मध्यप्रदेश विधान सभा
की
कार्यवाही
(अधिकृत विवरण)
________________________________________________________________
षोडश विधान सभा द्वितीय सत्र
फरवरी, 2024 सत्र
बुधवार, दिनांक 7 फरवरी, 2024
(18 माघ, शक संवत् 1945)
[खण्ड- 2] [अंक- 1]
_______________________________________________________________
मध्यप्रदेश विधान सभा
बुधवार, दिनांक 7 फरवरी, 2024
(18 माघ, शक संवत् 1945 )
विधान सभा पूर्वाह्न 11.00 बजे समवेत् हुई.
{अध्यक्ष महोदय (श्री नरेन्द्र सिंह तोमर) पीठासीन हुए.}
राष्ट्रगीत
राष्ट्रगीत ''वन्दे मातरम्'' का समूहगान.
अध्यक्ष महोदय -- अब, राष्ट्रगीत ''वन्दे मातरम्'' होगा. सदस्यों से अनुरोध है कि कृपया अपने स्थान पर खड़े हो जाएं.
(सदन में राष्ट्रगीत ''वन्दे मातरम्'' का समूहगान किया गया.)
अध्यक्ष महोदय -- अब, सदन राज्यपाल महोदय के आगमन की प्रतीक्षा करेगा.
(सदन द्वारा माननीय राज्यपाल महोदय के आगमन की प्रतीक्षा की गई.)
11.09 बजे
(माननीय राज्यपाल महोदय का सदन में चल समारोह के साथ आगमन हुआ.)
11.10 बजे राज्यपाल महोदय का अभिभाषण
राज्यपाल महोदय (श्री मंगुभाई पटेल) -
(मेजों की थपथपाहट)
(राज्यपाल महोदय द्वारा अभिभाषण के पश्चात् पूर्वाह्न 11.27 बजे चल समारोह के साथ सभा भवन से प्रस्थान किया गया)
(व्यवधान)
(इंडियन नेशनल कांग्रेस के कतिपय सदस्यों द्वारा राज्यपाल महोदय के प्रस्थान के पश्चात् अपने आसन पर खड़े होकर घोषणा पत्र संबंधी पोस्टर्स का प्रदर्शन किया गया एवं नारेबाजी की गई.) (व्यवधान)
11.30 बजे अध्यक्षीय व्यवस्था
राज्यपाल महोदय का शेष अभिभाषण पढा हुआ एवं
पटल पर रखा हुआ माना जाना
अध्यक्ष महोदय -- राज्यपाल महोदय द्वारा अपने अभिभाषण के अधिकांश पैराग्राफ पढे गए हैं. शेष समस्त पैराग्राफ पढे हुए एवं अभिभाषण पटल पर रखा माना जाएगा.
11.31 बजे राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव की प्रस्तुति
11.33 बजे नाम निर्दिष्ट समितियों की घोषणा
अध्यक्ष महोदय -- विधान सभा की कार्यवाही गुरुवार, दिनांक 8 फरवरी, 2024 को प्रात: 11.00 बजे तक के लिए स्थगित.
पूर्वाह्न 11.35 बजे विधान सभा की कार्यवाही गुरुवार, दिनांक 8 फरवरी, 2024
( 19 माघ, शक संवत् 1945 ) के पूर्वाह्न 11.00 बजे तक के लिये स्थगित की गई.
भोपाल : ए.पी. सिंह
दिनांक- 7 फरवरी, 2024 प्रमुख सचिव
मध्यप्रदेश विधान सभा