11 से 13 सितंबर तक बैंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित होने जा रहे 11 वां सीपीए (राष्ट्रमंडल संसदीय संघ ) भारत क्षेत्र सम्मेलन में मध्यप्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर सम्मिलित हुए। 

गुरुवार को सम्मेलन का शुभारंभ माननीय लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने किया।

लोक सभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला एवं मध्यप्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कर्नाटक के माननीय राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत से सौजन्य भेंट भी की।

उल्लेखनीय है कि विधान सभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर सम्मेलन में “विधायी संस्थाओं में संवाद और चर्चाः जनविश्वास का आधार, जन आकांक्षाओं की पूर्ति का माध्यम” विषय पर व्याख्यान भी देंगे।