स्व. विचित्र कुमार सिन्हा का जीवन हम सभी  के लिए प्रेरणास्पद : श्री तोमर

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति सम्मान से विभूतियों को सम्मानित किया

 

 

                                                                                                                  भोपाल, 14 फरवरी

मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बुधवार को राज्य पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में आयोजित विचित्र कुमार सिन्हा जन्म शताब्दि स्मृति सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया। 

श्री तोमर ने विचित्र कुमार सिन्हा स्मृति सम्मान से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीमती नारायणी देवी अग्रवाल, वरिष्ठ राजनीतिज्ञ श्री प्रभात झा, वरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेश जोशी, समाज सेवी श्रीमती दीप्ति पटवा, साहित्यकार डॉ अनु सपन, फोटो जर्नलिस्ट श्री शान बहादुर को सम्मानित किया। इसके साथ ही गंगा प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति कुशल प्रशासक सम्मान से श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव को, विजय गुप्ता स्मृति विधिसेवी सम्मान से एडवोकेट अजीज अहमद सिद्दकी को एवं जनसंचार सेवी सम्मान से श्री एच.एल.चौधरी को सम्मानित किया। इस अवसर पर भारत के पूर्व चुनाव आयुक्त श्री ओ.पी. रावत, संस्था के अध्यक्ष सैय्यद साजिद अलि, सचिव के.के.सक्सेना एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। 

 विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा कि स्व. विचित्र कुमार जी का जीवन प्रेरणा से परिपूर्ण है। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में तो अपनी भूमिका निभाई ही वे गांधीवादी मूल्यों के भी अनुगामी थे। स्व. सिन्हा ने साहित्य के माध्यम से भी समाज की सेवा की और सार्वजनिक जीवन में भी अवदान दिया। 

श्री तोमर ने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि ऐसे मनीषी की स्मृति में प्रतिवर्ष् समाज के विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाता है।