विश्व विद्यालय में जिला युवा संसद प्रतियोगिता संपन्न

युवाओं में जागरूकता से संसदीय लोकतंत्र बनेगा सशक्त : अवधेश प्रताप सिंह

 

म.प्र प्रेस क्लब एवं रबींद्रनाथ टैगोर विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित युवा संसद प्रतियोगिता पुरुष्कार समारोह के मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश विधान सभा ने संसदीय लोकतंत्र के विभिन्न पहलुओं पर जिले के महाविद्यालयों  के छात्रो का प्रबोधन करते हुए कहा कि आमजन विशेषतः युवा लोकतांत्रिक व्यवस्था के मूल्यों के प्रति जितने जागरूक होंगे संसदीय लोकतंत्र उतना मज़बूत होगा।श्री सिंह ने अपने उद्बोधन में संसद एवम् विधान मंडलों की विधायी प्रक्रिया और निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा युवाओं से अपनी ऊर्जा लक्ष्य पर केंद्रित करने तथा अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन करने और संसदीय व्यवस्था में बढ़कर भाग लेने का आवाहन किया।

कार्यक्रम के अंत में प्रमुख सचिव म प्र विधान सभा द्वारा विश्व विद्यालय की प्रो वाईस चांसलर डॉ अदिति चतुर्वेदी वत्स के साथ महाविद्यालयों की विजेता टीमो को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र प्रदान किए गये । इस अवसर पर टैगोर विश्व विद्यालय की कुलपति, मध्य प्रदेश प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव अजय प्रताप सिंह, डॉ भावना भदौरिया, प्राध्यापक,डॉ विजय सिंह,वि.वि रजिस्ट्रार,एम के राजोरिया अवर सचिव संसदीयकार्य विभाग,अनिल कुमार,संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन,डॉ मनीष यादव,प्राध्यापक विधि विश्व विद्यालय सहित विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकगण के साथ  बड़ी संख्या में छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे ।कार्यक्रम का संचालन गब्बर सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी द्वारा किया गया।