विधायिका के कार्यकरण से भिज्ञ रहें युवा -डॉ. ए. पी. सिंह, प्रमुख सचिव, म. प्र.विधान सभा

 

                                                                                                भोपाल, दिनांक 2 सितंबर, 2025

प्रतिज्ञा समाजसेवा कल्याण समिति भोपाल द्वारा संचालित प्रतिज्ञा आई.ए.एस. अकादमी में अध्ययनरत आर्थिक रूप से असहाय छात्र-छात्राओं को डॉ. ए.पी.सिंह, प्रमुख सचिव, मध्यप्रदेश विधान सभा द्वारा संबोधित किया गया। अध्ययन प्रवास के तहत विधान सभा परिसर पहुँचे. करीब नब्बे छात्र-छात्राओं को प्रमुख सचिव, विधान सभा द्वारा विधायिका की प्रक्रिया, विधि निर्माण, सभा समितियों एवं विधान सभा के सदस्यों  द्वारा लोक महत्व के विषय विधान सभा में चर्चाकर आमजन को राहत प्रदान करने संबंधी जानकारी देकर ज्ञानवर्द्धन किया गया। 

प्रमुख सचिव डॉ. सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्सा्हवर्द्धन करते हुये कहा कि आप सभी युवा हमारे देश का भविष्य हैं, हरेक जागरूक युवा एवं नागरिक को विधायी प्रक्रिया की जानकारी होना चाहिये। युवा जागरूकता के साथ राजपत्र में प्रकाशित विधेयकों का अध्ययन कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सुद्ढ़ बनाने में योगदान दे सकते हैं। उन्होंने आवाह्न किया कि मनोबल ऊँचा रख सतत् मेहनत के बल पर युवा किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। इस अवसर पर आई.ए.एस. अकादमी में नि:शुल्क कोचिंग ले रहे छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों का भी समाधान प्रमुख सचिव द्वारा किया गया। इसके पूर्व छात्र-छात्राओं द्वारा विधान सभा भवन का अवलोकन किया गया। इस पर अवसर पर विधान सभा के सचिव श्री अरविंद शर्मा सहित बड़ी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ प्रतिज्ञा आई.ए.एस. अकादमी के संचालक श्री अनिल उपाध्याय, उनकी माताश्री व गणमान्य जन उपस्थित रहे।