टीकमगढ़ श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव संपन्न

जागरूकता व योगेश्वर कृष्ण की शिक्षाओं पर अमल से बेहतर सामाजिक विकास: अवधेश प्रताप सिंह

 

टीकमगढ़ जिला युवा यादव समिति द्वारा आयोजित भव्य श्रीकृष्ण महोत्सव २०२३ एवम् प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव म.प्र विधान सभा ने टीकमगढ़ जिले व समीप के क्षेत्रों के जन समुदाय को जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि योगेश्वर कृष्ण और शास्त्रशिरोमणि गीता के बिना देश का इतिहास पूर्ण नहीं हो सकता। यदुवंश का गौरवशाली अतीत है हम सभी कर्मयोगी हैं और अपने आराध्य श्रीकृष्ण की बिपरीत परिस्थितियों में जीवन में संतुलन, मनोबल ऊँचा रखने, संगठित प्रयास से गोबर्धन पर्वत उठाने जैसा प्रयास आदि शिक्षाओं को आत्मसात् कर हम समाज तथा प्रदेश के विकास में बेहतर योगदान दे सकते है। श्री सिंह ने गीता के प्रबंधन सूत्र का उल्लेख कर युवाओं का आवाह्न किया  कि वे अपनी ऊर्जा का रचनात्मक उपयोग बड़ी सोच के साथ करे।

इसके पूर्व मुख्य अतिथि श्री अवधेश प्रताप सिह यादव द्वारा श्रीकृष्ण की आरती कर शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया तथा भव्य रथ यात्रा में जन समूह के साथ नगर भ्रमण भी किया।

इस अवसर पर युवा समिति द्वारा प्रमुख सचिव विधान सभा का बुन्देलखण्ड क्षेत्र एवम् जिले के गौरव के रूप में सम्मानित किया गया। तदुपरांत युवा प्रतिभाओ का सम्मान चिन्ह प्रदान किये गये।

इस भव्य आयोजन में जिले के जनप्रतिनिधि, प्रतिष्ठित समाज जन भैयन यादव, पूर्व विधायक अजय यादव, श्रीमती रोशनी यादव, एडवोकेट डी पी यादव, डॉ आर पी यादव, यदुकुलनंदन सावरिया, चरण सिंह, जिला युवा समिति पदाधिकारी कमलेश यादव, जितेंद्र यादव, चीकू यादव, शिवेंद्र यादव, विजय, डॉ मुकेश यादव, दीपक आदि सहित बड़ी संख्या में युवा व नागरिक उपस्थित थे।