गांधी जी के सत्य अहिंसा जीवन मूल्य आज संपूर्ण विश्व के लिये प्रासंगिक : अवधेश प्रताप सिंह

प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा अफ़्रीकी देश घाना में श्रद्धांजलि

 

घाना में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 66वें सम्मेलन एवम् राष्ट्रमण्डल देशों की संसद एवम् विधान मण्डलों के सचिवों की अंतर्राष्ट्रीय सोसाइटी की वार्षिक बैठक में भाग लेने हेतु अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव म.प्र. विधान सभा के घाना की राजधानी आक्रा पहुँचने पर भारतीय उच्चायोग के प्रथम सचिव श्री एस.नाइटे,विक्रम सिंह,संदीप कुमार सिंह,लाइजन अधिकारी द्वारा एयरपोर्ट पर अगवानी की गई।

तदुपरांत प्रमुख सचिव द्वारा आज आक्रा स्थित कोफ़ी अन्नान केंद्र में गांधी जयंती पर प्रातः गांधी जी की प्रतिमा पर सपत्नीक पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि गांधी जी के सत्य अहिंसा जीवन मूल्य आज संपूर्ण विश्व के लिये प्रासंगिक हैं दक्षिण अफ़्रीका में मोहनदास  करमचंद गांधी को ट्रेन से फ़ेके जाने की घटना से ही महात्मा गांधी बनाना प्रारंभ हुआ था। इस अवसर पर भारतीय प्रतिनिधि मण्डल के अन्य सदस्य तथा भारतीय उच्चायोग घाना के अधिकारी उपस्थित थे।