्वेच्छा निधि बढ़ाने के लिए प्रोवीजन किया था. हम सबने, दोनों पक्षों ने निवेदन किया था, उसका भी मुझे इसमें उल्लेख नहीं दिखा. विधायक निधि तो बढ़ाना चाहिए और स्वेच्छानुदान,मुख्यमंत्री जी तो बीच-बीच में अपना बढ़ा लेते हैं. विधायकों का भी बढ़ना चाहिए कि नहीं बढ़ना चाहिए? एक विधायक भारतीय जनता पार्टी का इससे असहमत हो तो बताओ. दोनों पक्ष के विधायक जब यह कहते हैं कि विधायक निधि 5 करोड़ रुपया करना चाहिए तो इस बात का आपने कोई उल्लेख किया नहीं.अब मंत्रियों को तो उसकी जरुरत है नहीं.
सहकारिता मंत्री(श्री गोपाल भार्गव)-- पढ़ो लिखो तो काम में आयेगा.यह बाद में आयेगा.
अध्यक्ष महोदय-- मैं, दिनांक 01 मार्च तथा 02 मार्च, 2016 आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा के लिए नियत करता हूँ.
आय-व्ययक में सम्मिलित मांगों पर प्रस्तुत किये जाने वाले कटौती प्रस्तावों की सूचनाएँ निर्धारित प्रपत्र में आज दिनांक 26 फरवरी, 2016 को सांयकाल 4.00 बजे तक विधानसभा सचिवालय में दी जा सकती है.
श्री रामनिवास रावत-- अध्यक्ष महोदय, सवा 12 तो बज ही रहे हैं. इसका समय बढ़ा दें तो अच्छा रहेगा.
अध्यक्ष महोदय-- ठीक है कल 27 फरवरी 2016 को प्रात: 11 बजे तक दे दें.
विधानसभा की कार्यवाही सोमवार दिनांक 29 फरवरी,2016 को प्रात: 10.30 बजे तक के लिए स्थगित.
अपराह्न 12.12 बजे विधानसभा की कार्यवाही सोमवार, दिनांक 29 फरवरी,2016 ( 10 फाल्गुन, शक संवत् 1937) के पूर्वाह्न 10.30 बजे तक के लिये स्थगित की गई.
भोपाल: भगवानदेव ईसरानी
दिनांक- 26 फरवरी 2016 प्रमुख सचिव
मध्यप्रदेश विधानसभा