hdr

(भूतपूर्व राज्‍यपाल, मध्‍यप्रदेश)  
डॉ. बलराम जाखड़
(दिनांक 30.06.2004 से 29.06.2009 तक)

     पिना का नाम -- स्‍व. चौधरी श्री राजाराम जाखड़
     जन्‍मतिथि -- 23 अगस्‍त, 1923
     जन्‍म स्‍थान -- पंजकोसी, जिला- फिरोजपुर (पंजाब)
     वैवाहिक स्थिति -- विवाहित
     पत्‍नी का नाम -- स्‍व. श्रीमती रामेश्‍वरी देवी
     संतान -- 3 पुत्र, 2 पुत्रियां
     शैक्षणिक योग्‍यता -- स्‍नातक (संस्‍कृत ऑनर्स)
     अभिरूचि -- खेलकूद, कृषि, अध्‍ययन
     स्‍थायी पता -- ग्राम- पंजकोसी, जिला फिरोजपुर (पंजाब)
     

     सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :
                        1972 में पंजाब विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं मंत्रिमंडल में उप मंत्री रहे. 1977 में पुन: सदस्‍य निर्वाचित एवं विपक्ष के नेता. फलोद्यान में विशिष्‍ट उपलब्धियों के लिए 1975 में ''उद्यान पंडित'' के राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार से सम्‍मानित. हरियाणा कृषि विश्‍वविद्यालय हिसार तथा गुरूकुल कांगड़ी विश्‍वविद्यालय हरिद्वार द्वारा क्रमश: ''डॉक्‍टर ऑफ साइंस'' एवं ''विद्या मार्तण्‍ड'' की मानद उपाधियों से विभूषित. 1980 एवं 1984 में लोक सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं लगातार दो बार अध्‍यक्ष, लोक सभा रहे. 1984 में राष्‍ट्रमण्‍डल संसदीय संघ की कार्यकारिणी के अध्‍यक्ष निर्वाचित. भारत कृषक समाज के आजीवन अध्‍यक्ष. जलियांवाला बाग मेमोरियल ट्रस्‍ट की प्रबंध समिति के अध्‍यक्ष. 1990-92 में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (इ) के महासचिव. 1991 में लोक सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं मंत्री कृषि विभाग रहे. 1998 में पुन: लोक सभा सदस्‍य निर्वाचित. विभिन्‍न संसदीय समितियों के सभापति और सदस्‍य रहे. अनेक देशों की यात्रा.  ''पीपल, पार्लियामेंट एंड एडमिनिस्‍ट्रेशन'' और ''न्‍यू हॉरीजन्‍स इन एग्रीकल्‍चर इन इंडिया'' नामक दो पुस्‍तकें और विभिन्‍न विषयों पर अनेक लेख प्रकाशित.
                    दिनॉंक 30.जून, 2004 से 29 जून, 2009 तक मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल रहे.