hdr

(भूतपूर्व उपाध्‍यक्ष, मध्‍यप्रदेश विधान सभा)  
श्री ईश्‍वरदास रोहाणी
एकादश विधान सभा (1998-2003)
(दिनांक 11.02.1999 से 05.12.2003 तक)

     पिता -- श्री चन्‍दूमल रोहाणी
     जन्‍मतिथि -- 30.जून, 1946
     जन्‍म स्‍थान -- कराची
     वैवाहिक स्थिति -- विवाहित
     पत्‍नी का नाम -- श्रीमती माया देवी
     संतान -- 2 पुत्र, 4 पुत्रियां
     शैक्षणिक योग्‍यता -- बी. कॉम., एल.एल.बी.
     व्‍यवसाय -- मुद्रण
     अभिरूचि -- अध्‍ययन, पीडि़त मानवता की सेवा
     
     
     
     

     सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :
                                      बाल्‍यावस्‍था से राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ के स्‍वयं सेवक. राजनैतिक यात्रा सन् 1965 में भारतीय जनसंघ के गलगला वार्ड के सदस्‍य के रूप में प्रारम्‍भ की. सन् 1973 में भारतीय जनसंघ की ओर से जबलपुर नगरनिगम में वरिष्‍ठ पार्षद निर्वाचित. भूमिगत रहकर 14 नवम्‍बर, 1975 को जबलपुर में आपातकाल के विरूद्ध प्रथम आंदोलन का नेतृत्‍व किया. आपातकाल की समाप्ति तक 19 महीने जेल में निरूद्ध रहे. जन समस्‍याओं के निराकरण हेतु अनेक बार जेल यात्राएं की. सन् 1979 में तिलक वार्ड से निगम हेतु पार्षद निर्वाचित तथा नगर निगम में तत्‍कालीन जनता पार्टी के नेता. भारतीय जनता पार्टी के दो बार जिला महामंत्री तथा भा.ज.पा. के जिलाध्‍यक्ष एवं भा.ज.पा. के प्रदेश मंत्री. जबलपुर विकास प्राधिकरण के अध्‍यक्ष, रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय जबलपुर की विद्वत परिषद के सदस्‍य निर्वाचित. भा.ज.पा. नगर निगम एवं नगर पालिका मोर्चा के प्रदेश प्रभारी तथा भा.ज.पा. के जबलपुर संभाग प्रभारी. सन् 1991 में निजी डेरी मालिकों द्वारा दूध के भावों में की गई वृद्धि के विरूद्ध 72 घंटों का तथा अनुसूचित जाति की बस्तियों में पेयजल व्‍यवस्‍था हेतु चार दिन तक अनशन. सन् 1993 में दशम् विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं भा.ज.पा. विधायक दल के सचेतक रहे. सन् 1998 में दूसरी बार विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं दिनांक 11 फरवरी, 1999 से 5 दिसंबर, 2003 तक उपाध्‍यक्ष, मध्‍यप्रदेश विधान सभा रहे.  सन् 2003 में तीसरी बार विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित एवं दिनांक 16 दिसम्‍बर, 2003 से 4 जनवरी, 2009 तक अध्‍यक्ष, मध्‍यप्रदेश विधानसभा रहे.
                    सन् 2008 में चौथी बार विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित. एवं जनवरी, 2009 से निधन दिनांक तक अध्‍यक्ष, म.प्र. विधान सभा.
                    टिप्‍पणी :- 05 नवम्‍बर, 2013 को दिवंगत.