hdr
(भूतपूर्व राज्‍यपाल, मध्‍यप्रदेश)    


कुंवर महमूद अली खॉं
(दिनांक 06.02.1990 से 23.06.1993 तक)

पिता--                           स्‍व. श्री राव हकीम अली खॉं    
जन्‍म--                           16 जून, 1920/ जोगीपुरा, मेरठ (उ.प्र.)     
शिक्षा--                          बी.ए., एल.एल.बी.    
विवाहित--                     विवाहित     
पारिवारिक पृष्‍ठभूमि--    राजपूत (परमारवंश) मुस्लिम, अपनी सांस्‍कृतिक परम्‍पराओं पर गर्व, राजाभोज और उज्‍जैन के सम्राट विक्रमादित्‍य तथा पूर्वकाल की धारा नगरी (वर्तमान में धार) के कल्‍याण सिंह के वंशज. विक्रम संवत् - 1815 में इनके पूर्वज ग्राम जोगीपुरा में आये. एक पूर्वज राव मोजीसिंह ने विक्रम संवत् - 1411 में फिरोजशाह तुगलक के शासनकाल में इस्‍लाम धर्म स्‍वीकार किया. परिवार में राजपूतों के रीतिरिवाज और अन्‍य व्‍यवहार मान्‍य।       


सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम : 
     
          
बाल्‍यावस्‍था से राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के स्‍वयं सेवक. राजनैतिक यात्रा सन् 1965 में भारतीय जनसंघ के गलगला वार्ड के सदस्‍य के रूप में प्रारम्‍भ की. सन् 1973 में भारतीय जनसंघ की ओर से जबलपुर नगरनिगम में वरिष्‍ठ पार्षद निर्वाचित. भूमिगत रहकर 14 नवम्‍बर, 1975 को जबलपुर में आपातकाल के विरूद्ध प्रथम आंदोलन का नेतृत्‍व किया. आपातकाल की समाप्ति तक 19 महीने जेल में निरूद्ध रहे. जन समस्‍याओं के निराकरण हेतु अनेक बार जेल यात्राएं की. सन् 1979 में तिलक वार्ड से निगम हेतु पार्षद निर्वाचित तथा नगर निगम में तत्‍कालीन जनता पार्टी के नेता. भारतीय जनता पार्टी के दो बार जिला महामंत्री तथा भा.ज.पा. के जिलाध्‍यक्ष एवं भा.ज.पा. के प्रदेश मंत्री. जबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष, रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय जबलपुर की विद्वत परिषद के सदस्‍य निर्वाचित. भा.ज.पा. नगर निगम एवं नगर पालिका मोर्चा के प्रदेश प्रभारी तथा भा.ज.पा. के जबलपुर संभाग प्रभारी. सन् 1991 में निजी डेरी मालिकों द्वारा दूध के भावों में की गई वृद्धि के विरूद्ध 72 घंटों का तथा अनुसूचित जाति की बस्तियों में पेयजल व्‍यवस्‍था हेतु चार दिन तक अनशन. सन् 1993 में दशम् विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं भा.ज.पा. विधायक दल के सचेतक रहे. सन् 1998 में ग्‍यारहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं दिनांक 11 फरवरी, 1999 से 5 दिसंबर, 2003 तक उपाध्‍यक्ष, मध्‍यप्रदेश विधान सभा रहे. यूनाईटेड किंगडम, फ्रांस, इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, बैल्जियम, नीदरलैंड, स्विट्जरलैण्‍ड, फिजी, साउथ अफ्रीका, हांगकॉंग, चीन, जापान, नाईजीरिया, आस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैण्‍ड, सिंगापुर एवं पाकिस्‍तान की यात्रा. सन् 2003 में बारहवीं विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं दिनांक 16 दिसम्‍बर, 2003 से 4 जनवरी, 2009 तक अध्‍यक्ष, मध्‍यप्रदेश विधानसभा रहे.                    
सन् 2008 में चौथी बार विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित. एवं जनवरी, 2009 से निधन दिनांक तक अध्‍यक्ष, म.प्र. विधान सभा.           

टिप्‍पणी :- 05 नवम्‍बर, 2013 को दिवंगत.