hdr
भूतपूर्व मुख्‍यमंत्री, मध्यप्रदेश
सुश्री उमा भारती
द्वादश विधान सभा (2003-2008)
(दिनांक 08.12.2003 से 23.08.2004 तक)

     पिता का नाम -- स्‍व. श्री गुलाब सिंह लोधी
     जन्म तिथि -- 03. मई, 1959
     जन्म स्थान -- ग्राम-डूंडा, जिला-टीकमगढ़.
     वैवाहिक स्थिति -- अविवाहित
     शैक्षणिक योग्यता -- प्राथमिक शिक्षा.
     अभिरुचि -- अध्‍ययन, ड्रायविंग, पर्यटन, फोटोग्राफी.
     स्थायी पता -- 28, सिविल लाइन्‍स, जिला-टीकमगढ़ (म.प्र.)
     दूरभाष -- (07683) 244264, मो.- 09425018228.
     स्थानीय पता -- 2, सिविल लाइन, प्रोफेसर कॉलोनी, भोपाल, (म.प्र.)
     दूरभाष -- 2440793, 2441397.

     सार्वजनिक एवं राजनैतिक जीवन का संक्षिप्त विकास क्रम :
                           भा.ज.पा. मध्‍यप्रदेश की उपाध्‍यक्ष. 1989 में नौवीं, 1991 में दसवीं, 1996 में ग्‍यारहवीं, 1998 में बारहवीं एवं 1999 में तेरहवीं लोक सभा की सदस्‍य निर्वाचित. भा.ज.पा. युवा मोर्चा की दो बाद राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रहीं. 1998-99 में भारत सरकार में राज्‍य मंत्री मानव संसाधन विकास एवं 13 अक्‍टूबर, 1999 से 2 फरवरी, 2000 तक राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) पर्यटन. 1991-92 एवं 1992-93 में लोक लेखा समिति (दो बार), 1996 में विज्ञान और प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण और वन संबंधी समिति तथा संविधान संशोधन संबंधी संयुक्‍त समिति की सदस्‍य रहीं. माता बेटीबाई चेरिटेबल ट्रस्‍ट तथा मानव जागृति संघ के माध्‍यम से जन कल्‍याणकारी कार्य. राम जन्‍म भूमि ट्रस्‍ट की सदस्‍य. विश्‍व हिन्‍दू परिषद के कार्यकलापों से संबंद्ध. तीन पुस्‍तकें प्रकाशित. धार्मिक प्रवचन हेतु अनेक देशों की यात्रा. 18 दिसम्‍बर, 2003 को तेरहवीं लोक सभा की सदस्‍यता से त्‍यागपत्र.
                              सन् 2003 में पहली बार विधान सभा सदस्‍य निर्वाचित. 8 दिसंबर, 2003 से 23 अगस्‍त, 2004 तक मुख्‍यमंत्री, मध्‍यप्रदेश.
                              टिप्‍पणी - 4 मई, 2006 से विधान सभा सदस्‍यता से त्‍यागपत्र.