मध्यप्रदेश विधान सभा

 

की

 

कार्यवाही

 

(अधिकृत विवरण)

 

 

 

      __________________________________________________________

 

पंचदश विधान सभा                                                                          पंचम सत्र

 

 

मार्च-अप्रैल,  2020 सत्र

 

सोमवार, दिनांक 16 मार्च, 2020

 

(26 फाल्‍गुन, शक संवत्‌ 1941)

 

 

[खण्ड- 5 ]                                                                                                         [अंक- 1]

 

      __________________________________________________________

 

 

 

 

 

 

 

 

मध्यप्रदेश विधान सभा

 

सोमवार, दिनांक 16 मार्च, 2020

 

(26 फाल्‍गुन, शक संवत्‌ 1941)

 

विधान सभा पूर्वाह्न 11.01 बजे समवेत हुई.

 

{अध्यक्ष महोदय (श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति (एन.पी.) पीठासीन हुए.}

 

राष्‍ट्रगीत ''वन्‍दे मातरम्'' का समूह गान

 

          अध्‍यक्ष महोदय -- अब, राष्‍ट्रगीत ''वन्‍दे मातरम्'' होगा. सदस्‍यों से अनुरोध है कि वे कृपया अपने स्‍थान पर खड़े हो जाएं.

(माननीय सदस्‍यों द्वारा राष्‍ट्रगीत ''वन्‍दे मातरम्'' का समूह गान किया गया.)

         

          अध्‍यक्ष महोदय -- अब, सदन राज्‍यपाल महोदय के आगमन की प्रतीक्षा करेगा.

 

(सदन द्वारा माननीय राज्‍यपाल महोदय के आगमन की प्रतीक्षा की गई.)

 

 

 

 

11.15 बजे      (राज्यपाल महोदय का चल समारोह के साथ सदन में आगमन.)

 

                   डॉ. नरोत्तम मिश्र--  राज्यपाल महोदय, जिस सरकार के अल्पमत  में होने का पत्र आपने लिखा है माननीय मुख्यमंत्री जी को, विधान सभा के माननीय  अध्यक्ष जी को....(व्यवधान)....

 

 

 

 

 

राज्यपाल महोदय का अभिभाषण

                   राज्यपाल महोदय (श्री लाल जी टंडन) -- 

 

 

                   अध्यक्ष जी,  मैं सभी माननीय सदस्यों को शुभकामनाओं के साथ  यह सलाह देना  चाहता हूं कि प्रदेश  की जो स्थिति है, उसमें जिसका-जिसका अपना दायित्व है, वह शांतिपूर्ण तरीके से  निष्ठापूर्वक और संविधान  के द्वारा निर्देशित परम्पराओं के अलावा  नियमों का भी पालन करें, ताकि  मध्यप्रदेश का  जो गौरव है, लोकतांत्रिक परम्पराएं हैं, उनकी रक्षा हो सके.  मैंने आपको यह सलाह देने के लिये  कहा है.

 

                   अध्यक्ष महोदय -- धन्यवाद.

 

 

11.20 बजे   (राज्यपाल महोदय ने  चल समारोह के साथ सदन से प्रस्थान किया.)

 

 

समय 11.23

 

          अध्यक्ष महोदय --  राज्यपाल महोदय के द्वारा अभिभाषण का प्रथम  एवं अंतिम पैरा ग्राफ सदन में पढा गया.  शेष अभिभाषण पढ़ा हुआ माना जायेगा..(व्यवधान)

            नेता प्रतिपक्ष ( श्री गोपाल भार्गव ) -- माननीय अध्यक्ष महोदय, 14 मार्च, 2020..(व्यवधान)...

          अध्यक्ष महोदय -- जो बोला जा रहा है यह किसी नियम प्रक्रिया में नहीं आता है इसलिए मैं आपको अनुमति नहीं दे रहा हूं.यह रिकार्ड में नहीं आयेगा.

          श्री गोपाल भार्गव - ( X X X )

राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव

 

          श्री प्रवीण पाठक -- अध्यक्ष महोदय, मैं, प्रस्ताव करता हूं कि :-

          " राज्यपाल ने जो अभिभाषण दिया उसके लिए मध्यप्रदेश की विधान सभा के इस सत्र में समवेत सदस्यगण अत्यंत कृतज्ञ हैं ."

          श्री कुणाल चौधरी -- अध्यक्ष महोदय, मैं, इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं.

          अध्यक्ष महोदय -- प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ कि --

          " राज्यपाल ने जो अभिभाषण दिया उसके लिए मध्यप्रदेश की विधान सभा के इस सत्र में समवेत सदस्यगण अत्यंत कृतज्ञ हैं ."

          राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के लिए मैं, दिनांक 19 मार्च, 2020 का समय नियत करता हूं.

          जो माननीय सदस्य कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव में संशोधन देना चाहते हों, वे आज दिनांक 16 मार्च, 2020 को सायंकाल 05.00 बजे तक विधान सभा सचिवालय में दे सकते हैं.

 

 

 

 

 

 

 

11.25 बजे                विधान सभा की सदस्यता से त्याग-पत्र

अध्यक्ष महोदय - निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 19- डबरा (अ.जा.) से निर्वाचित सदस्य, श्रीमती इमरती देवी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 211- सांवेर (अ.जा.) से निर्वाचित सदस्य, श्री तुलसीराम सिलावट, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 37 - सुरखी से निर्वाचित सदस्य श्री गोविन्द सिंह राजपूत, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक  28 - बमोरी से निर्वाचित सदस्य, श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 15 - ग्वालियर से निर्वाचित सदस्य, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 142 - सांची (अ.जा.) से निर्वाचित सदस्य, डॉ. प्रभुराम चौधरी द्वारा विधान सभा के अपने स्थान से त्याग-पत्र दे दिया गया है, जिसे मेरे द्वारा दिनांक 10 मार्च, 2020 से स्वीकृत किया गया है.

(व्यवधान)..

श्री गोपाल भार्गव - इस संबंध में संविधान के अनुच्छेद 174 सहपठित 175 (2) एवं मुझमें निहित अन्य संवैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए, मैं निम्नलिखित निर्देश देता हूं (व्यवधान)..

अध्यक्ष महोदय -.. यह जो बोला जा रहा है किस नियम प्रक्रिया से बोला जा रहा है, मैंने परमिट नहीं किया है.

श्री गोपाल भार्गव - (XXX)..

डॉ. नरोत्तम मिश्र - अध्यक्ष महोदय, सुन लें.

संसदीय कार्यमंत्री (डॉ. गोविन्द सिंह )- हमारे विधायकों को यहां लाकर शामिल करें. (व्यवधान)..

डॉ. नरोत्तम मिश्र - अध्यक्ष महोदय, संवैधानिक संकट की ओर मध्यप्रदेश जा रहा है. यह बहुत गंभीर विषय है. आप संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं.

श्री गोपाल भार्गव - कहीं भी राज्यपाल महोदय के द्वारा दिये गये आदेशों को अमल नहीं किया जा रहा है. (व्यवधान)..

अध्यक्ष महोदय - कृपापूर्वक बैठ जाइए, जो भी पत्राचार आपका हुआ है वह राज्यपाल महोदय से हुआ है, मेरी बात को समझिए. जो भी पत्राचार हुआ है विधान सभा में नहीं हुआ है.

(व्यवधान)..

श्री गोपाल भार्गव - विश्वास तो शासन के खिलाफ है.

-------------------------------------------------------------------------------------

XXX :  आदेशानुसार रिकार्ड  नहीं किया गया.

 

डॉ. नरोत्तम मिश्र - अध्यक्ष महोदय, हमारी सुन ले, हम यह कह रहे हैं.

अध्यक्ष महोदय - हम सुन लेंगे लेकिन जो नेता प्रतिपक्ष बोल रहे थे, मैंने दो लाइन में अपनी बात पूरी कर दी जो आपका पत्राचार हुआ है, वह राज्यपाल महोदय से हुआ है, अध्यक्ष महोदय से नहीं हुआ है.

श्री गोपाल भार्गव - अध्यक्ष महोदय, आपको निर्देशित किया गया है (व्यवधान)..

उच्च शिक्षा मंत्री (श्री जितु पटवारी) - निर्देशित क्या होता है?

वित्त मंत्री (श्री तरुण भनोत) - प्रदेश की जनता इनको देख रही है कि चुनी हुई सरकार को अस्थिर करने का प्रयास हो रहा है. (व्यवधान)..कोरोना वायरस फैल रहा है इसके बावजूद इनको राजनीति याद आ रही है, पॉलिटिक्स की बात कर रहे हैं, इनको प्रदेश की आमजनता की चिंता नहीं है.(व्यवधान)..

लोक निर्माण मंत्री (श्री सज्जन सिंह वर्मा) - अध्यक्ष महोदय, यह विलोपित किया जाय. यह नियम विरुद्ध है. 

चिकित्सा शिक्षा मंत्री (डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ) - अध्यक्ष महोदय, आसंदी को यह धमकी दे रहे हैं, आदेश दे रहे हैं. (व्यवधान)..

अध्यक्ष महोदय - विधानसभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित.

(11.29 बजे विधान सभा की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित की गई.)

 

 

11.35 बजे                         विधान सभा पुन: समवेत हुई.

            अध्यक्ष महोदय  {श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति } (एन.पी.) पीठासीन हुए.

 

          संसदीय कार्य मंत्री( डॉ.गोविंद सिंह )  अध्यक्ष महोदय, समूचे देश में कोरोना वायरस  का विश्व व्यापी संकट है. महामारी का रूप ले चुका है. 123 से भी अधिक देशों में कोरोना वायरस फैल चुका है. (..व्यवधान..) विधान सभा स्थगित की जाये जब तक कोरोना वायरस है.

(उल्लेखनीय है कि आज सदन की बैठक के दौरान उपस्थित अनेक लोगों द्वारा मास्क पहने गये थे.)

          (..व्यवधान..)

          श्री शिवराज सिंह चौहान -  ये सरकार अल्पमत में है. महामहिम राज्यपाल महोदय  ने संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए माननीय मुख्यमंत्री को विश्वास मत हासिल करने का आदेश दिया है.(..व्यवधान..) पहले विश्वास मत लिया जाये.     (..व्यवधान..)

11.36 बजे                                  अध्यक्षीय घोषणा

 

          अध्यक्ष महोदय - माननीय सदस्यगण, कोरोना वायरस की महामारी से हम सभी परिचित हैं. डब्लू.एच.ओ. सहित अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसके दुष्प्रभाव पर चिंता व्याप्त है. भारत सरकार ने भी समय-समय पर इस संबंध में कई एडवायजरी जारी की  हैं. और इसकी रोकथाम के लिये मध्यप्रदेश सरकार सहित देश के लगभग सभी राज्यों ने कदम उठाये हैं. आप सभी को यह विदित होगा कि इस महामारी के फैलाव को दृष्टिगत् रख राजस्थान, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र राज्यों के विधान सभाओं के चालू सत्र स्थगित कर दिये गये हैं. स्वयं प्रधानमंत्री ने पहल कर कल सार्क देशों की वीडियो कांफ्रेंस कर इसे महामारी घोषित किया है. विधान सभा सत्र के चलते माननीय विधायकों और लोगों को समूह में रहने या एक दूसरे से मिलने से रोका भी नहीं जा सकता. माननीय सदस्यों के स्वास्थ्य, अन्य विधान सभाओं द्वारा उठाए गये एहतियाती कदम, भारत सरकार की जारी एडवायजरी एवं व्यापक जनहित को देखते हुए विधान सभा की कार्यवाही 26 मार्च,2020 तक के लिये स्थगित की जाती है.

          पू्र्वाह्न 11.37 बजे विधान सभा की कार्यवाही गुरुवार,  दिनांक 26 मार्च,2020 ( 6 चैत्र, शक संवत् 1942 ) के प्रात: 11.00 बजे तक के लिये स्थगित की गई.

 

भोपाल

दिनांक : 16 मार्च,2020

                                                                                         अवधेश प्रताप सिंह

                                                                               प्रमुख सचिव

                                                                         मध्य प्रदेश विधान सभा