hdr
भूतपूर्व राज्‍यपाल, मध्‍यप्रदेश  


श्री राम नरेश यादव
(दिनाँक 8.9.2011 से 7.9.2016 तक)

पिता का नाम -- स्‍व. श्री गया प्रसाद यादव     
जन्म तिथि -- 1 जुलाई, 1928      
जन्म स्थान -- ग्राम-आंधीपुर (अम्‍बारी), जिला-आजमगढ़ (उ.प्र.)     
वैवाहिक स्थिति -- विवाहित     
पत्नी का नाम -- स्‍व. श्रीमती अनारीदेवी उर्फ श्रीमती शांति देवी यादव     
संतान -- 3 पुत्र, 5 पुत्रियां     
शैक्षणिक योग्यता -- एम.ए., एल.एल.बी.     
अभिरुचि -- अध्‍ययन एवं लेखन     
स्थायी पता -- मोहल्‍ला अलवल, आजमगढ़ (उ.प्र.)     
स्थानीय पता -- राजभवन, भोपाल (म.प्र.)   


सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम : 
                
छात्र जीवन से समाजवादी विचारधारा से प्रभावित. चिंतामणि एंग्‍लो बंगाली इन्‍टरमीडिएट कॉलेज, वाराणसी में तीन वर्ष तक एवं पट्टी नरेन्‍द्रपुर इंटर कॉलेज जौनपुर में प्रवक्‍ता रहे. सन् 1953 में आजमगढ़ में वकालत. विभिन्‍न आंदालनों में अनेक बार गिरफ्तार एवं आपातकाल में जून 1975 से फरवरी 1977 तक मीसा में निरूद्ध. 1978-79, 1985-1988 एवं 1996-2007 में उत्‍तर प्रदेश विधान सभा के सदस्‍य एवं 23 जून 1977 से 15 फरवरी 1979 तक उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री. 1977 में छठी लोक सभा एवं 1988-1994 में राज्‍य सभा के सदस्‍य रहे. विभिन्‍न संसदीय एवं विभागीय समितियों के सदस्‍य. संसदीय दल के उप नेता. 1989 से कांग्रेस के सदस्‍य. अखिल भारतीय राजीव ग्राम्‍य विकास मंच. अखिल भारतीय खादी ग्रामोद्योग कमीशन कर्मचारी यूनियन और कोयला मजदूर संगठन कांग्रेस के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहे. बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय की एक्‍जीक्‍जूटिव कौंसिल के सदस्‍य रहे. अखिल भारतीय अन्‍य पिछड़ा वर्ग (ओ.बी.सी.) रेलवे कर्मचारी महासंघ के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष. जनता इंटर कॉलेज, अंबारी (आजमगढ़) के प्रबंधक, गांधी गुरूकुल इंटर कॉलेज, भंवरनाथ (आजमगढ़) की प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष एवं अनेक शिक्षण संस्‍थाओं के संरक्षक. इंडियन कौंसिल ऑफ एग्रीकल्‍चरल रिसर्च की जनरल और गवर्निंग बॉडी के सदस्‍य रहे.          
8 सितंबर, 2011 से 7 सितंबर, 2016 तक मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल.