hdr
 
भूतपूर्व राज्‍यपाल, मध्‍यप्रदेश
श्री ओ. पी. कोहली
(दिनाँक 08/09/2016 से 23/01/2018 तक)
( दिनाँक 16/05/2018 से 02/06/2018 तक)
 
     पिता का नाम -- स्‍वर्गीय श्री मनोहर लाल कोहली
     माता का नाम -- स्‍वर्गीय श्रीमती शिवदेवी
     जन्म तिथि -- 9 अगस्‍त, 1935
     जन्म स्थान -- दिल्‍ली
     पत्नी का नाम -- श्रीमती अविनाश कोहली
     संतान -- 01 पुत्र, 02 पुत्रियां
     शैक्षणिक योग्यता -- एम.ए. (हिन्‍दी), प्रभाकर, साहित्‍य रत्‍न
     अभिरुचि -- अकादमिक एवं शैक्षिक गतिविधियां
     स्थानीय पता -- राजभवन, भोपाल (म.प्र.)

     सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :
           हंसराज कालेज (दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय) पार्लियामेंट के पी.एम., दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय स्‍टूडेंट्स यूनियन (डूसू) की एक्‍जीक्‍यूटिव के सदस्‍य एवं लगातार तीन वर्ष तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के अखिल भारतीय अध्‍यक्ष रहे. 37 वर्ष तक हंसराज कालेज एवं देशबंधु कालेज (दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय) में व्‍याख्‍याता रहे एवं 1994 में रीडर पद से सेवानिवृत्‍त. 1973-79 में दिल्‍ली यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (डूटा) के अध्‍यक्ष, दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय की एकेडमिक एंड एक्‍जीक्‍यूटिव कौंसिल के निर्वाचित सदस्‍य तथा नेशनल डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (एन डी टी एफ) के अध्‍यक्ष रहे. मीसा में गिरफ्तार एवं 19 माह दिल्‍ली, आगरा और वाराणसी की जेलों में निरूद्ध रहे. 1994-2000 में राज्‍य सभा सदस्‍य निर्वाचित और राज्‍य सभा की आवासीय समिति एवं पटल पर रखे गए पत्रों संबंधी समिति तथा शहरी और ग्रामीण विकास और वित्‍त संबंधी स्‍थायी समितियों के सदस्‍य रहे.  1991-95 एवं 2009-10 में भा.ज.पा. दिल्ली राज्‍य के अध्‍यक्ष, बी.जे.पी. के राष्‍ट्रीय सचिव, जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, चंडीगढ्, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश एवं राजस्‍थान के प्रभारी, बी.जे.पी. की केन्‍द्रीय अनुशासन समिति के सचिव एवं अध्‍यक्ष तथा बी.जे.पी. के मुख्‍यालय प्रभारी रहे.
          16 जुलाई, 2014 से गुजरात एवं 8 सितंबर, 2016 से 23 जनवरी, 2018 तक मध्‍यप्रदेश के राज्‍यपाल.
           दिनांक 16.05.2018 से 02/06/2018 तक मध्‍यप्रदेश के कार्यवाहक राज्‍यपाल.