hdr

(भूतपूर्व उपाध्‍यक्ष, मध्‍यप्रदेश विधान सभा)  
श्री कन्‍हैयालाल यादव
अष्‍टम् विधान सभा (1985-1990)
(दिनांक 12.03.1986 से 03.03.1990)

 
     पिता -- श्री रामनाथ यादव
     जन्‍मतिथि -- सन् 1925
     जन्‍म स्‍थान -- इन्‍दौर
     वैवाहिक स्थिति -- विवाहित
     शैक्षणिक योग्‍यता -- एम्ए्, एल.एल.बी., साहित्‍य रत्‍न
      विदेश यात्रा







--







सन् 1961 में कोलम्‍बो प्‍लान के तहत् इंग्‍लैण्‍ड में श्रम संगठन प्रशिक्षण, तदुपरांत पूर्व जर्मनी, पश्चिमी जर्मनी, स्विट्जरलैण्‍ड, फ्रांस, संयुक्‍त अरब गणराज्‍य, इटली आदि देशों की श्रमिक गतिविधियों का अध्‍ययन. सन् 1979 में बैंकाक (थाईलैण्‍ड) में स्‍वाधीन, श्रम संगठनों के अंतर्राष्‍ट्रीय महासंघ द्वारा आयोजित सम्‍मेलन में भारतीय प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया. लन्‍दन सिटी एण्‍ड गिल्‍ड्स इन्‍स्‍टीट्यूट से कपड़ा उद्योग तकनीक और व्‍यवस्‍था की परीक्षा उत्‍तीर्ण.

     सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :
                                            सन् 1946 में साधारण श्रमिक के रूप में कार्य शुरू किया और शीघ्र ही सुपरवाईजर बन गए. सन् 1955 में इन्‍दौर नगरपालिका के पार्षद, तत्‍पश्‍चात् नगर निगम परिषद में विधि एवं राजस्‍व समिति के अध्‍यक्ष रहे. सन् 1954 में इन्‍दौर मिल मजदूर संघ के माध्‍यम से इंटक की गतिविधियों में संलग्‍न. 25 वर्षों से मध्‍यप्रदेश टेक्‍सटाइल सुपरवाईजर स्‍टाफ यूनियन के अध्‍यक्ष. 12 वर्ष तक इन्‍दौर मिल मजदूर संघ के प्रधान मंत्री. 14 वर्षों तक मध्‍यप्रदेश इंटक के मंत्री. अखिल भारतीय कपड़ा मजदूरों के महासंघ के 2 वर्ष तक मंत्री. वर्ष 1980 के आम चुनाव में कांग्रेस (इ) के प्रत्‍याशी के रूप में म.प्र. विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित हुए. वर्ष 1981 से लगातार 4 वर्ष तक मध्‍यप्रदेश गन्‍दी बस्‍ती उन्‍मूलन मण्‍डल के अध्‍यक्ष. इन्‍दौर शहर की कांग्रेस कार्यकारिणी व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जनरल कौंसिल के सदस्‍य, प्रदेश कांग्रेस की तदर्थ समिति के सदस्‍य रहे.
                    पुन: वर्ष 1985 के आम चुनावों में विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित होने के उपरान्‍त मध्‍यप्रदेश विधान सभा की प्रत्‍यायुक्‍त विधान समिति के सभापति रहे. त्रैमासिक पत्रिका 'विधायिनी' के सम्‍पादक मण्‍डल के अध्‍यक्ष एवं 12.3.86 से 3.3.1990 तक उपाध्‍यक्ष म.प्र. विधान सभा.
                        दिनांक 12 नवंबर, 2012 को दिवंगत.