hdr

 

         क्रमांक 39

मध्‍यप्रदेश विधान सभा

पत्रक भाग-दो

गुरुवार, दिनांक 21 फरवरी, 2019 (फाल्‍गुन 2, 1940)

मध्‍यप्रदेश विधान  सभा की  (1) लोक लेखा (2) प्राक्‍कलन (3) सरकारी उपक्रमों संबंधी

   (4)  अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के कल्‍याण संबंधी और

(5)  स्‍थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समितियों के लिए सदस्‍यों का निर्वाचन.

 

मध्‍यप्रदेश विधान सभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमावली के क्रमश: नियम 221(3), 223 (1), 223-क(1), 234-क(1) तथा 234 (ढ़) के अधीन माननीय अध्‍यक्ष, मध्‍यप्रदेश विधान सभा द्वारा (1) लोक लेखा, (2) प्राक्‍कलन, (3) सरकारी उपक्रमों संबंधी, (4) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के कल्‍याण संबंधी तथा (5) स्‍थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समितियों के लिए वर्ष 2019-2020 की अवधि में सेवा करने के लिए  विधान सभा के निम्‍नलिखित सदस्‍यों को दिनांक  21 फरवरी, 2019 को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है तथा नियम 180 के उपनियम (1) के अधीन उक्‍त समितियों के सभापतियों को नियुक्‍त किया गया है:-

(1) लोक लेखा समिति

(2) प्राक्‍कलन समिति

1.

श्री कुणाल चौधरी

1.

श्री कमलेश प्रताप शाह

2.

श्री गिरीश गौतम

2.

श्री करण सिंह वर्मा

3.

श्री गोपाल सिंह चौहान

3.

श्री बैजनाथ कुशवाह

4.

श्री घनश्‍याम सिंह

4.

श्री भारत सिंह कुशवाह 

5.

श्री दिनेश राय मुनमुन

5.

डॉ. मोहन यादव

6.

डॉ. नरोत्‍तम मिश्र

6.

श्री यशपाल सिंह सिसौदिया

7.

श्री प्रवीण पाठक

7.

श्री योगेन्‍द्र सिंह बाबा

8.

श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया

8.

श्री राजेन्‍द्र शुक्‍ल

9.

श्री रमेश मेन्‍दौला

9.

श्री विशाल जगदीश पटेल

10.

श्री संजीव सिंह संजू

10.

श्री सुरेन्‍द्र सिंह शेरा भैया

11.

श्री हरदीप सिंह डंग

11.

श्री सोहनलाल बाल्‍मीक

डॉ. नरोत्‍तम मिश्र, सदस्‍य को इस समिति का सभापति नियुक्‍त किया गया है.

श्री सोहनलाल बाल्‍मीक, सदस्‍य को इस समिति का सभापति नियुक्‍त किया गया है.

 

 

 


 

(3) सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति

(4) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़े वर्ग के कल्‍याण संबंधी समिति

1.

श्री अजय विश्‍नोई

1.

डॉ. अशोक मर्सकोले

2.

श्री ग्‍यारसीलाल रावत

2.

श्री कमलेश जाटव

3.

श्री जालम सिंह पटेल

3.

श्री कुंवर सिंह टेकाम

4.

श्रीमती नीना विक्रम वर्मा

4.

श्री पांचीलाल मेढ़ा

5.

श्री प्रद्युम्‍न सिंह लोधी मुन्‍ना भैया

5.

इंजी. प्रदीप लारिया

6.

श्री बहादुर सिंह चौहान

6.

श्री प्रेम सिंह पटेल

7.

श्री रवि जोशी

7.

श्री फुन्‍देलाल सिंह मार्को

8.

श्री लक्ष्‍मण सिंह

8.

श्री बाबू जण्‍डेल

9.

कुंवर विक्रम सिंह नातीराजा

9.

श्री महेश परमार

10.

श्री विजयपाल सिंह

10.

श्री रामलाल मालवीय

11.

श्री संजय यादव

11.

श्री रामखेलावन पटेल

श्री  लक्ष्‍मण सिंह, सदस्‍य को इस समिति का सभापति नियुक्‍त किया गया है.

12.

श्री रामलल्‍लू वैश्‍य

13.

श्री सुनील सराफ

14.

श्री हरिशंकर खटीक

15.

डॉ. हिरालाल अलावा

 

श्री रामलाल मालवीय, सदस्‍य को इस समिति का सभापति नियुक्‍त किया गया है.

 

(5) स्‍थानीय निकाय एवं पंचायतीराज लेखा समिति

 

 

1.

श्री आकाश कैलाश विजयवर्गीय

 

 

2.

श्री केदारनाथ शुक्‍ल

 

 

3.

श्री दिव्‍यराज सिंह

 

 

4.

श्री दिलीप सिंह गुर्जर

 

 

5.

श्री देवेन्‍द्र सिंह पटैल

 

 

6.

श्री बिसाहूलाल सिंह

 

 

7.

डॉ. राजेन्‍द्र पाण्‍डेय राजूभैया

 

 

8.

श्री विश्‍वास सारंग

 

 

9.

श्री विक्रम सिंह राणा

 

 

10.

श्री संजय उइके

 

 

11.

श्री संजय शुक्‍ला

 

 

श्री बिसाहूलाल सिंह, सदस्‍य को इस समिति का सभापति नियुक्‍त किया गया है.

 

 

ए.पी. सिंह,

प्रमुख सचिव,

मध्‍यप्रदेश विधान सभा.

 


समितियों हेतु निर्वाचित मान. सदस्‍यों के नाम  निर्वाचन नियमों के अनुसार देवनागरी वर्णमाला के अनुक्रम में  अंकित किये गये हैं