मध्यप्रदेश विधान सभा
की
कार्यवाही
(अधिकृत विवरण)
__________________________________________________________
चतुर्दश विधान सभा त्रयोदश सत्र
फरवरी-मई, 2017 सत्र
बुधवार, दिनांक 1 मार्च, 2017
(10 फाल्गुन, शक संवत् 1938)
[खण्ड- 13 ] [अंक- 6 ]
__________________________________________________________
मध्यप्रदेश विधान सभा
बुधवार, दिनांक 1 मार्च, 2017
(10 फाल्गुन, शक संवत् 1938)
विधान सभा पूर्वाह्न 11.01 बजे समवेत हुई.
{अध्यक्ष महोदय (डॉ. सीतासरन शर्मा) पीठासीन हुए.}
वर्ष 2017-2018 के आय-व्ययक का उपस्थापन
अध्यक्ष महोदय-- अब श्री जयंत मलैया, वित्त मंत्री वर्ष 2017-2018 के आय-व्ययक का उपस्थापन करेंगे.
वित्त मंत्री (श्री जयंत मलैया) --
12.10 बजे अध्यक्षीय घोषणा
(1) वर्ष 2017-18 के आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा
अध्यक्ष महोदय - मैं, गुरूवार दिनांक 2 एवं शुक्रवार 3 मार्च, 2017 आय-व्ययक पर सामान्य चर्चा के लिये नियत करता हूँ. आय-व्ययक में सम्मिलित मांगों पर प्रस्तुत किए जाने वाले कटौती प्रस्तावों की सूचनाएं निर्धारित प्रपत्र में आज दिनांक 1 मार्च, 2017 को सायंकाल 5 बजे तक विधान सभा सचिवालय में दी जा सकती हैं.
(2) परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी का उद्बोधन कार्यक्रम
अध्यक्ष महोदय - माननीय सदस्यों के लिये आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक परम पूज्य श्री श्री रविशंकर जी का उद्बोधन कार्यक्रम आज बुधवार, दिनांक 1 मार्च, 2017 को अपरान्ह 1.00 बजे मध्यप्रदेश विधान सभा भवन स्थित मानसरोवर सभागार में आयोजित किया गया है.
उक्त कार्यक्रम में माननीय सदस्य उपस्थित होकर लाभ लेने का कष्ट करें.
विधानसभा की कार्यवाही गुरूवार दिनांक 2 मार्च, 2017 को प्रात: 11.00 बजे तक के लिये स्थगित.
मध्याह्न 12.11 बजे विधानसभा की कार्यवाही गुरूवार, दिनांक 2 मार्च, 2017 ( 11 फाल्गुन, शक संवत् 1938 ) के पूर्वाह्न 11.00 बजे तक के लिये स्थगित की गई.
भोपाल : अवधेश प्रताप सिंह
दिनांक- 1 मार्च, 2017 प्रमुख सचिव
मध्यप्रदेश विधान सभा