मध्यप्रदेश विधान सभा
की
कार्यवाही
(अधिकृत विवरण)
__________________________________________________________
पंचदश विधान सभा पंचम सत्र
मार्च-अप्रैल, 2020 सत्र
शुक्रवार, दिनांक 20 मार्च, 2020
(30 फाल्गुन, शक संवत् 1941)
[खण्ड- 5 ] [अंक- 2]
__________________________________________________________
मध्यप्रदेश विधान सभा
शुक्रवार, दिनांक 20 मार्च, 2020
(30 फाल्गुन, शक संवत् 1941)
विधान सभा अपराह्न 02.00 बजे समवेत हुई.
{अध्यक्ष महोदय (श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एन.पी.) पीठासीन हुए.}
अध्यक्षीय घोषणा
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विश्वासमत हेतु सदन की विशेष बैठक आहूत की जाना.
अध्यक्ष महोदय-- माननीय सदस्यगण, याचिका क्रमांक WP (s) (Civil) 439/2020 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 19 मार्च, 2020 की अपेक्षानुसार विश्वास के प्रस्ताव पर मत विभाजन हेतु आज सदन की विशेष बैठक आहूत की गई है.
चूंकि माननीय मुख्यमंत्री, श्री कमलनाथ के नेतृत्व में वर्तमान सरकार द्वारा त्याग-पत्र दे दिया गया है, अत: अब माननीय सर्वोच्च न्यायालय के वर्णित आदेश के अनुपालन की उपादेयता समाप्त हो गई है.
(कांग्रेस पक्ष के माननीय सदस्यगण सदन की बैठक के दौरान अनुपस्थित रहे)
02.01 बजे राष्ट्रगान ''जन गण मन'' का समूह गान
अध्यक्ष महोदय-- अब राष्ट्रगान होगा.
(माननीय सदस्यों द्वारा राष्ट्रगान ''जन गण मन'' का समूह गान किया गया)
02.02 बजे सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित की जाना : घोषणा
अध्यक्ष महोदय-- सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिये स्थगित.
अपराह्न 02.03 बजे विधान सभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिये स्थगित की गई.
भोपाल ए.पी. सिंह
दिनांक : 20 मार्च, 2020 प्रमुख सचिव
मध्य प्रदेश विधान सभा