hdr
भूतपूर्व मुख्‍यमंत्री, मध्यप्रदेश
श्री मोतीलाल वोरा
अष्‍टम् विधान सभा (1985-1990)
(दिनांक 13.03.1985 से 13.02.1988 एवं दिनांक 25.01.1989 से 09.12.1989 तक)

     पिता का नाम -- श्री मोहनलाल वोरा
     जन्म तिथि -- 20. दिसम्‍बर, 1928
     जन्म स्थान -- नागौर (राजस्‍थान)
     वैवाहिक स्थिति -- विवाहित
     शैक्षनिक एवं व्‍यावसायिक योग्यता -- प्रारम्भिक शिक्षा के पश्‍चात् टेक्निकल एवं मेन्‍टेन्‍स कोर्स तथा पत्रकारिता में प्रशिक्षण.
     व्‍यवसाय -- पत्रकारिता, लेखन.
     स्थायी पता -- 33, मोहननगर वार्ड दुर्ग, जिला-दुर्ग (म.प्र.)

     सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :
                        सन् 1957 में गांधी स्‍मारक समिति के गठनकर्ता और उसके महामंत्री. सन् 1958 में राजनांदगांवा में राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की आदमकद कांस्‍य प्रतिमा का अनावरण तथा गांधी सांस्‍कृतिक भवन के उद्घाटन कराने में सक्रिय, नवभारत, नागपुर और रायपुर, नागपुर टाइम्‍स, मध्‍यप्रदेश क्रॉनिकल और नवभारत टाइम्‍स, बम्‍बई के संवाददाता. सन् 1963 में दुर्ग में राजेन्‍द्र स्‍मारक समिति के गठनकर्ता एवं उसके महामंत्री बने. दुर्ग में डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद एवं सरदार पटेल की कांस्‍य प्रतिमाएं लगवाने हेतु आयोजन किये. दुर्ग जिला हिन्‍दी साहित्‍य समिति के चार साल अध्‍यक्ष. सन् 1968 में नगरपालिका परिषद् के सदस्‍य, परिषद की स्‍थाई समिति के सदस्‍य और लोक निर्माण समिति के अध्‍यक्ष. दुर्ग जिला पत्रकार संघ के महामंत्री, दुर्ग नगर कांग्रेस कमेटी के मनोनीत महामंत्री, दुर्ग आयुर्वेदिक चिकित्‍सा महाविद्यालय के संस्‍थापक और महाविद्यालय की संचालक समिति के उपाध्‍यक्ष. मध्‍यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रबंध समिति के सदस्‍य, सन् 1972 तथा 1977 के आम चुनाव में विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित. सन् 1980 में विधान सभा के लिये पुन: निर्वाचित हुए तथा श्री अर्जुन सिंह के मंत्रिमंडल में उच्‍च शिक्षा विज्ञान एवं टेक्‍नॉलाजी, परिवहन, स्‍थानीय शासन विभागों के मंत्री रहे.
                       सन् 1985 में पुन: विधान सभा के सदस्‍य निर्वाचित होकर दिनांक 13 मार्च, 1985 को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. 1988-89  में राज्‍य सभा सदस्‍य एवं केन्‍द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री. पुन: 25.1.1989 से 9.12.1989 तक मुख्‍यमंत्री. 1990 में विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित.
 
                         दिनांक 21 दिसम्बर, 2020 को दिवंगत.