hdr
(भूतपूर्व राज्‍यपाल, मध्‍यप्रदेश)  
श्री क्‍यासम्‍बल्लि चेंगलराव रेड्डी
(दिनांक 11.02.1965 से 02.02.1966 तक तथा दिनांक 10.02.1966 से 7.3.1971 तक)

     जन्‍म -- 04. मई, 1902
     शिक्षा -- बी.ए., बी.एल.एल.एल.डी (Honoris causa)

     सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम
              आप मैसूर पीपुल्‍स फेडरेशन के सन् 1935 से 1937 तक प्रेसीडेन्‍ट रहे. कुछ समय तक ''जनवाणी के सम्‍पादक रहे. सन् 1937-38 तथा 1946-47 में मैसूर कांग्रेस के अध्‍यक्ष रहे. तथा मैसूर राज्‍य में उत्‍तरदायित्‍वपूर्ण शासन की स्‍थापना हेतु सत्‍याग्रह किया. सन् 1944-45 में अखिल भारतीय देशी राज्‍य प्रजा परिषद् की कार्यकारिणी के सदस्‍य रहे. सन् 1947 से 1952 तक 3 बार लगातार मैसूर विधानसभा के नेता तथा मैसूर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रहे. भारतीय संविधान सभा के सन् 1947 से 1950 तक सदस्‍य रहे. सन् 1952 में मैसूर विधानसभा के सदस्‍य चुने गये तथा सन् 1952 से 1957 तक राज्‍य सभा के सदस्‍य तथा उत्‍पादन विभाग के मंत्री रहे और सन् 1957 से 1964 तक लोक सभा के सदस्‍य रहे. स्‍कूल ऑफ इकनॉमिक्‍स के संस्‍थापक सदस्‍य रहे. सन् 1957-61 में आप निर्माण, आवास और आपूर्ति के मंत्री रहे तथा 1961-62 में वाणिज्‍य तथा उद्योग मंत्री रहे. सन् 1963-64 में संसद की कांग्रेस पार्टी के उपनेता रहे.
आपने संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका, रूस और यूनाइटेड किंगडम की यात्रा भी की थी.
दिनांक 11 फरवरी 1958 से 8 मार्च 1971 तक आप मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल के पद को सुशोभित करते रहे.
                         आपका 27 फरवरी 1976 को देहावसान हो गया.