![]() |
|
(भूतपूर्व कार्यवाहक राज्यपाल, मध्यप्रदेश) श्री गुरूप्रसन्न सिंह (दिनांक 26.5.1981 से 09.7.1981 तक) |
जन्म तिथि -- 3 जनवरी, 1922
जन्म स्थान -- रायपुर ग्राम, रीवा जिला शिक्षा -- एम.ए., एल.एल.बी. व्यवसाय -- वकालत |
सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :
शिक्षा समाप्त करने के पश्चात् सन् 1944 में आपने रीवा में वकालत प्रारम्भ की. सन् 1946-56 में टी.आर.एस. कॉलेज, रीवा में सिविल लॉ के अंशकालिक व्याख्याता रहे. सन् 1954 में विन्ध्यप्रदेश के जुडीशियल कमिश्नर्स कोर्ट में एडवोकेट रहे. सन् 1956 में जबलपुर हाईकोर्ट में वकालत की. सन् 1967 में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय में एडीशनल जज रहे तथा सन् 1968 में जज. आपकी पुस्तक "Principles of statutory Interpretation" 1966 में प्रकाशित हुई. दिनांक 5 अक्टूबर, 2013 को दिवंगत. |