विधान सभा सचिवालय

मध्य प्रदेश

समाचार

 

विधानसभा अध्‍यक्ष श्री गौतम ने पत्रकारों को सम्‍मानित किया*

 

माधवराव सप्रे स्‍मृति समाचार पत्र संग्राहालय एवं शोध संस्थान के 40 वाँ स्थापना दिवस पर आयोजन

 

भोपाल, 19 जून 2023। मध्‍यप्रदेश विधानसभा के अध्‍यक्ष श्री गिरीश गौतम ने सोमवार को राजधानी के माधवराव सप्रे स्‍मृति समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्‍थान के 40 वें स्‍थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के वरिष्‍ठ पत्रकारों को सम्‍मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सत्यनारायण शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में देश-प्रदेश जाने माने पत्रकार श्री महेश श्रीवास्तव तथा शोध संस्थान के संस्थापक और पद्मश्री से सम्मानित श्री विजय श्रीधर उपस्थित एवं वरिष्‍ठ पत्रकार, गणमान्‍यजन उपस्‍थति थे ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्‍यक्ष श्री गिरीश गौतम ने कहा कि पत्रकारों के पास समाज को दिशा देने का दायित्‍व है। भारतीय पत्रकारिता का अपना अपना विशिष्‍ठ स्‍थान है। राजनीति को हमेशा पत्रकारों, लेखकों से हमेशा दिशा एवं मार्गदर्शन प्राप्‍त होता है। श्री गौतम ने कहा कि वर्तमान युग में पत्रकारिता में बहुत तेजी से बदलाव हो रहा है। पहले सिर्फ समाचार पत्र-पत्रिकाओं के माध्‍यम से पत्रकारिता होती थी, उसके बाद इलेक्‍ट्रॉनिक मीडिया आया और अब तो सोशल मीडिया भी आ गया है। सोशल मीडिया को कई लोग फेक मीडिया भी कहते हैं, क्‍योंकि इस मीडिया में खबरों की सत्‍यता और तथ्‍यात्‍मकता की कोई जगह नहीं है। श्री गौतम ने कहा कि ऐसे समय में निष्‍ठावान और सही पत्रकारों को पत्रकारिता को बचाए रखने का भी दायित्‍व निभाना चाहिए। 

इस कार्यक्रम मे प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया । सम्मान समारोह में स्वदेश समूह के प्रधान संपादक श्री राजेन्द्र शर्मा, पत्रिका समूह के श्री जितेन्द चौरसिया, हरि भूमि के उप संपादक-श्री अनूप सक्सेना ,दैनिक भास्कर से श्री हरे कृष्ण दुबोलिया, उप संचालक जन संपर्क श्री अजय वर्मा, देवी अहिल्‍या विवि की प्राध्‍यापक डॉ. सोनाली नरगुन्‍दे, राज एक्‍सप्रेस के विशेष संवाददाता श्री गुरेंद्र अग्निहोत्री, पीपुल्‍स समाचार की संवाददाता सुश्री प्रीति जैन, नवभारत के पत्रकार श्री संदीप तिवारी, नवदुनिया की संवाददाता सुश्री अंजलि राय और डिंडोरी के पत्रकार की आशीष शुक्‍ल को सम्‍मानित किया गया।

 

विस / जसं/ 23

                                                                                                                    नरेंद्र मिश्रा 

                                                                                                                   अवर सचिव