मध्यप्रदेश विधान सभा

 

की

 

कार्यवाही

 

(अधिकृत विवरण)

 

 

 

__________________________________________________________

 

पंचदश विधान सभा                                                                  चतुर्दश सत्र

 

 

फरवरी-मार्च, 2023 सत्र

 

बुधवार, दिनांक  01 मार्च, 2023

 

(10 फाल्‍गुन, शक संवत्‌ 1944)

 

 

[ खण्ड-  14 ]                                                                             [अंक- 3 ]

 

__________________________________________________________

 

 

 

 

मध्यप्रदेश विधान सभा

 

बुधवार, दिनांक 01 मार्च, 2023

( 10 फाल्‍गुन, शक संवत्‌ 1944 )

विधान सभा पूर्वाह्न 11.01 बजे समवेत हुई.

{ अध्यक्ष महोदय (श्री गिरीश गौतम) पीठासीन हुए.}

 

 

 

अध्‍यक्षीय घोषणा

 

वर्ष 2023-2024 का बजट ग्रीन बजट के रूप में प्रस्‍तुत करने एवं समस्‍त

बजट साहित्‍य डिजिटल फार्मेट में (आई-पैड) में उपलब्‍ध कराया जाना

 

          अध्‍यक्ष महोदय -- राज्‍य शासन की ओर से पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते हुए वर्ष 2023-2024 का बजट ग्रीन बजट के रूप में प्रस्‍तुत करने का अनुरोध किया गया है. इस संबंध में शासन द्वारा समस्‍त बजट साहित्‍य डिजिटल फार्मेट में (आई-पैड) में उपलब्‍ध कराया जा रहा है. इस हेतु कार्य मंत्रणा समिति ने भी अनुशंसा की है.

          नेता प्रतिपक्ष (डॉ. गोविंद सिंह) -- अध्‍यक्ष महोदय, आज भारत सरकार ने 50 रुपये गैस सिलेण्‍डर में बढ़ा दिये हैं. मैं माननीय मुख्‍यमंत्री जी से अनुरोध करना चाहता हूं कि माननीय मुख्‍यमंत्री जी मध्‍यप्रदेश में जो महिलाओं का घर का बजट बिगाड़ा है, आप गैस सिलेण्‍डर में हुई वृद्धि को मध्‍यप्रदेश में लागू नहीं करेंगे. मेरा मुख्‍यमंत्री जी से अनुरोध है कि आप इस प्रकार की घोषणा करें. बजट आया नहीं पूरा आपने पहले से ही बजट की सेहत बिगाड़ दी. अभी आपने लगातार सेहत बिगाड़ दी.

          वित्‍त मंत्री (श्री जगदीश देवड़ा) -- अध्‍यक्ष महोदय, आपकी अनुमति से .. ..(व्‍यवधान)..

          अध्‍यक्ष महोदय -- बजट आने के बाद अवसर मिलेगा. आप क्‍या अवसर को खत्‍म करना चाहते हैं. भाई बजट प्रस्‍तुत होने के बाद, जो अभी बातें कहना चाहते हैं बाद में कहना ना. बैठ जाइये ना. ..(व्‍यवधान).. आप बैठ तो जाइये. मैं व्‍यवस्‍था दे रहा हूं ना. बैठ जाइये.

          श्री तरुण भनोत -- अध्‍यक्ष महोदय, आज गैस सिलेण्‍डर से घर में चूल्‍हा जल नहीं पा रहा है. गैस सिलेण्‍डर के बढ़े हुये दाम वापस होने चाहिये. ..(व्‍यवधान)..

          अध्‍यक्ष महोदय -- मेरी अनुमति के बिना माननीय वित्‍तमंत्री जी के अलावा अन्‍य किसी का नहीं लिखा जायेगा.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

11.04 बजे,          वर्ष 2023-2024 के आय-व्‍ययक का उपस्‍थापन.

          वित्‍त मंत्री (श्री जगदीश देवड़ा) --      

                                         

 

 

 

 

 

 

 

 

 

11.07 बजे                                बहिर्गमन

इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्‍यगण द्वारा सदन से बहिर्गमन

          नेता प्रतिपक्ष (डॉ. गोविन्‍द सिंह) -- अध्‍यक्ष महोदय, गैस सिलैण्‍डर के दाम बढ़ाए गए हैं, इसके संबंध में माननीय मुख्‍यमंत्री जी ने कोई वक्‍तव्‍य नहीं दिया, इसके विरोध में हम सदन से बहिगर्मन करते हैं.

(नेता प्रतिपक्ष, डॉ. गोविन्‍द सिंह के नेतृत्‍व में इंडियन नेशनल कांग्रेस के सदस्‍यगण द्वारा गैस सिलैण्‍डर के दाम बढ़ाने के संबंध में मुख्‍यमंत्री जी द्वारा कोई वक्‍तव्‍य नहीं दिए जाने के विरोध में सदन से बहिर्गमन किया गया.)

 

 

 

 

 

 

 

 

 

11.08 बजे               वर्ष 2023-2024 के आय-व्‍ययक का उपस्‍थापन (क्रमश:)

          वित्‍त मंत्री (श्री जगदीश देवड़ा) --

         

          अध्‍यक्ष महोदय-- सभी माननीय सदस्‍यों से अनुरोध है कि वह बजट भाषण होने दें. वित्‍त मंत्री जी के भाषण के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जाएगा. (व्‍यवधान) माननीय मुख्‍यमंत्री जी खड़े हुए हैं वह कुछ कहना चाहते हैं.

          मुख्‍यमंत्री (श्री शिवराज सिंह चौहान)-- माननीय अध्‍यक्ष महोदय, मैं निवेदन करना चाहता हूं कि पूरा प्रदेश बजट भाषण सुनना चाहता है और यह बजट सत्र की सबसे प्रमुख गतिविधि होती है. प्रतिपक्ष को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन जन‍ता भी बजट भाषण को सुनना चाहती है. मैं माननीय नेता प्रतिपक्ष जी से और कमलनाथ जी से प्रार्थना करता हूं कि कम से कम बजट भाषण में ऐसा व्‍यवधान न करें. आपको जो आलोचना करनी है उसके लिए आपके पास समय है और यह परम्‍परा भी नहीं रही है कि बजट भाषण में, वित्‍त मंत्री जी के भाषण में हर शब्‍द पर टोका-टाकी की जाए. मैं प्रार्थना करूंगा कि आप बजट भाषण को शांतिपूर्वक होने दीजिए. आपको जो कहना है आप बाहर कहिए, बहस में कहिए कौन इंकार करता है.

          श्री सज्‍जन सिंह वर्मा-  इनको असत्‍य बोलने का गोल्‍ड मैडल दे दीजिये.

          अध्‍यक्ष महोदय- सज्‍जन सिंह जी, ये सब तो आप बजट की चर्चा में भी कह सकते हैं, उसमें कुछ अलग से तो कहना नहीं है.

...(व्‍यवधान)...

          श्री कमल नाथ-  माननीय अध्‍यक्ष महोदय, मुझे बहुत सारे बजट भाषण सुनने का मौका मिला है. परंतु आज जो शुरूआत हुई है, रसोई गैस सिलेंडर के 50 रुपये दाम बढ़े हैं, जो मंहगाई आज हमारी बहनों को झेलनी पड़ रही है, इसलिए आज ये सभी सदस्‍य उत्‍तेजित हो गए हैं. आपको भी इस बात का एहसास करना पड़ेगा कि एक तरफ आप कहते हैं कि लाडली बहनें और दूसरी तरफ ये आता है कि गैस सिलेंडर के भाव बढ़ गए हैं.

          संसदीय कार्य मंत्री (डॉ. नरोत्‍तम मिश्र)-  यह राज्‍य सरकार का बजट है और राज्‍य सरकार ने कोई गैस सिलेंडर की कीमत नहीं बढ़ाई है. आपके नेता दिल्‍ली में बोल नहीं पाते हैं क्‍या ?

...(व्‍यवधान)...

          अध्‍यक्ष महोदय-  माननीय सदस्‍यों से अनुरोध है कि वित्‍त मंत्री जी का भाषण होने दीजिये. आप सभी को पूरा अवसर मिलेगा. आप सभी बैठ जायें. माननीय वित्‍त मंत्री जी के अलावा किसी का नहीं लिखा जायेगा.

          श्री जगदीश देवड़ा-  आप लोग विचलित न हों. 

...(व्‍यवधान)...

 

 

 

         

( सत्‍ता पक्ष के सदस्‍यगण द्वारा बधाई हो-बधाई हो की आवाजें)

( मेंजों की थपथपाहट)

          श्री जगदीश देवड़ा:- अध्‍यक्ष महोदय, मैं, राज्‍यपाल महोदय के निर्देशानुसार वर्ष 2023-2024 के आय-व्‍ययक के उपस्‍थापन के साथ-साथ मध्‍यप्रदेश राजकोषीय उत्‍त्‍रदायित्‍व एवं बजट प्रबंधन अधिनियम, 2005 के अंतर्गत यथा-अपेक्षित राजकोषीय नीति का विवरण वर्ष 2023-24 सदन के समक्ष रखता हूं.

          अध्‍यक्ष महोदय:- मैं, आय-व्‍ययक पर सामान्‍य चर्चा के लिये दिनांक 03 मार्च, 2023 नियत करता हूं.

          आय व्‍ययक में सम्मिलित मांगों पर प्रस्‍तुत किये जाने वाले कटौती प्रस्‍तावों की सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में आज दिनांक 01 मार्च, 2023 को सायंकाल 5.00 बजे तक विधान सभा सचिवालय में दी जा सकती हैं.

 

 

अध्‍यक्षीय घोषणा

आजादी के अमृत महोत्‍सव के अवसर पर एम.आई.टी स्‍कूल ऑफ गवर्नमेंट पुणे द्वारा 18 जून, 2023 से चार दिवसीय '' राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन'' मुंबई में आयोजित किया जाना.

          अध्‍यक्ष महोदय:- आजादी के अमृत महोत्‍सव के अवसर पर एम.आई.टी स्‍कूल ऑफ गवर्नमेंट पुणे द्वारा 18 जून, 2023 से चार दिवसीय '' राष्‍ट्रीय विधायक सम्‍मेलन'' मुंबई में आयोजित किया जा रहा है.

          इसमें सभी राज्‍यों के विधायकों को आमंत्रित किया गया है.

          आयोजकों की ओर से विधान सभा परिसर में एक स्‍टॉल लगाया गया है.

          इस सम्‍मेलन में भाग लेने के इच्‍छुक सदस्‍य उक्‍त स्‍टॉल पर नामांकन करा सकते हैं.

 

 

          अध्‍यक्ष महोदय:- विधान सभा की कार्यवाही गुरूवार, दिनांक 2 मार्च, 2023 को प्रात: 11.00 बजे तक के लिये स्थगित.

          अपराह्न 12.48 बजे विधान सभा की कार्यवाही गुरूवार, दिनांक 2 मार्च , 2023 ( 11 फाल्‍गुन, शक संवत् 1944) के पूर्वाह्न 11.00 बजे तक के लिये स्‍थगित की गई.

 

                                                                            

भोपाल                                                                            अवधेश प्रताप सिंह

दिनांक: 1 मार्च, 2023                                                              प्रमुख सचिव

                                                                                मध्‍यप्रदेश विधान सभा