hdr

(भूतपूर्व राज्‍यपाल, मध्‍यप्रदेश)
श्री चेप्‍पुदिरा मुथाना पुनाचा
(दिनांक 17.8.1978 से 29.4.1980 तक)

     जन्‍म -- 16.9.1910 में ग्राम उत्‍तूर, दक्षिण कुर्ग में हुआ.
     शिक्षा -- कुर्ग में मरकरा तथा विराजपेट तथा सेंटअलायसिस कॉलेज, मंगलौर में शिक्षा प्राप्‍त की.
     विवाहित -- 2 पुत्र एवं 2 पुत्रियां.

     सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :
                        विद्यार्थी जीवन से ही भारतीय स्‍वतंत्रता आंदोलन में रूचि होने के कारण अध्‍ययन छोड़कर सन् 1930 में स्‍वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गये. सन् 1932 तथा 1933 में दो बार कारावास हुआ. सन् 1940-41 में व्‍यक्तिगत रूप से सत्‍याग्रह आंदोलन में भाग लेने के कारण कारावास हुआ. सन् 1942-44 में ''भारत छोड़ो'' आंदोलन में नजरबन्‍द रहे. सन् 1933 में कुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के सेक्रेटरी रहे. सन् 1938 में प्रान्‍तीय कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्‍य तथा कुर्ग डिस्ट्रिक्‍ट बोर्ड के लिए निर्वाचित हुए तथा 1941 में उसके अध्‍यक्ष रहे. सन् 1945 में कुर्ग विधान परिषद् के सदस्‍य निर्वाचित हुए तथा 1945-51 में परिषद् में कांग्रेस विधायक दल के नेता रहे. सन् 1947-51 में संविधान सभा के सदस्‍य तथा अस्‍थायी संसद के सदस्‍य रहे. सन् 1952-56 में कुर्ग के मुख्‍यमंत्री रहे.
                        नया मैसूर राज्‍य निर्मित होने पर 1956 में उद्योग तथा वाणिज्‍य मंत्री रहे तथा बाद में गृह कार्य तथा उद्योग मंत्री रहे. सन् 1959-63 में भारतीय व्‍यापार निगम के सभापति रहे.
                       सन् 1960 में कुछ पूर्व यूरोप के देशों को जाने वाले भारत सरकार के व्‍यापार प्रतिनिधि मण्‍डल के नेता रहे. सन् 1961 में जापान को जाने वाले राज्‍य व्‍यापार निगम के प्रतिनिधि मण्‍डल के नेता रहे. अप्रैल, 1964 में राज्‍य सभा के सदस्‍य निर्वाचित हुए तथा 1 से 24 जनवरी 1966 तक वित्‍त मंत्रालय के राज्‍यमंत्री रहे. 25 जनवरी 1966 से 12 मार्च, 1967 तक परिवहन, उद्वहन, नौवहन तथा पर्यटन मंत्रालय में राज्‍यमंत्री तथा 13 मार्च 1967 से 1969 तक रेलवे मंत्री रहे.
                    आपने जापान, चेकोस्‍लोवाकिया, रूमानिया, हंगरी तथा यूगोस्‍लाविया की यात्रा की.
                    आप दिनांक 17.8.1978 से 29.4.1980 तक मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल रहे.
                    आपका दिनॉंक 03.08, 1990 को देहावसान हो गया.